315 बोर अवैध तमंचा ज़िन्दा कारतूस के साथ एक को धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 452/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त नाम पता विकास गोस्वामी पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद निवासी धनघटा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को कटार मिश्र कुआनो नदी पुल के पास के पास से 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ आज दिनांक 15.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

बरामदगी-

01. 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस ।

2.

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0 विनोद कुमार यादव, मु0आ0 रमेश मिश्रा, का0 सलमान अंसारी, का0 सत्यम सिंह ।

शिवबखरी गांव में रुका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का काम फिर होगा चालू

रमेश दूबे

सीएम योगी और विधायक गणेश चौहान के निर्देश पर जारी हुआ टेंडर, जल्द शुरू होगा निर्माण

उत्तर प्रदेश के पौली ब्लॉक स्थित शिवबखरी गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पुनः शुरू होने जा रहा है। यह निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से विभिन्न कारणों से रुका हुआ था।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक गणेश चौहान के समक्ष उठाया था। विधायक चौहान ने कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी कि अगर निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो स्थानीय लोग श्रमदान के माध्यम से अस्पताल का निर्माण करेंगे।

मुख्यमंत्री के निर्देश और विधायक की चेतावनी के बाद कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस अस्पताल को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

इस पहल के लिए पौली ब्लॉक की जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधायक गणेश चौहान का आभार व्यक्त किया है।

*संतकबीरनगर पुलिस द्वारा वाहन चोरी की 05 घटनाओं का खुलासा*

रमेश दूबे

चोरी की 03 मोटर साईकिल और मोटर साईकिल के पार्ट बेचकर मिले 20900रु0 के साथ 05 चोरों को किया गया गिरफ्तार

चोरी करके बेचते थे वाहन, न बिकने वाले वाहनों के पार्ट अलग अलग कर कबाड़ में बेच देते थे चोर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल श्री सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व आज दिनांक 14.09.2025 को धानी बाजार मेंहदावल रोड से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

घटनाएं जिनका सफल अनावरण हुआ -

पहली घटनाः- दिनाँक 12.09.2025 को वादी श्री रामअवध पुत्र राममसुमेर निवासी भटवा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर बावत दिनाँक 10.07.2025 को अज्ञात चोर द्वारा युनियन बैंक मेंहदावल के सामने से वादी की मोटर साईकिल हिरो स्पेण्डर चोरी कर लेने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 355/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

दूसरी घटनाः- दिनाँक 13.09.2025 को वादी श्री राजू गुप्ता पुत्र रामबहाल गुप्ता निवासी बरईपुर थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर बावत दिनाँक 04.07.2025 को अज्ञात चोर द्वारा सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया शाखा मेंहदावल के पास से वादी की मोटर साईकिल हिरो स्पेण्डर प्लस चोरी कर लेने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 356/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

तीसरी घटनाः- दिनाँक 01.09.2025 को वादी श्री लोकेश पाण्डेय पुत्र त्रियोगी पाण्डेय निवासी हरना थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर बावत दिनाँक 17.08.2025 को अज्ञात चोर द्वारा महफिल रेस्टोरेन्ट रोडवेड के पास से वादी की मोटर साईकिल अपाचे चोरी कर लेने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 340/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

चौथी घटनाः- दिनाँक 07.08.2025 को वादी श्री जयसिंह पुत्र शिव नन्दन निवासी फुलवरिया सरकारी रमवापुर गोपालपुर थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर बावत दिनाँक 25.07.2025 को अज्ञात चोर द्वारा शंकर हास्पिटल विजय कालोनी मेंहदावल के पास से वादी की मोटर साईकिल हिरो स्पेण्डर चोरी कर लेने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 306/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पाँचवी घटनाः- दिनाँक 23.08.2025 को वादी श्री विंध्याचल पुत्र कोईल निवासी सीयर थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर बावत दिनाँक 19.06.2025 को अज्ञात चोर द्वारा तहसील मेंहदावल से वादी की मोटर साईकिल हिरो एच0एफ0डीलक्स चोरी कर लेने सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 321/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 359/2025 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 112(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा पूर्व लिखित अभियोगों में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

1. दीपक यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी पंचगंगपुर टोला हिरनपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।

2. बृजेश गुप्ता पुत्र योगेन्द्र गुप्ता निवासी रत्नापार थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।

3. देवेन्द्र प्रजाप्रति पुत्र रामबुझारत प्रजापति निवासी वार्ड नं0 11 इन्द्रानगर उड़वलिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।

4. हिमांशु मौर्य पुत्र दुर्गेश मौर्य निवासी परसपुर थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।

5. सज्जन कुमार विश्वकर्मा उर्फ भोला पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी वरगाह पुर वैसार थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज ।

बरामदगी का विवरणः-

01- 03 अदद चोरी की मोटर साईकिल ।

02- दो अदद मोटर साईकिल जिसके पार्ट अलग अलग कर बेचे गये हैं की बिक्री से प्राप्त 20900रु0 ।

पूछताछ विवरणः-पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताये कि हम पाँचो लोग मिलकर मोटर साईकिल की चोरी करके वाहनों को छिपाकर रखते हैं और उन्हे बेचकर पैसा कमाते हैं । दीपक यादव व हिमांशु मौर्य ने मिलकर रेकी करके मोटर साईकिल चोरी करते हैं तथा उस मोटर साईकिल को लाकर देवेन्द्र प्रजापति, सज्जन कुमार विश्वकर्मा जो मोटरसाईकिल मैकेनिक है एवं बृजेश गुप्ता जो कबाड़ की दुकान किये हैं के सहयोग से वाहन बेचते हैं । जो वाहन नही बिकते है आवश्यकतानुसार उसके पार्ट पुर्जे अन्य मोटरसाईकिल में लगा दिया जाता है । चेचिस व इंजन पर पंजीकरण होता है इसलिए उसे कबाड़ में बेचकर पैसा कमाते हैं ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-

1. उ0नि0 वीरेन्द्र मिश्र, उ0नि0 श्री विनोद कुमार सिंह, उ0नि0 सहेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 श्री संजय कुमार वर्मा, हे0का0 मोतीलाला यादव, हे0का0 रोहित कुमार, का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 अनुराग सिंह, का0 वीरेन्द्र कुमार, का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह, का0 मिन्टु कुमार गुप्ता थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर ।

2. का0 ज्ञानप्रकाश सिंह, का0 नितीश कुमार, अमरजीत कुमार मौर्य ।

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 15000 रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।

माझी मझवार समिति उत्तर प्रदेश की हुई मुखलिस पुर में आवश्यक बैठक

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। रविवार को संत कबीर नगर जनपद के मुखलिह पुर में आकाश मैरिज हॉल में माझी मझवार समिति उत्तर प्रदेश की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शंख लाल माझी थे ।

बैठक में समिति के तमाम पदाधिकारी का चयन भी किया गया ।

जिसके लिए सवेरे से ही प्रदेश के विभिन्न कोनो से आए माझी मझवार समुदाय के लोग वोटिंग में भाग लेते नजर आए । बैठक का मुख्य उद्देश्य माझी मझवार समिति में शिक्षा की भावना को बढ़ावा देना और माझी मझवार को आरक्षण की श्रेणी में ले जाने के लिए आंदोलन कघ रणनीति बनाना था ।।इस बैठक में शानदार तरीके से सबके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई थी। पूरा मैरिज हॉल खचाखच भरा हुआ था। महिलाओं की भी काफी संख्या देखी गई ।

बैठक में अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,मंत्री, संगठन मंत्री, ऑडिटर और प्रचार मंत्री का वोटिंग के माध्यम से चयन किया गया। इस बड़ी बैठक में मुख्य रूप से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शंख लाल माझी, राजेंद्र माझी राम जानकी माझी गोविंद माझी राकेश माझी जितेंद्र मांझी सुरेंद्र माझी विनोद माझी नंदलाल माझी अजय माझी धर्मेंद्र मांझी योगेंद्र माझी प्रमोद माझी अर्जुन मांझी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

धनघटा पुलिस ने 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जयप्रकाश दूबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान अभियुक्त उमेश चौहान पुत्र श्री रामजीत चौहान निवासी डिहवा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को आज दिनाँक 13.09.2025 को इण्डेन गैस गोदाम गौरापार के पास से कुल 700 ग्राम अवैध गाँजा के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 

1. उमेश चौहान पुत्र श्री रामजीत चौहान निवासी डिहवा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।                

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0स0 447/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी- कुल 700 ग्राम अवैध गाँजा ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल- उ0नि0 श्री रामदरश यादव, हे0का0 रमेश मिश्र, का0 सत्यम सिंह ।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने वाले को महुली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रमेश दूबे

जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना महुली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 330/2025 धारा 65(1) बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट तथा 67 आईटी एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता मोहित उर्फ छोटू पुत्र स्व0 रामदौड साकिन गिठनी थाना महुली जनपद संतकबीर नगर को कठिनईया पुल के पास से आज दिनाँक 11.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि दिनाँक 07.09.2025 को वादिनी द्वारा थाना महुली पर बावत उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने और विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना महुली पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की गयी तथा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक 11.09.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 श्री सोमनाथ मिश्रा, हे0का0 अनिल कुमार ।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज आपदा पीड़ितों के साथ—चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

रमेश दूबे

जम्मू-कश्मीर जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा—बाढ़ और भूस्खलन—के समय सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने सरकार के साथ मिलकर राहत कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। समूह के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने राज्य के पीड़ित परिवारों के लिए मानवीय सहायता उपलब्ध कराई।

इस कठिन समय में सुपीरियर ग्रुप ने आगे आकर 600 से अधिक तिरपाल, 100 गद्दे और 100 किचन सेट ज़रूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराए। इस सहयोग से न केवल प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत मिली, बल्कि औद्योगिक जगत को भी प्रेरणा मिली कि वे समाज और सरकार के साथ खड़े होकर संकट की घड़ी में योगदान दें।

प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि “यह हमारी एक छोटी-सी पहल है। हमें विश्वास है कि इससे और भी उद्योगपति आगे आएंगे और जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ मिलकर आपदा पीड़ितों की सेवा करेंगे।”

स्थानीय स्तर पर रोजगार और सेवा के नए अवसर

हाल ही में कठुआ ज़िले में सुपीरियर ग्रुप ने सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूनिट स्थापित की है। इस यूनिट से राज्य में न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है, बल्कि आमजन की सेवा और आर्थिक मजबूती का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।

प्रशासन ने की सराहना

डीसी जम्मू और डीसी सांबा ने सुपीरियर ग्रुप के इस मानवीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “राज्य की अन्य औद्योगिक इकाइयों को भी इससे सीख लेनी चाहिए कि असली उद्योगपति वही है जो मानव सेवा के लिए हमेशा आगे रहता है।”

समाज सेवा ही सर्वोच्च लक्ष्य

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा, “चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन सदैव समाज की बेहतरी और विकास के लिए कार्यरत रहते हैं। सुपीरियर ग्रुप हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।”

डॉ. मिश्रा ने आगे सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह कार्य केवल हमारा नहीं, बल्कि उन सभी का है जिन्होंने इस पुनीत पहल में योगदान देने का अवसर दिया।”

धनघटा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गैर इरादतन के मामले में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 439/2025 धारा 105 बीएनएस में वांछित अभियुक्त भोलेनाथ पुत्र चन्द्रबली निवासी उमरिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर आज दिनाँक 08.09.2025 को खलीलाबाद बिड़हरघाट मार्ग बिड़हरघाट से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि दिनाँक 05.09.2025 को उपरोक्त अभियुक्त द्वारा अपनी प्रेमिका को किसी अन्य से बात करने से मना करने व आपसी विवाद करते हुए अपनी प्रेमिका के सर पर डण्डे से मारा जिससे वह बेहोश हो गयी । इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया था । थाना स्थानीय पर प्राप्त मेमों के आधार पर मु0अ0स0 439/2025 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत कर थाना धनघटा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को आज दिनाँक 08.09.2025 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

भोलेनाथ पुत्र चन्द्रबली निवासी उमरिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक श्री जयप्रकाश दूबे, अ0नि0 रामेश्वर यादव, का0 रजनीश यादव, का0 मुन्नेलाल गुप्ता ।

बेलहरकला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में वांछित 01 अभियुक्ता व 02 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्वदवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 215/2025 धारा 103(1) बीएनएस मे वांछित अभियुक्ता ज्योति उर्फ सोनी पुत्री स्व0 जगदीश व 02 बाल अपचारी निवासीगण दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीनगर को आज दिनांक 08.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि दिनांक 07/08.09.2025 कि रात्रि समय करीब 23.00 बजे सीएचसी सेमरियावा से मेमो थाना बेलहरकला पर प्राप्त हुआ कि ग्राम दासडीह निवासी पिन्टू पुत्र जीवन राम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर व विपक्षी सोनी पुत्री स्व0 जगदीश, गोपाल पुत्र अनिल, अनिल पुत्र स्व0 जगदीश निवासीगण दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के बीच बच्चो को लेकर झगड़ा तथा आपस मे मारपीट हुआ है जिसमे पिन्टू पुत्र जीवराम को सीएचसी सेमरियावा ईलाज हेतु ले जाया गया है । जहाँ पर चिकित्सक द्वारा जाँच उपरान्त पिण्टू को मृत घोषित कर दिया गया है । उक्त विवाद 02 दिन पूर्व बच्चों के बिच हुआ था इस बात को लेकर के 02 दिन से आपस में कहा सुनी हो रही थी । दिनांक 07/08.09.2025 कि रात्रि 10:00 बजे मृतक काली मंदिर जो सोनी के घर के सामने है बैठा था जहां सोनी और उसके परिवार के लोग उसको उल्टा सीधा बोलने लगे, इसी बात को लेकर के झगड़ा हुआ, मृतक जाकर के अपने छत पर बैठ गया । दोनों का छत एक दूसरे से सटा हुआ है । आरोपी छत के रास्ते से आकर के पिन्टू को ताबड़तोड़ डंडा और खंती से मारे पीटे हैं । मौके पर पहुंचकर आरोपी सोनी तथा उसके भाई अनिल तथा सोनी के लड़का गोपाल को हिरासत पुलिस में लिया गया है तथा शव का पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए, प्रर्थाना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 215/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर 01 अभियुक्ता तथा संबंधित 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

बरामदगी- हत्या में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल गइता अभियुक्ता के निशानदेही के आधार पर किया गया बरामद ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री हरेराम यादव, हे0का0 पवन कुमार यादव, का0 संतोष चौहान, का0 ओमप्रकाश चौरसिया, का0 रविन्द्र निषाद,म0का0 वैष्णवी शुक्ला ।

धनघटा पुलिस ने समय रहते आत्महत्या करने जा रहे युवक की बचाई जान हो रही सराहना

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा दिनांक 07.09.2025 को थाना धनघटा अन्तर्गत युवक द्वारा आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, जिसके उपरान्त मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के उपरान्त पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ, उ0प्र0 व सोशल मीडिया सेल संतकबीरनगर द्वारा आत्महत्या के सम्बन्ध में थाना धनघटा को फोटो, मो0नं0 व युवक का लोकेशन उपलब्ध कराया गया था, जिसके उपरान्त प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी पौली थाना धनघटा उ0नि0 श्री नन्दु, हे0का0 सोनू पटेल, का0 सलमान अंसारी द्वारा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले युवक के घर अविलम्ब पहुंचकर उसका जान बचाया गया तथा उसका काउंसलिंग प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दुबे द्वारा की गयी । युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द करते हुए मुनासिब हिदायत दी गयी । युवक द्वारा दोबारा ऐसी हरकत न करने के सम्बन्ध में मौखिक बयान दिया गया । परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आभार जताया गया ।

पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दुबे, चौकी प्रभारी पौली थाना धनघटा उ0नि0 श्री नन्दु, हे0का0 सोनू पटेल, का0 सलमान अंसारी ।