प्रयागराज मण्डल में सौर ऊर्जा उत्पादन से पर्यावरण संरक्षण एवं राजस्व की बचत।
प्रयागराज मण्डल में 5791 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट।
वित्तीय 2025-26 में 18.92 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन।
वित्तीय 2025-26 में 77.91 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित यात्रियो को उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करने के साथ ही भारतीय रेलवे के शून्य कार्बन उत्सर्जन के संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।रेलवे को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए प्रयागराज मण्डल ने अपनी ऊर्जा खपत को निरंतर कम करते हुये वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा दिया है।प्रयागराज मण्डल में ऊर्जा संरक्षण के लिए सोलर ऊर्जा के उत्पादन के साथ ऊर्जा कुशल उपकरण भी स्थापित किए जा रहे है।प्रयागराज मण्डल में अगस्त 2025 तक सोलर ऊर्जा के उत्पादन के लिए 5791 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 18.92 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 77.91 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।प्रयागराज मण्डल में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी नैनी मिर्ज़ापुर चुनार माणिकपुर शंकरगढ़ फ़तेहपुर कानपुर इटावा टूंडला शिकोहाबाद फ़िरोज़ाबाद अलीगढ़ दादरी ऊंचडीह मेजरोद मनोहरगंज कुलवा हाथरस महरवाल फफूंद भरवारी करछना एवं कानपुर अनवरगंज स्टेशनों एवं अन्य कार्यालयों व भवनों पर सोलर पैनल स्थापित किए गए है।
प्रयागराज मण्डल द्वारा प्रयागराज परिक्षेत्र में प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज मण्डल कार्यालय केन्द्रीय चिकित्सालय सूबेदारगंज स्टेशन प्रयागराज छिवकी नैनी स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों व भवनों में 2668 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 11.19 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 40.39 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।प्रयागराज मण्डल द्वारा कानपुर परिक्षेत्र में कानपुर सेंट्रल स्टेशन इलेक्ट्रिक लोको शेड बहु- विषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान कानपुर मेमू शेड कानपुर न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स सीईटीए स्कूल कानपुर न्यू ओल्ड ड्राइवर रनिंग रूम अधिकारी विश्रामगृह एवं अन्य कार्यालयों व भवनों पर 1747 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 4.62 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 22.53 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।टूंडला स्टेशन एवं अन्य कार्यालयों व भवनों पर 521 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .81 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 5.9 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।अलीगढ़ स्टेशन पर 182 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .96 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 3 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।
मानिकपुर स्टेशन पर 167 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .37 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 1.23 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।इटावा स्टेशन पर 83 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .07 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर .62 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर 51 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .18 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 1.02 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।इसके अतिरिक्त दादरी शिकोहाबाद फ़तेहपुर चुनार शंकरगढ़ मेजरोद खगा मनोहरगंज कुलवा हाथरस महरवाल एवं अन्य स्टेशनों पर 370 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .73 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 3.2 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।प्रयागराज मण्डल द्वारा स्थापित उत्कृष्ट एवं स्वच्छ ऊर्जा निर्माण के लिए फरवरी 2025 में इलेक्ट्रिक लोको शेड कानपुर में इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन डिपो टाइम आफिस & स्टोर डिपो सब स्टेशन प्लानिंग प्रोग्रेस आफिस एवं अलीगढ़ के पार्सल आफिस सहित कुल 05 भवनों को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा प्रतिष्ठित शून्य प्लस प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है।ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय अंतर्गत कार्य करता है।

Oct 11 2025, 19:14