उत्तर प्रदेश का अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना ही हमारा पहला उद्देश्य मंजुल मिश्रा
![]()
फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में समाजवादी लोहिया वाहिनी के नव मनोनीत महानगर अध्यक्ष मंजुल मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया, जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, प्रदेश सचिव सर्वेश अम्बेडकर, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, डॉ0 रामकृष्ण राजपूत आदि वरिष्ठ नेताओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंजुल मिश्रा वरिष्ठ नेता मनमोहन मिश्रा के नाती हैं, हमारी पार्टी से तीसरी पीढ़ी तक लोगों का जुड़ाव और लगाव बताता है कि हमारे नेता पर इतना भरोसा करते हैं जो तीसरी पीढ़ी तक कायम रहता है।
इस दौरान मौजूद सभी नेताओं ने भी बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मंजुल मिश्रा ने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य है कि नेताजी का पैगाम लेकर जनता तक पहुंचेंगे और 2027 में अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाना है। इस दौरान बड़ी संख्या में पदाधिकारी/कार्यकर्ता/ मौजूद रहे।कार्यक्रम के आयोजक नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी मंजुल मिश्रा जी कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया
Oct 12 2025, 19:10