फायरिंग व पथराव करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार
![]()
फर्रुखाबाद। बीती रात फायरिंग व पथराव करके दहशत करने वाले आरोपियों के साथ कमालगंज पुलिस की मुठभेड़ हो गई । मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आरोपी मान सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कमालगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बीती रात ग्राम गौसपुर के अपराधियों को पकड़ने गए थे तभी अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो गोली लगने से ग्राम गौसपुर निवासी मान हुसैन पुत्र मुन्ने घायल हो गया। पुलिस ने मान के पास से असलाह भी बरामद किया है l घायल मान के साथ दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। घायल मान को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। कमालगंज थाना पुलिस ने ग्राम गौसपुर में फायरिंग व पथराव करने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध सद्दाम हुसैन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। सद्दाम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि करीब 4 वर्ष पूर्व मुम्बई में बडे भाई शकील व सलमान पर गांव के मान व अरशद पुत्र मुन्ने वसीम पुत्र शमीम, शादाब पुत्र मुस्तकीम ने जानलेवा हमला किया था। यही नहीं मुम्बई मे हत्या करने के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कराया था। तभी से यह लोग आये दिन भाइयों व परिवार के लोगों को मुकदमा में समझौता करने का दबाब बना रहे थे । 7 अक्टूबर को शाम लगभग 4 बजे भाई सलमान गांव में मिस्त्री बुलाने गया था। तभी मान, अरशद पुत्र मुन्ने व वसीम पुत्र शमीम, सलमान उर्फ गोगा पुत्र अनवार उर्फ कटटू व दिलशाद उर्फ शिवलू पुत्र अंसार, महराज उर्फ शेखू पुत्र हसनूर और बसर पुत्र सिराजुद्दीन उर्फ कब्बाल व 7, 8 अज्ञात लोगो ने रोका और
भाई सलमान को रोककर गाली गलौज की और भाई सलमान से कहा कि मुकदमे मे समझौता करोगे या नही करोगे। भाई सलमान ने समझौता करने से मना किया। तो वह लोग नाजायज असलहा हाथ मे पकड़े थे। असलहा देखकर भागा तभी अरशद ने भाई सलमान के ऊपर हत्या करने के प्रयास से अवैध असलाह से फायर किया। गोली सलमान के बगल से गुजर गई और वह बाल बाल बच गया। वहां से भाग आ ने पर इन लोगो ने ईंट पत्थर भी चलाये। थाना पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से घटना वाले दिन ही तीन आरोपियों को कार से भागते समय जहानगंज थाना क्षेत्र से पकड़ लिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि थाना कमालगंज पुलिस ने अभियुक्त मान हुसैन को पकड़ लिया था। तभी मान हुसैन ने छिपाए गए तमंचे से सिपाही पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी गोली लगने से मान घायल हो गया उसके पास से तमंचा खोखा हुआ कारतूस बरामद किए गए। शातिर अपराधी मैन हुसैन पर मुंबई में भी मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने मान हुसैन के साथ गांव के दिलसाद उर्फ शिवलू पुत्र अंसार एवं बसर पुत्र शमीउद्दीन उर्फ कब्बाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को अमानाबाद चौराहे बाग के पास से अभियुक्त मान हुसैन के साथ गांव के दिलसाद उर्फ शिवलू पुत्र अंसार एवं बसर पुत्र शमीउद्दीन उर्फ कब्बाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्रासिंग नंबर 137, फतेहगढ कानपुर रोड से भोला नगला जाने वाले मार्ग पर मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर दूर स्थित आम के बाग के पास पहुंची तभी अभियुक्त मान से गाडी रोकने को कहा और गाडी से उतरते ही अचानक पुलिस को धक्का देकर भागा। भागकर पास में छुपा तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की, गोली अभियुक्त के बाएं पैर में लगी, घायल मान को तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कमालगंज भेजा गया।
Oct 10 2025, 18:57