नन्दबाबा दुग्ध मिशन पोर्टल तैयार करने एवं संचालन के लिए नन्दबाबा दुग्ध मिशन एवं इण्डियन बैंक के मध्य एमओयू सम्पादित
![]()
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में नन्दबाबा दुग्ध मिशन पोर्टल तैयार करने एवं उसके संचालन के लिए नन्दबाबा दुग्ध मिशन एवं इण्डियन बैंक के मध्य एमओयू सम्पादित किया गया। यह द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान श्री राकेश कुमार मिश्र, दुग्ध आयुक्त, दुग्धशाला विकास विभाग एवं मिशन निदेशक, नन्दबाबा दुग्ध मिशन तथा इण्डियन बैंक के जोनल मैनेजर पंकज कुमार सिंह के मध्य सम्पादित किया गया।
इस अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि नन्दबाबा दुग्ध मिशन का पोर्टल तैयार होने से मिशन की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने, प्राप्त आवेदन पत्रों से प्रत्येक जनपद में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन तथा लाभार्थियों को अनुदान पोर्टल से डीबीटी के माध्यम से का भुगतान सम्भव होगा। पोर्टल से पारदर्शी व्यवस्था कि अन्तर्गत आवेदन, चयन तथा की अनुदान की धनराशि त्वारित गति से अवमुक्त करने में सहायता मिलेगी तथा डिजीटल इण्डिया का सपना साकार होगा।
श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में नन्दबाबा दुग्ध मिशन की योजनाओं यथा नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों से आवेदन पत्र नन्दबाबा दुग्ध मिशन के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त किया गया है तथा प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के पश्चात ई-लाटरी के माध्यम से पोर्टल पर ही लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही की जा रही है। लाभार्थियों को अनुमन्य अनुदान भी पोर्टल के माध्यम से डीबीटी द्वारा पारदर्शी एवं त्वरित गति से किया जा सकेगा।
नन्दबाबा दुग्ध मिशन पोर्टल का निर्माण इण्डियन बैंक, शाखा हजरतगंज, लखनऊ के द्वारा निःशुल्क किया गया है तथा इस पोर्टल के संचालन में तकनीकी सहायता एवं रख-रखाव इण्डियन बैंक द्वारा आगामी तीन वर्षों तक निःशुल्क किया जायेगा। इण्डियन बैंक की ओर से मुख्य महाप्रबंधक, सुधीर कुमार गुप्ता, जोनल मैनेजर, ब्रान्च मैनेजर, हजरतगंज शाखा, प्रबन्धक सागर गुप्ता, प्रबन्धक आईटी पूजा वर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शासन एवं दुग्ध विकास विभाग की ओर से मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव, पशुधन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग, उ०प्र० शासन, वैभव श्रीवास्तव, प्रबन्ध निदेशक, पीसीडीएफ लि०, देवेन्द्र पाण्डेय, विशेष सचिव, पशुधन विभाग, राम सहाय यादव, विशेष सचिव, दुग्ध विकास विभाग, उप्र शासन, रामआसरे राम, संयुक्त सचिव, दुग्ध विकास विभाग, उप्र शासन तथा नन्दबाबा दुग्ध मिशन से संजय कुमार सिन्हा, मुख्य दुग्धशाला विकास अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी एवं सहायक निदेशक एवं श्री विजय बहादुर, अपर सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक निदेशक (प्रशासन) उपस्थित रहे।






लखनऊ/सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में काफी समय से आतंक का पर्याय बने कुख्यात बदमाश एक लाख का इनामी इमरान को पुलिस ने रविवार देर रात में सहारनपुर जिले में मुठभेड़ के दौरान ढ़ेर कर दिया।
लखनऊ। भारत विकास परिषद, अवध प्रान्त द्वारा लखनऊ के 75 विद्यालयों के लिए सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रान्तीय अध्यक्ष देवेंद्र स्वरूप शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद सदैव समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट राज्य की आर्थिक सुदृढ़ता का प्रमाण है, जो वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। महिला संयोजिका अंशु श्रीवास्तव ने बताया कि इन मशीनों को विद्यालयों में गोपनीयता के साथ स्थापित किया जा रहा है। मात्र ₹5 के टोकन से छात्राओं को सैनेटरी पैड प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में DGS ग्रुप, मुंबई के सीईओ ईश्वर देव शुक्ला ने कहा कि भारत विकास परिषद से जुड़ना गर्व का विषय है। उन्होंने क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल के प्रेरक मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय योजनाएँ संचालित हैं। उन्हीं की प्रेरणा से स्वयंसेवी संस्थाएँ समाज उत्थान में अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद “पंच प्रण”— पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्वावलंबन एवं राष्ट्रीय एकता— के दिशा-निर्देशों पर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जीवन को सुंदर ढंग से जीना ही सच्ची साधना है। भारत विकास परिषद की यह पहल महिला स्वास्थ्य और सम्मान की दिशा में सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ‘कन्या सुमंगला योजना’ और ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ जैसी योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य कर रही है। सेवा विभाग के प्रमुख श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि परिषद की सभी शाखाओं से 75 मशीनों की माँग प्राप्त हुई है। आगे जो भी विद्यालय अनुरोध करेंगे, वहाँ मशीनें स्थापित की जाएँगी। आज के वितरण कार्यक्रम में नवयुग कॉलेज, बिरला ओपन माइंड सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय महासचिव शशिकांत सक्सेना ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रान्तीय वित्त सचिव सीए पंकज अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम में प्रान्तीय प्रचार सचिव प्रदीप मिश्रा सहित परिषद के सभी पदाधिकारी एवं विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Oct 07 2025, 17:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k