लूट,भ्रष्टाचार,दलाल,माफिया की पोषक हेमंत सरकार केखिलाफ वोट करेगी घाटशिला की जनता.....बाबूलाल मरांडी
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में एनडीए घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें जिसमें आगामी 11 नवंबर को होने वाले घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
![]()
बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, आजसू पार्टी के अध्यक्ष एवम पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो,जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवम राज्य सभा सांसद खीरू महतो,लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान सहित विधायक जनार्दन पासवान, उमेश तिवारी शामिल रहे।
बैठक के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। विधानसभा क्षेत्र की जनता हेमंत सरकार की वादा खिलाफी से तंग आ चुकी है। पिछले 6 वर्षों में राज्य का विकास ठप्प हो चुका है।
कहा कि हेमंत सरकार पार्ट 2 का भी लगभग एक वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन जनता को केवल लूट, भ्रष्टाचार, दलाली ,माफियागिरी ही देखने को मिल रहा। बालू, पत्थर,जमीन की लूट मची है। आम आदमी सड़क,स्वास्थ्य ,बिजली,शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रहा। स्कूल में शिक्षक नहीं, अस्पतालों में दवाई और डॉक्टर नहीं। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, बिना पैसे के कोई काम नहीं होता।
कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त है।जनता राज्य की राजधानी में भी सुरक्षित नहीं।
राज्य के युवा नौकरी की प्रतिक्षा करते करते थक चुके हैं। वेकेंसी निकल नहीं रही, जो निकल रही वह बेंच दी जा रही।
कहा कि एनडीए राज्य सरकार के खिलाफ इन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी।
कहा कि जनता का मिजाज राज्य सरकार को सबक सिखाने का हो चुका है।
आजसू पार्टी के अध्यक्ष एवम पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट होकर घाटशिला उपचुनाव में अपनी ताकत लगाएगा।
कहा कि राज्य सरकार की हर मोर्चे पर नाकामी ही सबसे बड़ा मुद्दा है।
उन्होंने कहा कि एनडीए जनता से भ्रष्ट निकम्मी सरकार से झारखंड को बचाने का आग्रह करेगा।
कहा कि हेमंत सरकार से जनता की नाराजगी चुनाव परिणाम में दिखेगा।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद खीरू महतो ने कहा कि एनडीए के घटक दलों ने बैठक में जो निर्णय लिया है उसे परिणाम में बदलेंगे। घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित है।
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि आम चुनाव में भी ये घाटशिला के एनडीए प्रत्याशी की स्थिति अच्छी रही थी। इस बार जनता पिछली कमियों को दूर कर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाएगी।
कहा कि जनता राज्य सरकार से अब तंग आ चुकी है।
7 hours ago