औरंगाबाद में स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त: 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक स्कूली बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार 40 बच्चों में से 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना स्कूल से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर जसोईया स्थित महाराणा प्रताप चौक पर हुई।
![]()
कैसे हुआ हादसा?
स्कूली बस जब महाराणा प्रताप चौक पहुंची, तो आगे चल रहे एक पिकअप-ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे बस पिकअप से टकरा गई और इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल बच्चों की पहचान
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग बचाव के लिए पहुंचे और बच्चों को बस से बाहर निकाला। सभी घायल बच्चों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एसएनसीयू में भेज दिया गया। घायलों में तीन की पहचान प्रकाश वर्मा, ज्ञान प्रकाश और यश कुमार के रूप में हुई है।
घायल बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे अभिभावकों को वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराना पड़ा। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए वाहन चालकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Sep 22 2025, 19:53