हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता सातवां संस्करण सम्पन्न हुआ।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।शंकरगढ़ नगर पंचायत में स्थित पत्ती देवी बालिका विद्यालय परीक्षा केन्द्र में तहसील स्तर के लगभग 35 विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा 12वी तक और स्नातक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता आयोजन प्रयास शिक्षण संस्थान के निर्देशक डॉ.रमेश चंद्र केसरवानी ने बताया कि हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा घोषित करने और राष्ट्र के विकास में हिंदी का योगदान तथा आज की शिक्षा व्यवस्था में हिन्दी भाषा की अवहेलना की जा रही है विद्यार्थियों का अंग्रेजी भाषा के प्रति बढ़ते रुझान को ध्यान में रखते हुए ऐसा लगता है कि भविष्य में हमारे हिंदुस्तान की पहचान हमारी हिन्दी भाषा विलुप्त हो जाएगी इसके संबंध में यदि हम समय से जागरूक नहीं हुए तो अपनी पहचान को देंगे।इसलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन द्वारा हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए और उसे राष्ट्रभाषा घोषित करने के लिए सरकार से मांग की जा रही है तथा विद्यार्थियों को और सभी को अधिक से अधिक हिंदी भाषा प्रयोग करने के लिए संदेश दिया जा रहा है।इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख रूप से दीपक नीर पूजा केसरवानी राघवेन्द्र सिंह चन्द्रदीप विश्वकर्मा नन्दनी केसरवानी के साथ सभी प्रमुख विद्यालय के शिक्षको प्रधानाचार्य और सभी स्कूलों के प्रबन्धक का योगदान रहा।
विशेष योगदान पत्ती देवी बालिका विद्यालय के प्रबन्धक प्रधानाचार्यी और शिक्षकों का रहा।इस प्रतियोगिता की कड़ी में २१ सितम्बर दिन रविवार को महर्षि दयानंद शिक्षा निकेतन परीक्षा केन्द्र पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा २८ सितम्बर को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शंकरगढ़ में आयोजित किया जाएगा।जो पूर्णतया निशुल्क होगा।हर प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।प्रतियोगिता के आयोजिका प्रयास शिक्षण संस्थान की संचालिका पूजा केसरवानी ने बताया कि संस्थान द्वारा विद्यार्थियो समाज व देश के हित में बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित होते रहते है।ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के मन मस्तिष्क का विकास होता है।और वे भविष्य के लिए तैयार होते है।
Sep 15 2025, 10:44