किसानों को निःशुल्क मिनी किट मिलेगा – अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! नगरा: दलहन-तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त चना, मटर, मसूर और सरसों के बीज की निःशुल्क मिनीकिट उपलब्ध करा रही है। इस योजना की शुरुआत कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी के नेतृत्व में की गई है। किसान भाई इस योजना का लाभ उठाने के लिए दो माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं: ✅ ऑनलाइन आवेदन – विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in पर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं। ✅ जन सेवा केंद्र (CSC) – नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा किसान सीधे कृषि विभाग, नगरा कार्यालय से भी सहायता लेकर मिनीकिट बुकिंग करा सकते हैं। 7460033302
नगर पंचायत नगरा में शोक की लहर
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)! नगर पंचायत क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं गिरजा होटल के स्वामी  अशोक जी का अचानक मंगलवार के शाम तबीयत खराब होने की वजह से निधन हो गया। उनके देहांत की खबर मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। व्यापारिक जगत और स्थानीय लोगों के बीच वे अपनी सरलता और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। नगरवासियों का कहना है कि उनके जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। श्री अशोक जी अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार तुर्ति पार घाट पर किया गया, जहाँ बड़े पुत्र धनंजय जी ने उन्हें मुखाग्नि दी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें। नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए नगरा ब्लॉक में आवेदन शुरू हो गया है। अभी तक 18 आवेदन आए हैं। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने इस बार विवाह के लिए धनराशि बढ़ाकर एक लाख कर दी है। लाभार्थी को 60 हजार नकद खाते में, 25 हजार का समान व 15 हजार शादी का खर्च के रूप में मिलेगा। बताया कि आवेदन करते समय आवेदक का जाति, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शादी का कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक व वर का विवरण होना जरूरी है। शादी की सम्भावित तिथि अक्तूबर के अंत में है। बताया कि नगरा ब्लाक के लिए 291 व नगर पंचायत के लिए 14 का लक्ष्य रखा गया है।
बलिया में करंट से दो सगी बहनों की मौत, प्रशासनिक लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के नयी जीराबस्ती में बुधवार को घटी हृदयविदारक घटना ने पूरे कस्बे को गमगीन कर दिया। आंचल यादव (15 वर्ष) और उसकी छोटी बहन अल्का यादव (13 वर्ष), पुत्री हरेराम यादव, विद्यालय से घर लौटते समय जलजमाव वाले हिस्से में करंट की चपेट में आ गईं। देखते ही देखते दोनों ने मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों छात्राओं को जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से जलजमाव और बिजली के तारों की अव्यवस्थित स्थिति के कारण खतरा बना हुआ था। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार प्रशासन और बिजली विभाग को शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामवासियों ने यह भी खुलासा किया कि इससे पहले भी एक वृद्ध की मौत करंट लगने से हो चुकी थी। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग ने अनदेखी की। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग बिजली विभाग की लापरवाही को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी मंगलदेव सिंह और सीएमओ डॉ. संजीव बर्मन जिला अस्पताल पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर डीएम ने आश्वासन दिया कि इस दर्दनाक हादसे के जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि बिजली विभाग अभी भी चुप्पी साधे हुए है। दो मासूम बेटियों की असमय मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है।
लद्दाख बंद के दौरान प्रदर्शन हिंसक: बीजेपी कार्यालय में आग, प्रशासन अलर्ट पर
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर। लद्दाख: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन 24 सितंबर को हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पूरे दिन लद्दाख बंद की घोषणा की थी। लेह में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त उग्रता दिखाते हुए बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी। इससे प्रशासनिक तंत्र अलर्ट पर आ गया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय बल तैनात किए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाना है, लेकिन हिंसक घटनाओं ने स्थिति को और जटिल बना दिया। प्रशासन ने आग पर काबू पाने और स्थिति शांत करने के लिए तत्काल कदम उठाए। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की कार्रवाई से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। इस घटना के बाद केंद्र सरकार और लद्दाख प्रशासन दोनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया है।
नगरा बाजार की सड़क अब होगी 28 मीटर चौड़ी, मिलेगी पार्किंग व पैदल पाथवे की सुविधा
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर नगरा। स्थानीय लोगों और व्यापारियों के लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। गड़वार मोड़ तिराहा से बेल्थरारोड मार्ग स्थित विद्युत उपकेंद्र तक नगरा बाजार क्षेत्र की सड़क का चौड़ीकरण कर इसे 28 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई मात्र 12 मीटर है, जिससे जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी रहती थी। लोक निर्माण विभाग ने रविवार को स्थल का निरीक्षण कर नापी का कार्य पूरा किया और सड़क की चौड़ाई को मानक के अनुसार 28 मीटर तय कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि चौड़ीकरण कार्य पूरा होने के बाद नगरा बाजार में यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी और जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। सड़क चौड़ीकरण के दौरान किनारे पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। साथ ही पैदल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क से थोड़ी ऊँचाई पर पाथवे का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा पोल शिफ्टिंग, पानी की लाइन, बिजली के केबल, टेलीफोन लाइन और नाली की नई व्यवस्था भी कराई जाएगी। इस निर्णय से सबसे अधिक राहत व्यापारियों को मिली है। पहले यह आशंका थी कि दुकानों को तोड़ा जाएगा, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सड़क चौड़ीकरण में फिलहाल दुकानों की कोई तोड़फोड़ नहीं होगी। इस सूचना से दुकानदारों में खुशी का माहौल है। रसड़ा से तुर्तीपार तक बनने वाली फोरलेन सड़क पर नगरा बाजार पड़ने के कारण स्थानीय दुकानदारों में आशंका थी कि उनका व्यापार प्रभावित होगा। लेकिन अब 28 मीटर चौड़ी सड़क की योजना से बाजार को आधुनिक स्वरूप मिलेगा और ग्राहकों के आने-जाने में आसानी होगी। स्थानीय लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह नगरा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। सड़क चौड़ी होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि बाजार का व्यापार भी बढ़ेगा और क्षेत्र का कायाकल्प होगा।
सिकन्दरपुर मार्ग पर अधूरा डिवाइडर, मरम्मत व पेंटिंग की मांग तेज
संजीव सिंह बलिया!   नगरा:नगर पंचायत नगरा के सिकन्दरपुर मार्ग पर लगभग एक दशक पूर्व बने डिवाइडर की स्थिति जर्जर हो चुकी है। करीब 500 मीटर लंबे इस डिवाइडर का न तो अब तक मरम्मत हुआ है और न ही पेंटिंग की गई है। स्थानीय लोगों व व्यापारियों की लगातार मांग के बाद भाजपा जिला संयोजक (आई.टी. विभाग) जय प्रकाश जायसवाल ने लोक निर्माण विभाग, बलिया को पत्र भेजकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि नगरा को सुंदर व सुव्यवस्थित रूप दिया जाए, लेकिन अधूरे कार्यों के कारण बाजार की सूरत बिगड़ी हुई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर इस मुद्दे को प्राथमिकता से हल करने का आग्रह किया है। जायसवाल ने स्पष्ट किया कि यदि मरम्मत और पेंटिंग का कार्य समय से पूरा नहीं हुआ तो यातायात और बाजार की सुंदरता पर नकारात्मक असर पड़ेगा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि डिवाइडर की स्थिति सुधरने से न केवल बाजार का सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। लोगों ने सरकार और लोक निर्माण विभाग से इस कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की है।
शिक्षा विभाग में टकराव : जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति गठन पर उठा नया विवाद
संजीव सिंह बलिया। जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति के गठन को लेकर चल रहे विवाद ने एक और नया मोड़ ले लिया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक मण्डल आजमगढ़ ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को निर्देशित किया है कि समिति की वैधानिक बैठक कराते हुए शासनादेश के अनुसार गठन किया जाए। जेडी ने स्पष्ट किया है कि बैठक में शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा तिथि और स्थान निर्धारित कर 25 सितम्बर तक सूचना उपलब्ध कराई जाए।गौरतलब है कि डीआईओएस बलिया पर आरोप लगा था कि उन्होंने शासन के आदेशों की अनदेखी करते हुए नियमविरुद्ध क्रीड़ा समिति का गठन कर लिया। इस पर संज्ञान लेते हुए जेडी आजमगढ़ ने 3 सितम्बर को समिति के पुनर्गठन का आदेश दिया था, लेकिन जनपदीय स्तर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। यही नहीं, इससे पहले 20 अगस्त को भी क्रीड़ा समिति गठन से संबंधित पत्रावली मांगी गई थी, जिसे प्रस्तुत न करने पर पुनर्गठन का निर्देश जारी करना पड़ा।सूत्रों का कहना है कि यदि गठन पूरी तरह नियमसम्मत हुआ होता तो पत्रावली प्रस्तुत करने में कोई दिक्कत नहीं होती। अब 22 सितम्बर को जारी ताजा आदेश के अनुसार तय तिथि पर होने वाली वैधानिक बैठक में मंडलीय क्रीड़ा सचिव भी उपस्थित रहेंगे। साथ ही, गठन की सूची को शिक्षा निदेशक तथा राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान के प्राचार्य को भी भेजा जाना अनिवार्य होगा।लगातार निर्देशों के बावजूद डीआईओएस बलिया की चुप्पी और अवैधानिक समिति को बचाने की कोशिशें शिक्षा विभाग में सवाल खड़ा कर रही हैं। अब यह यक्ष प्रश्न सामने है कि आखिरकार डीआईओएस बलिया किस मंशा से नियम-विरुद्ध गठित समिति को चलाना चाहते हैं
दुर्गापूजा के बाद नगरा का होगा विकास
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) !नगर पंचायत के भाजपा नेता जयप्रकाश जायसवाल के आवास पर मनीष कुमार (जेई पीडल्लूडी) का आगमन हुआ। जिनके कुशल नेतृत्व में नगरा बाजार का चौड़ीकरण सड़क, डिवाइडर, नाली, स्ट्रीट लाइट, चौराहे का सुन्दरीकरण से सम्बन्धित सम्बंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुआ। इन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यदायी संस्था सीएसआईएल द्वारा ये कार्य होना है, जोकि सड़क के दोनों तरफ 33 फिट भूमि अधिग्रहण होना हैं. जो उत्तम क्वालिटी के साथ किया जायेगा। इस कार्य का शुभारंभ दुर्गा पूजा के बाद होगा।
नगर पंचायत नगरा में दुर्गा पूजा के बाद शुरू होगा नगरा बाजार का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य, मनीष कुमार ने दी जानकारी
संजीव  सिंह बलिया। नगर पंचायत नगरा में भाजपा आईटीसेल के जिला संयोजक जय प्रकाश जायसवाल के आवास पर आज नगर पंचायत के प्रमुख अभियंता मनीष कुमार (JE PWD) के आगमन पर आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस दौरान नगरा बाजार के विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।मनीष कुमार ने विस्तार से बताया कि नगरा बाजार के चौड़ीकरण कार्य को प्रमुखता से लिया गया है। कार्य का दायित्व कार्यदायी संस्था CSIL को दिया गया है, जो बाजार की मुख्य सड़क के दोनों तरफ लगभग 33 फीट भूमि अधिग्रहण के बाद इस कार्य को करेंगे। परियोजना में सड़क का चौड़ीकरण, डिवाइडर, नाली, उच्च गुणवत्ता की स्ट्रीट लाइटिंग, तथा चौराहों का सुंदर और शिल्पात्मक सौंदर्यीकरण शामिल है।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य दुर्गा पूजा पर्व के बाद आरंभ होगा और उत्तम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा। इस विकास से नगरा बाजार का रूप निखरेगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भाजपा और नगर पंचायत के प्रतिनिधियों ने इस पहल की प्रशंसा की और मनीष कुमार के कुशल नेतृत्व को सराहा।स्थानीय जनता व दुकानदारों ने इस परियोजना को स्वागतयोग्य बताया और उम्मीद जताई कि इससे नगरा की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को बल मिलेगा।नगरा बाजार के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक है। दुकानदारों और नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कार्य शीघ्र शुरू होकर नगरा की सड़कों की समस्याओं का स्थायी समाधान करेंगे।नगर पंचायत के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता इस परियोजना के सफल संचालन के लिए सतत प्रयासरत हैं और मनीष कुमार के कुशल नेतृत्व में इसे समयबद्ध पूरा करने की बात कह रहे हैं।इस तरह, दुर्गा पूजा के बाद नगरा के बाजार का नया स्वरूप जनता के जीवन को और अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाएगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।