औरंगाबाद में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर, सेक्टर पदाधिकारियों का हुआ विशेष प्रशिक्षण
औरंगाबाद, – बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने तैयारियों को और मजबूत करने के लिए आज नगर भवन, औरंगाबाद में सेक्टर पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने संयुक्त रूप से की।
प्रशिक्षण का उद्देश्य सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान केंद्र प्रबंधन, आचार संहिता, ईवीएम-वीवीपैट के संचालन, आपदा प्रबंधन तथा मतदाता सहायता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। अधिकारियों को आगामी चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डीएम श्री शास्त्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर लें और एएमएफ (Assured Minimum Facilities) की उपलब्धता सुनिश्चित करें। यदि किसी केंद्र पर कोई कमी पाई जाती है, तो उसकी जानकारी तुरंत वरीय पदाधिकारियों को दी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार हर मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी, इसलिए ईवीएम एवं कैमरा लगाने के स्थानों का पूर्व में चिन्हांकन आवश्यक है।
कैमरा इस तरह लगाया जाए कि मतदाता की गोपनीयता बनी रहे और वोटिंग प्रक्रिया कैमरे में रिकॉर्ड न हो। डीएम ने अधिकारियों को राजनीतिक दलों या उनके प्रतिनिधियों से दूरी बनाए रखने की सख्त हिदायत दी, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता बनी रहे।
साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मतदान से कम से कम पाँच दिन पहले हर मतदाता को उसकी पर्ची मिल जाए। इसके लिए बीएलओ के साथ समन्वय एवं निगरानी जरूरी है। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न सत्रों में ईवीएम-वीवीपैट संचालन, मतदाता सूची की जाँच, शिकायत निवारण प्रणाली, सुरक्षा प्रबंधन और आपदा की स्थिति में त्वरित कार्ययोजना जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
एसपी अंबरीष राहुल ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने एवं किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी चुनावों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Oct 07 2025, 20:08