कोहिरा डायमंड की भव्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ प्रयागराज में।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।वैभव नवीनता और उत्कृष्टता के प्रतीक कोहिरा डायमंड द्वारा आयोजित विशिष्ट प्रयोगशाला में निर्मित हीरे के आभूषणों का संग्रह की दो दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ आज होटल रामा कॉन्टिनेंटल सिविल लाइंस प्रयागराज के लोटस सभागार में हुआ।इस अवसर का उद्घाटन पूनम गुलाटी राखी खरबंदा एवं ज्योति खरबंदा के करकमलों द्वारा किया गया।उनके द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया जिसके साथ ही पूरे वातावरण में सौंदर्य और उत्साह का समावेश हो गया।

गुरु प्रसाद हीरालाल ज्वैलर्स के निदेशक शशांक जैन ने इस अवसर पर प्रयोगशाला में निर्मित हीरों की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रयोगशाला में निर्मित हीरे पूरी तरह वास्तविक होते है जिनकी संरचना चमक और मजबूती प्राकृतिक हीरों के समान होती है।इन्हे अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया जाता है जो पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ किफायती भी है।इस कारण अधिक लोग असली हीरों की सुंदरता और आकर्षण का आनंद ले सकते है।उन्होंने आगे बताया कि कोहिरा डायमंड का मुख्य प्रदर्शनी केंद्र लखनऊ में स्थित है और ग्राहकों की अत्यधिक मांग को देखते हुए प्रयागराज में यह विशेष दो दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है।

इस प्रदर्शनी में आधुनिक तकनीक उत्कृष्ट कारीगरी और नवीनतम आभूषण डिज़ाइनो का भव्य संगम देखने को मिल रहा है जिसमें हीरे के आकर्षक आभूषणों की विविध श्रेणियाँ प्रदर्शित की गई है।प्रदर्शनी में शहर के प्रमुख आभूषण प्रेमी व्यापारी तथा गणमान्य अतिथि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।सभी ने प्रदर्शित आभूषणों की कलात्मकता और उत्कृष्ट गुणवत्ता की सराहना की।प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः11बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी।

त्योहारों को देखते हुए नगर आयुक्त महोदय ने किया घाटों का निरीक्षण

स्वच्छता प्रकाश व्यवस्था एवं संचारी रोग नियंत्रण हेतु दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आगामी दीपावली एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज नगर आयुक्त साई तेजा आई ए एस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया।नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं पृथक्करण व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी परिस्थिति में कूड़ा सड़क पर न आने पाए। उन्होने कहा कि दीपावली के दौरान घरों एवं बाजारो से निकलने वाले अतिरिक्त कचरे को तत्काल प्रभाव से एकत्र कर निस्तारित किया जाए इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त वाहन संसाधन एवं कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।इसके उपरांत नगर आयुक्त ने प्राचीन बलुआघाट काली घाट मौजगिरी घाट एवं अरेल घाट का स्थल निरीक्षण किया।उन्होंने बाढ़ के बाद घाटों पर जमी मिट्टी को हटाने के लिए अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव एवं अवर अभियंता राम सक्सेना को निर्देशित किया कि अतिरिक्त रोबोटिक मशीन जेसीबी एवं डंपर लगाते हुए सभी घाटो की दीपावली के पहले सफाई सुनिश्चित करे।साथ ही घाटों पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव कार्यों को और तेजी से संचालित करने के निर्देश भी दिए।नगर आयुक्त ने घाटों एवं आसपास के क्षेत्रों में निरन्तर जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त घाट बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अरेल घाट पर स्थित बायो-CNG गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया।उन्होंने गीले कचरे से CNG गैस निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश संबंधित वेंडर को दिए।उन्होंने कहा कि प्रयागराज को Zero Garbage City बनाने के लक्ष्य की दिशा में सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके।निरीक्षण के दौरान संबंधित पार्षदगण सतीश केसरवानी सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय सम्बंधित जोनल अधिकारी संजय ममगाई और अखिलेश त्रिपाठी तथा नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

छात्र पर अज्ञात लोगो ने चाकू से किया हमला छात्र गम्भीर रूप से घायल।

सीएचसी अस्पताल कोरांव ने छात्र का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल स्वरूपरानी के लिए रेफर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत थाना कोराव क्षेत्र में सोमवार दोपहर छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।छात्र स्कूल ने विद्यालय से अपने घर जा रहा था।रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे जबरदस्ती रोक लिया।छात्र के रुकते ही आरोपियो ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।मौके पर जुटे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और छात्र को इलाज के सीएचसी कोरांव भेजवाया गया जहां पर अस्पताल के डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।स्थानीय पुलिस ने जांच में जुटी हुई है।प्राप्त जानकारी अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के भलुहा गांव निवासी संस्कार शुक्ल पुत्र विनय शुक्ल उम्र लगभग 17वर्ष ने स्थानीय गोपाल विद्यालय इण्टर कॉलेज कोरांव में कक्षा10वी का छात्र है।रोज की तरह सोमवार सुबह को भी वह विद्यालय गया था स्कूल से लौटते वक्त रास्ते में छात्र को रोककर अज्ञात लोगो ने हमला किया।छात्र के गले और कंधे पर गम्भीर चोटे आई वह चीखते हुए सड़क किनारे लहूलुहान होकर गिर पड़ा दोनो हमलावरो ने हमले के बाद मौके से भाग निकले।रहगीरो ने खून से लथपथ छात्र को देखा तो सन्न रह गए।घटना की जानकारी जैसे ही परिजनो को मिली तो घर के परिजन अस्पताल पहुंच गए और बेटे की हालत देख कर पिता ने विलखते रहे और माता बेसुध हो गई।सुचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक कोरांव राकेश कुमार वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ जांच में जुट गए है वही जानकारी मिलते ही एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय मौके पर पहुंच कर परिजनो को हमलावरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।इस घटना से गांव क्षेत्र में दहशत का माहौल।

ज्योत्सना नाट्य समारोह में नाटक कहन कबीर एवं पंछी और दीमक का मंचन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अनुदान योजना के अन्तर्गत कल ज्योत्सना सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ज्योत्सना नाट्य समारोह का आयोजन किया जिसमें दो नाटकों का मंचन गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान के सभागार में किया गया।

सर्वप्रथम समन्वय रंगमडल प्रयागराज की नाट्य प्रस्तुति कहन कबीर का मंचन हुआ।कहन कबीर राजेश जोशी द्वारा लिखित और सुषमा शर्मा द्वारा निर्देशित एक कोलाज है। कबीर एक ऐसे समाज सुधारक थे जो धर्मांधता और कट्टरता से ऊपर केवल इंसान और इंसानियत को केन्द्र में रखते हैं।एक बेहतर समाज के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया और अनेकों कष्ट उठाएं लेकिन हार नहीं मानी।ऐसे कबीर के जीवन संघर्ष की बात करता है नाटक कहन कबीर।

नाटक में अरनव राय दीपेंद्र सिंह राहुल यादव अरुण शुक्ला ऋतिक श्रीवास्तव जगदीश गॉड विजय कुमार प्रज्ञान राय चंकी बच्चन वर्षिता श्रीवास्तव ने अभिनय किया है।कार्यक्रम का दूसरा नाटक बैकस्टेज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। नाटक पंछी और दीमक का निर्देशन वरिष्ठ रंग निर्देशक प्रवीण शेखर ने किया है। पंत संस्थान में इस प्रयोगधर्मी नाटक ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। सशक्त अभिनय करने वाले कलाकारों में सतीश तिवारी (चिड़िया का पिता)अमर सिंह (गाड़ीवाला) शीरी (चिड़िया)थे।

प्रदर्शन आलेख प्रवीण शेखर और अमर सिंह ने लिखा है।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ कृतिका अग्रवाल एवं डॉ सुशील सिन्हा सुशील राय व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संस्था के मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुशवाहा अविचल द्विवेदी एवं सदस्य सौम्या चड्ढा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ और मोमेटो देकर अतिथियो का स्वागत किया।

UPASI चुनाव में प्रयागराज के डॉ.संतोष सिंह की शानदार जीत.बने कार्यकारिणी सदस्य

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया UPASI के हाल ही में सम्पन्न Executive Committee Election 2025 में प्रयागराज के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Executive Committee Member पद पर भारी मतों से जीत दर्ज की राज्यभर में कुल 926 सर्जनों ने इस ऐतिहासिक ई-वोटिंग चुनाव में भाग लिया।डॉ. सिंह को 509 मत प्राप्त हुए जो उन्हें शीर्ष विजेताओं में स्थान दिलाते है।यह पहली बार था जब राज्य के सर्जनों के लिए इस स्तर का चुनाव ऑनलाइन प्रणाली से सम्पन्न हुआ।

इस चुनाव में प्रयागराज गोरखपुर लखनऊ आगरा कानपुर और अन्य शहरों के वरिष्ठ सर्जनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की डॉ.संतोष सिंह वर्तमान में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज के सर्जरी विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है। वे अपने उत्कृष्ट सर्जिकल कौशल शिक्षण क्षमता और मरीजों के प्रति समर्पण के लिए चिकित्सा जगत में विशिष्ट पहचान रखते है।साथ ही वे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव हैं तथा पूर्व में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA)उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है।

इन पदों पर रहते हुए उन्होंने चिकित्सकों के अधिकारों और प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए।अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ.सिंह ने कहा–“यह सफलता मेरे सभी वरिष्ठ सर्जनों के आशीर्वाद सहकर्मियों के विश्वास और विशेष रूप से आदरणीय प्रो. (डॉ.)प्रबल नियोगी सर के प्रेरणादायक मार्गदर्शन का परिणाम है।उन्होंने सदैव हमें सिखाया है कि सर्जरी केवल तकनीक नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का माध्यम है।डॉ.सिंह ने कहा कि इस नई जिम्मेदारी के माध्यम से वे चिकित्सा सेवा को ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों तक पहुँचाने के लिए प्रयासरत रहेगे। उन्होंने कहा–मेरा लक्ष्य है कि आधुनिक सर्जिकल सुविधाएँ सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित न रहें। हर मरीज चाहे वह किसी भी आर्थिक वर्ग से हो उसे सम्मानपूर्वक और समय पर इलाज मिले—यही मेरा मिशन है।उन्होंने आगे बताया कि आने वाले समय में स्वास्थ्य शिविरो सर्जिकल जागरूकता अभियानों और युवा डॉक्टरो के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की जाएगी जिससे प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का स्तर और ऊँचा उठ सके।

डॉ.सिंह ने कहा कि UPASI जैसे प्रतिष्ठित संगठन का उद्देश्य केवल तकनीकी प्रशिक्षण देना नही है बल्कि सर्जनों के बीच संवाद सहयोग और ज्ञान-साझाकरण को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों जैसे लैप्रोस्कोपिक लेज़र और रोबोटिक सर्जरी को राज्य के हर हिस्से तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही समाज के गरीब और जरूरतमंद वर्ग को निःशुल्क सर्जरी व परामर्श सुविधा प्रदान करना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी।डॉ.सिंह ने सभी सीनियर डॉक्टरो सहकर्मियो विद्यार्थियों और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा– यह जीत प्रयागराज के सर्जनो और जनता के विश्वास की जीत है।मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ और यह भरोसा दिलाता हूँ कि सर्जरी के क्षेत्र में नई ऊर्जा संवेदना और निष्ठा के साथ कार्य करता रहूँगा।

कनकधारा एवं सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी अपनाओ एवं ऑनलाइन खरीदारी के विरोध में व्यापारी महिलाओं का प्रदर्शन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।कनकधारा एवं सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आज व्यापारी महिलाओं ने मिलकर ऑनलाइन खरीदारी के विरोध में नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल की मुहिम को और बढ़ावा देने के प्रयास की बात कही। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन को रोकना और स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देना था।

अध्यक्ष स्वाती निरखी ने कहा कि हमारे भारतीय त्योहारों पर चंदा या वक्त ज़रूरत आपदा पड़ने पर हमारे लोकल व्यापारी भाई ही काम देते है कभी भी बड़ी कम्पनी वाले नही।इसलिए ऑनलाइन खरीदारी की बजाय हमें अपने लोकल दुकानदारी भाइयों का व्यापार बढ़ाना चाहिए।नीरज जायसवाल ने कहा कि वोकल फॉर लोकल की मुहिम को और बढ़ावा देने के लिए हमें अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए और ऑनलाइन खरीदारी के बजाय स्थानीय दुकानों से खरीदारी करनी चाहिए।इससे न केवल हमारे स्थानीय व्यापारियों को फायदा होगा बल्कि हमारे देश की अर्थ व्यवस्था भी मजबूत होगी।

कारोबारी महिला निधि श्रीवास्तव ने कहा कि अब तो डोर टू डोर डिलीवरी का भी ऑप्शन देते है हम सभी कारोबारी इसलिए अपने लोकल कारोबारियों को ही ऑर्डर देने चाहिए।क्षेत्रीय पार्षद पंकज जयसवाल ने वादा करते हुए कहा कि जितने रेहड़ी पटरी के कारोबारी दिवाली पे दुकान लगा रहे उनको कोई तकलीफ होने पर उनकी पूर्ण मदद की जाएगी।कार्यक्रम में उपस्थित कारोबारी महिलाओ ने स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के जम कर नारे लगाए।उक्त कार्यक्रम में सरोज रंजन रंजना गुलाटी माया गुप्ता दीपा व्यास अमिता जायसवाल रीता सक्सेना दीपमाला पाण्डेय आदि अन्य कारोबारी उपस्थित रहे।

जीव और ब्रह्म का महा मिलन ही रास लीला है-पं.निर्मल शुक्ल

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।श्रीमद् भागवत कथा में वर्णित रास लीला के पांच अध्यायो को विद्वानो ने भागवत रूपी शरीर के पांच प्राणों की उपमा दिया है।यह प्रसंग भागवत का सबसे गूढ़ रहस्यों से परिपूर्ण और अध्यात्म की पराकाष्ठा है।रास लीला शरद पूर्णिमा की तिथि को सम्पन्न होती है वैसे तो वर्ष में 12 पूर्णिमा आती हैं किन्तु शरद पूर्णिमा की बात ही अलग है।गर्मी के दिनों में आकाश मंडल धूल से भरा रहता है ठण्डी में ओर और वर्षा ऋतु में मेघों से आच्छादित रहने के कारण चंद्रमा की किरणें अबाध रूप से धरती का स्पर्श नही कर पाती।

शरद पूर्णिमा की रात को धूल ओस मेघ और कुहरे से मुक्त होती है चन्द्र देव अपनी सोलहो कलाओं के साथ पृथ्वी का स्पर्श करते हैं।धरती चार महीने की वर्षा से धुल कर स्वक्ष हो जाती है चंद्रमा रस राज है इसलिए पूर्णिमा की तिथि को संसार में रस वृद्धि होती है यहां तक कि जलाशयों के स्वामी समुद्र में भी इस दिन ज्वार आ जाता है।हमारा शरीर भी एक जलाशय ही है शरीर में 75 प्रतिशत जल ही भरा है इसलिए हमारा शरीर भी शरद पूर्णिमा की रात को उद्वेलित होता है। भगवान कृष्ण ने इन गोपियों को पूर्व जन्म में वरदान दिया था कि मैं कृष्णावतार में तुम्हें आलिंगन सुख प्रदान करूंगा।

आज यमुना तट पर जब भगवान कृष्ण ने वंशी वादन किया तो उस मनोहारी ध्वनि को सुन कर गोपियां अपने कुल कुटुम्ब पति पुत्र सबका त्याग करके यमुना पुलिन की ओर दौड़ पड़ी।इस प्रसंग में महाराज परीक्षित ने शुकदेव जी से प्रश्न किया कि गोपियों ने तो भगवान कृष्ण को ब्रह्म नहीं बल्कि अपना प्रेमी मान कर स्वीकार किया था फिर उनका मोक्ष कैसे संभव हुआ उनकी भावना में तो भगवान उनके प्रेमी हैं। शुकदेव जी ने हंसते हुए कहा राजन वस्तु का गुण सामने वाले के ज्ञान या भावना की अपेक्षा नहीं करता वह अपने गुण का प्रभाव छोड़ता ही है।विष को चाहे भाव से पियो या दुर्भावना से पियो वह मार ही डालेगा उसी प्रकार अमृत को गाली देकर पियो प्रेम से पियो जाने अंजाने कैसे भी पियो वह अमर ही करेगा। जैसे आग जाने अनजाने कैसे भी छू जाने पर जला देती है वैसे ही परमात्मा से जाने अनजाने प्रेमी शत्रु मित्र पिता पुत्र स्वामी सेवक कुछ भी संबंध जोड़ लें वह मुक्त ही कर देगा।

पं अमरनाथ दूबे द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रख्यात समाजसेवी पं जंगी राम दूबे की पावन स्मृति में आयोजित भागवत कथा के छठें दिवस मानस महारथी पं निर्मल कुमार शुक्ल ने विशाल श्रोता समाज को भाव विभोर करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किया।आपने कहा ए गोपियां पूर्व जन्म के तपस्वी हैं राम अवतार में जब भगवान दंडकारण्य में गये तो वहां हजारों वर्ष के वृद्ध महात्माओं ने जब भगवान राम के अद्भुत सौंदर्य को देखा तो सोचने लगे अगर ए हमें मिल जाते तो हम इनका आलिंगन करते स्पर्श करते और इनके मुख-कमल का चुंबन करते। रामजी ने उनकी भावना देखकर उन्हें गोपी बनने का आशीर्वाद दिया और इस जन्म में उनकी मनोकामना पूरी किया।आगे आपने भगवान कृष्ण के वृंदावन से मथुरा विदाई की करुण रस से परिपूर्ण कथा सुनाकर श्रोताओ की भाव समुद्र में उतार दिया।कंस वध उद्धव गोपियों का मार्मिक संवाद और अंत में कृष्ण रुक्मिणी विवाह की मनोहारी झांकी प्रस्तुत हुई श्रोताओं ऐसा लगा मानों द्वापर की वह घटना नेत्रों के समक्ष साकार हो गई।

आज की कथा में सुप्रसिद्ध उद्योगपति विदुप अग्रहरि पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला मनोज शुक्ला भोदू मैनेजर किसान नेता राकेश सिंह रंगनाथ मिश्र सत्यदेव त्रिपाठी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी शिव कुमार मिश्र युगल किशोर शुक्ल नारायण प्रसाद शुक्ल रमेश चंद्र त्रिपाठी पद्मनाथ त्रिपाठी नत्थू राम द्विवेदी श्रीनाथ सिंह ज्ञान चंद त्रिपाठी राम चंद्र मिश्र आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।पं भोला नाथ दूबे अभय शंकर दूबे हृदय शंकर दूबे अमिय शंकर दूबे एवं अनिय शंकर दूबे ने सभी क्षेत्रीय श्रृद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में कथामृत पान करने का आग्रह किया है।दिनांक 14 अक्टूबर को शायं काल 6 बजे तक इस भव्य आयोजन का विश्राम हो जाएगा।

सपाइयो ने लेडियारी व खीरी मे मनाया लोहिया का पूण्यतिथि।

लोहिया के सिधान्तो की प्रतीक है समाजवादी पार्टी-राजेश पाण्डेय।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के लेडियारी व खीरी में समाजवादी पार्टी ने डॉ.राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई गई।सपा नेताओ ने लेडियारी बजार बिष्णु केशरी के नेतृत्व मे तथा खीरी में विजय के आवास पर बैठक कर समाजवादी चिन्तक डॉ.राममनोहर लोहिया के पूण्यतिथि तथा संघर्षों को याद किया गया।वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि महापुरुषो को याद कर उनके पद चिन्हो पर चलने की जरूरत है आज समाजवादी पार्टी उनके पद चिन्हो की प्रतीक है पूर्व विधान सभा अध्यक्ष इन्द्र दमन भूर्तिया ने लोहिया के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए यह उनके संघर्ष की ही पहचान समाजवादी पार्टी है जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने लोगो का आभार प्रगट करते हुए कहा कि 2027 मे अखिलेश को मूख्यमंत्री बनाने पर ही लोहिया को सच्ची श्रद्धाजलि होगी।इस अवसर पर माशूक अहमद राधेश्याम यादव बद्री यादव जिला सचिव विनय सोनकर ने डॉ.राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।विनय सोनकर ने कहा कि सरकार महापुरुषो के सिधान्तो से भटक गई है आज गरीब किसान मजदूर ब्यापारी युवा सरकार के गलत नितियो से परेशान है और अपने आप को भाजपा सरकार मे ठगा हुआ महसूस कर रहे है वही कहा कि मौजूदा सरकार झूठ बोलने वालो की सरकार है।

वही विनय सोनकर ने अपील करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाने पर ही उत्तर प्रदेश का विकास सम्भव है जिससे हमारे छात्र छात्राओं को नौकरी और किसान मजदूर व्यापारियो युवाओ के साथ न्याय हो सके।इस बैठक में प्रमुख रूप से शिवदानी पाल बिजय केशरी शफात अली राष्ट्रीय सचिव मजदूर सभा रवि मिश्रा बृजेश भूर्तिया मंगला कोल हीरा लाल चौहान कालिका प्रसाद संकर चौहान सम्भू केसरी बाबू लाल आदिवासी मोहन सिंह धनंजय सिंह रमेश सिंह अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।

सोरांव सेमीफाइनल में फाफामऊ को मिली जीत

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।सोरांव विधान सभा ने कोरांव को दस विकेट से हराकर प्रथम नीलम करवरिया कप स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप डी से दोनों मैच जीतकर अंतिम चार में पहुंचने वाली सोरांव पहली टीम बनी।ग्रुप ए के मुकाबले में फाफामऊ ने करछना को सात विकेट से हराया।लगातार दूसरी हार के साथ ही करछना की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

अब इस ग्रुप से इलाहाबाद दक्षिण और फाफामऊ के बीच मैच की विजेता टीम सेमी फाइनल में पहुंच जायेगी।सोरांव की जीत में अतिथि बल्लेबाज के रूप में खेलने आए वाराणसी निवासी उत्तर प्रदेश के पूर्व एवं अब रेलवे के खिलाड़ी रवि सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर नौ चौके एवं पांच छक्के की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेली।

गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में कोरांव विधानसभा ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 116 रन (शिवांश पांडेय 42,विभव कुशवाहा 28, सौरभ सिंह 22, बादल कुमार 2/18,सलमान 2/29,रितेश पटेल 1/18, कुलदीप शर्मा 1/26) बनाए। जवाब में सोरांव विधानसभा ने 9 ओवर में बिना विकेट खोए 117 रन (रवि सिंह 77 नाबाद सलमान 31 नाबाद)बना लिए। रवि सिंह को शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर गिरधारी मिश्र ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।इससे पूर्व सुबह खेले गए मैच में करछना विधानसभा ने टॉस हारकर 19.5 ओवर में 117 रन (वर्तुल शुक्ला 31,शिवम यादव 22,अब्दुल कलाम 12, नितिन यादव 3/15,गुलशन वर्मा 2/15,गौरव पाठक 2/23,आदित्य मौर्य 2/24) बनाए।जवाब में फाफामऊ विधान सभा ने 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन (सौरभ प्रताप सिंह 44,गौरव पाठक 29,शिवम सिंह यादव 17, गुलशन वर्मा 15 नाबाद, सुमित अग्रवाल 1/07,करण यादव 1/18,कुलदीप मिश्र 1/19)बना लिए। गौरव पाठक को पूर्व रणजी क्रिकेटर रजा अली ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

पहले मैच में ताहिर अब्बास व राहुल सिंह एवं दूसरे मैच में हितेश श्रीवास्तव एवं राहुल सिंह ने अंपायरिंग की।दोनों मैच में खुर्शीद अहमद राईन और आशीष भारतीय ने स्कोरिंग की।मोहम्मद आरिफ ने दोनों मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई। केबी काला और जाहिद अली मैच रेफरी का दायित्व निभाया जबकि कमेंट्री अनवर सिद्दीकी एवं कमलेश पटेल ने की।आयोजन सचिव सक्षम करवरिया ने बताया कि सोमवार को पहला मुकाबला इलाहाबाद उत्तर और मेजा विधानसभा के बीच सुबह आठ बजे और दूसरा मुकाबला इलाहाबाद पश्चिम एवं प्रतापपुर विधान सभा के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा।

रेलवे सुरक्षा बल 5 महिला अधिकारियो सहित 26 कर्मियो ने नई दिल्ली वेदांता में हाफ मैराथन 2025 में भाग लिया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आरपीएफ दल का विषय ऑपरेशन नार्कोस:नशीली दवाओं की तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ"युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने रेलवे नेटवर्क के माध्यम से नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने और एक नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए बल के निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डालता है।

रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ)ने आज जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित वेदांता हाफ मैराथन 2025 में भाग लिया।5 महिला अधिकारियों सहित विभिन्न रैंकों के 26 कर्मियो के एक दल ने आरपीएफ महानिदेशक सोनाली मिश्रा आईपीएस के मार्गदर्शन में इस प्रतिष्ठित आयोजन में बल का प्रतिनिधित्व किया।आरपीएफ टीम का नेतृत्व उत्तर रेलवे की महानिरीक्षक/निर्माण कमलजोत बराड़ ने किया।

ऐसे आयोजनो में आरपीएफ की भागीदारी उसके कर्मियो के बीच शारीरिक फिटनेस अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।वेदांता हाफ मैराथन 2025 के लिए आरपीएफ दल का विषय था ऑपरेशन नार्कोस:आरपीएफ अगेस्ट ड्रग ट्रैफिकिंग।यह विषय युवाओं में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने रेलवे नेटवर्क के माध्यम से नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाने और नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए आरपीएफ के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करता है।

आरपीएफ यात्रियो की सुरक्षा संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के अपने मिशन में दृढ़ है साथ ही राष्ट्रीय उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार बल के रूप में अपनी भूमिका को भी कायम रखे हुए है।