राष्ट्रीय गोकुल मिशन के 21 पशु मैत्री को दिए गए प्रमाण पत्र

फर्रुखाबाद lप्रधानमंत्री धन्यधान्य योजना अन्तर्गत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत एवं विधायक सुशील कुमार शाक्य, एवं जिलाअध्क्षय फतेहचन्द्र वर्मा एवं क्षेत्र के किसान एवं पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग एवं कृषि, सहकारी, आलू एवं उद्यान विभाग के अधिकारीगण की उपस्थित में प्रधानमंत्री का लाइव भाषण सभागार में अयोजित हुआ इसके बाद पशुपालन विभाग की भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय गौकुल मिशन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर 21 (ए0आई0 टेकनीशियन,) पशुमैत्री को प्रमाण पत्र अतिथि के माध्यम से वितरित किया गया एवं मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, जिलाविकास अधिकारी, श्याम कुमार तिवारी एवं पशुपालन विभाग से मुख्य पशुचिकित्साधिकारी महोदय डा0 धीरज कुमार शर्मा, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डा अनुज कुमार दुबे एवं डा0 राघवेन्द्र कुमार डा सुनील कुमार एवं जपनद के समस्त मैत्री उपस्थित रहें।

पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बना गंगा वाटिका, किया गया पौधारोपण

फर्रुखाबाद।जिला गंगा समिति के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु भैरव घाट मंदिर गंगा तट के निकट अमेठी कोहना में पौधारोपण कर गंगा वाटिका तैयार की गई। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा घाट को स्वच्छ बनाने एवं गंगा ग्राम को हरित ग्राम बनाने के लिए गंगा वाटिका कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत वर्षों से खाली पड़ी ग्राम पंचायत की भूमि को स्वच्छ किया गया। उसमें फैली गंदगी प्लास्टिक,पॉलिथीन को साफ कराया गया। कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम का संदेश देते हुए एस एस बी डी कान्वेंट स्कूल के बच्चों, नमामि गंगे की टीम,गांव के लोगों एव अन्य लोगों ने मिलकर पौधारोपण किया जिसमें अमरूद,सहजन,शीशम,बेल,अशोक,आम एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

बच्चों को अलग-अलग पौधों के उपयोग के बारे में विस्तार रूप से बताया गया जिससे बच्चे आने वाले भविष्य में भी पर्यावरण के प्रति जागरूक बन सकें।कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक राजीव कुमार ज के द्वारा सर्वप्रथम पौधे का रोपण किया गया l साथ ही सभी ने मिलकर पौधे लगाए। उन्होंने कहा आने वाली पीढ़ी को भी हमें पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।पौधे लगाने से न सिर्फ हमारा पर्यावरण स्वच्छ होता है बल्कि हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। अच्छे प्रजाति के पौधे लगाकर हम रोजगार भी कर सकते हैं।

जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर गंगा वाटिका कार्यक्रम का आयोजन किया।उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक गांव में थोड़ी जगह पर भी कुछ पौधे लगाकर उनका संरक्षण कर लिया जाए तो हमारे पर्यावरण को असंतुलित होने से बचाया जा सकता है। जिस तरह से हम वर्तमान समय में प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं उसका कारण कहीं ना कहीं पर्यावरण का दोहन ही है।हम सभी स्वयं की जिम्मेदारी लेते हुए प्रतिवर्ष कम से कम पांच पौधे अवश्य लगायें। उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों का भी चिन्हीकरण किया जा रहा है जिससे पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा सके।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अमेठी कोहना नेत्रपाल, प्रशिक्षक रोहित दीक्षित,प्रधानाचार्य रामरहीस कुशवाहा, प्रबंधक पवन शुक्ला, गंगा योद्धा सुमित कुमार,मीना कटियार,घनश्याम,रचना गुप्ता,नेहा,शुभम कटियार एवं अन्य लोक उपस्थित रहे।

छात्राओं ने किया रन फॉर इंप्रूवमेंट, हर कदम—शक्ति की ओर!

फर्रुखाबाद l मिशन शक्ति 05 के तहत पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर पुलिस लाइन ग्राउन्ड से

‘ रनफॉर ’ इंप्रूवमेंट रैली आयोजित की गई

जिसमे स्कूल कॉलेज की छात्राओं ने समानता, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए दौड़ लगाई।

हर कदम—एक संकल्प, हर साँस—एक शक्ति का मिशन शक्ति के साथ अभियान चलाया l

फायरिंग व पथराव करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। बीती रात फायरिंग व पथराव करके दहशत करने वाले आरोपियों के साथ कमालगंज पुलिस की मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आरोपी मान सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कमालगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बीती रात ग्राम गौसपुर के अपराधियों को पकड़ने गए थे तभी अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो गोली लगने से ग्राम गौसपुर निवासी मान हुसैन पुत्र मुन्ने घायल हो गया। पुलिस ने मान के पास से असलाह भी बरामद किया है l घायल मान के साथ दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। घायल मान को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। कमालगंज थाना पुलिस ने ग्राम गौसपुर में फायरिंग व पथराव करने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध सद्दाम हुसैन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। सद्दाम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि करीब 4 वर्ष पूर्व मुम्बई में बडे भाई शकील व सलमान पर गांव के मान व अरशद पुत्र मुन्ने वसीम पुत्र शमीम, शादाब पुत्र मुस्तकीम ने जानलेवा हमला किया था। यही नहीं मुम्बई मे हत्या करने के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कराया था। तभी से यह लोग आये दिन भाइयों व परिवार के लोगों को मुकदमा में समझौता करने का दबाब बना रहे थे । 7 अक्टूबर को शाम लगभग 4 बजे भाई सलमान गांव में मिस्त्री बुलाने गया था। तभी मान, अरशद पुत्र मुन्ने व वसीम पुत्र शमीम, सलमान उर्फ गोगा पुत्र अनवार उर्फ कटटू व दिलशाद उर्फ शिवलू पुत्र अंसार, महराज उर्फ शेखू पुत्र हसनूर और बसर पुत्र सिराजुद्दीन उर्फ कब्बाल व 7, 8 अज्ञात लोगो ने रोका और

भाई सलमान को रोककर गाली गलौज की और भाई सलमान से कहा कि मुकदमे मे समझौता करोगे या नही करोगे। भाई सलमान ने समझौता करने से मना किया। तो वह लोग नाजायज असलहा हाथ मे पकड़े थे। असलहा देखकर भागा तभी अरशद ने भाई सलमान के ऊपर हत्या करने के प्रयास से अवैध असलाह से फायर किया। गोली सलमान के बगल से गुजर गई और वह बाल बाल बच गया। वहां से भाग आ ने पर इन लोगो ने ईंट पत्थर भी चलाये। थाना पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से घटना वाले दिन ही तीन आरोपियों को कार से भागते समय जहानगंज थाना क्षेत्र से पकड़ लिया था।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि थाना कमालगंज पुलिस ने अभियुक्त मान हुसैन को पकड़ लिया था। तभी मान हुसैन ने छिपाए गए तमंचे से सिपाही पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी गोली लगने से मान घायल हो गया उसके पास से तमंचा खोखा हुआ कारतूस बरामद किए गए। शातिर अपराधी मैन हुसैन पर मुंबई में भी मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने मान हुसैन के साथ गांव के दिलसाद उर्फ शिवलू पुत्र अंसार एवं बसर पुत्र शमीउद्दीन उर्फ कब्बाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को अमानाबाद चौराहे बाग के पास से अभियुक्त मान हुसैन के साथ गांव के दिलसाद उर्फ शिवलू पुत्र अंसार एवं बसर पुत्र शमीउद्दीन उर्फ कब्बाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्रासिंग नंबर 137, फतेहगढ कानपुर रोड से भोला नगला जाने वाले मार्ग पर मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर दूर स्थित आम के बाग के पास पहुंची तभी अभियुक्त मान से गाडी रोकने को कहा और गाडी से उतरते ही अचानक पुलिस को धक्का देकर भागा। भागकर पास में छुपा तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की, गोली अभियुक्त के बाएं पैर में लगी, घायल मान को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कमालगंज भेजा गया।

मिट्टी खनन में अवैध धन उगाही करने पर चौकी इंचार्ज निलंबित

फर्रुखाबाद l भ्रष्टाचार के आरोप में फैजबाग चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को एसपी आरती सिंह ने निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि चौकी प्रभारी ने अवैध धन उगाही के उद्देश्य से अपने कार्यक्षेत्र की सीमा से बाहर जाकर मिट्टी से लदे ट्रैक्टर को रोका था। जांच में पाया गया कि बिना उच्चाधिकारियों के आदेश के खनन वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, जबकि इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि चौकी प्रभारी ने अवैध वसूली के इरादे से कार्रवाई की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी *जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है और उन्हें पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया गया है।

ढाई घाट के अधूरे तटबंध को पूरा कराने की मांग, सैकड़ो बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद l बाढ़ पीड़ित ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को मांगों का ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि सीमावर्ती जनपद शाहजहांपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर तटबंध का निर्माण कार्य पूरा न होने से हजारों बीघा खेतों में खड़ी फसले और जन हानि का नुकसान बाढ़ आने पर होता है, फिर भी शासन और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है l बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि

पानी भरने से महीनों आवागमन बंद रहता है। समस्या का समाधान न होते देख बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि फर्रुखाबाद- शाहजहाँपुर बाढ़ के अधूरे बांध होने से यह समस्या काफी ज्यादा है l पीड़ित ग्रामीणो ने ठाना है कि आने वाली 2026 पचायत चुनाव एवं 2027 के विधानसभा चुनाव में चुनाव बहिष्कार करेंगे, यदि अपूरे बांध के निर्माण से संबन्धित कोई ठोस कदम ज्ञापन देने के 15 दिवस के अन्दर नहीं उठाया गया तो 26 अक्टूबर 2025 से बाढ़ पीड़ित किसान अधूरे बाध से चीडित क्षेत्र के गंगाचांध संघर्ष मोर्चा के बेनर तले 29 अक्टूबर 2025 तक धरना प्रदर्शन करेगा । आन्दोलन करने के लिए बाध्य होग पदि हम क्षेत्रवासियों की बात को फिर भी नहीं सुना जाता है तो क्षेत्र के हजारों बाढ़ पीड़ित गांव के ग्रामीण 30 अक्टूबर 2025 से आमरण अनशन के लिए बाध्य होगे। आंदोलनकारियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

धरना स्थल दाईघाट, सरकारी खनन धर्मकोटा के निकट गगलई चौरा हार विकास खण्ड शमसाबाद में शुरू होगा l

जन अधिकार पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

फर्रुखाबाद। जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शोषित दलित गरीबों के मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पार्टी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है । जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रभात ने नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि आज गांव के लोग थानों से नहीं बल्कि विद्युत विभाग से डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग में लोगों को लूटा जा रहा है ना बिल भेजा जा रहा ना यूनिट बताए जा रहे बल्कि धमका कर बिल की वसूली की जा रही है जो बहुत ही गलत है । उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के इस रवैए में सुधार होना चाहिए। जिससे गरीबों सहित अन्य लोगों का शोषण ना हो सके।

मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा टीम ने मारा छापा,80 किलो छेना,24 किलो पनीर सड़क पर फेंका, टीम को देख दुकानदारों में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद। दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ छापा मारकर 80 किलो छेना 24 किलो पनीर को सड़क पर फिंकवाया और दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि दोबारा मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य खाद सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में टीम ने जनपद भर की दुकानों पर छापा मारकर नमूने भरे और दुकानदारों को चेतावनी दी है।

सीएमओ से प्रताड़ित कर्मचारी ने की पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश

फर्रुखाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रताड़ित कर्मचारी ने दोपहर बाद पेट्रोल डालकर कार्यालय के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की तो कर्मचारियों ने दौड़कर पेट्रोल की बोतल छीन कर स्थिति को शांत कराया। संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक बाजपेई को सूचना मिलते वह पदाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पीड़ित कर्मचारियों की बात को गंभीरता से सुना और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्यालय बाहर नारेबाजी कर मुर्दाबाद और जिंदाबाद के नारे लगाए 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने जिला अध्यक्ष अभिषेक बाजपेई बड़ी उपाध्यक्ष साबिर हुसैन कोषाध्यक्ष योगेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी अजीत राणा महामंत्री संजय गौतम ने कहा कि मुख्य अधिकारी द्वारा बराबर अधीनस्थ कर्मचारियों से अभद्रता की जा रही है संघ ने इसको संज्ञान में लिया है कि बार-बार मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा बराबर कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार एवं प्रताड़ित किया जा रहा है । जो बहुत अत्यंत चिंताजनक है । उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करना बंद करें । संघ ने आखरी बार चेतावनी दे रहा है कि भविष्य में किसी अधिकारी कर्मचारी का किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने की स्थिति में संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा 8 अक्टूबर को सौरव एवं रवि कुमार द्वारा जिला अध्यक्ष को बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने व्यवहार एवं गाली गलौज की घटना को संघ द्वारा पुनः मांग की है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऐसी स्थिति उत्पन्न ना करें।

हवाई पट्टी पर प्लेन क्रैश: बाल बाल बचे यात्री

फर्रुखाबाद। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में सकवाई स्थित हवाई पट्टी पर प्लेन के अचानक क्रश होने पर उसमें सवार बियर प्लांट के अधिकारी यात्री बाल बाल बच गए। एक प्राइवेट कंपनी का जेट विमान दोपहर के समय हवाई पट्टी से उड़ान भर रहा था तभी वह विमान रनवे से उतरकर झाड़ियां में चला गया जिससे एक बड़ा हादसा टल जाने से प्लेन में सवार यात्रियों ने चालक दल के राहत की सराहना की, प्लेन क्रैश होने की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रजनीकांत, सीओ, फायर ब्रिगेड, लेखपाल संजय प्रताप सिंह और थाना प्रभारी विनोद शुक्ला फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। औद्योगिक क्षेत्र खिमसेपुर में बियर का प्लांट लग रहा है। प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी भोपाल से प्लांट का निर्माण देखने के लिए दो दिन पहले आए थे और आज प्लेन से वापस भोपाल जा रहे थे। तभी प्लेन के क्षतिग्रस्त होने पर यात्री और चालक चार पहिया वाहन से चले गए।

गया। बड़ा हादसा टल जाने से प्लेन में सवार यात्रियों का चालक दल ने राहत महसूस की। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर रजनीकांत, सीओ, फायर ब्रिगेड, लेखपाल संजय प्रताप सिंह तथा थाना प्रभारी विनोद शुक्ला फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। प्लन जेट में डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, डीपीओ राकेश टीकू एवं पायलट कैप्टन नसीब वामल व प्रतीक फर्नांडीज थे। क्षतिग्रस्त विमान को देखने वालों की भीड़ लगी रही।

सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने बताया कि हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन के टेक ऑफ के समय, चार्टर प्लेन का संतुलन बिगड़ गया। जिससे प्लेन दाहिने ओर हवाई पट्टी से उतर गया। उन्होंने बताया कि प्लेन में पांच लोग सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं।