मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 'इप्सोवा' द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेला का किया उद्घाटन, संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना की
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज जैप-1 ग्राउंड, डोरंडा, रांची में इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (IPSO WA) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय दिवाली मेला का उद्घाटन किया। विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में इस समारोह में उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री का संबोधन और 'इप्सोवा' की सराहना
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में इप्सोवा (IPSOWA) की सामाजिक भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संस्था एक लंबा सफर तय कर चुकी है और निरंतर समाज के मुख्य धारा से अलग-थलग, दबे-कुचले एवं वंचित लोगों को अलग-अलग माध्यमों से सहायता प्रदान करने का सराहनीय कार्य कर रही है।
![]()
सामाजिक सरोकार: मुख्यमंत्री ने इप्सोवा को उसके सामाजिक सरोकार के लिए बधाई दी और कहा कि यह संस्था पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है।
नए लक्ष्य की ओर प्रयास: उन्होंने कहा कि पुलिस महकमा राज्य के लोगों की जान-माल की सुरक्षा को समर्पित है, और यह संस्था (जो पुलिस पदाधिकारियों के परिजनों द्वारा संचालित है) सामाजिक कार्यों से जुड़ी है तथा एक नए लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए प्रयासरत है।
सामूहिक प्रयास का आह्वान: मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि आज जरूरी है कि समाज के हर जरूरतमंद को हम अपने साथ खड़ा कर सकें, और इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
मुख्यमंत्री ने दिवाली मेला में हिस्सा लेने पहुंचे सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अनुराग गुप्ता, एडीजी श्रीमती प्रिया दुबे और इप्सोवा की अध्यक्ष श्रीमती शिखा गुप्ता समेत संस्था के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
![]()
11 hours ago