सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद की 18 वीं रैंक आने पर जताई नाराजगी
![]()
फर्रुखाबाद l सी0एम0 डैशबोर्ड की जुलाई माह की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे जनपद की रैंकिंग 18 रैंक आई है।
बैठक में 26 विभागों की 66 योजनाओं की समीक्षा की गई,समीक्षा में सबसे खराब डी0 श्रेणी में ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित डे एन0आर0एल0 एम0 आर0एफ0 सी0आई0एफ0 कार्यक्रम रैंक 58 प्राप्तांक 02, समाज कल्याण विभाग का मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना रैंक 07 प्राप्तांक 0, प्राथमिक शिक्षा का मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में 70 रैंक प्राप्त की है।
उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की रैंक 70 व ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना में 71रैंक आई, नियोजन विभाग की फैमली आई0डी0 में 38 रैंक श्रेणी सी आई,पंचायतीराज विभाग की 15वे वित्त आयोग ग्राम पंचायत में रैंक 53, 5वे वित्त राज्य वित्त में 27 रैंक आई व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 में 40 रैंक आई विद्युत विभाग की ग्रामीण आपूर्ति में 69 रैंक आई,जलजीवन मिशन में 56 रैंक व सी श्रेणी आई, कृषि विभाग की पी0एम0 किसान सम्मान निधि में 30 रैंक आई, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की सड़क निर्माण में 30रैंक आई,चिकित्सा विभाग की 108 एम्बुलेन्स में 25,102 में 43 व सी0टी0 स्कैन में 48 रैंक आई, पर्यटन विभाग की पर्यटन राज्य योजना में 64 रैंक व सी श्रेणी आई, पिछड़ा वर्ग कल्याण की 64 रैंक आई।
जिलाधिकारी द्वारा विभागों के अधिकारियों से नाराजगी जताई व अगले माह रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक,पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Sep 15 2025, 19:23