बैंड प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कनोडिया प्रथम और बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर प्रथम रहा
![]()
फर्रुखाबाद ।समग्र शिक्षा के अंतर्गत महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में जिला स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर श्याम नगर फर्रुखाबाद ने प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति फर्रुखाबाद ने द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर जेएनवी रोड फतेहगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बैण्ड प्रतियोगिता की संयोजक दीपिका राजपूत प्रधानाचार्य महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ ने बैंड प्रतियोगिता संचालन का निरीक्षण किया प्रतियोगिता की नोडल आरती यादव क्रीड़ा प्रभारी ने प्रतियोगिता की व्यवस्था का दायित्व निर्वहन अत्यंत सुनियोजित प्रकार से किया।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक सुनीता पांडे कविता चौहान सत्य प्रकाश मिश्रा एवं आकाश श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में ऋचा तिवारी गरिमा पांडे उपस्थिति रहीं ।
प्रतियोगिता में अर्चना गुप्ता मोनी चौहान,अल्पना द्विवेदी ने सहयोग प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
7 hours ago