अधिक मूल्य पर खाद बेचने वाले दुकान को किया गया सील,लाइसेंस किया गया निरस्त..

मीडिया दर्शन ,औरंगाबाद जिले में किसानों को यूरिया खाद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है, वहीं खाद दुकानदारों द्वारा अधिक मूल्य पर खाद बेचने की शिकायत आ रही है. आज देव के बालूगंज में स्थित विष्णु खाद भंडार पर आज एक बड़ी कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन की एक टीम ने इस प्रतिष्ठान पर छापा मारा, जहां उन्हें कई अनियमितताएं मिलीं।

छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर किसानों को उर्वरक बेच रहा था। इसके अलावा, प्रतिष्ठान में मौजूद उर्वरक के स्टॉक और रजिस्टर में दर्ज स्टॉक की मात्रा में भी भारी अंतर पाया गया।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत की गई है। इन गंभीर उल्लंघनों के मद्देनजर, विष्णु खाद भंडार का उर्वरक वितरण लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है

और प्रतिष्ठान को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई को किसानों के हितों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उर्वरकों की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी शिकायतें मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद में यूरिया के लिए आपस में भिड़े किसान, कृषि विभाग पर उठे सवाल

औरंगाबाद - मंगलवार को औरंगाबाद मुख्यालय स्थित बिस्कोमान केंद्र पर यूरिया लेने पहुंचे किसान आपस में ही भिड़ गए, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। किसानों का आरोप है कि महीनों से खाद के लिए चक्कर लगाने के बाद जब आज यूरिया मिलने की जानकारी मिली, तो पहले खाद लेने की होड़ में उनके बीच मारपीट हो गई।

कृषि पदाधिकारी बोले - जल्द दूर होगी यूरिया की कमी

इस घटना पर, जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने बताया कि जिले में उर्वरक की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिस्कोमान केंद्र पर 1,000 बोरी यूरिया भेजी गई थी, लेकिन किसानों की जल्दबाजी के कारण यह घटना हुई। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में 10,912 बैग यूरिया भेजा गया है और आज भी यूरिया की रैक आने की उम्मीद है, जिसे प्रखंडों में वितरित किया जाएगा।

सरकारी आंकड़े और जमीनी हकीकत में अंतर

हालांकि, कृषि विभाग के दावों के बावजूद जमीनी हकीकत कुछ और ही है। किसानों का कहना है कि जिन दुकानों पर यूरिया भेजा गया है, वहां ताला लगा हुआ है या दुकानदार स्टॉक खत्म होने की बात कहकर उन्हें लौटा रहे हैं। किसानों की शिकायत है कि कई जगहों पर यूरिया प्रति बैग 500 रुपये तक में बेचा जा रहा है, और दुकानदार जान-पहचान वालों को ही खाद दे रहे हैं।

शिकायतों पर भी नहीं हो रही कार्रवाई

यूरिया की कालाबाजारी और अनियमित बिक्री की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन कृषि विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही। कुटुंबा प्रखंड में एक मुखिया द्वारा ट्रक पर 900 बैग यूरिया लाकर बेचे जाने का मामला सामने आया है। नियमों के अनुसार, खाद की बिक्री पॉश मशीन के जरिए होनी चाहिए, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। सवाल यह है कि जब लाइसेंसी दुकानदारों को खाद नहीं मिल पा रहा, तो मुखिया को इतनी बड़ी मात्रा में यूरिया कैसे उपलब्ध हुआ? इस पर कृषि विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे किसानों में नाराजगी है।

जितिया पर्व पर सोन नदी में डूबे दोनों युवतियों के परिजनों को डीएम ने दिया चार चार लाख का मुआवजा

औरंगाबाद, संतान की लम्बी उम्र के लिए मनाये जाने वाली जीउतिया पर्व के अवसर पर सोन नदी में स्नान के दौरान दो युवतियों की डूबने से मौत हो गई थी। मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया था। यह घटना नबीनगर अंचल अंतर्गत एनटीपीसी थाना क्षेत्र के केरका पंचायत के ग्राम धुंधुआ में घटी थी।

गाँव में कुल 5 बच्चे डूब गए थे, जिनमें से 3 को स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता एवं साहसिक प्रयास से सुरक्षित बचा लिया गया था। लेकिन इस दौरान 2 युवतियों संगीता कुमारी एवं मुनी कुमारी, उम्र लगभग 18 वर्ष डूबने से असामयिक मृत्यु हो गई थी।

घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर अंचलाधिकारी, नबीनगर के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार के प्रावधानों के अंतर्गत मृतक बच्चियों के आश्रित परिवार को चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान चेक घटना के 24 घंटे के भीतर प्रदान किया गया। जिला प्रशासन इस हृदयविदारक घटना से शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है तथा हर संभव सहयोग एवं सहायता प्रदान करने का आश्वासन देता है।

संजीव सिंह को मिल रहा भारी जन समर्थन

रविवार को नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से संभावित विधायक प्रत्याशी जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह ने जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए केरका पंचायत के नारायणपुर, बसंतपुर , केरका, खदहा, रामनगर, कालीबीघा, कुशवाहा नगर, धुँधुआ, नेयामतपुर, रामबाग, मंगाबार, कजराईं, झिकटिया, कर्मा, जगजीवन बीघा, सलेया, पिरौंटा, एघारा, खैरा, खपिया, उरदाना समेत कई गाँवों का दौरा किया। इस दौरान संजीव सिंह को भारी जन समर्थन मिलता हुआ दिखाई दिया। लोगों ने "नीतीश कुमार जिंदाबाद", "एनडीए जिंदाबाद" के साथ-साथ "सबको देखा बार-बार, अबकी बार संजीव कुमार" के जोरदार नारे लगाए। गाँव के लोग संजीव सिंह को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित थे। नारायणपुर से शुरू हुआ यह दौरा केरका पहुँचते ही रोड शो में परिवर्तित हो गया और लोगों का हुजूम संजीव सिंह के समर्थन में उनके साथ-साथ चलने लगा। कहीं पर ढोल-बाजा तो कहीं पर पुष्प-वर्षा कर संजीव का भव्य स्वागत हुआ। संजीव जिस गाँव में जा रहे थे, उस गाँव के लोग बड़ी संख्या में उन्हें फूल-माला पहना कर गर्मजोशी के साथ उनका अभिनंदन कर रहे थे। "नबीनगर का विधायक कैसा हो, संजीव भैया जैसा हो" के नारे लगाकर लोग अपने मन में छिपे भावनाओं को प्रकट कर रहे थे। ग्रामीण महिलाओं ने तिलक लगाकर संजीव सिंह को 'विजय श्री' का आशीर्वाद दिया। संजीव हाथ जोड़कर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे। संजीव को मिल रहे भारी जन समर्थन ने नबीनगर की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

औरंगाबाद की 54 महिला सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ता तीन साल से बकाया मानदेय के लिए परेशान

औरंगाबाद: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के लिए काम करने वाली 54 महिला सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ता पिछले तीन साल से अपने बकाया मानदेय के लिए भटक रही हैं। इन महिलाओं का कहना है कि उन्होंने 2018-19 में जीविका के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ता के रूप में काम करना शुरू किया था, लेकिन अब उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है।

क्या है मामला?

इन महिलाओं को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चुना गया था और उन्हें हर दिन ₹600 के हिसाब से 24 दिनों के लिए काम देने का वादा किया गया था। इस वादे की वजह से उन्होंने अपने पुराने काम (जैसे कि सीएम, लेखापाल, आदि) छोड़ दिए थे, जिनमें उन्हें कम वेतन मिलता था।

महिलाओं का कहना है कि वे अभी भी मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के लिए घर-घर जाकर सत्यापन और सामाजिक अंकेक्षण का काम कर रही हैं। इसके बावजूद, उन्हें पिछले तीन साल से उनका मानदेय नहीं मिला है।

बकाया भुगतान और अन्य मांगें

बकाया भुगतान की मांग को लेकर सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ता संघ, औरंगाबाद की अध्यक्ष कलावती देवी और अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और जीविका के अधिकारियों को पत्र लिखा है।

इन महिलाओं की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

बकाया मानदेय का तुरंत भुगतान

दैनिक पारिश्रमिक के बजाय मासिक मानदेय

महंगाई को देखते हुए मासिक मानदेय ₹30,000 से ₹40,000 करना

यात्रा भत्ता और अन्य खर्चों के लिए प्रतिमाह ₹6,000 का भत्ता

सभी कार्यकर्ताओं का जीवन बीमा

विभागीय पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र

काम में पारदर्शिता के लिए मोबाइल या टैबलेट उपलब्ध कराना

काम के दौरान निधन होने पर परिवार को मुआवजा

जीविका द्वारा प्रतिदिन ₹40 की कटौती बंद करना

संविदा कर्मी का दर्जा और सभी सुविधाएं देना

नियमित रूप से काम देना

औरंगाबाद - गोह प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक आयोजित

गोह (औरंगाबाद) गोह प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी के नेतृत्व में बीडीसी की बैठक की गई। इस मौके पर उपस्थित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं विभागीय अधिकारीयों से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली गई।

गोह पंसस गणेश गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि उपहारा रोड स्थित

ग्राम तुलसी बिगहा में एक प्राथमिक विद्यालय की जरूरत है। वहीं बाजार बर्मा वार्ड नंबर एक में वर्ष 2019-20 का मृत्यु प्रमाण पत्र का रिकॉर्ड लिस्ट उपलब्ध कराया जाए। मुखिया लोगों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में लेखापाल की पद रिक्त हैं इन्हें जल्द पूर्ण किया जाए।

वहीं प्रखंड प्रमुख ने कहा कि गोह डाक-बंगला स्थित बस स्टैंड होने के बाद भी बस मालिकों के द्वारा अपने वाहन को गोह चौक पर खड़ा किया जाता है। जिससे यातायात बाधित हो जाती है। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक राज प्रकाश सिंह ने बताया कि तेयाप पंचायत के हमीदनगर गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करना है। लेकिन सरकारी भवन नहीं रहने के कारण संचालित नहीं हो रहा है।

तत्काल उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए सरकारी भवन में एक कमरे की व्यवस्था की जाए।वहीं इस बैठक में शामिल बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर सरकार के विभिन्न क्रियान्विति योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों से ली और क्षेत्र में अधूरे कार्य को जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया है। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ओनम, सीओ संजय कुमार, बीईओ अशोक कुमार सिंह, जीविका प्रबंधक राज कपूर रमन,पंसस सत्यपाल उर्फ भोला यादव, दधपी मुखिया उर्मिला देवी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक के खिलाफ 13 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख व बीडीओ पर लगाया गंभीर आरोप

वहीं शुक्रवार को गोह प्रमुख खुशबू कुमारी एवं बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर के खिलाफ 13 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीसी की बैठक का विरोध किया है।पंसस ने कहा कि प्रखंड प्रमुख के द्वारा मद योजनाओं में 15 वीं वित, षष्ठम वित एवं पंचम वित योजनाओं में कार्य पूर्ण करने के बाद प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत कुमार के द्वारा पंसस से पांच पर्सेंट कमीशन की मांग किया जाता है। पंचायत समिति की बैठक में 15वीं वित्त योजना की सूची के माध्यम से ईपीडीपी पर लोड किया जाता है और बीपीआरओ के उपर दबाव बनाकर राशि को बढ़ाकर फौरमेट तैयार करने के लिए आदेश जेई को दिया जाता है। वहीं बाकी पंसस को नजर अंदाज कर दिया जाता है। योजनाओं की राशि पंसस को बराबर का शेयर नहीं मिलता है। प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी मनमाने ढंग से काम करती है। उनके समर्थक सदस्यों को डोंगल के माध्यम से राशि आवंटित की जाती है। जब इसकी शिकायत बीडीओ के पास करते हैं तो उन्होंने प्रमुख के पास जाने के लिए कहते हैं।पंसस का शिकायत सुनने के लिए प्रखंड में कोई अधिकारी तैयार नहीं है। गोह बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर भी पंचायत समिति योजनाओं की राशि मनमानी रुप से कार्यालय की मरम्मती के नाम पर दुरुपयोग कर रहे हैं। इस तरह मनमाने ढंग से काम करने वाले अधिकारियों के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए बीडीसी बैठक का विरोध किया। इस संदर्भ में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने कहा कि मेरे खिलाफ पहले भी अविश्वास प्रस्ताव इनके द्वारा लाया गया था।ये लोग बराबर हमारे उपर दबाव बनाते रहते हैं।वे लोग जो भी आरोप लगा रहे हैं,सब बेबुनियाद झूठा है।जिस तरह से पंचायत समिति सदस्यों का डोंगल मेरे पास आता है, वैसे ही उन्हें पेमेंट कर दिया जाता है। इस बैठक के विरोध में उपस्थित पंसस महेश कुमार रामकुमार पासवान रामराज पासवान, रमाकांत शर्मा, बेला कुमारी, मनीष कुमार गीता देवी, पूनम कुमारी, रामाशीष यादव, मनोज कुमार, नगीना कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

औरंगाबाद में डिबेट शो के दौरान भिड़े भाजपा के पूर्व सांसद और कांग्रेस विधायक

औरंगाबाद (बिहार): औरंगाबाद शहर में गुरुवार शाम एक दैनिक अखबार द्वारा आयोजित डिबेट शो के दौरान भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह और कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। यह तीखी बहस पूर्व सांसद द्वारा दिए गए एक बयान पर शुरू हुई थी।

पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने डिबेट शो में कहा था कि पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया और उनकी सरकार पिछली सरकारों के "पाप की गठरी" ढो रही है। इस पर कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके पिता भी कांग्रेस से दो बार विधायक रहे हैं, तो क्या इसका मतलब है कि उन्होंने भी कोई काम नहीं किया?

विधायक आनंद शंकर सिंह ने जब सुशील सिंह के पिता के बारे में बात की तो पूर्व सांसद भड़क गए और तल्ख लहजे में बोले, "बाप-दादा पर मत आइए, कुछ भी हो जाएगा।"

इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक आक्रोशित हो गए और मंच के नीचे आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर धक्का-मुक्की और खींचतान हुई। दोनों पक्षों के समर्थक अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करने लगे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और मारपीट की नौबत आ गई। हालांकि, जदयू के जिलाध्यक्ष और रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने बीच-बचाव कर दोनों नेताओं और उनके समर्थकों को शांत कराया, जिससे एक बड़ी हिंसक घटना टल गई।

नबीनगर प्रमुख ने हरी झण्डी दिखा कर इन्टरसिटी एक्सप्रेस को किया रवाना

नबीनगर पंडित दीनदयाल रेल खण्ड के बड़की सलैया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह 5 बजे नबीनगर प्रमुख लव कुमार सिंह के साथ सैकड़ो लोगों ने राँची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. स्टेशन पर सुबह से ही उत्साह का माहौल देखने को मिला. बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, व्यापारी, छात्र और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि प्लेटफार्म पर मौजूद थे.सभी क्षेत्र वासियों के ग्रामीणों ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन के शुभारंभ से लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग नबीनगर प्रमुख लव कुमार सिंह एवं नबीनगर से भावी विधायक प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह के प्रयास से पूरी हुई. जिससे क्षेत्र के यात्रियों में विशेष हर्ष और संतोष का वातावरण बना रहा. सिमरी धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया रमाकांत पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर रेल सुविधाएं दिलाना ही लव कुमार एवं संजीव कुमार का दायित्व है. उन्होंने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों को तेज आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा. बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. वहीँ पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविन्द सिंह एवं सिमरी धमनी के मुखिया संतोष कुमार गौतम ने भी कहा कि इन ट्रेनों के सलैया स्टेशन पर रुकने से क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा और आसपास के गांव से जुड़ाव मजबूत होगा. जो सभी के लिए एक बेहतर विकल्प होगा. युवाओं ने कहा कि अब उन्हें पढ़ाई या नौकरी के लिए बड़े शहरों तक पहुंचने में आसानी होगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार करोना काल से बंद हुई इंटरसिटी एक्सप्रेस को शुरू की गई इन ट्रेनों से वाराणसी एवं नई दिल्ली को जोड़ने में सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले सैकड़ो लोग शामिल थे

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय

नबीनगर में नारेबाजी पर विवाद: पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह और संजीव सिंह के बयानों से गरमाई राजनीति

पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह पूछे जाने पर बताया कि यह एनडीए का कार्यक्रम है।यहां नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का नारा लगा चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं बहुत पुराना कार्यकर्ता हूं नर से घबराने वाला नहीं हूं।

10-20 लोगों के नारेबाजी करने से मुझे फर्क नहीं पड़ता है।उन्होंने कहा कि नबीनगर विधानसभा में 600 गांव है। सभी गांव में घूम चुका हूं। जो प्रत्याशी सभी गांव में घूम लेगा। उसे मैं नबीनगर विधानसभा सौंप दूंगा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में लोग आए थे। लेकिन कुछ लोगों के नारेबाजी की जा रही थी जिसे शोरगुल हो रहा था और लोगों को नेताओं का भाषण सुनाई नहीं पड़ रहा था। इसलिए मैंने नारेबाजी करने से मना किया।

इधर पूछने पर संजीव सिंह ने कहा कि वे अभिभावक हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं, नारेबाजी कर रहे थे।

अभिभावक पूर्व विधायक कार्यकर्ताओं को शांत करने को बोला। उन्होंने सोचा कि जो अतिथि आए हैं उनका भाषण सब लोग शांति से सुने और लोगों में एक अच्छा मैसेज जाए। हम सभी लोग एक हैं। एक अनार और सौ बीमार है। लेकिन पार्टी जिसे टिकट देगी वह चुनाव मैदान में होगा।

कोई कंफ्यूजन नहीं है पांचो दल एकजुट है। कार्यकर्ताओं में मतभेद हो सकता है हम लोगों में कोई मतभेद नहीं है। इस बार नबीनगर में जिताऊ उम्मीदवार लड़ाया जाएगा। पिछली बार विधानसभा चुनाव में हम लोग सभी सीट हारे हैं। इस बार शुद्ध माल जोड़कर वसूल किया जाएगा, दुगने मतों से जीत हासिल करेंगे ।

सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी। इस बार हम लोग युवा कैंडिडेट की मांग कर रहे हैं। पिछली बार विपक्ष के उम्मीदवार ने युवाओं को गुमराह करके वोट ले लिया था। इस बार हम लोग मंथन कर रहे हैं, विपक्ष का जैसा उम्मीदवार रहेगा उससे बेहतर उम्मीदवार हम लोग मैदान में उतरेंगे। कौन कार्यकर्ता चुनाव लड़ना नहीं चाहता है।

लेकिन किसी के कहने से टिकट नहीं मिलेगा। एक-एक सीट पर सर्वे का काम चल रहा है। बेहतर उम्मीदवार उतारा जाएगा ताकि इस बार 225 सीट हासिल कर सके।

संजीव सिंह जिन्दावाद के नारे से घबरा गए पूर्व विधायक बीरेन्द्र सिंह मंच पर ही उलझ पड़े

औरंगाबाद औरंगाबाद के नबीनगर में रविवार को दोपहर आयोजित एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में इसी सीट से टिकट के दावेदार पूर्व सांसद व नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह और दूसरे दावेदार वरीय नेता संजीव कुमार सिंह मंच पर ही आपस में भिड़ गए। दोनों उलझ पड़े और एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। इस वजह से मंच और मंच के नीचे कुछ देर तक हंगामा होता रहा और कार्यकर्ता संजीव सिंह जिंदाबाद का नारा लगाते रहे। इस बीच भाजपा के औरंगाबाद जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह और लोजपा(रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने मोर्चा संभाला और कार्यकर्ताओं तथा दोनों नेताओं को शांत कराया।    

 दरअसल मंच पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद व नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह पहले से ही मंच पर विराजमान थे। इस बीच जदयू के वरीय नेता और नबीनगर से ही टिकट के दावेदार संजीव कुमार सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच तक पहुंचे। इस बीच उनके समर्थक संजीव के मंच पर चढ़ने के बाद भी संजीव सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। वही मंच पर पहले से मौजूद पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह की भृकुटियां इस नजारे को देख तन हो गई। उनका तमतमाया सा चेहरा देखने लायक था।       

इस बीच मंच संचालन कर रहे नेता के आग्रह पर संजीव सिंह के समर्थक सम्मेलन स्थल पर अपने लिए निर्धारित स्थान पर जाकर बैठ गए। तब जाकर कार्यक्रम आगे बढ़ा और स्थानीय नेताओं का भाषण फिर से शुरू हुआ। )कार्यक्रम में भाषण देते हुए जब जदयू नेता सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह का गुणगान करने लगे तो संजीव सिंह के समर्थक भड़क उठे। उनके द्वारा जोर-जोर से संजीव सिंह जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। 

संजीव सिंह जिन्दावाद के नारे से भडके पूर्व विधायक

संजीव के समर्थको की नारेबाजी पर पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह भड़क उठे। मंच पर वें अपनी सीट से उठे और मंच पर ही संजीव के पास पहुंच उन्हे खरी खोटी सुनाने लगे। यह देख संजीव के समर्थक जोर जोर से नारे लगाने लगे, जिससे पूरा कार्यक्रम कुछ देर के लिए हंगामें की भेंट चढ़ गया। हंगामा के कारण ही यह स्पष्ट नही सुना जा सका कि पूर्व विधायक ने संजीव को क्या क्या कहा?

इसके बावजूद पूर्व विधायक द्वारा संजीव की ओर अंगुली तानने का आशय साफ है कि वह उन्हे भला बुरा ही कह रहे होंगे। हंगामे को देख भाजपा के जिला प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह और एलजेपीआर के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दोनों नेताओं ही नही बल्कि कार्यकर्ताओं को भी शांत कराया। तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए। हालांकि इस दौरान पूर्व विधायक के समर्थन में कोई नारेबाजी नही हुई, जिसका संकेत माना जा रहा है कि कार्यकर्ता पूर्व विधायक से नाराज व संजीव से खुश है।

पूर्व विधायक ने कहा

पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह पूछे जाने पर बताया कि यह एनडीए का कार्यक्रम है।यहां नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का नारा लगा चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं बहुत पुराना कार्यकर्ता हूं न इससे घबराने वाला नहीं हूं। 10-20 लोगों के नारेबाजी करने से मुझे फर्क नहीं पड़ता है।उन्होंने कहा कि नबीनगर विधानसभा में 600 गांव है। सभी गांव में घूम चुका हूं। जो प्रत्याशी सभी गांव में घूम लेगा।

उसे मैं नबीनगर विधानसभा सौंप दूंगा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में लोग आए थे। लेकिन कुछ लोगों के नारेबाजी की जा रही थी जिसे शोरगुल हो रहा था और लोगों को नेताओं का भाषण सुनाई नहीं पड़ रहा था। इसलिए मैंने नारेबाजी करने से मना किया। मैने ऐसा कभी नहीं कहा कि ए मेरा आखिरी चुनाव है बिरोधी एसा कहते रहते हैं

संजीव ने कहा

इधर पूछने पर संजीव सिंह ने कहा कि वे अभिभावक हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं, नारेबाजी कर रहे थे। अभिभावक पूर्व विधायक कार्यकर्ताओं को शांत करने को बोला। उन्होंने सोचा कि जो अतिथि आए हैं उनका भाषण सब लोग शांति से सुने और लोगों में एक अच्छा मैसेज जाए। हम सभी लोग एक हैं। एक अनार और सौ बीमार है। लेकिन पार्टी जिसे टिकट देगी वह चुनाव मैदान में होगा। कोई कंफ्यूजन नहीं है पांचो दल एकजुट है।

कार्यकर्ताओं में मतभेद हो सकता है हम लोगों में कोई मतभेद नहीं है। इस बार नबीनगर में जिताऊ उम्मीदवार लड़ाया जाएगा। पिछली बार विधानसभा चुनाव में हम लोग सभी सीट हारे हैं। इस बार शुद्ध माल जोड़कर वसूल किया जाएगा, दुगने मतों से जीत हासिल करेंगे ।

सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी। इस बार हम लोग युवा कैंडिडेट की मांग कर रहे हैं। पिछली बार विपक्ष के उम्मीदवार ने युवाओं को गुमराह करके वोट ले लिया था। इस बार हम लोग मंथन कर रहे हैं, विपक्ष का जैसा उम्मीदवार रहेगा उससे बेहतर उम्मीदवार हम लोग मैदान में उतरेंगे। कौन कार्यकर्ता चुनाव लड़ना नहीं चाहता है। लेकिन किसी के कहने से टिकट नहीं मिलेगा। एक-एक सीट पर सर्वे का काम चल रहा है। बेहतर उम्मीदवार उतारा जाएगा ताकि इस बार 225 सीट हासिल कर सके।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय