धरा गांव में संक्रामक बीमारी ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता।

सीएचसी शंकरगढ़ से रवाना मेडिकल टीमें गांव में कर रहीं निगरान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत धरा में संक्रामक रोग फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल सक्रियता दिखाई।सूचना मिलते ही अधीक्षक द्वारा दो मेडिकल टीमों का गठन किया गया।डॉ अनूप सिंह और डॉक्टर विनोद सिंह के नेतृत्व में दोनों टीम धरा गांव को रवाना कीगई। मेडिकल टीम ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और पेय जल स्रोतों की भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया। डॉक्टरों की टीम ने गांव के लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी दी और पेयजल को उबालकर पीना आसपास की साफ सफाई रखना मच्छरों से बचने हेतु सावधानियां बरतना आदि की सलाह दिया। साथ ही आवश्यक औषधियों का वितरण भी किया गया।इस अभियान के दौरान दर्जनों से अधिक लोगों को आशा व एएनएम के माध्यम से निगरानी में रखा गया। ग्रामीणों को बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में वे 108 एंबुलेंस सेवा का उपयोग कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ पहुंचकर उपचार सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर समय जनसाधारण के स्वास्थ्य के प्रति सजग है। संक्रामक रोगों को किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही हमारी पहली प्राथमिकता है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम में पेयजलों के स्रोतों की नियमित जांच और क्लोरिनेशन की प्रक्रिया जारी है।

नेताजी की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने किया संकल्प:मुलायम सिंह यादव विचार धारा ही हमारी पहचान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाजवादी आंदोलन के पुरोधा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को यमुनानगर मेजा तहसील क्षेत्र के विकास खंड उरुवा के अमिलहवा स्थित गेस्ट हाउस में भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्याम कृष्ण सिंह उर्फ पप्पू यादव द्वारा किया गया था।समारोह में प्रदेश और जिले भर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद विधायक पूर्व जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।आयोजन स्थल को समाजवादी पार्टी के झंडो बैनरो और नेताजी के प्रेरक चित्रों से सजाया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत हवन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई जिसमें सभी समाजवादियो ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव केवल एक नेता नही बल्कि एक विचारधारा थे—ऐसी विचारधारा जो किसानो गरीबो पिछड़ों और नौजवानों को ताकत देती है।उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपने जीवन में सिद्धांतो से कभी समझौता नहीं किया और सिखाया कि राजनीति का उद्देश्य सत्ता नही बल्कि समाज की सेवा है।पाल ने कहा संविधान हमारी संजीवनी है इसकी रक्षा करना हम सबका नैतिक और राजनीतिक दायित्व है।जब तक संविधान सुरक्षित है तब तक लोकतंत्र जीवित रहेगा।उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव नेताजी के सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और समाजवादी विचारधारा का पुनर्जागरण युवाओं के बीच तेज़ी से हो रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि “नेताजी भारतीय राजनीति के मर्यादा पुरुषोत्तम थे।”उन्होंने सादगी, संघर्ष और सामाजिक न्याय को राजनीति का आधार बनाया और जनता के हित में सदैव संघर्ष किया।समारोह में गायिका रजनीगंधा और लोकगायक उपेन्द्र लाल यादव ने नेताजी को समर्पित समाजवादी गीत प्रस्तुत किए जिससे पूरा वातावरण भावुक और ऊर्जावान बन गया।कार्यक्रम के अंत में आयोजक श्याम कृष्ण सिंह(पप्पू यादव) ने कहा कि यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम केवल एक स्मरण नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प है।उन्होंने कहा कि “मुलायम सिंह यादव ने जो रास्ता दिखाया, वह हर नागरिक के अधिकार और सम्मान की रक्षा का मार्ग है।”इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश चंद्र बिंद, प्रदेश महासचिव व पूर्व राज्यमंत्री लल्लन राय विनय कुशवाहा राजेश यादव पप्पू लाल निषाद राजकुमार यादव लल्लन सिंह नरेन्द्र सिंह इंजीनियर जगदीश सिंह यादव रामदेव निडर कोल नितेश तिवारी प्रमिल यादव विजयराज यादव रामसागर यादव मुखिया, सुरेश यादव, काशी नरेश यादव वीरेन्द्र सिंह पटेल शैलेन्द्र सिंह और इंद्रेश सिंह यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आदर्श लोककला समिति गोहरी द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय रामलीला महोत्सव सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आदर्श लोककला समिति गोहरी प्रयागराज द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय रामलीला महोत्सव आज दिनांक 10 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ।आज अंतिम सांस्कृतिक संस्था इण्डियन फोक एण्ड माडर्न आर्ट अकादमी प्रयागराज की प्रस्तुति “सीता हरण” प्रसंग का मंचन रंगकर्मी रमेश कश्यप द्वारा किया गया।कल द्वितीय दिवस पर आदर्श रामलीला समिति द्वारा कैकेयी वरदान की प्रस्तुति की गयी थी।चतुर्थ रामलीला महोत्सव 2025 की परिकल्पना व निर्देशन युवा रंगकर्मी कुंवर तेजभानु सिंह प्रिंस ने किया।जबकि सह निर्देशन कुंवर करन सिंह व देवेन्द्र सिंह का था।रामलीला महोत्सव का मुख्य आकर्षण मानस की चैपाइयो पर आधारित पारंपरिक रामलीला की राधेश्यामी शैली पर आधारित प्रस्तुतियां रही।जिसमें अभिनेता अपने संवादों को स्वर-लयबद्ध करके गाते हैं। पारम्परिक राधेश्यामी धुन हमारे दशहरा मेलों की जान रही है। इन धुनों पर आधारित गाने दशहरा मेलों में खूब बजते थे। आधुनिकता के कारण रामलीलाओं का स्वरुप समय के साथ बदलता गया।इसमें पारम्परिक धुनों के स्थान पर पहले से रिकार्डेड संवाद बजने लगे, जिस पर अभिनेता केवल अपनी भाव-भंगिमाओं को ही मंच पर प्रस्तुत करते हैं। राधेश्यामी रामलीला की परम्परिकता में जो लोक जनमानस की मिठास छुपी थी। इस रामलीला महोत्सव में इसी परम्परा को मंचीय आधुनिकता का समावेश करते हुआ पुनः जागृत करने का प्रयास किया गया।मंच पर जिन कालाकारो ने अभिनय किया उनमें-कुंवर करन सिंह राम देवेन्द्र सिंह लक्ष्मण जाहनवी पाण्डेय सीता मोती चन्द पाण्डेय दूधनाथ विष्वकर्मा देवी चरण पाण्डेय इन्द्रजीत सिंह मिथिलेश यादव हेमा बानो ओम प्रकाश सिंह जीतेन्द्र सिंह शिवेन्द्र वैश्य युवराज सिंह रवि कुमार पटेल अस्मिता तिवारी अपराजिता तिवारी रिया दिवाकर शिवानी दुबे कृति सिंह आख्या चित्रांशी विपिन सिंह अनुज सिंह समर्थ जायसवाल अखिलेश पाल सूरज विश्वकर्मा निशि कुमारी सृष्टि गुप्ता तेजस्वी सिंह अनाया सिंह आयुशी श्रीवास्तव कुमकुम कुमारी आदित्य पाण्डेय नैतिक पाण्डेय द्वारा मंचन किया गया।वही मंच परे पार्श्व गायन शरद राज सुधा सिंह मान्य कृति शिल्पी, शिवानी.अक्षय प्रताप सिंह (ढोलक)आकांक्षा मिश्रा (की-बोर्ड)आशुतोष मिश्रा (तबला)प्रकाश संयोजन(धीरज कुमार)मोहम्मद हामिद अंसारी(रूप सज्जा)फोटोग्राफी और विडियोग्राफी अमित विश्वकर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

एलुमनी सीएमई एवं प्रेस्टीजियस ओरेशंस 2025 का भव्य आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के Alumni Welfare Association और सर्जरी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 11 अक्टूबर 2025 को Alumni CME एवं Prestigious Orations 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस आयोजन में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक शामिल होंगे और अपने अनुभव व शोध कार्यों से चिकित्सक समुदाय एवं आम जनता दोनों को लाभान्वित करेंगे।शाम को आयोजित Alumni Orations में चार प्रतिष्ठित स्मृति व्याख्यान होंगे—रिकॉर्डधारी नेत्र चिकित्सक एवं पूर्व प्राचार्य प्रो.(डॉ.)एस.पी. सिंह, प्रो.डी.बी.चंद्रा Oration में “Precision, Prediction and Perfection in Cataract Surgery”विषय पर चर्चा करेंगे।अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग में ट्रांसप्लांट सर्जरी के प्रमुख विशेषज्ञ प्रो.डॉ.अजय खन्ना प्रो. प्रीतम दास Oration में “Multi Organ Transplantation”विषय पर व्याख्यान देगे।प्रोफेसर खन्ना अमेरिका में एक साथ लिवर,पेनक्रियाज एवं किडनी का ट्रांसप्लांट करके रिकॉर्ड बना चुके है।सर्जन एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रभारी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रोबाल नियोगी प्रो.आर.के. अग्रवाल Oration में “Vanishing Touch:The Erosion of Clinical Examination” विषय पर अपने विचार रखेंगे।प्रो. एस.आर.सिंह Oration में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मुंबई के वरिष्ठ सर्जन डॉ कुशल मित्तल Decoding Yourself विषय पर बोलेंगे।डॉ.ज्योति भूषण अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम कॉलेज की गौरव शाली परम्परा और चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक होगा।डॉ. शरद जैन संयोजक ने कहा कि Alumni और वर्तमान विद्यार्थियों का यह संगम संस्थान की पहचान को और मजबूत करेगा।डॉ.मोहित जैन उप प्राचार्य ने कहा कि यह आयोजन छात्रों और युवा चिकित्सकों को नई दिशा देगा और उन्हें प्रख्यात सर्जनों से सीखने का अवसर मिलेगा।डॉ. बैजनाथ गुप्ता (कोषाध्यक्ष) ने कहा कि ऐसे आयोजन Alumni Welfare Association की सक्रियता और योगदान को और सशक्त बनाते हैं तथा यह सम्मेलन भविष्य के चिकित्सकों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।सचिव डॉ. पंकज कामरा एवं आयोजन सचिव डॉ.संतोष सिंह ने बताया कि इस बार Alumni Orations 2025 में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ शामिल होंगे जिनके व्याख्यान से चिकित्सक समुदाय ही नहीं बल्कि आम जनता भी आधुनिक चिकित्सा तकनीकों व उनके लाभों से परिचित होगी।सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 9:00 बजे Surgeons’ Reunion 2025 से होगा, जिसमें विभाग से शिक्षा प्राप्त कर चुके पूर्व छात्र शामिल होंगे और अपने अनुभव व यादें साझा करेंगे।यह आयोजन पुरानी और नई पीढ़ियों के बीच सेतु का कार्य करेगा और विभागीय परम्परा को और भी समृद्ध बनाएगा।

महापौर ने कार्तिक मेला व छठ पूजा के दृष्टिगत यमुना नदी के घाटो का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा कार्तिक मेला व छठ पूजा के दृश्टिगत यमुना नदी स्थित घाटो काली घाट मौजगिरी बाबा नये पुल के नीचे का घाट गऊघाट बलुआघाट राम घाट संगम नोज दशासुमेध घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय साई तेजा नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त राम सक्सेना अवर अभियन्ता रूद्रसेन जायसवाल नीरज गुप्ता सतीश केसरवानी पार्शदगण उपस्थित रहे।सभी घाटों पर काफी मात्रा में बाढ़ की मिट्टी थी जिसे नगर निगम द्वारा हटाते हुये सभी घाटों को स्नान योग्य बनाया जा रहा है।जिससे कार्तिक माह में प्रतिदिन स्नान करने वाले स्नानार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इसके अतिरिक्त घाट पर स्थित घाटिया पंडों व स्थानीय निवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि घाट के आस पास मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है तथा प्रत्येक वर्श की भॉति पेयजल शौचालय व चेजिंग रूम की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है।महापौर द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूर्व वर्शो की भॉति मेले से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जैसे घाट को नहाने योग्य तैयार कराना समुचित सफाई चूने का छिड़काव फागिंग घाटो पर अस्थाई मार्ग प्रकाश व्यवस्था शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर मोबाईल टायलेट चेंजिंग रूम का निर्माण की व्यवस्था आदि।उक्त में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

सोरांव और शहर दक्षिणी विधानसभा को मिली जीत

नीलम करवरिया कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सोरांव विधानसभा ने फूलपुर विधानसभा को पांच विकेट और शहर दक्षिणी विधान सभा ने करछना विधानसभा को 92 रन से हराकर पूर्व विधायक स्वर्गीय नीलम करवरिया की स्मृति में आयोजित टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए।गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर शुक्रवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में टॉस हारकर फूलपुर विधानसभा ने 18.2 ओवर में 96 रन(विशाल यादव 17 नाबाद जितेन्द्र कुमार 16 देवांश पाठक व अखिल कुमार कश्यप 13-13 बादल कुमार 4/16 कुलदीप शर्मा 2/16 सलमान, रितेश पटेल व रंजीश कुमार एक-एक विकेट)बनाए। जवाब में सोरांव विधान सभा ने 14.5 ओवर में पांच विकेट पर 100 रन(हर्षित नारायण तिवारी 23 अमित यादव 19 नाबाद आकाश सिंह 16 नाबाद नमन श्रीवास्तव 12 जितेन्द्र कुमार 2/23 अजय यादव 2/26 विशाल यादव 1/24) बना लिए।बादल कुमार को देवेश मिश्र ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।दूसरे मैच में इलाहाबाद दक्षिण ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन (दीपांशु सिंह 60 निशान्त कुशवाहा 29 तन्मय मालवीय 41अंकित पाण्डेय 4/22 कुलदीप मिश्रा 3/30 वंश शर्मा 1/40) बनाकर करछना विधानसभा को 15.2 ओवर में 83 रन(सुमित अग्रवाल 44 शुभम गुप्ता 18 निशांत कुशवाहा 4/08 अमर काला 3/18, दीपांशु सिंह व अक्षत पांडेय एक-एक विकेट)समेट दिया।निशांत कुशवाहा को रितेश जायसवाल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।आज के दोनों मैचों में ताहिर अब्बास शिशिर मेहरोत्रा हितेश श्रीवास्तव राहुल सिंह ने अंपायरिंग और आशीष भारतीय एवं प्रीतेश सोनकर ने स्कोरिंग की।जाहिद अली और केबी काला ने मैच रेफरी का दायित्व निभाया।अनवर सिद्दीकी और कमलेश पटेल ने कमेंट्री की।अरविन्द कुमार आफिशियलों के सहायक की भूमिका में रहे।इससे पहले सुबह पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने स्वर्गीय नीलम करवरिया के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।आयोजन सचिव सक्षम करवरिया शेष नारायण करवरिया साक्षी करवरिया समृद्धि करवरिया मीनाक्षी करवरिया आरोहित शर्मा और चचेरे भाइयो वैभव करवरिया गौरव करवरिया एवं नमन करवरिया ने भी स्वर्गीय नीलम करवरिया के चित्र पर मार्ल्यापण किया।उद्घाटन समारोह में भारतीय रेलवे के पूर्व कप्तान एवं चयनकर्ता केबी काला एनआईओएस क्रिकेट कोच देवेश मिश्र और अखिलेश त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे।इस मौके पूर्व रणजी क्रिकेटर मोहम्मद तारिफ अन्तरराष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच मोहम्मद रुस्तम खान बीके मिश्र विनोद कुशवाहा योगेश कुशवाहा परवेज आलम एलबी काला प्रदीप सिंह सुशील ओझा सोमेश्वर पाण्डेय अजीत कुमार सचिन प्रकाश सिंह सतीश केसरवानी अमित खन्ना मोहम्मद रिजवान आदि उपस्थित रहे।

प्रह्लाद ने खम्भे से नृसिंह को प्रगट करके सिद्ध कर दिया कि कण कण में भगवान-पं निर्मल कुमार शुक्ल

संजय द्विवेदी प्रयागराज।श्रीमद् भागवत कथा के कुछ संक्षेप सार इस प्रकार रहा-वेदो पुराणो गीता एवं सनातन धर्म सम्बंधित सभी ग्रंथ और पंथ ने परमात्मा के सर्वव्यापी होने में एक मत है।गीता में भगवान कृष्ण अर्जुन से बार बार कहते है ईश्वरःसर्व भूतानाम्।एक एक कण और परमाणु में ईश्वर की सत्ता विद्यमान है किन्तु प्रह्लाद ने तो इस सिद्धान्त को समाज के सामने प्रत्यक्ष प्रकट कर दिया।यमुनानगर क्षेत्र के नीबी लोहगरा में पं अमरनाथ दूबे के आवास पर तृतीय दिवस श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता मानस महारथी पं निर्मल कुमार शुक्ल ने ध्रुव और प्रह्लाद चरित्र की व्याख्या करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किए।आपने कहा नारद बाबा के चार शिष्य है जिनमें दो बृद्ध और दो बालक हैं किन्तु ए चारो अद्वितीय है। वृद्ध शिष्यों में वाल्मीकि और व्यास हैं वैसे ही बालक शिष्यों में ध्रुव और प्रह्लाद है।ध्रुव ने सौतेली माता के अपमान से दुखी होकर इतनी कठिन तपस्या किया कि मात्र पांच महीने में ही भगवान प्रकट हो गए।नारद के दूसरे बालक शिष्य प्रह्लाद की कथा तो विश्व में एक कीर्तिमान स्थापित कर गई।ए हिरण्यकशिपु नामक दुर्दांत राक्षस के पुत्र थे। हिरण्यकशिपु स्वयं को भगवान मानता है किसी अन्य की सत्ता पर उसे विश्वास नहीं था।उसने तीनों लोको को जीत लिया इन्द्र आदि देवता उसके शरणागत हो गये उसके राज्य में कोई देव मंदिर नहीं रह गया सब तोड़ दिए गए।यज्ञ हवन पूजन वेद पुराण दान तीर्थ सब पर प्रतिबंध लगा दिए चारो ओर अनीति अधर्म का तांडव होने लगा।ऐसी विकट परिस्थिति में प्रह्लाद जी का जन्म हुआ ए जब गर्भ में थे तभी इनकी माता को नारद जी ने गुरु मंत्र दिया था और गर्भ में बैठे इस बालक ने भी वह मंत्र सुन लिया था।जन्म से ही धार्मिक स्वभाव के थे छोटे छोटे बच्चों को लेकर प्रेम से कीर्तन किया करते थे। पिता ने बहुत रोका किंतु इन पर कोई प्रभाव नही पड़ा ज्यों ज्यों विरोध बढ़ता गया त्यों-त्यों इनका विश्वास भी बढता गया।अंत में हिरण्यकशिपु ने इन्हें राक्षसी विद्या ग्रहण करने के लिए गुरुकुल में भेजा वहां भी ए विद्यार्थियों के साथ बैठकर कीर्तन करते। पिता ने लाख प्रयास किया किन्तु इन्हें विचलित नहीं कर सका अंत में हिरण्यकशिपु ने इन्हें मारने का विचार किया।पर्वत के उच्च शिखर से गिराया गया किन्तु भगवान ने अपनी विशाल भुजाएं फैला कर इन्हें गोद में उठा लिया गहरे समुद्र में फेंक दिया भगवान वहां भी नौका बनकर आ गये खीर में जहर मिला कर खिलाया गया वहां भी भगवान ने इनकी रक्षा किया। प्रह्लाद की बुआ को शंकर जी ने एक शाल दिया था और कहा था कि इसे ओढ़ कर अगर तूं आग में प्रवेश कर जाएगी तो इसके प्रभाव से भस्म नहीं होगी।हिरण्यकशिपु ने उस होलिका की गोद में बैठाकर इन्हें जलती चिता में बैठा दिया भगवान की कृपा से हवा का ऐसा झोका आया कि वह शाल उड़ कर इनके ऊपर आ गई इनका बाल भी बांका नहीं हुआ होलिका जल कर राख हो गई। तबसे होली का त्योहार मनाया जाने लगा।सारे उपाय करके हिरण्यकशिपु हार गया अंत में सभा में बुलाकर इनसे कहने लगा बोल तेरा परमात्मा कहां है प्रह्लाद ने कहा मेरे भगवान सब जगह हैं तो क्या इस खंभे में भी हैं बालक निर्भीक बोल उठा हां इस खंभे में भी मेरा परमात्मा है। हिरण्यकशिपु ने दौड़ कर खंभे में मुष्टिका प्रहार किया महान आश्चर्य भयंकर आवाज हुई दशो दिशाएं कांप उठीं समुद्र में सुनामी आ गई धरती पर भूकंप आ गया पर्वत शिखर टूटकर गिरने लगे और खंभे को फाड़कर भगवान नृसिंह प्रकट हो गए।घन गर्जना करते हुए अपने तीखे नखों से हिरण्यकशिपु का उदर विदीर्ण करके टुकड़े टुकड़े फाड़कर हिरण्यकशिपु को फेक दिया और प्रह्लाद को गोद में बैठाकर दुलार करने लगे।इस प्रकार प्रह्लाद ने सिद्ध कर दिया कि कण कण में भगवान भरे हुए हैं। इससे पूर्व विद्वान वक्ता ने जड भरत महाराज ऋषभदेव वृत्तासुर आदि पात्रों की विलक्षण कथा सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।आज कथा में पं प्रभाकर शुक्ल डा दिवाकराचार्य त्रिपाठी भोला गर्ग राम कृष्ण मिश्र राम कीर्तन मिश्र राकेश चंद्र त्रिपाठी गणेश पाण्डेय कमला कांत त्रिपाठी प्रकाश चंद्र मिश्रा रामचंद्र पाल सुग्रीव शुक्ला मदन महाकाल इत्यादि गणमान्य श्रोताओं की उपस्थिति रही।पं अभय शंकर दूबे हृदय शंकर दूबे अमिय शंकर दूबे एवं अनिय शंकर दूबे ने आचार्य एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों से अधिकाधिक संख्या में पधारकर कथामृत पान करने का आग्रह किया है।यह कथा 14 तक प्रतिदिन दिन दोपहर 2:30 से 6 बजे तक प्रवाहित होती है।

मनुष्य का आचरण किस प्रकार का होना चाहिए ए सिखाती है रामचरितमानस:अनुज सिंह

लक्ष्मण शक्ति लीला मंचन के दिन दर्शकों से खचाखच भरा रहा प्रांगण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड कौधियारा क्षेत्र के ग्राम सभा बारी बजहिया बजरंग चौराहा पर विगत कई वर्षों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीला का मंचन होता आ रहा है।आज अंतिम दिवस (लक्ष्मण शक्ति)लीला के दिन बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी भारतीय किसान यूनियन के अनुज सिंह ने बाल रामलीला कमेटी के कलाकारो और मौजूद दर्शकों को सम्बोधित करते हुए भगवान राम जी के जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि भगवान रामचन्द्र जी के जीवन से हमें धैर्य न्याय और मर्यादा जैसे मूल्यों को अपनाने की सीख मिलती है।उनके जीवन से हमें सत्य, कर्तव्य और आदर्शों का पालन करते हुए जीवन की कठिनाइयों का सामना करने की प्रेरणा मिलती है।मर्यादा का पालन:भगवान रामचन्द्र'मर्यादा पुरुषोत्तम' कहलाते है जो दर्शाता है कि हमें हमेशा मर्यादा में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।धैर्य और संयम:जीवन की कठिन परिस्थितियो में भी धैर्य और संयम बनाए रखना महत्वपूर्ण है। 14 वर्ष के वनवास को उन्होंने इसी से सहन किया।सत्य और न्याय:हमेशा सत्य और न्याय के मार्ग पर चलना चाहिए भले ही उसमें कितनी भी कठिनाई आए।बड़ो का सम्मान:हमें अपने बड़ों का सम्मान करना चाहिए और उनके आदेशो का पालन करना चाहिए जैसा कि उन्होंने अपने पिता के वचन का सम्मान किया।त्याग और समर्पण:भगवान रामचन्द्र ने अपने भाइयों के प्रति प्रेम और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।लक्ष्मण वनवास में उनके साथ गए और भरत ने उनके सम्मान में उनके खड़ाऊ सिंहासन पर रखे।नेतृत्व और कर्तव्यपरायणता: उन्होंने एक आदर्श शासक और पुत्र के रूप में कर्तव्य निभाया। राजनीति में भी उन्होंने प्रजा की भलाई को प्राथमिकता दी।बुराई पर अच्छाई की जीत: उनकी पूरी कहानी सिखाती है कि अंततः बुराई पर अच्छाई की जीत होती है।सादगीपूर्ण जीवन:उन्होंने सादगी से जीवन जीना सिखाया।उक्त मौक़े पर मंडल उपाध्यक्ष संजय यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शुभम् सिंह जिला मिडिया प्रभारी राजेश चतुर्वेदी अध्यक्ष यमुना नगर प्रवीन पाल बाल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पटेल डायरेक्टर विपिन कुमार पटेल विमलेश पटेल राजमन पाल उपस्थित रहे।

स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह मार्गदर्शक व प्रेरणा के स्तम्भ-श्रीवास्तव

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समाज सुधारक स्वर्गीय सरदार भूपेन्द्र सिंह की 11वी पुण्यतिथि पर नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा सामूहिक अरदास कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही उनके निवास स्थान पर विभिन्न समाजसेवी गंगा भक्त समाज से जुड़े हुए आदि समुदाय ने उनके नाम से रखे सभागार में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व जीवन वृत्त पर व्याख्यान कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे उनके दरबार से कोई भी भूखा प्यासा नहीं जा सकता था हमने कई वर्ष उनके साथ बराबर बैठ कर देखा कि समाज मैं फैल रही सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ काफी कुछ करने का जज्बा उन में था ऐसे सामाजिक व्यक्तित्व से बराबर प्रेरणा मिलती है स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह सामाजिक विचारधारा से भरे हुए व्यक्ति थे उनके साथ बैठकर व्यक्ति अपना दुख भूल जाता था क्योंकि इतने प्रेरणादायक बाते करते थे।कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय श्रीवास्तव ने आगे सम्बोधन में कहा कि उनके सामने बैठा व्यक्ति उल्लास से भर जाता था हरकीरत सिंह व पतविंदर सिंह को देखकर उनके विचारधारा व उनके व्यक्तित्व का पता चलता है।मानस रामलीला समिति के उपाध्यक्ष राजेश थापा ने कहा कि स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह के गुणों का वर्णन करना कठिन है क्योंकि सामाजिक धार्मिक मानव कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।परमिंदर सिंह बंटी ने कहा कि सामाजिक कार्य को कैसे करना है गरीबों का उत्थान कैसे हो हम जो भी कार्य कर रहे हैं यह स्वर्गीय भूपेन्द्र सिंह की ही प्रेरणा और मार्गदर्शन का बदौलत सामाजिक उत्थान के कारण हमारे द्वारा सम्पन्न हो रहे हैंl धर्मेंद्र वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह गरीबो शोषित पीड़ित समाज के उत्थान के लिए चिंतन मगन रहते थे कि उत्थान के लिए कौन-कौन से सामाजिक कार्य किए जाएं बराबर चर्चा कर उस पर कार्य भी उन्होंने बहुत सुन्दर ढंग से किए हैं जिसके कारण हम सब उन्हें याद कर गर्व महसूस कर रहे है।श्रद्धांजलि सभा में उनकी धर्मपत्नी दलजीत कौर ने सबका धन्यवाद किया सभा में पुत्र पुत्रियों सहित समाज के हर वर्ग के लोग उपस्थित थे।

मेजा ऊर्जा निगम ने स्थानीय युवाओं के कौशल विकास हेतु क्रिस्प भोपाल के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी पहल के रूप में परियोजना के आसपास स्थित 7 ग्राम सभाओं से चयनित 80 युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु क्रिस्प(सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेस) भोपाल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।इस समझौते के तहत चयनित युवाओं को उद्योगो की वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रोजगारोन्मुख तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हाई प्रेशर वेल्डिंग तकनीशियन सोलर पीवी इंस्टॉलर तकनीशियन सीएनसी मशीन ऑपरेटर तथा सहायक फैशन डिजाइनर जैसे कौशल आधारित पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीकी दक्षताओं से सुसज्जित कर स्वरोजगार एवं औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर अवसरो के लिए तैयार करना है।इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने कहा कि मेजा ऊर्जा निगम स्थानीय युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।क्रिस्प के साथ यह साझेदारी न केवल युवाओं को तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाएगी बल्कि उनके करियर को एक नई दिशा प्रदान करेगी।यह हस्ताक्षर समारोह मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें निगम की ओर से विवेक चंद्रा अपर महाप्रबंधक(मा.स.)अजय सिंह उप महाप्रबन्धक(मा.स.) तथा क्रिस्प की ओर से पंकज तिवारी मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव उपस्थित रहे।