नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यवस्था पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को लिखा पत्र



ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। नगर के भाजपा आईटी सेल के जयप्रकाश जायसवाल ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को एक पत्र लिखकर नगरा स्थित 50 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) की गंभीर दुर्व्यवस्थाओं पर अपनी चिंता व्यक्त की है। जयप्रकाश ने पत्र में बताया कि अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण हो जाने के बावजूद डॉक्टरों की कमी और तैनाती न होने के कारण यह अस्पताल फिलहाल बंद पड़ा हुआ है।अस्पताल में चारदीवारी न बनने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह खस्ताहाल है, जिससे चिकित्सक यहां आने से कतराते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर की रात में चौबीसों घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती अनिवार्य है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इससे पहले भी पूर्व तैनात सीएससी अधीक्षकों ने अस्पताल की इन समस्याओं को विभाग को जनसमस्या के रूप में पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। जयप्रकाश ने उपमुख्यमंत्री से शीघ्र समस्या समाधान की मांग की है।
तालिबानी आदेश का पालन भारतीय संविधान का अपमान, भारत सरकार खेद प्रकट करे-राम गोविन्द चौधरी
संजीव सिंह बलिया!
लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मन्त्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा है कि महिला पत्रकारों के सम्बन्ध में तालिबानी आदेश का पालन करना भारत की समप्रभुता और भारतीय संविधान का अपमान है. इस भूल के लिए भारत सरकार को सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट करना चाहिए. रविवार को अपने आवास पर समाजवादी चिंतक डाक्टर राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मन्त्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भारतीय संविधान में महिला हो या पुरुष, उसे बराबरी का अधिकार हासिल है लिंग के आधार पर किसी भेद भाव की इजाजत हमारा संविधान नहीं देता भारत में अफगानिस्तान के विदेश मन्त्री की हुई आधिकारिक प्रेस वार्ता में उस देश में जहां प्रथम नागरिक के पद पर एक महिला बैठी है उस देश में महिला पत्रकारों को नहीं शामिल होने देना इस संविधान के सार्वभौमिकता का अपमान है. उन्होंने कहा कि अगर इसकी निन्दा नहीं की गईं और इसे रोका नहीं गया, ऐसा करने वालों को दण्डित नहीं किया गया तो महिला विरोधी मानसिकता रखने वाली ताकतों का उत्साह बढ़ेगा जो देश और समाज के हित नहीं है. सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मन्त्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि डाक्टर मनोहर लोहिया इस मामले में केवल समता नहीं, उससे आगे की भी बात सोचते थे. वह महिलाओं को विशेष अधिकार के पक्षधर थे. सामाजिक परिवर्तन के लिए जरूरी उनकी सप्त क्रन्ति में एक क्रांति यह मुद्दा भी है. इसलिए हम समाजवादी साथियों की जिम्मेदारी है कि महिला विरोधी मानसिकता रखने वाले लोगों को इस प्रकरण में घुटने टेकने को मजबूर करे खसाथ ही उस मानसिकता के लोगो के खिलाफ लोकतंत्र में जनता को प्रदत्त अधिकारों के तहत समय पर कार्रवाई करें। उक्त कार्यक्रम में मोहम्मद फहद ,राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव वरूण यादव,राष्ट्रीय उपाध्यक् वीरेंद्र यादव,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शोहेल अबरार, सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोमल गुर्जर,राष्ट्रीय सचिव प्रियांशु राज यादव,शिवा यादव,अनुराग चौधरी,छोटू तोमर, लालवचन चौधरी, राजेन्द्र यादव, रामाधार यादव,रणजीत चौधरी,सोनू, सुनील राम, जितेन्द्र राजभर,नरेश राम, बीएन यादव,आदि लोगों उपस्थित रहे।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
रामेश्वर प्रजापति नगरा (बलिया):! भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र में सादगीपूर्ण वातावरण में मनाई गई। गांधी आश्रम परिसर में आयोजित इस का र्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षक एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके विचारों, संघर्षों और समाज सुधार के प्रति उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय सिंह ने की। उन्होंने कहा कि तानाशाही और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जयप्रकाश नारायण ने जिस आंदोलन की शुरुआत की, उसने देश की राजनीति की दिशा बदल दी। वे सदैव शांतिपूर्ण क्रांति के पक्षधर रहे और जनशक्ति को सर्वोपरि मानते थे। श्री सिंह ने कहा कि लोकनायक का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके गहन चिंतन, दूरदर्शिता और निस्वार्थ भावना को आज के समय में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में नैतिकता और सेवा की भावना से कार्य करें। सहायक प्रोफेसर समरजीत सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने सामान्य परिवार में जन्म लेने के बावजूद संघर्ष, त्याग और ईमानदारी के बल पर देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने देश की आज़ादी के बाद भी लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने लोकनायक के “संपूर्ण क्रांति” के संदेश को आज के युग में प्रासंगिक बताया। कहा कि अगर देश के नागरिक उनके बताए रास्ते पर चलें तो एक आदर्श समाज की स्थापना संभव है। कार्यक्रम में समाजसेवी उमेश पांडेय, कृष्ण मुरारी पांडेय, संजय पांडेय, डॉ. शशि प्रकाश कुशवाहा, राम जियावन यादव, लाल बहादुर यादव, मकरध्वज पटेल, शैलेन्द्र सिंह, संतोष द्विवेदी, गोलू प्रजापति सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभा के अंत में लोकनायक की विचारधारा पर चलने और समाज में एकता, सद्भाव एवं ईमानदारी का संदेश फैलाने का संकल्प लिया गया।
प्राथमिक विद्यालय के पास टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों झुलसे, एक का इलाज मऊ के निजी अस्पताल में जारी
संजीव सिंह बलिया!उभांव थाना क्षेत्र के कस्बा बिल्थरारोड के वार्ड नंबर नौ (चक इमिलिया) में शनिवार को एक दुखद घटना हुई, जिसमें प्राथमिक विद्यालय के दो चचेरे भाई बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना के अनुसार, देवेंद्र राजभर का नौ वर्षीय पुत्र दीपांशु और विजेंद्र राजभर का आठ वर्षीय पुत्र विवेक मोहल्ला के ही स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में अध्ययनरत हैं। शनिवार को दोनों बच्चे भोजनावकाश के बाद स्कूल के पास खेल रहे थे तभी वे टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गए।घटना के तुरंत बाद विद्यालय के शिक्षकों ने दोनों बच्चों को पास के निजी अस्पताल प्रेषित किया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दीपांशु की स्थिति गंभीर पाई गई। डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन उसे मऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए। वहीं विवेक की स्थिति स्थिर होने पर उसे घर भेज दिया गया।इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह तुरंत मऊ पहुंचे और अस्पताल में जाकर घायल बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने परिजनों से बात की और बताया कि वर्तमान में दीपांशु की हालत स्थिर है और उसका इलाज अच्छे ढंग से चल रहा है। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सुरक्षा उपायों को शीघ्र पूरा करने और प्राथमिक विद्यालय के आसपास टूटे बिजली के तारों की मरम्मत कराने का निर्देश भी दिया है ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।वहीं, स्थानीय प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है ताकि विद्युत आपूर्ति और तारों की नियमित जांच हो सके। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में विद्युत सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के लिए पहल की जाएगी।यह दुर्घटना बच्चों और उनके परिजनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, साथ ही गांव व कस्बे के लोगों में भी सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है। स्कूल प्रशासन और स्थानीय अधिकारी इस मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कदम उठाने के लिए तत्पर हैं।इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि प्राथमिक विद्यालय के आसपास बिजली के टूटे तार न केवल बच्चों के लिए बल्कि सभी लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं, इसलिए शीघ्र ही इनके मरम्मत और सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत किया जाना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।इस बीच, घायल बच्चे दीपांशु के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की सभी कामना कर रहे हैं और स्थानीय समाज इससे जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने की अपील कर रहा है।
बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र के तीन छात्रों का राज्य स्तरीय चयन, गोरखपुर में प्रतिभा दिखाने को तैयार
ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के तीन छात्रों ने प्रदेश स्तरीय बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मंडल, आजमगढ़ में 30 सितंबर को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद इन युवाओं का चयन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया गया है। चयनित छात्र 14 अक्टूबर को गोरखपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन करेंगे।तपेश्वर इंटर कॉलेज छितौना के कक्षा 12वीं के छात्र आदित्य शर्मा, जो नगरा ब्लाक के कैदी निवासी हैं, को अंडर-17 वर्ग में गेंदबाजी के लिए चयनित किया गया है। इसी विद्यालय के परसिया निवासी आर्यन सिंह को अंडर-14 वर्ग में बल्लेबाजी के लिए जगह मिली है। वहीं, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरुआंव के कक्षा 7वीं के छात्र प्रभात सिंह का चयन भी अंडर-14 वर्ग में बल्लेबाजी के लिए हुआ है।इन तीनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की इस सफलता पर इंडियन क्रिकेट अकादमी के कोच अब्दुल्ला शाह, जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश पाण्डेय, रामकृष्ण मौर्य, मुवाल यादव, भानु प्रताप सिंह, कमलेश यादव सहित अभिभावक व विद्यालय परिवार द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की गई है। सभी ने इस उपलब्धि को क्षेत्र की शिक्षा और खेल प्रतिभा के लिए गर्व का विषय बताया है।यह राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। क्षेत्रीय लोग इन युवा सितारों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
रसड़ा एसडीएम रवि कुमार ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! नगर पंचायत नगरा स्थित जनता इंटर कॉलेज को पीसीएस प्री परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा 12 अक्तूबर को होगी। इस केंद्र पर 384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। केंद्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य डॉ. उमेश चंद पांडेय ने बताया कि विद्यालय के तरफ से सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराया जा रहा है। परीक्षा एजेंसी की ओर से भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। परीक्षा 16 कमरों में होगी। उपजिलाधिकारी रसड़ा रविकुमार ने सुबह परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। इधर कॉलेज के सभागार में कक्ष निरीक्षकों का प्रशिक्षण भी हुआ। केंद्र व्यवस्थापक ने कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा की शुचिता हर कीमत पर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।
खंडहर बने सामुदायिक शौचालय के निर्माण की मांग, मंत्री को लिखा गया पत्र
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। भाजपा आईटी विभाग के ज़िला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. ए.के. शर्मा को पत्र लिखकर नगरा नगर पंचायत क्षेत्र में खंडहर बने सामुदायिक शौचालय के पुनर्निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि उक्त शौचालय लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ा है, जिससे क्षेत्रवासियों, दुकानदारों और राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। श्री जायसवाल ने कहा कि इस समस्या की जानकारी कई बार नगर पंचायत नगरा को दी गई, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मंत्री से हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की अपील की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
राजतंत्र की वापसी किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं – रामगोविंद चौधरी बोले, लोकतंत्र बचाने को जान भी कुर्बान करेंगे
संजीव सिंह बलिया! उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बागी बलिया के सपूत रामगोविंद चौधरी ने शनिवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि मरना मंजूर है लेकिन राजतंत्र की वापसी नहीं। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान, लोकतंत्र, न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका गठित करने के लिए प्रतिनिधि चुनने का समान अधिकार और स्वतंत्रता अनगिनत बलिदानों के बाद मिली है। इसे बचाने के लिए यदि जान भी देनी पड़े तो तैयार हैं, लेकिन किसी भी परिस्थिति में राजतंत्री व्यवस्था का पुनः आगमन स्वीकार नहीं करेंगे।शनिवार को अपने आवास पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी बाबू) के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए रामगोविंद चौधरी ने अडानी-अंबानी के धन और लाठी के प्रभाव पर कटाक्ष किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कारिंदे और कुछ लोग देश में फिर से राजतंत्र की बहाली का सपना संजो रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे लोग जल्द ही पीडीए के दरवाजों पर गिड़गिड़ाते नजर आएंगे, और यही समय होगा उनके मंसूबों पर पानी फेरने का।रामगोविंद चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकतंत्र विरोधी ताकतें लोगों को डराने, सताने और धन का लालच देकर राजतंत्र वापसी के पक्ष में वोट या समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगी। उन्होंने इन लोगों को शिकारी और आम जनता को गौरैया के समान बताते हुए कहा कि हमें अपनी जान, इज्जत, खेत और बाग बचाने हैं, जबकि वे सिर्फ अपना राजपाठ वापस पाना चाहते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि इस सच्चाई को जन-जन तक पहुंचाना ही जेपी बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी उद्देश्य से 22 नवम्बर को बांसडीह में एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सिर्फ समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि वो सभी लोग आमंत्रित होंगे जो राजतंत्र की वापसी के खिलाफ हैं।इस मौके पर सुशील कुमार पाण्डेय ‘कान्हजी’, रंजीत चौधरी, अंचल यादव, राजेंद्र जी, सुनील कुमार, प्रियांशु यादव आदि ने भी अपने विचार रखे और लोकतंत्र की रक्षा के संकल्प को दोहराया।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर किया संविधान और सामाजिक न्याय की अपार श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया! पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविन्द चौधरी ने लखनऊ आवास पर श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर अर्धशतकीय श्रद्धांजलि अर्पित कीपूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री रामगोविन्द चौधरी ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में संविधान का शासन पुनः स्थापित करना तथा सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक रूप से कमजोर वर्गों को न्याय दिलाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्णों सहित सभी वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करते हुए समान न्याय सुनिश्चित करना है।श्री रामगोविन्द चौधरी ने श्रद्धेय नेता जी के महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों और आरक्षण नीति में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मंडल आयोग की सिफारिशों के अनुसार ओबीसी को 27%, अनुसूचित जाति को 21% तथा अनुसूचित जनजाति को 2% आरक्षण दिलाकर शिक्षा और सरकारी सेवाओं में सामाजिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचायती राज और नगर निकायों में आरक्षण का प्रावधान कर स्थानीय राजनीति में पिछड़े और दलित वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की।उन्होंने फूलन देवी के पुनर्वास, निषाद मछुआरों के लिए पट्टा वितरण और 17 अति पिछड़ी जातियों को दलित दर्जा दिलाने जैसे साहसिक और संवेदनशील कदमों को भी याद किया। श्री चौधरी ने कहा कि श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ने जिंदगी भर सामंती सत्ता को चुनौती दी और पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को सत्ता में हिस्सेदारी दिलाकर उत्तर प्रदेश की राजनीति का स्वरूप बदला।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के national पदाधिकारी व वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें श्री रंजीत चौधरी, प्रियांशु राज यादव, वीरेंद्र सिंह यादव, विंध्यवासिनी कुमार, रविंद्र सिंह, बबलू यादव, सुनील राम, नरेश राम, जितेंद्र राजभर, सोनू यादव, अनुराग चौधरी और आकाश शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने किया।यह आयोजन श्रद्धेय नेता जी को नमन और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प रहा।
मसुरिया गांव में सरकारी धन के दुरुपयोग की गंभीर शिकायत, उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग
संजीव सिंह बलिया।क्षेत्र पंचायत नगरा के ग्रामसभा मसुरिया में सरकारी योजनाओं के तहत आवंटित धन के दुरुपयोग का मामला ग्रामीणों के सामने आया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधियों पर विकास कार्यों में सरकारी धन का गड़बड़ तरीके से उपयोग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस कड़ी में उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड एवं जिला प्रशासन सहित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है।शिकायतकर्ताओं ने बताया कि ग्राम प्रधान ने विकास कार्यों के नाम पर जो धन आवंटित हुआ, उसका सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया। गांव की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं और टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही खुले नाले और खराब हैंडपंपों की मरम्मत भी नही कराई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क रोशन करने के लिए आवंटित स्ट्रीट लाइटों का पैसा भी निकाल लिया गया, परंतु गांव में कोई लाइटें नहीं लगाई गईं।स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्यों में भी मनमानी बरती गई है। कई ऐसे लाभार्थी हैं जिनके नाम पर शौचालय के निर्माण का पैसा निकाल लिया गया, जबकि असली में कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। इसके अलावा मनरेगा योजना में फर्जी मजदूरों के नाम से भुगतान करने का आरोप भी लगाया गया है, जबकि कार्य स्थल पर कोई काम नहीं हुआ है।इन अनियमितताओं से गांव का विकास पूरी तरह प्रभावित हुआ है और भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया है। शिकायत में यह बात भी कही गई है कि गांव के गरीब और असहाय परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ से वंचित रह गए हैं।मसुरिया के वरिष्ठ समाजसेवी और अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह ने कहा, “गांव के विकास कार्यों में पारदर्शिता लाना बेहद जरूरी है। प्रशासन को तुरंत जांच कराकर सरकारी धन के सही उपयोग को सुनिश्चित करना चाहिए। यदि जांच निष्पक्ष हुई तो सच्चाई सामने आ जाएगी।” लोकायुक्त को भी जांच हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है।सूत्रों की मानें तो प्रशासन ने इस गंभीर शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही जांच टीम गठित करने की संभावना जताई है। ग्रामीण इस बार भ्रष्टाचार पर लगाम लगने और मसुरिया गांव के विकास में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।