देवघर- सदर अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों की समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन।
देवघर: आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों के साथ देवघर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई मरीजों से मुलाकात की गई तथा उनके परिजनों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया। सदर अस्पताल की साफ–सफाई की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ उन्हें समय पर मिलें। विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने की बात कही गई कि मरीजों को एक्स-रे या अन्य परीक्षणों के लिए बाहर न जाना पड़े और इसके लिए अस्पताल परिसर में ही सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। निरीक्षण के समय यह देखा गया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या खचाखच भरी हुई थी, जो इस बात का संकेत है कि आम जनता का विश्वास राज्य सरकार द्वारा संचालित देवघर सदर अस्पताल पर बढ़ा है और लोग निर्भीक होकर यहाँ स्वास्थ्य सुविधाएँ लेने आ रहे हैं। इस अवसर पर कहा गया कि जल्द ही सदर अस्पताल का विस्तार किया जाना आवश्यक है। माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी द्वारा प्रस्तावित 200 बेड की नई व्यवस्था को शीघ्र लागू करने की दिशा में पहल करने की आवश्यकता है। इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से शीघ्र मुलाकात कर आग्रह किया जाएगा कि देवघर जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल पर एक बड़े अस्पताल की स्थापना की जाए, ताकि बढ़ती हुई मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। मुन्नम संजय उपाध्यक्ष जिला २० सूत्री,देवघर
देवघर- संगठन सृजन कार्य को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक।
देवघर: वोट चोर गद्दी छोड़ तथा संगठन सृजन कार्य को सफल बनाने के लिए देवघर जिला कांग्रेस कमिटी की एक विशेष बैठक कांग्रेस कार्यालय में की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने की तथा उन्होंने बैठक के विषय पर विंदु वार चर्चाएं करते हुए सभी को अवश्य निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने शिरकत की तथा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। बैठक को संबोधित करते हुए बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि विगत कई चुनावों को देखा जाए,जिस प्रकार से चुनाव आयोग और केंद्र में भाजपा की सरकार के बीच सांठ-गांठ देखी जा रही है, चुनाव आयोग के नियुक्ति में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हटाकर अपने चहेते को चुनाव आयोग की कुर्सी पर बैठाने के लिए नियम में बड़े बदलाव किया गया। इसकी मंशा साफ रुप से जग जाहिर हो गया है कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चोरी कर रहे हैं। नागरिकों के हक को छिना जा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने साबित कर दिया कि किस प्रकार से हर चुनाव में इलेक्शन कमीशन द्वारा भाजपा के लिए फर्जी मतदाताओं को वोटर लिस्ट में जोड़ना तथा गैर भाजपाई वोटर का नाम डिलेशन कराई जा रही है। यह चोरी राहुल गांधी ने प्रूफ के साथ देश के सामने रख दिया,जिसपर चुनाव आयोग मौन हैं। इसलिए कांग्रेस पूरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान कार्यक्रम गांव मोहल्ले स्तर पर चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम तहत् कांग्रेस के युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस,सेवा दल,एनएसयूआइ के साथ सभी विंग्स के सहयोग से कैम्प लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए किस प्रकार कार्य कर रही है,यह महाराष्ट्र, राजस्थान तथा अन्य चुनाव परिणाम में देखा गया।अब बिहार चुनाव में एस आई आर के माध्यम से वोट चोरी का खेल शुरू कर दिया है। बिहार में चुनाव पूर्व षड्यंत्र रचकर गैर भाजपाई पैंसठ लाख वोटरों का नाम जल्दबाजी में एक साथ हटाया गया। यह संविधान के अधिकार का हनन के साथ लोकतंत्र की हत्या है। वोट चोर गद्दी छोड़ के खिलाफ पुरे देश में 15 सितंबर से हस्ताक्षर अभियान आरंभ हो गया है। देवघर जिला में भी 24 सितंबर को देवघर नगर से प्रारंभ की जाएगी। साथ ही सभी अग्रणी मोर्चा संगठन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भी जिम्मेवारी दी गई और यह लक्ष्य निर्धारित किया गया कि सभी पंचायत से कम से कम चार सौ व्यक्तियों का हस्ताक्षर होना चाहिए। जिला अध्यक्ष ने आगे यह भी बताया कि 24 ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी अवार्ड कांग्रेस कमिटी गठन नहीं हो पाया, उसे भी जल्द पूरा कर लिए जाऐं साथ ही बीएलए की नियुक्ति पूरी कर ली जाऐंगें। बैठक में प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति,जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,जिला पदाधिकारी रवि गुप्ता,विवेक मिश्रा,गणेश दास, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद राय,हेमंत चौधरी,नैयाज अहमद,गुलाब यादव, नटराज प्रदीप, अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष रवि बर्मा,अमित पांडेय,आशिष भारद्वाज,आफताब आलम,प्रियांशु सिंह, कुमार बाबा,नूनू खान,संतोष यादव, बृजभूषण राम आदि मौजूद थे। भवदीय दिनेश कुमार मंडल महासचिव-सह-प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी देवघर।
देवघर-भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध संवाद एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम संपन्न।
देवघर: 23 सितंबर दिन मंगलवार समय 11:30 बजे वाटिका विलासी देवघर में भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध संवाद एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत कार्यशाला कार्यक्रम किया गया। कार्यशाला कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने किया। और संचालन महामंत्री अधीर चंद्र भैया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा एवं प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा उपस्थित हुए। प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री देश आत्मनिर्भर बने इस दिशा में काम कर रहे है आत्मनिर्भर से ही देश आगे बढ़ सकता है इसके लिए हम सभी को वोकल फोर लोकल स्वदेशी को अपनाना है। अपने देश अपने राज्य अपने शहर में निर्मित वस्तुओं का उपयोग हम सभी को करना चाहिए । इसके लिए हम सभी को कौशल युक्त बना होगा। स्वदेशी का प्रचार प्रसार करना होगा ताकि स्वदेश में निर्मित सामान को ही हम खरीदे विदेशी सामानों का उपयोग नहीं करें। तब जाकर देश आत्मनिर्भर बन पाएगा और मोदी जी का सपना साकार हो सकेगा। प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने कहा कि मैं आज ऐसे महान व्यक्तित्व के बारे में बात रखना चाहता हूं जिन्होंने न केवल भारत की राजनीति को एक नई दिशा दी है बल्कि करोड़ों भारतीयों के जीवन में आशा की किरण जगायी है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके जीवन एक प्रेरणादायक गाथा है, एक साधारण परिवार से निकालकर राष्ट्र सेवा के पथ पर चलते हुए आज भी विश्व के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक है ।17 सितंबर 1950 को गुजरात के छोटे से शहर वडनगर में जन्मे नरेंद्र दामोदरदास मोदी बचपन कठिनाइयों से भरा था इसी संघर्ष और संकल्प ने इस देश के लोकतंत्र का नायक बना दिया मोदी जी ने भाजपा को ऐसा संगठन बनाया जहां हर कार्यकर्ता अमूल्य है संगठन ही शक्ति है और राष्ट्र सेवा ही हमारा धर्म। मोदी जी ने विकसित भारत 2047 का जो विजन दिया है वह केवल नारा नहीं बल्कि भारत को नई दिशा देने वाला संकल्प है। मोदी जी की लोकप्रियता का आधार है उनकी ईमानदारी कड़ी मेहनत और गरीब कल्याण के लिए समर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण को सर्वोपरि मानकर कई ऐतिहासिक कार्य योजनाएं इस देश में लाने का काम किया है प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, जन धन योजना, नल से जल, स्वास्थ्य, बैंकिंग, शिक्षा ,रोजगार , आदी धरती पटल को उतारने का काम किया। जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा की 17 सितंबर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा का कार्य चलने वाला है सेवा पखवाड़ा के माध्यम से रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, आत्मनिर्भर भारत अभियान, विकसित भारत, 25 सितंबर पंडित दीनदयाल जयंती, एक पेड़ मां के नाम, 2 अक्टूबर गांधी शास्त्री जयंती स्वदेशी के विषय पर चर्चा स्वदेशी को बढ़ावा देना,सांसद खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम चल रहा है उन्होंने कहा की नवरात्र के पहले दिन ही से जीएसटी कम करना यह दुर्गा पूजा नवरात्र दीपावली के लिए सौगात है पूजा के अवसर पर लोग सस्ते दर पर वस्तुएं खरीद सकेंगे, दो ही तरफ के स्लैप रहेंगे एक 5% दूसरा 18 % और बहुत सारी दैनिक उपयोग में आने वाली और जीवन रक्षक दावों से जीएसटी समाप्त कर दिया गया है इसमें मध्य और निम्न वर्ग को इससे बड़ी राहत हुई है जीएसटी दर कम होने से छोटे उद्योग और छोटे व्यापारियों को लाभ मिलेगा इससे खपत बढ़ेगी क्षमता बढ़ेगी नया निवेश आएंगे रोजगार के अवसर मिलेंगे और परिवारों की आय बढ़ेगी। पूर्व विधायक श्री नारायण दास ने कहा भारत ऑपरेशन दोस्त से लेकर ऑपरेशन गंगा तक मोदी जी ने दिखाया कि भारत संकट की घड़ी में मानवता और विश्व बंधुत्व का समर्पित साथी है भारत केवल महाशक्ति नहीं बल्कि एक सद्भावना शक्ति भी है ऑपरेशन सिंदूर कहा कि पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि भारत न केवल दूसरों की रक्षा करता है बल्कि अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए दुश्मनों के घर में घुसकर उन्हें समाप्त करने की क्षमता भी रखता है। मौके परगना प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव जजवाड़े जिला अध्यक्ष सचिन रवानी महामंत्री अधीर चंद्र भैया, राजीव रंजन सिंह,चंद्रशेखर खवाड़े रूपा केशरी नवल राय ,अमृत मिश्रा भूषण सोनी प्रजापति सुलोचना देवी धनंजय खवाड़े, सौरभ कश्यप सहित जिला पदाधिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महामंत्री मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधु एवं बढ़ी संख्या में आम जनमानस उपस्थित थे।
देवघर-डांडिया की धुन पर थिरके लोग, सुनील खवाड़े की मौजूदगी ने बांधा समां।
देवघर: के विरोय मॉल के हाॅल में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन क्यूबिक डांस स्टूडियो के द्वारा गरबा व डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्यूबिक डांस स्टूडियो व सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ सुनील खवाड़े द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथि डाॅ सुनील खवाड़े के स्वागत के साथ किया गया। इस दौरान डांस अकादमी के बच्चों ने मुख्य अतिथि को डांडिया नृत्य के साथ मुख्य मंच तक लाया जहां निदेशक प्रीति केशरी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। इसी के साथ दीप प्रज्वलन व मां दुर्गा की आराधना के साथ नृत्य का विधिवत आगाज किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ सुनिल खवाड़े ने भी डांडिया की धुन का खूब लुफ्त उठाया। पूरे आयोजन के दौरान अद्भुत माहौल एवं बच्चों के उत्साह ने समां बांध दिया। इस दौरान एक से बढ़कर एक गुजराती नृत्य व गरबा की धुन पर लड़के एवं लड़कियां ने आयोजन का आनंद उठाया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि सबसे पहले क्यूबिक डांस अकादमी के निदेशक का अभिनंदन व उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। अगले वर्ष भी आयोजन होगा यही होगा, सीमित रुप से होगा लेकिन भव्यता के साथ होगा। मौके पर डॉ सुनील खवाड़े उत्साह से भरे नजर आए।आयोजकों को बहुत बहुत धन्यवाद दिये। मुझे डांडिया में शामिल होने का पहली बार मौका मिला। लेकिन मैं वीरेंद्र सिंह के इस आमंत्रण को मैं छोड़ नहीं सका, और आना हुआ। यह पर्व माता रानी की आराधना व उपासना का पर्व है। माता रानी के लिए डांडिया व गरबा आज गुजरात से निकलकर सात समंदर पार हो चुका है। दुर्गा पूजा की सबों की हार्दिक शुभकामनाएं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रीति केसरी, श्रेयांस गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, प्रभाकर,बिरेंद्र सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान आशीष झा, राकेश पांडे, जिम्मी, रौशन मिश्रा, एसडी मिश्रा, प्रेम केसरी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस दौरान मंच संचालन उदधोषक राकेश राय ने किया।
देवघर-डिवाईन पब्लिक स्कूल के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में भोजन वितरण सह चाँदडीह वृद्धा आश्रम में सेवा कार्यक्रम किया गया।
देवघर: के नंदन पहाड़ रोड स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल 10+2, देवघर द्वारा माँ ललिता देवी विद्या विहार संस्थान के बैनर तले सदर अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया। संस्थान की सचिव ममता किरण के नेतृत्व में डिवाईन पब्लिक स्कूल देवघर ना केवल बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा के लिए भी हमेशा आगे रहता है। सचिव महोदया ने जानकारी दी कि अस्पताल परिसर में नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने का हमारा उद्देश्य वैसे मरीजों और उनके परिवार वालों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना रहता है जिनके पास भोजन पकाने की सुविधा नहीं है। सदर अस्पताल के साथ साथ चाँदडीह स्थित वृद्धा आश्रम में भी सेवाएं दी गई जिसके अंतर्गत वृद्धो के बीच चप्पलों का वितरण व बच्चों के बीच कपड़े व चप्पलों का वितरण किया गया। सभी को नास्ता भी कराया गया। सभी का आशीर्वाद विद्यालय को प्राप्त हुआ जिससे मिलने वाली ख़ुशी को सचिव ने साझा करते हुए कहा कि समाज के लिए विद्यालय के तरफ से इस तरह के योगदान से हमें ख़ुशी मिलती है तथा लोगों के चेहरे पर कुछ पल कि मुस्कान से हमारा उत्साह बढ़ता है और हमारा प्रयास रहता है कि समाज के लिए हमसे जितना हो सकता है हम मदद कर सकें। माँ ललिता देवी विद्या विहार संस्थान के बैनर तले डिवाईन पब्लिक स्कूल लगातार कई वर्षों से समाज के लिए अपनी सेवा देता आ रहा है और आगे भी निरंतर सक्रिय रहेगा ।
देवघर-शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर देवघर नगर निगम में लोक कल्याण मेला का आयोजन।
शहरी: कार्य मंत्रालय के निर्देश पर देवघर नगर निगम में लोक कल्याण मेला का आयोजन, विश्वकर्मा पूजा से गांधी जयंती तक स्ट्रीट वेंडरो के लिए लगेगा मेला, भारत सरकार,आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर निगम में लोक कल्याण मेला का आयोजन देवघर नगर निगम श्रेत्र के सभी बैंक शाखाओं में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के निर्देशा अनुसार आयोजित किया जा रहा है , इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेताओ को माइक्रो से क्रेडिट तक रास्ता आसान बनाने, डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और क्षमता संवर्धन एवं कल्याणकारी योजनाओं से संवर्धन सुनिश्चित करना है, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर ने बताया कि यह अभियान कई हित धारकों के सहयोग से लागू किया जाएगा, जिनमें उधार या ऋण देने वाली संस्थाएं, विजिट भुक्तान एग्रीगेटर, नगर पथ विक्रेता समितियां, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, गैर सरकारी संगठन विक्रेता संघ शामिल हैं सामुदायिक संगठन कर्ता कुमारी अलका सोनी ने बताया कि लोक कल्याण मेला के दौरान पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत नये आवेदनो का संग्रह किया जाएगा और पहले से स्वीकृत आवैदनो के ऋण वितरण की सुविधा प्रदान कि जायेगी पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों के लिए तीन चरणों में उपलब्ध कराई जाएगी प्रथम चरण में पंद्रह हजार, दुसरे चरण में पच्चीस हजार और अंतिम चरण में पच्चास हजार राशि उपलब्ध है देवघर नगर आयुक्त के आदेश पर चार सामुदायिक संगठन कर्ता एवं बारह सामुदायिक संसाधन सेवियों का टीम बनाई गई जिसके तहत आज एस बी आई बैंक महेशमारा शाखा में कुमारी अलका सोनी एवं सहयोगी टीम, एसबीआई बजरंगी चौक शाखा में स्वेता कुमारी एवं टीम, इंडियन बैंक जसिडीह शाखा में स्मिता एवं टीम,एस बी आई रोहिणी शाखा में सविता देवी एवं टीम द्वारा लोक कल्याण मेला आयोजित किया गया भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के समन्वय से स्ट्रीट फूड वैडर लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा छुटे हुए लाभार्थियों और उनके परिवारजनों का समाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग कर उनकी स्वीकृति कराना है
भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार सोनारायठाड मुख्यालय में भाजपा के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन।
देवघर:
देवघर: 16 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी निर्देशानुसार देवघर जिला के सोनारायठाडी प्रखंड भाजपाईयों कि ओर से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामायण राय के अगुवाई में हेमंत सरकार के विरोध में एक दिवसीय "आक्रोश प्रदर्शन" कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय परिसर में अपराह्ण 11 बजे से की गई । इस आक्रोश प्रदर्शन के प्रखंड प्रभारी व मुख्य वक्ता सह भाजपा जिलामंत्री बलराम पोद्दार एवं जरमुण्डी विधायक  दवेंन्द्र कुंवर उपस्थित रहे। प्रभारी बलराम पोद्दार ने कहा पार्टी निर्दशित मुख्य दो मुद्दा को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश प्रदर्शन की जा रही , पहला...सुर्या हॉसदा जो एक राजनैतिक के साथ साथ समाजिक कार्यकर्त्ता थे। जिन्होंने अपने घर में एक भवन बनाकर करीब चार सौ असहाय बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे थे एवं उनके भोजन, वस्त्र, आवास की भी चिंता करते थे। एक साजिश के तहत सुर्या हाँसदा की मौत,फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जाँच हो , दुसरा... राँची के नगडी में गरीब रैयत किसानों के कृषि उपजाऊ जमीन सरकार जबरदस्ती रिम्स-2 के निर्माण के नाम पर बिना विस्थापन के गरीबों का जमीन छीनने का काम कर रही, सरकार अविलम्ब किसानों के जमीन वापस करने की घोषणा करे.। विशेष दो मुद्दा को लेकर भाजपा राज्यव्यापी आक्रोश प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जा रहा है, सरकार माँगे नहीं मानी तो भाजपा और ब्यापक उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी । वहीँ विधायक  देवेन्द्र कुंवर ने हेमंत सरकार को आदीवासी विरोधी सरकार बताया, इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, बलात्कार, लुट खसोट,डकैती, छीनताई, दिनदहाडे मर्डर पुरे राज्य में अराजकता का महौल है,आम जनमानस असुक्षित महसूस कर रही है। रामनारायण जी ने कहा झारखण्ड राज्य भाजपानीत स्व. अटल विहारी जी देन है, गैर सरकार से जनता पर हो रहे अत्याचार भाजपा बरदास्त नहीं करेगी। आदिवासीयों के सम्मान में , भाजपा मैदान में । मोके महामंत्री मुन्ना सिंह, पूर्व अध्यक्ष द्वय अनिरुद्ध झा, जयकांत मंडल, उपा. आशीष यादव, संजय पान्डेय, राजकुमार यादव, पप्पु पान्डेय, मुरली ठाकुर,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता देवी,हीरालाल राणा, बबलू मंडल, चन्दन मंडल, कपिल देव यादव, तेजू मंडल, उमेश चंद राव, प्रियांशु कुमार, भागीरथ मंडल विष्णु कापडी आदि सैंकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल थे।
देवघर- झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू दिल्ली फ्लाइट से देवघर में हुआ आगमन।
देवघर: अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमिटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू दिल्ली फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहां प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में प्रदेश एवं देवघर जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सभी नेताओं तथा कांग्रेस पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। एयरपोर्ट पर सरैयाहाट जाने के क्रम में प्रेस को बताया कि जीपीसीसी यानि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी,अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबी) तथा बुथ लेवल एजेंट (बीएलए) जैसे ग्रास रुट पर के संगठन को ओर अधिक सशक्त बनाने के मुहिम में शामिल होकर उसे उर्जान्वित करने तथा उसका समीक्षा करने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के साथ संथाल दौरे पर में आया हूॅं । सभी जिलों के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के कांग्रेस इकाई की बैठक का हिस्सा बनूंगा। बुथ लेबल एजेंट को मजबूत बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उनके सहयोग से ही भाजपा द्वारा वोट चोरी पर रोक लगाने का प्रयास करेंगें। इनके द्वारा डुप्लीकेट,मृत तथा योग्य मतदाता का पहचान करेंगें तथा अयोग्य मतदाता का डिलेशन तथा नये मतदाता का मतदाता सूची में जोड़वाने का काम करेंगें। दो साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर जाने के सबाल पर उन्होंने बताया कि जब मणिपुर जल रहा था तो दो वर्षों तक नरेंद्र मोदी को मणिपुर याद नहीं आया और न ही एक दिन वहां पहुंचे। उस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी वहां पहुंचकर लोगों के दर्द बांटा,उनके आंसुओं को पोंछने का काम किया। देश के नागरिकों के प्रति प्रधानमंत्री की इस प्रकार की सोच और उनकी ऐसी दृष्टि को दर्शाता है। झारखंड प्रभारी ने प्रभारी देवघर एयरपोर्ट से सीधे संगठन सृजन अभियान 2025 तहत् आयोजित कार्यक्रम दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड के कांग्रेस कमिटी तथा ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों के संगठनात्मक बैठक में भाग लेने प्रस्थान कर गए। प्रभारी के.राजू संथाल परगना के दुमका, गोड्डा,साहेबगंज, जामताड़ा जिले के संगठन सृजन तहत् विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगें। उनके स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, देवघर पर्यवेक्षक विधायक मलेंद्र राजन,गोड्डा पर्यवेक्षक तथा पूर्व सांसद ऐ.के.खुंटिया, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मिडिया चैयरमेन सतीश पाल मुंजनी, अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, सोसल मीडिया संयोजक संजय कुमार, देवघर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर,गिरीडीह जिलाध्यक्ष सतिश केडिया, प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह,जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,प्रदेश सचिव शबाना खातून,अवधेश प्रजापति, रवि केसरी,विवेक मिश्रा, दिनेशानंद,एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष रवि बर्मा,दीपक सिंह,शैफ दानिश,दीपक सिंह,आशिष द्वारी आदि सैकड़ो मौजूद थे।
देवघर-एक पौधा – एक प्रसाद” : रोटरी क्लब ऑफ़ देवघर एवं जिला प्रशासन की अनूठी पहल।
देवघर: बाबा बैधनाथ की नगरी में आस्था और पर्यावरण संरक्षण का अभूतपूर्व संगम रचते हुए, श्रावणी मेला 2025 में आयोजित “एक पौधा – एक प्रसाद” अभियान ने पूरे प्रदेश और देश का ध्यान आकर्षित किया। इस ऐतिहासिक पहल का संचालन रोटरी क्लब ऑफ़ देवघर और जिला प्रशासन देवघर द्वारा, विरॉय फाउंडेशन (मुख्य प्रायोजक) एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर शाखा के सहयोग से किया गया। *अभियान का उद्देश्य* बाबा बैद्यनाथ की नगरी, देवघर, हर वर्ष श्रावणी मास में करोड़ों श्रद्धालुओं से गूंज उठती है। कांवड़ लेकर दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु बाबा को जल अर्पण करते हैं। इस वर्ष इस श्रद्धा और परंपरा को पर्यावरणीय दायित्व से जोड़ने का अनूठा प्रयास किया गया। अभियान का उद्देश्य था : धार्मिक आस्था और प्रकृति संरक्षण के बीच सेतु का निर्माण। श्रद्धालुओं को पौधारोपण और वृक्ष संवर्धन के प्रति जागरूक करना। यह संदेश देना कि प्रकृति की रक्षा करना भी उतना ही पुण्य है जितना कि धार्मिक कर्मकांड। समाज में सामूहिक रूप से हरियाली और स्वच्छता का वातावरण बनाना। सेवा शिविर की विशेषताएँ 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चले इस पूरे श्रावणी मास में, शिवलोक परिसर, देवघर में स्थापित विशेष सेवा शिविर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रद्धालुओं, कांवड़ियों और स्थानीय नागरिकों को लगभग 1,00,000 पौधे प्रसाद स्वरूप वितरित किए गए। पौधों को बाबा बैद्यनाथ को अर्पित जल और बेलपत्र से संचित कर प्रसाद स्वरूप प्रस्तुत किया गया। पौधों में नीम, पीपल, आम, अमरूद, जामुन, नींबू, गुलमोहर, करंज, तुलसी, आंवला आदि फलदार, छायादार एवं औषधीय प्रजातियाँ शामिल थीं। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ शिविर में उमड़ी और वे पौधों को लेकर अपने गाँव-घर लौटे। कई श्रद्धालुओं ने इसे एक पावन अवसर मानते हुए पौधों को संकल्पपूर्वक रोपने का वचन दिया। विशिष्ट जनों के विचार इस अवसर पर माननीय उपायुक्त सह रेड क्रॉस अध्यक्ष नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा यह पहल केवल पौधे वितरित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक चेतना का प्रतीक है। जब आस्था और पर्यावरण संरक्षण एक साथ जुड़ते हैं, तो उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है। रोटरी क्लब ऑफ़ देवघर ने इस ऐतिहासिक प्रयास से पूरे देश के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।” उन्होंने आज स्मरणालय में पीयूष जायसवाल अध्यक्ष रोटरी क्लब देवघर, विरॉय फाउंडेशन, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और युवाओं की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एनडीसी श्री शैलेश कुमार सिंह और डीपीआरओ श्री राहुल भारती ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान से समाज में हरियाली, स्वच्छता और जागरूकता का वातावरण निर्मित होगा। प्रमुख सहयोगी एवं स्वयंसेवी इस अभियान में अनेक संस्थाओं और व्यक्तियों ने अपना सहयोग दिया : सामाजिक प्रभावक श्रीमती रितु सिंह, मेघना साक्षी, दीक्षा सिंह, IXM इंसेंस एक्स मीडिया और मनीष पाठक। सहयोगी संस्था: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, देवघर शाखा, जिसका प्रशस्ति संरक्षक  नितेश बथवाल ने प्राप्त किया। युवा पर्यावरण कार्यकर्ता टीम: प्रियांशी जायसवाल (टीम लीडर), अर्चिता बर्मन, आदर्श कुमार, प्रियांशु पार्थ, प्रकाश राज, अमित कुमार, अभिनव कुमार, त्रिशू राज, सागर कुमार, शंभू प्रसाद यादव, पल्लवी कुमारी, अंजलि कुमारी, रणवीर टेकरीवाल, साक्षी वर्मा एवं सुनील खिस्कु। इन युवाओं ने निरंतर अथक परिश्रम से यह सुनिश्चित किया कि हर श्रद्धालु तक पौधा पहुँचे। भीषण भीड़ और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने पौधों के महत्व और उनकी देखभाल के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया। अभियान का व्यापक संदेश “एक पौधा – एक प्रसाद” ने यह स्पष्ट कर दिया कि – जब धार्मिक आस्था और पर्यावरण संरक्षण साथ चलते हैं, तभी समाज में स्थायी परिवर्तन संभव है। यह अभियान केवल देवघर ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। श्रद्धालुओं को दिया गया हर पौधा केवल प्रसाद नहीं, बल्कि हरियाली और जीवन का दूत है। इस अभियान ने यह साबित किया है कि देवघर केवल धार्मिक नगरी ही नहीं, बल्कि सामाजिक व पर्यावरणीय चेतना की भूमि भी है।
देवघर- के KKN स्टेडियम में 10 से 18 सितंबर तक जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता।
देवघर: के के.के.एन. स्टेडियम में 10 से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने किया। उन्होंने मार्च-पास्ट की सलामी, दीप प्रज्वलन और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा स्वयं किक लगाकर फुटबॉल मैच की शुरुआत की। अपने संबोधन में विनोद कुमार ने कहा, “प्रतिस्पर्धा के साथ खेल भावना से खेलें। जिला स्तर के बाद प्रमंडल और राज्य स्तर पर भी देवघर का परचम लहराएँ। खेल शिक्षा से जुड़कर व्यक्तित्व निर्माण का अहम साधन बन चुका है।” उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार,सहायक कार्यक्रम अधिकारी अल्का कुमारी ,ADPO, फील्ड मैनेजर , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्वेता शर्मा, जिला समन्वयक (KGBV) एवं विभिन्न प्रखंडों के BPO मौजूद रहे। पहले दिन अंडर-14 व अंडर-19 वर्ग (बालक/बालिका) की फुटबॉल तथा अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में देवघर, मोहनपुर, देवीपुर, सोनारायठाड़ी, सारवा, मारगोमुण्डा, पालाजोरी, करों, मधुपुर और सारठ प्रखंड की टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल परिणाम – अंडर-14 बालिका वर्ग: विजेता – मधुपुर, उपविजेता – देवघर। अंडर-19 बालिका वर्ग: विजेता – देवघर, उपविजेता – पालाजोरी। सभी शारीरिक शिक्षकों, रेफरियों और आयोजन टीम ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।