नवरात्रि के पहले दिन गड़बड़ा धाम में भक्तों का रेला, मां के जयघोष से गूंजा शीतला दरबार
हलिया, मीरजापुर। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध स्थल गड़बड़ा धाम स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को मां शीतला धाम पहुंचे आस्थावानों ने दर्शन पूजन कर मंगल कामना की। भोर में तीन बजे दिव्य मंगला आरती और भव्य श्रृंगार पूजन के बाद शीतला माता के अलौकिक स्वरूप का दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे।
दूरदराज से आए भक्तों ने देवी दरबार में मत्था टेका। सेवटी नदी में स्नान कर घंटों कतार में खड़े होने के बाद मंदिर परिसर पहुंचे श्रद्धालु माता के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर निहाल हो उठे। मां शीतला दरबार में नर नारी और बच्चे माता की भक्ति में तल्लीन नजर आए।
मंदिर पहुंचे श्रद्धालु माता की एक झलक पाने को बेताब दिखे। घंटा, घड़ियाल, शंख के साथ बजते नगाड़े की धुन के बीच जय माता दी के जयघोष से संपूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था। लेकिन मन में मां की प्रति उनकी आस्था चरम पर रही। वहीं क्षेत्र सभी देवी मंदिरों तथा दुर्गा पंडालों में शक्ति की आराधना, दुर्गा पूजा की शुरुआत के साथ बंगाल का रंग घुलने लगा है।
गुड़हल, कमल और गुलाब के पुष्पों से किया गया देवी मां का भव्य श्रृंगार का दर्शन कर श्रद्धालु विभोर हो उठे।
मां शीतला का दर्शन पूजन करने के उपरांत श्रद्धालु गलियों में भ्रमण कर सजी दुकानों से जरूरत के सामानों की खरीदारी की। गड़बड़ा धाम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव, एसआई श्यामलाल हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार गुप्ता मयपुलिस टीम तथा मंदिर के नितिन मिश्रा, प्रिंस पांडेय, रजनेश पांडेय आदि वालियंटर भी दर्शनार्थियों की सेवा में जुटे रहे।
मंदिर पुजारी रामाश्रय मिश्रा मंगलधारी मिश्र ने बताया कि भोरमंगला आरती के पश्चात मंदिर का पट खोल दिया गया था तब से अनवरत श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला जारी है।
Sep 23 2025, 16:57