पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बना गंगा वाटिका, किया गया पौधारोपण
फर्रुखाबाद।जिला गंगा समिति के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु भैरव घाट मंदिर गंगा तट के निकट अमेठी कोहना में पौधारोपण कर गंगा वाटिका तैयार की गई। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा घाट को स्वच्छ बनाने एवं गंगा ग्राम को हरित ग्राम बनाने के लिए गंगा वाटिका कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत वर्षों से खाली पड़ी ग्राम पंचायत की भूमि को स्वच्छ किया गया। उसमें फैली गंदगी प्लास्टिक,पॉलिथीन को साफ कराया गया। कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम का संदेश देते हुए एस एस बी डी कान्वेंट स्कूल के बच्चों, नमामि गंगे की टीम,गांव के लोगों एव अन्य लोगों ने मिलकर पौधारोपण किया जिसमें अमरूद,सहजन,शीशम,बेल,अशोक,आम एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
बच्चों को अलग-अलग पौधों के उपयोग के बारे में विस्तार रूप से बताया गया जिससे बच्चे आने वाले भविष्य में भी पर्यावरण के प्रति जागरूक बन सकें।कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक राजीव कुमार ज के द्वारा सर्वप्रथम पौधे का रोपण किया गया l साथ ही सभी ने मिलकर पौधे लगाए। उन्होंने कहा आने वाली पीढ़ी को भी हमें पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।पौधे लगाने से न सिर्फ हमारा पर्यावरण स्वच्छ होता है बल्कि हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। अच्छे प्रजाति के पौधे लगाकर हम रोजगार भी कर सकते हैं।
जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर गंगा वाटिका कार्यक्रम का आयोजन किया।उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक गांव में थोड़ी जगह पर भी कुछ पौधे लगाकर उनका संरक्षण कर लिया जाए तो हमारे पर्यावरण को असंतुलित होने से बचाया जा सकता है। जिस तरह से हम वर्तमान समय में प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं उसका कारण कहीं ना कहीं पर्यावरण का दोहन ही है।हम सभी स्वयं की जिम्मेदारी लेते हुए प्रतिवर्ष कम से कम पांच पौधे अवश्य लगायें। उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों का भी चिन्हीकरण किया जा रहा है जिससे पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा सके।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अमेठी कोहना नेत्रपाल, प्रशिक्षक रोहित दीक्षित,प्रधानाचार्य रामरहीस कुशवाहा, प्रबंधक पवन शुक्ला, गंगा योद्धा सुमित कुमार,मीना कटियार,घनश्याम,रचना गुप्ता,नेहा,शुभम कटियार एवं अन्य लोक उपस्थित रहे।

Oct 11 2025, 18:55