ब्लाक स्तरीय गणित ओलम्पियाड के प्रतिभागी 90 बच्चे परीक्षा में हुए शामिल
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता के तत्वावधान में आज ब्लॉक संसा धन केंद्र नगरा पर ब्लॉक स्तरीय गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड नगरा के कंपोजिट/ उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से दो प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 90 बच्चों की परीक्षा संपन्न हुई । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया की प्रवक्ता किरण सिंह डायट मेंटर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि ,दीप प्रज्ज्वलन एवं सुगंध अर्पण के साथ प्रतियोगिता का आरंभ कराया। कार्यक्रम राम प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगरा के दिशा निर्देश में प्रतियोगिता 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संपन्न हुई तथा कुल 20 शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जिसमें अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले क्रमशः 10 बच्चों का चयन हुआ जिन्हें डायट प्रवक्ता किरण सिंह जी द्वारा उपहार एवं माल्यार्पण कर उत्साहवर्धित एवं पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में दयाशंकर, विसुनदेव राम, परशुराम तिवारी, राम प्रवेश वर्मा, अशोक वर्मा, अशोक शर्मा, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, मीना मिश्रा, बच्चा लाल आदि शिक्षकों ने उल्लेखनीय सहयोग किया । दस विजेता प्रतिभागियों में क्रमशः करण चौहान, मयंक पांडेय ,रागिनी चौहान ,राकेश, अंशु यादव, आयुष वर्मा, नीलम , प्रियांशु ,राजकुमार पांडेय ,दीपक गौड़ थे। कार्यक्रम का प्रबंधन ए आर पी दयाशंकर तथा संचालन राम कृष्ण मौर्य ने किया।

रामलीला महोत्सव में अहिल्या उद्धार और प्रभु राम का मिथिला आगमन
रामेश्वर प्रजापति नगरा/रसड़ा (बलिया) ! सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रहे रामलीला महोत्सव का चौथा दिन भक्तिमय और भावपूर्ण रहा। मंचन में भगवान श्रीराम के चरणों से अहिल्या का उद्धार हुआ और माँ गंगा के अवतरण की कथा प्रस्तुत की गई। इसके बाद प्रभु राम का मिथिला नगर आगमन दर्शकों के लिए उत्साह और श्रद्धा का क्षण बना। कथा अनुसार, अहिल्या को इंद्रदेव के छल के कारण श्राप मिला और वे शिला बन गई थीं। श्रीराम के चरण स्पर्श मात्र से अहिल्या पुनः जीवित हो गईं, जिससे रामलीला मैदान "जय श्रीराम" के नारों से गूंज उठा। मंचन में ऋषि विश्वामित्र ने माँ गंगा के अवतरण की कथा भी सुनाई। बताया गया कि भगीरथ के तप और भगवान शिव की कृपा से गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई और अपने पवित्र जल से पापियों का उद्धार करती हैं। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और गुरु विश्वामित्र के मिथिला नगर आगमन पर नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया। मुख्य सेवक मनोज पांडे ने भगवान श्री राम को माला पहनाकर कर तिलक एवं आरती की, जबकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश ने उन्हें अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजेश गुप्ता, शशि प्रकाश,हरे राम गुप्ता,राजू चौहान, रामायण ठाकुर, गणपति, मुन्ना, रिंकू गुप्ता, सुनील गुप्ता, राहुल ठाकुर, राजकुमार यादव, केपी यादव, राजू सोनी, राकेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अयोध्या से आए हुये रामलीला कालकारों ने बताया कि यह प्रसंग श्रद्धा, धर्म और प्रभु के चरण-स्पर्श की महिमा का प्रतीक है।
साइबर ठगों ने प्रिंसिपल के खाते से उड़ाए 99 हजार रुपये
आचार्य ओम प्रकाश वर्मा नगरा। बलिया साइबर अपराधियों ने नगर पंचायत क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्रधानाचार्य के खाते से एक लाख रुपये के निकासी कर ली। यह जानकारी मिलते ही प्रिंसिपल के होश उड़ गए। घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में होने लगी कि प्रशासनिक दावों के बावजूद साइबर अपराधियों का जाल लगातार बढ़ रहा है और लोग शिकार हो रहे हैं। नगर पंचायत स्थित नेशनल कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने बताया कि उनका खाता सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा नगरा में संचालित है। सोमवार को उनके मोबाइल पर दो बार में निकासी का मैसेज आया। पहला मैसेज 49 हजार रुपये का और दूसरा 50 हजार रुपये का था। बैंक जाकर जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि खाते से 99 हजार रुपये उड़ा लिए गए हैं। जांच में सामने आया कि यह रकम सात अलग-अलग खातों में स्थानांतरित की गई है। प्रिंसिपल ने इसकी लिखित शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच को दी है। सूचना मिलते ही साइबर सेल आवश्यक कार्रवाई में जुट गया है और कुछ गोपनीय जानकारी भी जुटाई गई है।
प्राचीन दुर्गा रामलीला(पुरानी दुर्गा मंदिर) में चित्रकूट पर्वत पर भरत पहुँचे राम को मनाने
नगरा (बलिया) प्राचीन  दुर्गा रामलीला कमेटी नगरा (पुरानी दुर्गा मंदिर) के तत्वावधान में चल रही रामलीला में आज का मंचन अत्यंत भावुक कर देने वाला रहा। प्रसंग में भरत अपने गुरुजनों एवं मंत्रियों संग चित्रकूट पर्वत पहुँचे और बड़े भाई श्रीराम से अयोध्या लौटने की विनती की। श्रीराम ने भरत को समझाया कि पिता के वचन और धर्मपालन सर्वोपरि है, ऐसे में वनवास पूर्ण होने से पूर्व अयोध्या लौटना संभव नहीं। इस पर भरत ने प्रभु श्रीराम की खड़ाऊँ लेकर नंदीग्राम में उन्हें राजसिंहासन पर विराजमान मानकर राज्य संचालन का संकल्प लिया। भरत-राम मिलन" के इस भावनात्मक मंचन ने दर्शकों को भी भावविह्वल कर दिया। पूरा परिसर भाईचारे के अद्वितीय दृश्य से गूंज उठा और दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। व्यास की भूमिका रमेश पाठक ने निभाई। आयोजन में सहयोगी के रूप में संजय सिंह (सभासद), दीपू पाठक, रवि प्रकाश पाठक, उमेश पाठक, पवन पाठक, राजकुमार आदि सक्रिय रहे।
सार्वजनिक रामलीला के तीसरे दिन ताड़का वध एवं यज्ञ रक्षा का प्रभावी मंचन
रामेश्वर प्रजापति नगरा(बलिया)। सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला के तीसरे दिन का मंचन दर्शकों के लिए अत्यंत रोचक और भावपूर्ण रहा। लीला में विश्वामित्र ऋषि ने राजा दशरथ से भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को अपने यज्ञ की रक्षा हेतु साथ ले जाने का आग्रह किया। मार्ग में ताड़का नामक भयानक राक्षसी का प्रकट होना हुआ, जिसने ऋषि-मुनियों को लंबे समय से सताया था। भगवान श्रीराम ने अपने पराक्रम से ताड़का का वध कर ऋषियों को भयमुक्त किया। इसके उपरांत यज्ञ स्थल पर मारीच और सुबाहु राक्षसों का आगमन हुआ। श्रीराम ने अपने दिव्य बाणों से उनका भी संहार कर यज्ञ की सफल रक्षा की। इस प्रसंग में राम-लक्ष्मण की वीरता और धर्मरक्षा की झलक ने दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित किया। रामलीला मंचन देखने के लिए नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, रामायण ठाकुर, शशि प्रकाश कुशवाहा, रिंकू गुप्ता, राजू चौहान, हरे राम गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्य सेवक के रूप में मनमोहन सिंह एवं विनय यादव ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम की आरती की। समिति के पदाधिकारियों द्वारा सेवक के रूप में आए हुए सेवकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
जनपदस्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाओं का हुआ डायट पकवाईनार पर भव्य प्रदर्शन
संजीव सिंह बलिया। दिनांक 24 सितम्बर 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार, बलिया में षष्ठम जनपद स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री आधारित एक दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य  शिवम् पांडेय ने मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके उपरांत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम का वातावरण और अधिक गरिमामय बना दिया।नियमावली और प्रतियोगिता की रूपरेखाइस अवसर पर प्रवक्ता कला डॉ. मुहम्मद अशफाक ने प्रतियोगिता के नियमों एवं मूल्यांकन बिंदुओं की जानकारी प्रतिभागियों को दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई है, जिसमें जनपद के विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के अध्यापक-अध्यापिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं।निर्णायक मण्डल और मूल्यांकन प्रक्रियाबतौर मूल्यांकनकर्ता जानू राम,  किरण सिंह,और  राम प्रकाश ने विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों के अध्यापकों द्वारा तैयार की गई शैक्षिक सहायक अधिगम सामग्रियों एवं कलाकृतियों का गहन निरीक्षण और परीक्षण किया।विजेता प्रतिभागी और उपलब्धियांमूल्यांकन के उपरांत निर्णायक मण्डल ने विजेताओं की घोषणा की।उच्च प्राथमिक स्तर परविज्ञान विषय: रजनी भारद्वाज, पीएम श्री विद्यालय सोनाडीह, शिक्षा क्षेत्र सीयर सामाजिक विज्ञान: अवध बिहारी प्रसाद, कंपोजिट विद्यालय असना, मनियर ब्लॉकगणित: आशीष कुमार सिंह, कैथवली, शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी प्राथमिक स्तर परभाषा: संध्या यादव, प्राथमिक विद्यालय उदयपुर, चिलकहरगणित: रविन्द्र कुमार गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय सुकरौली, मुरली छपराकला एवं क्राफ्ट श्रेणी मेंअनिल कुमार जायसवाल, कंपोजिट विद्यालय दिघार, शिक्षा क्षेत्र बेलहरीक्राफ्ट एवं पपेट्री श्रेणी में पंकज यादव, शिक्षा खण्ड मुरली छपरा इन दोनों ही प्रतिभाशाली अध्यापकों की हस्तनिर्मित कलाकृतियों को सर्वोत्कृष्ट मानते हुए उन्हें विशिष्ट सम्मान से पुरस्कृत किया गया।सम्मान समारोह और संदेशविजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर डायट प्राचार्य शिवम् पाण्डेय, नोडल इवेंट एवं एक्टिविटी मैनेजमेंट प्रभारी डॉ. मुहम्मद अशफाक समेत सभी सम्मानित प्रवक्तागण उपस्थित रहे। डायट परिवार की ओर से सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी गई।अपने संदेश में प्राचार्य शिवम् पांडेय ने कहा कि— "जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्तरदायित्व है कि वे अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर जिले का नाम न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएं।"श्रद्धांजलि और समापनकार्यक्रम के अंत में डायट प्रवक्ता भानू जी की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई।गरिमामय उपस्थितिइस अवसर पर
रवि रंजन खरे (प्रवक्ता शिक्षा), हलचल चौधरी (गणित), किरण (सांख्यिकी), शशिभूषण मिश्रा (की-रिसोर्स पर्सन, बेलहरी) समेत सैकड़ों की संख्या में विभिन्न ब्लॉकों के अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम घोषणा सत्र का संचालन डॉ. जानू राम द्वारा किया गया।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत वृद्धाश्रम गड़वार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया, 25 सितम्बर 2025 – जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त के मार्गदर्शन एवं निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में समाज कार्य विभाग द्वारा "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025" के अंतर्गत वृद्धा आश्रम गड़वार में विशेष जागरूकता एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वृद्धजनों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना तथा उन्हें सेवा और सहयोग का अनुभव कराना था। आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को फल वितरित किए गए और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं है बल्कि यह समाज के प्रत्येक वर्ग की जिम्मेदारी है। साफ-सफाई से न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि संपूर्ण समाज में स्वस्थ वातावरण का निर्माण भी संभव होता है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकगण और छात्रों ने वृद्धजनों के साथ समय बिताया और उनके अनुभवों को सुना। इससे छात्र-छात्राओं में बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भावना का विकास हुआ। इस अवसर पर डॉ. प्रेम भूषण यादव, डॉ. रूबी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. सौम्या तिवारी सहित समाज कार्य विभाग के शिक्षकगण मौजूद रहे। वहीं छात्र-छात्राओं में अमर बहादुर सिंह, राजू यादव, अविनाश पांडेय, निशांत, धर्मेंद्र, शिम्पी सिंह, शालू, पूजा और प्रेमा लता की सक्रिय भागीदारी रही। इस कार्यक्रम ने न केवल वृद्धजनों को अपनापन और सहयोग का एहसास कराया, बल्कि युवाओं को भी समाज सेवा की ओर प्रेरित किया। स्वच्छता एवं सेवा के इस संयुक्त अभियान ने विश्वविद्यालय की सामाजिक प्रतिबद्धता को मजबूत किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन और समाज कार्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रामलीला के दूसरे दिन मंचित हुआ राम जन्म का भव्य दृश्य
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा/बलिया । सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वावधान में जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार की रात दूसरे दिन का मंचन किया गया। मंचन में रावण के अत्याचार से व्यथित समस्त देवी-देवताओं द्वारा भगवान नारायण की स्तुति की गई। उनकी प्रार्थना पर भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक पर जन्म लेने का संकल्प किया और अयोध्या नगरी में राजा दशरथ के घर श्रीराम का जन्म हुआ। राम जन्म के इस पावन प्रसंग पर पूरे पंडाल में उल्लास और भक्ति का वातावरण बन गया। सोहर गूंजने लगे और श्रद्धालु "जय श्रीराम" के उद्घोष से भाव-विभोर हो उठे। मुख्य सेवक के रूप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार राय, प्रभारी चिकित्सा नगर के डॉ. राहुल सिंह एवं संजय सोनी ने भगवान श्रीराम को तिलक, माला अर्पण और आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति द्वारा मुख्य सेवकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश, राजेश गुप्ता, शशि प्रकाश कुशवाहा, हरे राम गुप्ता, रामायण ठाकुर, के.पी. यादव, रिंकू गुप्ता, मनु मद्धेशिया, उदय नारायण वर्मा, बृजमोहन गुप्ता, सुनील गुप्ता, गणपति मुन्ना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अयोध्या से आए कलाकारों ने पत्थर मंदिर मठाधीश मनीष दास के नेतृत्व में इस दिव्य दृश्य का प्रभावी मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
करंट से दो सगी बहनों की मौत, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया! 24 सितम्बर 2025। बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती गांव में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हाई टेंशन तार टूटकर सड़क पर गिरे पानी में आ गया, जिसकी चपेट में आने से सेंट जेवियर स्कूल की दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चियां पढ़ाई पूरी कर घर लौट रही थीं। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने हादसे को अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित जूनियर इंजीनियर (जेई आशुतोष पाण्डेय) और एसडीओ (अनिल कुमार )पर एफआईआर दर्ज करने व निलंबन के निर्देश दिए। साथ ही मृतक छात्राओं के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने भी बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई और ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
रामलीला के दूसरे दिन मंचित हुआ राम जन्म का भव्य दृश्य
रामेश्वर प्रजापति रसड़ा नगरा बलिया। सार्वजनिक रामलीला समिति के तत्वावधान में जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार की रात दूसरे दिन का मंचन किया गया। मंचन में रावण के अत्याचार से व्यथित समस्त देवी-देवताओं द्वारा भगवान नारायण की स्तुति की गई। उनकी प्रार्थना पर भगवान विष्णु ने पृथ्वी लोक पर जन्म लेने का संकल्प किया और अयोध्या नगरी में राजा दशरथ के घर श्रीराम का जन्म हुआ। राम जन्म के इस पावन प्रसंग पर पूरे पंडाल में उल्लास और भक्ति का वातावरण बन गया। सोहर गूंजने लगे और श्रद्धालु "जय श्रीराम" के उद्घोष से भाव-विभोर हो उठे। मुख्य सेवक के रूप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार राय, प्रभारी चिकित्सा नगर के डॉ. राहुल सिंह एवं संजय सोनी ने भगवान श्रीराम को तिलक, माला अर्पण और आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति द्वारा मुख्य सेवकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर संरक्षक पूर्व ब्लॉक प्रमुख निर्भय प्रकाश , संरक्षक हरेराम गुप्ता राजेश गुप्ता, रामायन ठाकुर शशि प्रकाश कुशवाहा सुनील गुप्ता।के पी यादव क्रांति यादव, के.पी. यादव, रिंकू गुप्ता, मनु मद्धेशिया, उदय नारायण वर्मा, बृजमोहन गुप्ता, सुनील गुप्ता, गणपति मुन्ना, विद्या भूषण सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अयोध्या से आए कलाकारों ने पत्थर मंदिर मठाधीश मनीष दास के नेतृत्व में इस दिव्य दृश्य का प्रभावी मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया।