पदोन्नति से बने 82 उपाधीक्षकों का तबादला, मिली नई तैनाती
![]()
![]()
लखनऊ। इंस्पेक्टर से उपाधीक्षक बने 82 अफसरों का आज शासन ने तबादला कर दिया गया है। यह तबादला शासन ने अधिकारियों को उनके पदोन्नति के बाद अलग-अलग स्थानों पर किया है। शासन की ओर से जारी हुई सूची के अनुसार विनोद कुमार दुबे, विपिन कुमार, राकेश कुमार शर्मा, भैया संतोष कुमार सिंह, विकास राय, सुनील कुमार सिंह, शेष धर पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार यादव, मुकेश कुमार, धर्मेन्द्र सिंह यादव, गंगा प्रसाद, जिज्ञासा पारासर, उमा शंकर यादव, रामकृष्ण द्विवेदी, कुशल पाल सिंह, भरत कुमार गौतम, प्रदीप कुमार पालीवाल, बृजेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, राजेश दीक्षित, शैलेन्द्र सिंह, नवरत्न गौतम, रिजवान अब्बास, वीरेन्द्र कुमार सिंह, राजेश सिंह, रवीन्द्र कुमार सिंह, सुरेश कुमार मिश्र, दया शंकर द्विवेदी, पवन कुमार वर्मा, देवकी नन्दन, विवेक वार्ष्ण, रमेश चन्द्र यादव, रेखा कपूर, अजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, प्रमोद कुमार शुक्ला, राजीव कुमार शर्मा, जितेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार मिश्र, राजीव यादव, सलीम खान, इन्द्र मोहन बडोला, अमर पाल सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेश चतुर्वेदी, अनिल कुमार राय, तेज प्रकाश सिंह, राजेश नारायण व छोटे सिंह का तबादला किया गया है।






लखनऊ। भारत विकास परिषद, अवध प्रान्त द्वारा लखनऊ के 75 विद्यालयों के लिए सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रान्तीय अध्यक्ष देवेंद्र स्वरूप शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद सदैव समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट राज्य की आर्थिक सुदृढ़ता का प्रमाण है, जो वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। महिला संयोजिका अंशु श्रीवास्तव ने बताया कि इन मशीनों को विद्यालयों में गोपनीयता के साथ स्थापित किया जा रहा है। मात्र ₹5 के टोकन से छात्राओं को सैनेटरी पैड प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में DGS ग्रुप, मुंबई के सीईओ ईश्वर देव शुक्ला ने कहा कि भारत विकास परिषद से जुड़ना गर्व का विषय है। उन्होंने क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल के प्रेरक मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय योजनाएँ संचालित हैं। उन्हीं की प्रेरणा से स्वयंसेवी संस्थाएँ समाज उत्थान में अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद “पंच प्रण”— पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्वावलंबन एवं राष्ट्रीय एकता— के दिशा-निर्देशों पर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जीवन को सुंदर ढंग से जीना ही सच्ची साधना है। भारत विकास परिषद की यह पहल महिला स्वास्थ्य और सम्मान की दिशा में सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ‘कन्या सुमंगला योजना’ और ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ जैसी योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य कर रही है। सेवा विभाग के प्रमुख श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि परिषद की सभी शाखाओं से 75 मशीनों की माँग प्राप्त हुई है। आगे जो भी विद्यालय अनुरोध करेंगे, वहाँ मशीनें स्थापित की जाएँगी। आज के वितरण कार्यक्रम में नवयुग कॉलेज, बिरला ओपन माइंड सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय महासचिव शशिकांत सक्सेना ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रान्तीय वित्त सचिव सीए पंकज अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम में प्रान्तीय प्रचार सचिव प्रदीप मिश्रा सहित परिषद के सभी पदाधिकारी एवं विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
*मलखान सिंह लखनऊ जिला जज बने*
Oct 06 2025, 09:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k