भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार सोनारायठाड मुख्यालय में भाजपा के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन।
देवघर:
देवघर:
16 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी निर्देशानुसार देवघर जिला के सोनारायठाडी प्रखंड भाजपाईयों कि ओर से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामायण राय के अगुवाई में हेमंत सरकार के विरोध में एक दिवसीय "आक्रोश प्रदर्शन" कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय परिसर में अपराह्ण 11 बजे से की गई । इस आक्रोश प्रदर्शन के प्रखंड प्रभारी व मुख्य वक्ता सह भाजपा जिलामंत्री बलराम पोद्दार एवं जरमुण्डी विधायक दवेंन्द्र कुंवर उपस्थित रहे। प्रभारी बलराम पोद्दार ने कहा पार्टी निर्दशित मुख्य दो मुद्दा को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन की जा रही ,
पहला...सुर्या हॉसदा जो एक राजनैतिक के साथ साथ समाजिक कार्यकर्त्ता थे। जिन्होंने अपने घर में एक भवन बनाकर करीब चार सौ असहाय बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे थे एवं उनके भोजन, वस्त्र, आवास की भी चिंता करते थे। एक साजिश के तहत सुर्या हाँसदा की मौत,फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जाँच हो , दुसरा... राँची के नगडी में गरीब रैयत किसानों के कृषि उपजाऊ जमीन सरकार जबरदस्ती रिम्स-2 के निर्माण के नाम पर बिना विस्थापन के गरीबों का जमीन छीनने का काम कर रही,
सरकार अविलम्ब किसानों के जमीन वापस करने की घोषणा करे.। विशेष दो मुद्दा को लेकर भाजपा राज्यव्यापी आक्रोश प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जा रहा है, सरकार माँगे नहीं मानी तो भाजपा और ब्यापक उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी । वहीँ विधायक देवेन्द्र कुंवर ने हेमंत सरकार को आदीवासी विरोधी सरकार बताया, इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, बलात्कार, लुट खसोट,डकैती, छीनताई, दिनदहाडे मर्डर पुरे राज्य में अराजकता का महौल है,आम जनमानस असुक्षित महसूस कर रही है। रामनारायण जी ने कहा झारखण्ड राज्य भाजपानीत स्व. अटल विहारी जी देन है, गैर सरकार से जनता पर हो रहे अत्याचार भाजपा बरदास्त नहीं करेगी।
आदिवासीयों के सम्मान में , भाजपा मैदान में । मोके महामंत्री मुन्ना सिंह, पूर्व अध्यक्ष द्वय अनिरुद्ध झा, जयकांत मंडल, उपा. आशीष यादव, संजय पान्डेय, राजकुमार यादव, पप्पु पान्डेय, मुरली ठाकुर,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता देवी,हीरालाल राणा, बबलू मंडल, चन्दन मंडल, कपिल देव यादव, तेजू मंडल, उमेश चंद राव, प्रियांशु कुमार, भागीरथ मंडल विष्णु कापडी आदि सैंकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल थे।
Sep 29 2025, 08:15