स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर पलटी.कई छात्र गम्भीर रूप से घायल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत थाना शंकरगढ़ क्षेत्र के एक स्कूली वैन मध्य प्रदेश जिला रीवा के जनेह थाना क्षेत्र के पटहट गांव के समीप पलट गई हादसे में करीब आठ बच्चे घायल हो गए हैं हादसा उसे समय हुआ जब वैन ने बच्चो को लेकर विकासखंड शंकरगढ़ स्थित विद्यालय में आ रही थी हादसे में बच्चो की चीख पुकार सुनकर क्षेत्र के लोगो की भीड जुट गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के सीमा से सटे हुए जिला प्रयागराज के यमुनानगर क्षेत्र के थाना शंकरगढ स्थित एक स्कूल में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रीवा जिले के पढ़ाई करते है।

शनिवार को स्कूल की वायर रोज की तरह बच्चों को लेकर विद्यालय आ रही थी जिला रीवा के थाना जनेह क्षेत्र के पटहट गांव के पास वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। यह वैन गैस किट से चलाई जा रही थी।बच्चो की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग सहित राहगीरों ने किसी तरह से बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया।वही वैन में कुल आठ बच्चे सवार थे। चालक की लापरवाही से हादसा हुआ वैन चालक नशे का आदी है इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।

जय प्रकाश के जयन्ती पर याद किए गए लोकनायक।

लेडियारी खीरी मे मनाई जायेगी लोहिया की पूण्य तिथि-ललन सिंह पटेल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विधान सभा कोरांव क्षेत्र के लेडियारी मे सुशील कूमार केशरी अधिवक्ता के आवास पर बैठककर लोकनायक जय प्रकाश की जयंती मनाई गई तथा रविवार को समाजवादी विचारक डाॅ. राम मनोहर लोहिया कि पूण्य तिथि के अवसर पर तैयारियो के बारे में की गई बैठक।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि महापुरुषो को याद कर उनके पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है कल होने वाले लोहिया के पूण्य तिथि में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया वही पूर्व विधान सभा अध्यक्ष इन्द्र दमन भूर्तिया ने जय प्रकाश के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार प्रदेश के सिताब दियारा की धरती पर पैदा होकर मौजूदा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी हराने का काम किया था।यही उनके संघर्ष की ही पहचान है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय व जिला सचिव विनय सोनकर ने लोकनायक जय प्रकाश को याद करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पर महापुरुषों के सिधान्तो से भटक गई है।आज गरीब किसान मजदूर ब्यापारी युवा सरकार के गलत नितियों से परेशान है और अपने आप को भाजपा सरकार मे ठगा ठगा महसूस कर रहे है यह सरकार झूठ बोलने वालो की सरकार है इसे भाजपा सरकार को 2027 मे उखाड़ कर फेकने कि जरूरत है।इस बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता शिवदानी पाल राधे श्याम यादव अधिवक्ता किताब अली राम लाल कूशवाहा चन्द्रबली पाल राज पाल पाण्डेय गजाधर प्रसाद पटेल पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ राम लाल चौहान रमेश हरिजन के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रयागराज मण्डल में सौर ऊर्जा उत्पादन से पर्यावरण संरक्षण एवं राजस्व की बचत।

प्रयागराज मण्डल में 5791 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट।

वित्तीय 2025-26 में 18.92 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन।

वित्तीय 2025-26 में 77.91 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित यात्रियो को उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करने के साथ ही भारतीय रेलवे के शून्य कार्बन उत्सर्जन के संकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।रेलवे को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए प्रयागराज मण्डल ने अपनी ऊर्जा खपत को निरंतर कम करते हुये वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा दिया है।प्रयागराज मण्डल में ऊर्जा संरक्षण के लिए सोलर ऊर्जा के उत्पादन के साथ ऊर्जा कुशल उपकरण भी स्थापित किए जा रहे है।प्रयागराज मण्डल में अगस्त 2025 तक सोलर ऊर्जा के उत्पादन के लिए 5791 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 18.92 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 77.91 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।प्रयागराज मण्डल में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी नैनी मिर्ज़ापुर चुनार माणिकपुर शंकरगढ़ फ़तेहपुर कानपुर इटावा टूंडला शिकोहाबाद फ़िरोज़ाबाद अलीगढ़ दादरी ऊंचडीह मेजरोद मनोहरगंज कुलवा हाथरस महरवाल फफूंद भरवारी करछना एवं कानपुर अनवरगंज स्टेशनों एवं अन्य कार्यालयों व भवनों पर सोलर पैनल स्थापित किए गए है।

प्रयागराज मण्डल द्वारा प्रयागराज परिक्षेत्र में प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज मण्डल कार्यालय केन्द्रीय चिकित्सालय सूबेदारगंज स्टेशन प्रयागराज छिवकी नैनी स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय एवं अन्य कार्यालयों व भवनों में 2668 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 11.19 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 40.39 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।प्रयागराज मण्डल द्वारा कानपुर परिक्षेत्र में कानपुर सेंट्रल स्टेशन इलेक्ट्रिक लोको शेड बहु- विषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान कानपुर मेमू शेड कानपुर न्यू कोचिंग कॉम्प्लेक्स सीईटीए स्कूल कानपुर न्यू ओल्ड ड्राइवर रनिंग रूम अधिकारी विश्रामगृह एवं अन्य कार्यालयों व भवनों पर 1747 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 4.62 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 22.53 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।टूंडला स्टेशन एवं अन्य कार्यालयों व भवनों पर 521 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .81 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 5.9 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।अलीगढ़ स्टेशन पर 182 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .96 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 3 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।

मानिकपुर स्टेशन पर 167 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .37 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 1.23 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।इटावा स्टेशन पर 83 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .07 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर .62 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।फ़िरोज़ाबाद स्टेशन पर 51 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .18 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 1.02 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।इसके अतिरिक्त दादरी शिकोहाबाद फ़तेहपुर चुनार शंकरगढ़ मेजरोद खगा मनोहरगंज कुलवा हाथरस महरवाल एवं अन्य स्टेशनों पर 370 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए जा चुके हैं और इन सोलर पैनलों से चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक .73 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन कर 3.2 लाख रुपये से अधिक राजस्व की बचत की गयी।प्रयागराज मण्डल द्वारा स्थापित उत्कृष्ट एवं स्वच्छ ऊर्जा निर्माण के लिए फरवरी 2025 में इलेक्ट्रिक लोको शेड कानपुर में इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन डिपो टाइम आफिस & स्टोर डिपो सब स्टेशन प्लानिंग प्रोग्रेस आफिस एवं अलीगढ़ के पार्सल आफिस सहित कुल 05 भवनों को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा प्रतिष्ठित शून्य प्लस प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है।ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय अंतर्गत कार्य करता है।

एसटीएफ ने प्रयागराज में गांजा तस्करी गिरोह.176 किलो के साथ दो गिरफ्तार।

करीब 44 लाख का गांजा के साथ सुल्तानपुर और गोरखपुर के दो तस्करो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ जारी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे।अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है।टीम ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के दो सदस्यो को दबोच लिया।पकड़े गए तस्करो के कब्जे से 176 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 44 लाख रुपये बताए जा रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थो की एक बड़ी खेप डीसीएम वाहन से प्रयागराज लाए जाने के फिराक में है।सूचना पर निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी प्रदीप सिंह अरशद खान आदि टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से बारा थाना क्षेत्र के गौहानी के पास घेराबन्दी कर और संदिग्ध डीसीएम नम्बर UP 44 AT 9048)को रोक लिया गया।तलाशी के दौरान वाहन से 176 किलो गांजा बरामद हुआ।मौके पर एसटीएफ ने दोनो तस्करो को हिरासत में ले लिया।गिरफ्तार आरोपियो की पहचान सुल्तानपुर निवासी बदरुद्दीन और गोरखपुर निवासी मिथिलेश यादव के रूप में हुई है।तलाशी में उनके पास से दो मोबाइल फोन ₹2,220 नकद और एक डीसीएम वाहन बरामद किया गया।प्राथमिक पूछताछ में दोनो तस्करो ने खुलासा किया कि वे आन्ध्र प्रदेश और ओडिशा के सीमावर्ती इलाको से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में सप्लाई करते थे। एसटीएफ ने इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यो की तलाश में जुट गई है।एसटीएफ अधिकारियो का कहना है कि नशे के कारोबारियो पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम व पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग अभियान की कार्रवाई जारी रहेगी।

स्वदेशी मेले में महिलाओं ने की करवाचौथ की खरीदारी.लोक गायन से कलाकारो ने दर्शको का मन मोह लिया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश इण्टरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर प्रयागराज में भारत स्काउट एण्ड गाइड इण्टर कालेज ममफोर्डगंज प्रयागराज में लगे स्वदेशी मेला प्रदर्शनी में आज दिनांक 10.10.2025 को अच्छी शुरुवात मिली।प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदो के विशिष्ट उत्पादों के स्टॉल भी लगाये गये जिससे आगन्तुको की भीड़ बनी रही।सोनभद्र एवं मिर्जापुर की कालीन आदि उत्पाद कौशाम्बी से केला प्रसंस्करण प्रतापगढ़ के ऑवला प्रसंस्करण उत्पाद के स्टॉल पर काफी भीड़ रही।करवा चौथ के अवसर पर महिलाओ द्वारा स्थानीय उत्पादों की जमकर खरीददारी की गयी।कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा मेला का उद्घाटन दिनांक 09.10.2025 को किया गया है।उद‌घाटन के बाद से ही दर्शकों में स्वदेशी मेला प्रदर्शनी को लेकर उत्साह बना रहा। प्रदर्शनी में नित्य सायं 07:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जा रही है। आज सायं 07:00 बजे मोहनी श्रीवास्तव एवं टीम द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति की गयी जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।कल दिनाक11.10. 2025 को सायं 07:00 बजे से रागिनी चन्द्रा एवं उनकी टीम द्वारा लोक गीत कजरी की प्रस्तुति की जायेगी।

सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राहत आयुक्त कार्यालय एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में सर्पदंश का आयोजन किया गया।सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के अन्र्तगत कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में 25-25 चिकित्सको के बैच बनाकर में 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का के द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया।प्रथम बैच के प्रशिक्षण में जनपद प्रयागराज के 24 चिकित्साधिकारियो ने भाग लिया।राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी ने सर्पदंश के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सको को वैज्ञानिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने पर जोर दिया गया।राज्य स्तर पर प्रबंधक कार्मिक शांतनु द्विवेदी ने समन्वय का दायित्व संभाला।सर्पदंश कंसल्टेंट काव्या शर्मा ने प्रशिक्षण की रूपरेखा तकनीकी विषय वस्तु तैयार किया।कार्यक्रम का आयोजन विनीता सिंह अपर जिलाधिकारी(वि०/रा०) सबका स्वागत के किया गया। मास्टर ट्रेनर्स डा० अनिल कुमार डा० चन्दन सिंह डा० शाश्वत सिंह व डा०मन्सुर अहमद द्वारा विषेला और गैर विषैला सर्पदंश की पहचान के बारे में बताया और कहर कि हर सर्पदंश जानलेवा नही होता लेकिन पहचान में लापरवाही घातक हो सकती है।उनके द्वारा बताया गया कि रक्तस्राव मांसपेशियों में कमजोरी व सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षणों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रो में सर्पदंश के प्रबन्धन में चिकित्सको की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि चिकित्सक न केवल इलाज करते है बल्कि समुदाय में जागरूकता फैलाने का काम भी करते है।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व वसूली व आई जी आर एस की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

राजस्व वसूली के कार्यो में लाये तेजी-जिलाधिकारी।

आई जी आर एस में अपेक्षित सुधार न होने पर सम्बंधित के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को संगम सभागार में आईजीआरएस कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ आर0सी0 की वसूली में भी तेजी लाये जाने निर्देश दिए है।जिलाधिकारी कहा कि सभी सम्बंधित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करे शत-प्रतिशत वसूली न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।जिलाधिकारी ने आई जी आर एस की समीक्षा करते हुए आई जी आर एस में भी अपेक्षित सुधार न होने पर किसी भी सन्दर्भ के डिफाल्टर होने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।उन्होंने जांच आख्या लगाते समय शिकायतकर्ता से बात कर फीडबैक का भी उल्लेख करने को कहा।जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण पर फोकस करते हुए ग्रेडिंग में सुधार लाने के लिए कहा है। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों को अपने कार्यों में सुधार लाते हुए फीडिंग कार्य माह की समाप्ति के पूर्व ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों में कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें और डाटा फीडिंग जैसे तकनीकी कार्यों की निगरानी स्वयं करे।इससे कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो आईजीआरएस से सम्बंधित अपने दायित्वो को गंभीरता से निभाने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने राज्यकर आबकारी परिवहन विद्युत खनन स्टाम्प राजस्व सहित अन्य विभागों की वसूली और प्रवर्तन कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी विभागों को शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने एवं प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने खनन विभाग को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ खनन स्थल पर ही ओवरलोडिंग के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाये रखने एवं विद्युत विभाग की टीमों लगातार भ्रमणशील रहकर जर्जर तार व खराब ट्रांसफार्मरों को सही कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने विद्युत सुरक्षा विभाग को बाजारो एवं अन्य स्थलों पर विद्युत सुरक्षा से सम्बंधित मानको का अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने खाद्यय सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मिलावट खोरी को रोके जाने हेतु अभियान चलाने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करे ताकि सरकारी राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित हो।जिलाधिकारी ने तहसीलो का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए कहा है।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को पुलिस विभाग से समन्वय कर दीपावली पर्व के दृष्टिगत पटाखों का भण्डारण निर्धारित स्थानों पर ही कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।पटाखों का भण्डारण आबादी से दूर करने के लिए कहा है।उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आई जी आर एस व सीएम डैशबोर्ड की रेटिंग में सुधार लाये जाने के साथ-साथ डिजिटल क्राप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पाये।भूमि सम्बन्धित विवादो को गम्भीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा सिटी मजिस्टे विनोद कुमार सिंह सहित सभी तहसीलो के एसडीएम व तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज का किया निरीक्षण।

मण्डलायुक्त ने पुल के निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को मलाक हरहर से बेली तक बन रहे सिक्स लेन ब्रिज के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था एसपीएस कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 को सिक्स लेन ब्रिज के निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने मलाक हरहर से निर्माणाधीन पुल के नीचे से होते हुए गंगा की धारा के किनारे तक जाकर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा और एक-एक कार्यों के बारे में सहायक अधिशाषी अभियंता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वरूण वार्ष्णेय से जानकारी प्राप्त की।अधिशासी अभियंता के द्वारा बताया गया कि ईपी-4 पिलर का निर्माण कार्य प्रगति पर है और समय से इसका निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।उनके द्वारा बताया गया कि पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य जून-2026 निर्धारित किया गया है।मण्डलायुक्त ने पिलर के निर्माण कार्य के साथ पिलर के ऊपर बन रहे निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कार्यदायी संस्था को पिलर के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के लिए और क्या-क्या उपाय किए जा सकते है इसके बारे में उन्होंने सेतु निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंताओं को स्थल का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए जो भी और आवश्यक व्यवस्था की जा सकती है उसके बारे में निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था को अवगत कराते हुए एवं उनसे समन्वय बनाते हुए निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है।मण्डलायुक्त ने मेला प्राधिकरण को भी नियमित रूप से पुल के निर्माण कार्य की मानीटरिंग करते हुए प्रगति की समीक्षा करते रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए जो समयसीमा निर्धारित की गयी है उसी समय सीमा के अन्तर्गत कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करे इसके लिए यदि अतिरिक्त संसाधन की आवश्यकता हो तो कार्यदायी संस्था उसको भी सुनिश्चित करते हुए कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित हो। मण्डलायुक्त ने सेगमेंट के निर्माण कार्य की प्र्रगति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम साई तेजा अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद उपजिलाधिकारी मेला विवेक शुक्ला उपजिलाधिकारी अभिनव उपाध्याय सेतु निगम जल निगम एवं अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

धरा गांव में संक्रामक बीमारी ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता।

सीएचसी शंकरगढ़ से रवाना मेडिकल टीमें गांव में कर रहीं निगरान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत धरा में संक्रामक रोग फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल सक्रियता दिखाई।सूचना मिलते ही अधीक्षक द्वारा दो मेडिकल टीमों का गठन किया गया।डॉ अनूप सिंह और डॉक्टर विनोद सिंह के नेतृत्व में दोनों टीम धरा गांव को रवाना कीगई। मेडिकल टीम ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और पेय जल स्रोतों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया। डॉक्टरों की टीम ने गांव के लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी दी और पेयजल को उबालकर पीना आसपास की साफ सफाई रखना मच्छरों से बचने हेतु सावधानियां बरतना आदि की सलाह दिया। साथ ही आवश्यक औषधियों का वितरण भी किया गया।इस अभियान के दौरान दर्जनों से अधिक लोगों को आशा व एएनएम के माध्यम से निगरानी में रखा गया। ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में वे 108 एंबुलेंस सेवा का उपयोग कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ पहुंचकर उपचार सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर समय जनसाधारण के स्वास्थ्य के प्रति सजग है। संक्रामक रोगों को किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही हमारी पहली प्राथमिकता है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम में पेयजलों के स्रोतों की नियमित जांच और क्लोरिनेशन की प्रक्रिया जारी है।

नेताजी की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने किया संकल्प:मुलायम सिंह यादव विचार धारा ही हमारी पहचान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी आंदोलन के पुरोधा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को यमुनानगर मेजा तहसील क्षेत्र के विकास खंड उरुवा के अमिलहवा स्थित गेस्ट हाउस में भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्याम कृष्ण सिंह उर्फ पप्पू यादव द्वारा किया गया था।समारोह में प्रदेश और जिले भर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद विधायक पूर्व जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।आयोजन स्थल को समाजवादी पार्टी के झंडो बैनरो और नेताजी के प्रेरक चित्रों से सजाया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत हवन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई जिसमें सभी समाजवादियो ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल एक नेता नही बल्कि एक विचारधारा थे—ऐसी विचारधारा जो किसानो गरीबो पिछड़ों और नौजवानों को ताकत देती है।उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपने जीवन में सिद्धांतो से कभी समझौता नहीं किया और सिखाया कि राजनीति का उद्देश्य सत्ता नही बल्कि समाज की सेवा है।पाल ने कहा संविधान हमारी संजीवनी है इसकी रक्षा करना हम सबका नैतिक और राजनीतिक दायित्व है।जब तक संविधान सुरक्षित है तब तक लोकतंत्र जीवित रहेगा।उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव नेताजी के सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और समाजवादी विचारधारा का पुनर्जागरण युवाओं के बीच तेज़ी से हो रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि “नेताजी भारतीय राजनीति के मर्यादा पुरुषोत्तम थे।”उन्होंने सादगी, संघर्ष और सामाजिक न्याय को राजनीति का आधार बनाया और जनता के हित में सदैव संघर्ष किया।समारोह में गायिका रजनीगंधा और लोकगायक उपेन्द्र लाल यादव ने नेताजी को समर्पित समाजवादी गीत प्रस्तुत किए जिससे पूरा वातावरण भावुक और ऊर्जावान बन गया।कार्यक्रम के अंत में आयोजक श्याम कृष्ण सिंह(पप्पू यादव) ने कहा कि यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम केवल एक स्मरण नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प है।उन्होंने कहा कि “मुलायम सिंह यादव ने जो रास्ता दिखाया, वह हर नागरिक के अधिकार और सम्मान की रक्षा का मार्ग है।”इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिंद, प्रदेश महासचिव व पूर्व राज्यमंत्री लल्लन राय विनय कुशवाहा राजेश यादव पप्पू लाल निषाद राजकुमार यादव लल्लन सिंह नरेन्द्र सिंह इंजीनियर जगदीश सिंह यादव रामदेव निडर कोल नितेश तिवारी प्रमिल यादव विजयराज यादव रामसागर यादव मुखिया, सुरेश यादव, काशी नरेश यादव वीरेन्द्र सिंह पटेल शैलेन्द्र सिंह और इंद्रेश सिंह यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।