सोन नदी नाव हादसा: अब तक चार शव बरामद, दो महिलाएं अब भी लापता
ब्यूरो रिपोर्ट धीरेन्द्र पाण्डेय
औरंगाबाद (बड़ेम),
बड़ेम थाना क्षेत्र के सोन नदी में हुए दर्दनाक नाव हादसे में अब तक चार महिलाओं के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो महिलाएं अब भी लापता हैं। शनिवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दो और शव बरामद किए, जिससे मृतकों की संख्या चार हो गई है।
शनिवार को बरामद शवों की पहचान सविता देवी, पति चितरंजन पासवान और सोनी कुमारी, पिता नरेश चौधरी के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि सोनी कुमारी का शव रहरा गांव और सविता देवी का शव कंकेर गांव के पास से बरामद हुआ। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को काजल कुमारी और तमन्ना प्रवीण के शव बरामद किए गए थे।
दो महिलाएं अब भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
बड़ेम थाना अध्यक्ष अमरजीत चौधरी और इंस्पेक्टर सूरज कुमार की निगरानी में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों के अनुसार, नदी में तेज बहाव और अधिक गहराई के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। शनिवार को बरामद शव घटनास्थल से लगभग छह किलोमीटर दूर मिले।
ग्रामीणों का सहयोग, चिंता बनी हुई है
ग्रामीण भी राहत कार्य में लगातार मदद कर रहे हैं। लल्लू सिंह, कुंदन सिंह, रिंटू सिंह और मनीष सिंह सहित कई ग्रामीण सुबह से ही सोन किनारे डटे रहे और राहत टीम को सहयोग करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सभी लापता महिलाओं का पता नहीं चलता, गांव में बेचैनी बनी रहेगी।
हादसे का कारण बना नाव पर क्षमता से अधिक भार
स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण यह दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि घटना से दो दिन पहले भी सोन नदी में एक आलू लदी नाव डूब गई थी, जिसमें सवार दो किसान तैरकर जान बचाने में सफल रहे थे। फिलहाल, डूबी हुई नाव को अब तक बरामद नहीं किया जा सका है। दारोगा राहुल कुमार, पुनित कुमार समेत बड़ेम थाना के अन्य पुलिसकर्मी पूरे दिन सोन नदी में तैनात रहे और सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं।
Oct 11 2025, 19:41