हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता सातवां संस्करण सम्पन्न हुआ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शंकरगढ़ नगर पंचायत में स्थित पत्ती देवी बालिका विद्यालय परीक्षा केन्द्र में तहसील स्तर के लगभग 35 विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी से लेकर कक्षा 12वी तक और स्नातक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता आयोजन प्रयास शिक्षण संस्थान के निर्देशक डॉ.रमेश चंद्र केसरवानी ने बताया कि हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा घोषित करने और राष्ट्र के विकास में हिंदी का योगदान तथा आज की शिक्षा व्यवस्था में हिन्दी भाषा की अवहेलना की जा रही है विद्यार्थियों का अंग्रेजी भाषा के प्रति बढ़ते रुझान को ध्यान में रखते हुए ऐसा लगता है कि भविष्य में हमारे हिंदुस्तान की पहचान हमारी हिन्दी भाषा विलुप्त हो जाएगी इसके संबंध में यदि हम समय से जागरूक नहीं हुए तो अपनी पहचान को देंगे।इसलिए इस प्रतियोगिता का आयोजन द्वारा हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए और उसे राष्ट्रभाषा घोषित करने के लिए सरकार से मांग की जा रही है तथा विद्यार्थियों को और सभी को अधिक से अधिक हिंदी भाषा प्रयोग करने के लिए संदेश दिया जा रहा है।इस प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख रूप से दीपक नीर पूजा केसरवानी राघवेन्द्र सिंह चन्द्रदीप विश्वकर्मा नन्दनी केसरवानी के साथ सभी प्रमुख विद्यालय के शिक्षको प्रधानाचार्य और सभी स्कूलों के प्रबन्धक का योगदान रहा।

विशेष योगदान पत्ती देवी बालिका विद्यालय के प्रबन्धक प्रधानाचार्यी और शिक्षकों का रहा।इस प्रतियोगिता की कड़ी में २१ सितम्बर दिन रविवार को महर्षि दयानंद शिक्षा निकेतन परीक्षा केन्द्र पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तथा २८ सितम्बर को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शंकरगढ़ में आयोजित किया जाएगा।जो पूर्णतया निशुल्क होगा।हर प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।प्रतियोगिता के आयोजिका प्रयास शिक्षण संस्थान की संचालिका पूजा केसरवानी ने बताया कि संस्थान द्वारा विद्यार्थियो समाज व देश के हित में बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित होते रहते है।ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों के मन मस्तिष्क का विकास होता है।और वे भविष्य के लिए तैयार होते है।

ट्रिपल आईटी के पूर्व निदेशक डॉ एम डी तिवारी की स्मृति में स्वर्ण पदक देगा मुक्त विश्वविद्यालय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने प्रख्यात शिक्षाविद् तथा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपलआईटी प्रयागराज के पूर्व निदेशक डॉ एम डी तिवारी की स्मृति में दानदाता स्वर्ण पदक देने का निर्णय लिया है।डॉ तिवारी ने ट्रिपल आईटी प्रयागराज की अवधारणात्मक योजनाबद्ध और विकसित संरचना निर्मित की और स्थापना से 15 वर्षों तक निदेशक के रूप में कार्य किया।वे भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के अध्यक्ष रहे।रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति रहते हुए डॉ तिवारी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई नए मानक स्थापित किये।मुक्त विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में हमेशा डॉ तिवारी का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा।

डॉ तिवारी की धर्मपत्नी एवं उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की पूर्व उपाचार्य डॉ इति तिवारी के प्रस्ताव को स्वीकार कर विश्वविद्यालय कार्य परिषद ने डॉ एम डी तिवारी की स्मृति में दानदाता स्वर्ण पदक दिए जाने का निर्णय लिया।पहली बार प्रारम्भ हुए डॉ मुरलीधर तिवारी स्मृति स्वर्ण पदक को कल 20 वें दीक्षांत समारोह में विज्ञान विद्या शाखा में सर्वश्रेष्ठ स्नातक उमा यादव को प्रदान किया जाएगा।जन सम्पर्क अधिकारी डॉ.प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि इसके साथ ही 20 वें दीक्षांत समारोह में एक अन्य दानदाता स्वर्ण पदक मुक्त विश्वविद्यालय के कर्मचारी इन्दू भूषण पाण्डेय की पत्नी स्वर्गीय चारुल पाण्डेय की स्मृति में प्रारम्भ किया गया है। स्वर्गीय चारुल पाण्डेय स्मृति स्वर्ण पदक स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा में सर्वश्रेष्ठ स्नातकोत्तर विद्यार्थी नेहा कनौजिया को प्रदान किया जाएगा।स्व.चारुल पाण्डेय सरकारी सेवा में रहते हुए भी हमेशा सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि लेती थी।

खपटिहा गांव में वीरांगना फूलन देवी का मूर्ति अनावरण सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।कौंधियारा विकास खण्ड क्षेत्र के आज दिनांक 14 सितम्बर 2025 दिन रविवार को ग्राम पंचायत खपटिहा में वीरांगना फूलन देवी का मूर्ति स्थापना दिवस सम्पन्न विरासत वीरांगना फूलन देवी की मूर्ति का अनावरण किया गया जिसके आयोजन one nation one education अजय मोहन समाज सेवी कौंधियारा रहे।

भूमि दाता संरक्षक उद्घाटक शोभनाथ बिंद पूर्व प्रधान खपटिहा रहे साथ में विशेष योगदान व उपस्थिति दया राम बिंद ग्राम प्रधान खपटिहा कृष्ण कुमार बिंद उमाशंकर बिंद पूर्व प्रधान शिव चन्द बिन्द समाज सेवी डॉक्टर सूरज कोटार्य रामराज पटेल कुल्हड़िया अनिल कुमार बिंद समाज सेवी रामायण बिंद रामबाबू प्रजापति फूलचन्द्र बिन्द राजकमल बिंद P h D स्कॉलर छात्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय समस्त सम्मानित छात्र एवं क्षेत्रीय लोगों के साथ ग्राम पंचायत खपटिहा के लोग उपस्थित रहे।

तीन की हालत नाजुक, घूरपुर में हाईवे पर हुआ हादसा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।घूरपुर थाना क्षेत्र के सरंगापुर बाजार में हाईवे पर बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। उनको स्थानीय निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद एसआरएन ले जाया गया है।मिली जानकारी के अनुसार सीओडी छिवकी में कार्य करने वाला एक कर्मचारी कार से कहीं जा रहा था।

 सरंगापुर बाजार के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने संतुलन खो दिया और ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में कुल पांच लोग सवार थे। कार के धक्के से सभी लोग छिटककर दूर जा गिरे। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। हालत नाजुक देख उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मेजा कताई मिल के श्रमिको ने किया विरोध प्रदर्शन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा थाना क्षेत्र के मेजा खास में स्थित कताई मिल बंद होने से श्रमिकों की आवाज को सरकार द्वारा नजरअंदाज करने पर कटाई मिलकर श्रमिकों ने बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज में एकत्रित होकर चौराहे पर कताई मिल।के भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले मेजा रोड के एंट कॉलेज से पटेल नगर चौराहे तक अर्धनग्न अवस्था में श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया।

जहां उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देश दिनांक 4.10.2024 का है सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली भारत सरकार को निर्देशित किया है।जिसकी छाया प्रति बिगत दोनों समाचार पत्रों में दिनांक दो-तीन 2023 को प्रकाशित हुआ था।उन्होंने बताया कि जिसकी छाया प्रति भी संलग्न है।जहां मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से मजदूरों ने बताया कि सरकार आदेश का अनुपालन करके सही निर्णय नहीं लेती है।तो कताई मिल के श्रमिक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।15 दिन के अंदर सरकार द्वारा आदेशों का अनुपात नहीं किया गया तो आंदोलन में शासन एवं प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर कताई मिल के कौशलेश प्रसाद मिश्र कमलाकांत दुबे राम आसरे शर्मा सुशील कुमार शर्मा कुंवर बहादुर शर्मा हरि कृष्णा विश्वकर्मा घनश्याम यादव पार्वती देवी शांति देवी आदि सैकड़ो श्रमिक उक्त विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

ग्रामपंचायत क्षेत्र पंचायत में "सभी का समर्थन,किसी का विरोध नही"पर चलेंगे भाजपा कार्यकर्ता-अवधेश चन्द्र गुप्ता

राहुल गांधी संस्कार हीन,ना समझ है,ना व्यवहार केवल दुष्प्रचार भरा है-अवधेश चन्द्र गुप्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष

कार्यकर्ताओं के मेहनत से यमुनापार में शत-प्रतिशत कमल खिलाकर दूंगा -राजेश शुक्ला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व इलाहाबाद झांसी स्नातक को लेकर यमुनापार की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न रामपुर में सम्पन्न

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार जिला की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 एवं इलाहाबाद-झांसी स्नातक चुनाव की संगठनात्मक बैठक रविवार को बृजमंगल सिंह इण्टर कॉलेज रामपुर करछना में जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चन्द्र गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने परिश्रम और सूझबूझ से केन्द्र व प्रदेश में सरकार बनाई है। अब समय आ गया है कि अपने गांव, क्षेत्र और ज़िले में भी सरकार बनाने के लिए जुट जाएं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और कार्यों को जनता तक पहुँचाते हुए "कमल"खिलाना है।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अतिउत्साह से बचते हुए सभी वर्गों और महिलाओं की 33% सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।स्वच्छ छवि मेहनती और प्रभावशाली जिताऊं कार्यकर्ताओं की पहचान कर जिला पंचायत चुनाव में उतारा जाएगा।ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता "सभी का समर्थन और किसी का विरोध नही"की नीति पर चलकर जिला पंचायत सदस्यों की जीत सुनिश्चित करेंगे।वही गुप्त ने विपक्ष और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा जिसमें ना संस्कार है,ना विचार है,ना समझ है,ना व्यवहार है जिसमें केवल दुष्प्रचार भरा हुआ है जो प्रधानमंत्री के मां को गाली देते है उसें कार्यकर्ता और जनता सबक सिखाने का कार्य करेगी।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि को आश्वस्त किया कि यमुनापार की सभी सीटों पर कार्यकर्ताओं की मेहनत से कमल खिलाकर संगठन को बड़ी सफलता दी जाएगी। बैठक में पूर्ण उपस्थिति पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी कार्यकर्ता का सम्मान झुकने नहीं दिया जाएगा।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि बैठक का संचालन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला संयोजक राजेश्वरी तिवारी ने किया। आभार ज्ञापन इलाहाबाद-झांसी स्नातक चुनाव जिला संयोजक ज्ञान सिंह पटेल एवं जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष सहित पंचायत चुनाव में लगे सभी जिला एवं मंडल संयोजक-सह संयोजक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया की सूचना पर बुजुर्ग को मिला जीवनदान, स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती

प्रयागराज। आज सुबह करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर मिली एक जानकारी ने एक बुजुर्ग की जिंदगी बचा ली। इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने संदेश भेजकर बताया कि नैनी जंक्शन के पास मलारा फाटक इलाके में एक बुजुर्ग अत्यंत गंभीर हालत में पड़े हुए हैं। उनके सिर और पैरों में कीड़े लग चुके थे और वह पूरी तरह असहाय स्थिति में थे।

सूचना मिलते ही जनहित संघर्ष समिति के ज़िला अध्यक्ष अभिलाष केसरीवानी अपने सहयोगी व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमित गुप्ता के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बुजुर्ग को तत्काल स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि समय पर मिली सूचना, सोशल मीडिया की सक्रियता और प्रशासन की तत्परता के चलते बुजुर्ग की जान बच सकी। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि अगर सोशल मीडिया का उपयोग सही दिशा में किया जाए तो यह मानवता की रक्षा और जनसेवा में अहम भूमिका निभा सकता है।

मुक्त विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत आज ढाई बजे से होगा सीधा प्रसारण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज उ.प्र.राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 20वां दीक्षान्त समारोह अब 15 सितम्बर, 2025 को अपराह्न 2:30 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा।दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल करेंगी।मुख्य अतिथि प्रो.उमा कांजीलाल कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने नईदिल्ली दीक्षान्त भाषण देंगी।

योगेन्द्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री तथा रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगे।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने आज अटल प्रेक्षागृह में कार्य परिषद एवं विद्या परिषद की बैठक के बाद सभी सदस्यों के साथ पूर्वाभ्यास किया।विश्वविद्यालय में उत्सव का माहौल है।आज दिन भर पूरे उत्तर प्रदेश से दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले शिक्षार्थियों का आना जारी रहा।

विश्वविद्यालय ने सभी पंजीकृत शिक्षार्थियों को अंगवस्त्र प्रदान किया।दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा।जिसे विश्वविद्यालय के शिक्षार्थी घर बैठे देख सकते है।

जनता की सेवा ही मेरे जीवन का असली उद्देश्य है-प्रमोद मिश्र

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर के विधान सभा कोरांव क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र वार्ड नम्बर 80 के ग्राम पंचायत टीकर में युवा समाजसेवी विजय यादव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ज़न चौपाल आयोजित की गयी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी क्रांतिकारी नेता वार्ड 80 से लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रमोद मिश्र पयासी सम्मिलित हुए जहां लोगों ने उन्हें फूल माला और रुमाल देकर अपने चहेते नेता स्वागत और अभिनन्दन किया जहा सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण अपने जनप्रिय नेता को सुनने के लिए इकठ्ठा हुए जहां प्रमोद पयासी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की मेरा आपका रिश्ता पारिवारिक रिश्ता है कोई बनावटी रिश्ता नही है हम भाग्यशाली है आप लोगो के हर जरूरतो पर याद करते है हम पूरी कोशिश करते है।

आप सब का बेटा हूँ आपका सेवक हूं मेरी पहचान जनता हैं मउसी के बीच जीवन बिताता हूँ और आपको विस्वास दिलाता हूँ यदि आपने मुझे जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुना गया तो क्षेत्र को सजाने का काम करूंगा।हम भली भांति गाँव गली खेत खलिहान गरीब किसान युवा को पहचानता हूं एक एक घर से परिचित हूँ मेरा वादा है आपके मान सम्मान पर आँच नहीं आने दूँगा छोटी मोटी समस्याओ को आपके दम पर अधिकारियों से लड़ाई लडकर संघर्ष कर कार्य को काऊंगा।और करके दिखाऊंगा अंत मे सभी से अपील करते हुए कहा की जब उचित समय आए आप सब मिलकर मेरा साथ दीजिए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक विजय यादव प्रकाश सिंह अच्छे लाल कोल मनोज कुमार रमाकांत कोल मनोज आदिवासी अंजनी आदिवासी सागर कोल सोनू लाल लव कुश अनुज प्रताप सूरज यादव जितेन्द्र मिश्रा विपिन शुक्ला शैलेश मिश्रा काफी संख्या माताएं बहने भी सामिल रहे।

प्रयागराज की बेटी किरण मिश्रा का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में लीगल एडवाइज़र पद पर

रमेश दूबे

प्रयागराज जिले की किरण मिश्रा ने अपने परिश्रम और प्रतिभा से एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनका चयन देश के प्रतिष्ठित भाभा एटॉमिक एनर्जी रिसर्च सेंटर (BARC), मुंबई में लीगल एडवाइज़र के पद पर हुआ है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

किरण मिश्रा मूल रूप से फूलपुर के सुरेश मिश्रा की पुत्री हैं और वर्तमान में परिवार सहित मुंबई में निवास करती हैं। पेशे से अधिवक्ता किरण मिश्रा पिछले दस वर्षों से मुंबई उच्च न्यायालय में सफलतापूर्वक वकालत कर रही थीं। अपने अनुभव, मेहनत और गहन कानूनी ज्ञान के आधार पर उन्होंने यह महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है।

किरण ने अपनी शिक्षा मुंबई विश्वविद्यालय से पूरी की है। उन्होंने वहीं से बी.ए. और एल.एल.बी. की डिग्री प्राप्त की। अपने छात्र जीवन से ही वे पढ़ाई में मेधावी रही हैं और कानूनी क्षेत्र में उत्कृष्टता की राह पर आगे बढ़ती गईं।

उनके चयन की खबर से परिवार, रिश्तेदारों और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। यह उपलब्धि प्रयागराज सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।