सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने की माँग

फर्रुखाबाद ।देशभर के लाखों शिक्षकों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने वाले 01 सितम्बर 2025 के उच्चतम न्यायालय के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) संबंधी निर्णय पर तत्काल हस्तक्षेप हेतु अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आवाहन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को सौंपा।

एबीआरएसएम के तत्वाधान में सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री को ज्ञापन भेजा गया है। जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार सभी सेवारत शिक्षकों के लिए उनकी नियुक्ति की तिथि चाहे जो भी हो शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य कर दिया गया है।

इस निर्णय ने देशभर के लाखों शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा और आजीविका को संकट में डाल दिया है। जिला महामंत्री सुनीत दीक्षित ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की अधिसूचना 23 अगस्त 2010 के अंतर्गत स्पष्ट रूप से दो श्रेणियाँ मान्य की गई थीं जिसमें पहली वर्ष 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों की जिन्हें टीईटी से छूट दी गई थी एवं दूसरी वर्ष 2010 के बाद नियुक्त शिक्षकों की जिनके लिए एक निश्चित अवधि में टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया था।

उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय में इस तथ्य को अनदेखा कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप 2010 से पूर्व वैध रूप से नियुक्त शिक्षकों की सेवा भी असुरक्षित हो गई है। इस निर्णय से देशभर में लगभग 20 लाख से अधिक शिक्षक गहन चिंता और असमंजस की स्थिति में हैं। जिला संगठन मंत्री सतीश चंद्र ने न्यायालय के इस निर्णय को केवल भविष्यलक्षी रूप से लागू किए जाने की मांग की,उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आरटीई अधिसूचना 27 जुलाई 2011 को लागू होने से इसके पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर इसका प्रभाव न पड़ना न्यायसंगत होगा।

जिला कोषाध्यक्ष .कुशल मिश्रा ने वैध नियमों के अंतर्गत नियुक्त अनुभवी शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित करने और लाखों शिक्षकों को सेवा समाप्ति अथवा आजीविका संकट से बचाने हेतु आवश्यक नीतिगत अथवा विधायी कदम शीघ्र उठाए जाने की माँग की उन्होंने ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना जितना आवश्यक है, उतना ही आवश्यक उनके अधिकारों और सम्मान की रक्षा करना भी है क्योंकि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन इस पवित्र शिक्षण कार्य को समर्पित किया है।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इस समस्या के समाधान तक निर्णायक संघर्ष करने की घोषणा की है।जिला संयुक्त महामंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश इस समस्या के समाधान होने तक निर्णायक आंदोलन करेगा। प्रत्येक शिक्षक की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कटिबद्ध है।

इस मौके पर मनोज सुनीत हिमलेश कल्पना वर्मा बिजेंद्र मनोज दीक्षित दीपक शर्मा रवि बर्मा मनदीप पाल .... आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

भाकियू की मौदहा ग्राम में हुई पंचायत किया पदाधिकारी का गठन

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की रविवार को ग्राम मौदहा मोहम्मदाबाद में किसनो की समस्या को लेकर एक मीटिंग सभा का आयोजन किया गया श्री जय सिंह कैप्टन प्रदेश प्रचार मंत्री की अध्यक्षता में किसान जोड़ों का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की समस्या बिजली की समस्या कई ऐसे मुद्दों पर वार्ता हुई उसके अलावा पदाधिकारी को जोड़ा गया l उसमें शिवपाल सिंह सोम बंसी जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ,रक्षपाल सिंह सोमवंशी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष, मुन्ना सिंह राठौड़ जिला महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ,शिशुपाल सिंह जिला महासचिव वरिष्ठ, छत्रपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, विकास राठौड़ ब्लॉक अध्यक्ष बढपुर, विमलेश कुमार राठौर ग्राम सभा अध्यक्ष मोदाहा मोहम्मदाबाद, दिलीप सिंघानिया विधिक सलाहकार ब्लाक मोहम्मदाबाद, आसिफ खान अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद अवधेश सिंह जिला महासचिव ने मीटिंग का संचालन किया l इस मौके पर जिला संगठन एवं प्रचार मंत्री अमरीश कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह राठौड़ अमित सोमवंशी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक फिरोज खान रिंकू धनीराम वर्मा आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे l

फर्रुखाबाद विकास मंच द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

फर्रुखाबाद l रविवार को कटरी धर्मपुर में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बीमार व्यक्तियों एवं घायल व्यक्तियों एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के द्वारा लगाया गया जिसमे की क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने विभिन्न बीमारियों की दवाइयां ली निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर नावेद अंसारी डॉक्टर विमलेश कुमार डॉ पंकज राठौर और फार्मासिस्ट ब्रह्मानंद आदि ने लोगों का चेकअप किया और संबंधित बीमारियों की दवाइयां का वितरण किया l कई लोगों की ड्रेसिंग भी की गई l स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने से क्षेत्र के लोगों को बहुत खुशी हुई और सभी लोगों ने इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहां की ऐसी मुसीबत के समय में लोगों की मदद करना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि मुसीबत के समय जो भी मदद हो सके हर व्यक्ति को करनी चाहिए जो इस लायक है अब लगातार स्वास्थ्य शिविर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लगाए जाएगे जिससे सभी लोगों को राहत मिल सके l निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से राजेश दीक्षित सुनील बाजपेई कोटेदार विनोद राजपूत वीरपाल सिंह वीरेंद्र सिंह अनिल द्विवेदी श्यामेंद्र दुबे नीरज गिरद सिंह , सुनील मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, राजीव वर्मा, डॉ राधेश्याम राजपूत, राकेश राजपूत, बादशाह सिंह पूर्व प्रधान धर्मवीर राजपूत शाहिद बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित रहे जिन्होंने इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया l

अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा,17 अधबने असलहे किए बरामद, एक गिरफतार, एएसपी ने किया खुलासा

फर्रुखाबाद। अपराध एवं अपराधियों की चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नारायनपुर गढ़िया में अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री चल रही है । पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर छापा मारा तो अवैध फैक्ट्री से 17 असलहे बरामद किए हैं। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह और क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि राकेश बाबू उर्फ मुन्नू पुत्र झमन लाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है उसके कब्जे से असलाहै बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।

अर्ध गंगा अभियान से परियोजना को मिलेगा बढ़ावा

फर्रुखाबाद।जिला गंगा समिति,वन विभाग के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा ग्राम धिमरपुरा में महिलाओं को रोजगार देने हेतु अभियान चलाया गया।यह अभियान नमामि गंगे परियोजना के प्रमुख स्तंभ अर्थ गंगा अभियान के अंतर्गत चलाया गया जिसका उद्देश्य है गंगा के किनारे निवास कर रहे लोगों को रोजगार के लिए आगे बढाना एवं गंगा संरक्षण के लिए जागरूक करना।

इसी कड़ी में गंगा ग्राम धिमरपुरा की महिलाओं को रोजगार के लिए जागरूक किया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने अर्थ गंगा अभियान से नमामि गंगे परियोजना को बढ़ावा मिलेगा एवं वहां के

लोग सुदृढ होंगे साथ ही गांव का विकास होगा। यह अभियान में गंगा के किनारे वह गांव जो अन्य गांव की अपेक्षा बहुत ही पिछड़े हैं उन गांव में लोगों को रोजगार देने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ऐसी सभी महिलाओं को जोड़ा गया जिनके लिए किसी प्रकार के कोई साधन उपलब्ध नहीं है। सभी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिलाए जाएंगे जिससे वह अपने आप को स्वावलंबी एवं सशक्त बना सके। इस अभियान के तहत आज के कार्यक्रम में महिलाओं को कागज के थैले बनाना सिखाया गया।इन महिलाओं के द्वारा तैयार सभी थैलों को गंगा घाट पर दुकानदारों एवं अन्य दुकानों में बेचा जाएगा जिससे दुकानदार पॉलिथीन का प्रयोग ना करके कागज की थैले का प्रयोग करें।इस अभियान से प्लास्टिक मुक्त अभियान को बल मिलेगा एवं महिलाओं की आय बढ़ेगी।निहारिका पटेल ने बताया कि समर्पण फाउंडेशन संस्था की ओर से इस कार्य में सहयोग किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष रोहित दीक्षित ने भी महिलाओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किये। गांव के ही समाजसेवी राम रहीस ने सभी महिलाओं को जोड़ने का कार्य किया।इस क्रम में गंगा योद्धा सुमित कुमार ने भी महिलाओं को जागरूक किया।गंगा योद्धा रचना के द्वारा सभी महिलाओं को कागज के थैले बनाने की का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को गंगा संरक्षण के लिए भी जागरूक किया गया।महिलाओं को गंगा में किसी भी प्रकार की पूजा सामग्री, खंडित मूर्तियां एवं अपशिष्ट वस्तुओं को डालने से रोकने के लिए जागरूक किया गया। अंत में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

सरकार किसानों की जमीन हथिया कर, महंगी बेचने की फिराक में, महायोजना स्थगित हो खटखटाएंगे न्यायालय का दरवाजा

फर्रुखाबाद l महायोजना ,विकास प्राधिकरण,आवास विकास ,औद्धोगिक क्षेत्र,ग्रीन वेल्ट के नाम पर पर किसानों की जमीन पर अब डाका नही पडने देंगे l किसान नेता अशोक कटिहार ने कहा कि फरुखाबाद के किसान सरकार से योजना स्थगित करने हेतु दबाब वनाने के साथ ही अदालत का भी दरवाजा खटखटायें गे l उन्होंने कहा कि महायोजना के विरोध में आज बिजाधरपुर,पपियापुर के किसान चौपाल में अशोक कटियार ने कहा कि किसानों कि सरकार जमीन सस्ते में हथिया कर मंहगे में बेचना चाहती है l

उन्होंने कहा कि सरकार का काम कानून व्यवस्था संभालना है धंधा करना नही है l उन्होने कहा कि जहां का राजा हो व्यापारी वहां की प्रजा हो भिखारी,उन्होने कहा कि जीएसटी से जनता को निचोड लिया गया,आम जनता,व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए सरकार जीएसटी के टेक्स को कम करनें पर मजबूर हुई है l उन्होने कहा कि विकास के हम विरोधी नहीं है लेकिन लोगो के पूरे जीवन की कमाई विकास के नाम पर बर्बाद करना कदापि उचित नहीं है l

इस दौरान महायोजना के प्रस्तावित नक्से का किसानों ने अवलोकन किया और अन्याय के विरूद्ध संघर्ष का संकल्प लिया है, इस मौके पर राजीव यादव , उत्तम यादव, विवेक, रामसेवक हरेंद्र यादव , उत्कर्ष, शिवराज ,सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रकाश राजपूत,रामसरकार राजपूत,सुरजीत शर्मा आदि मौजूद रहे l

मंडलीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 9 पदक जीतने पर फर्रुखाबाद टीम बनी उपविजेता

फर्रुखाबाद l विद्यालयी मंडलीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 13 सितंबर 2025 को चिरंजीलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज कानपुर में किया गया। प्रतियोगिता में जनपद फर्रुखाबाद की टीम के सात खिलाड़ियों ने गोल्ड और दो ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर उपविजेता रही। पदक विजेता खिलाड़ियों में

1 राजन, गोल्ड मेडल- कंपोजिट

विद्यालय शमशेर नगर

2-श्याम सुंदर,गोल्ड मेडल-कंपो0

विद्यालय शमशेर नगर

3-प्रशांत, गोल्ड मेडल कंपो0

विद्यालय शमशेर नगर

4- रजत,सिल्वर मेडल

अहिल्याबाई होलकर इं0काले

5-सचिन,गोल्ड मेडल जनता

राष्ट्रीय जनता इंटर कॉलेज

6-सत्यम, सिल्वर मेडल जनता

राष्ट्रीय इंटर कॉलेज

7- सूरज, गोल्ड मेडल जनता

राष्ट्रीय इंटर कॉलेज

8-अनन्या माथुर,गोल्ड मेडल श्री

रामकृष्ण मेमो0 इं0 कालेज

9- अन्नू राजपूत, गोल्ड मेडल

बाबा इतवारी लाल इंटर कालेज,

टीम कोच संजीव कटियार व टीम मैनेजर केशव गंगवार ने फर्रुखाबाद टीम को मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा l उन्होंने कहा कि सभी गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी 21से23 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मंडल में उपविजेता होने पर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रभारी अतुल दास ने सभी खिलाड़ियों एवं टीम कोच मैनेजर को बधाई दी l

डीएम ने अंत्येष्टि स्थल का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद ।जनपद की ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर में स्थित परंपरागत अंत्येष्टि स्थल का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा भ्रमण किया गया। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था कि जनपद में एकमात्र स्थल ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर के पांचाल घाट के पूर्व और स्थित अंत्येष्टि स्थल पर सर्वाधिक अंत्येष्टि की क्रियाएं होती हैं। इसमें जनपद ही नहीं पास के कई जनपदों से भी व्यक्ति शव को लेकर अंत्येष्टि के लिए यहां उपस्थित होते हैं। 

जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्येष्टि स्थल के विकास हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। जिसके सापेक्ष ग्राम पंचायत सोता बहादुरपुर में स्थित परंपरागत अंत्येष्टि स्थल को विकसित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा स्वयं स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर पाया गया कि कुछ समाजसेवियों के द्वारा वहां पर अंत्येष्टि क्रिया से संबंधित स्थलों/ भवनों का निर्माण कराया गया है, जिसमें शवदाह स्थल, सामुदायिक शौचालय एवं कुछ सराय स्थल बने हुए हैं।

 जिलाधिकारी के भ्रमण के समय मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग( प्रांतीय खंड), सहायक अभियंता सिंचाई ,सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं सचिव भी स्थल पर उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा स्थल का परीक्षण कर अंत्येष्टि स्थल के विकास हेतु आवश्यक मदों का मापन कर प्राक्कलन तैयार करने हेतु अभियंताओं को निर्देशित किया गया।

25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, भर्ती


फर्रुखाबाद l सर्विलांस और एस ओ जी टीम व पुलिस को बड़ी सफलता मिली है l पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी अंतर्जनपदीय बदमाश के पैर में लगी गोली लगने पर घायल हो गया पुलिस ने घायल बदमाश तोताराम को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया हैं l

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि थाना कपिल सिवारा रोड पर पुलिस पार्टी चेकिंग कर रही थी,तभी भूड़ तिराहा पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, एस ओ जी टीम, सर्विलांस टीम व थाना पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है l उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया है l

बदमाश के पास से एक 315 बार का तमंचा, कुछ जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुए हैं l उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने बताया है कि उसके ऊपर करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं l

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद ।फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन अंडरपास के निकट युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई l युवक की शिनाख्त न होने पर उसके शव को मोर्चरी में रखा गया है lफतेहगढ़ रेलवे स्टेशन अंडरपास के पास भोलेपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया l

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक रेलवे ट्रैक पर आ रहा तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और ट्रेन से टकराने से युवक के दोनों टांगें घुटनों से अलग हो गईं, घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और अफरा-तफरी मच गई l सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ,फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है l