भाकियू की मौदहा ग्राम में हुई पंचायत किया पदाधिकारी का गठन
![]()
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की रविवार को ग्राम मौदहा मोहम्मदाबाद में किसनो की समस्या को लेकर एक मीटिंग सभा का आयोजन किया गया श्री जय सिंह कैप्टन प्रदेश प्रचार मंत्री की अध्यक्षता में किसान जोड़ों का आयोजन किया गया जिसमें किसानों की समस्या बिजली की समस्या कई ऐसे मुद्दों पर वार्ता हुई उसके अलावा पदाधिकारी को जोड़ा गया l उसमें शिवपाल सिंह सोम बंसी जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ,रक्षपाल सिंह सोमवंशी जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष, मुन्ना सिंह राठौड़ जिला महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ,शिशुपाल सिंह जिला महासचिव वरिष्ठ, छत्रपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, विकास राठौड़ ब्लॉक अध्यक्ष बढपुर, विमलेश कुमार राठौर ग्राम सभा अध्यक्ष मोदाहा मोहम्मदाबाद, दिलीप सिंघानिया विधिक सलाहकार ब्लाक मोहम्मदाबाद, आसिफ खान अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद अवधेश सिंह जिला महासचिव ने मीटिंग का संचालन किया l इस मौके पर जिला संगठन एवं प्रचार मंत्री अमरीश कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह राठौड़ अमित सोमवंशी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक फिरोज खान रिंकू धनीराम वर्मा आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे l
Sep 15 2025, 17:51