रांची आरपीएफ की सतर्कता से 13 नाबालिग मानव तस्करी से बचे, तस्कर कर गोवा ले जाने का था प्लान
रांची : आरपीएफ रांची ने अपनी तत्परता और सतर्कता से मानव तस्करी की एक बड़ी घटना को होने से रोक लिया। दरसल 13 अक्टूबर को आरपीएफ राँची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रेन संख्या 17322 वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से नाबालिग बच्चों को तस्करी कर गोवा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट राँची, जीआरपी रांची, मुरी थाना पुलिस एवं एनजीओ की संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा ट्रेन के मुरी स्टेशन से निकलने के बाद टीम ने चलती ट्रेन में सघन जांच की और रांची पहुंचने से पहले कई नाबालिग बच्चों की पहचान कर ली। रांची स्टेशन पर रात लगभग 09.00 बजे ट्रेन के पहुंचते ही टीम ने सभी जनरल कोच में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कुल 13 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया। हालांकि कोई भी तस्कर पकड़ में नहीं आ सका। बच्चों से पूछताछ में पता चला कि वे जसीडीह स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे और उन्हें गोवा काम के बहाने ले जाया जा रहा था। बच्चों के आधार कार्ड से पुष्टि हुई कि सभी नाबालिग हैं।
मानव तस्करी एक गंभीर सामाजिक अपराध है और रेलवे पुलिस ऐसे मामलों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। रांची रेल मंडल अंतर्गत रेलवे पुलिस ऐसे ही कई अभियान के तहत कार्रवाई कार्रवाई करते हुए अनहोनी से बचाने का काम कर रही है।
Oct 15 2025, 11:09