सरकार किसानों की जमीन हथिया कर, महंगी बेचने की फिराक में, महायोजना स्थगित हो खटखटाएंगे न्यायालय का दरवाजा
![]()
फर्रुखाबाद l महायोजना ,विकास प्राधिकरण,आवास विकास ,औद्धोगिक क्षेत्र,ग्रीन वेल्ट के नाम पर पर किसानों की जमीन पर अब डाका नही पडने देंगे l किसान नेता अशोक कटिहार ने कहा कि फरुखाबाद के किसान सरकार से योजना स्थगित करने हेतु दबाब वनाने के साथ ही अदालत का भी दरवाजा खटखटायें गे l उन्होंने कहा कि महायोजना के विरोध में आज बिजाधरपुर,पपियापुर के किसान चौपाल में अशोक कटियार ने कहा कि किसानों कि सरकार जमीन सस्ते में हथिया कर मंहगे में बेचना चाहती है l
उन्होंने कहा कि सरकार का काम कानून व्यवस्था संभालना है धंधा करना नही है l उन्होने कहा कि जहां का राजा हो व्यापारी वहां की प्रजा हो भिखारी,उन्होने कहा कि जीएसटी से जनता को निचोड लिया गया,आम जनता,व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए सरकार जीएसटी के टेक्स को कम करनें पर मजबूर हुई है l उन्होने कहा कि विकास के हम विरोधी नहीं है लेकिन लोगो के पूरे जीवन की कमाई विकास के नाम पर बर्बाद करना कदापि उचित नहीं है l
इस दौरान महायोजना के प्रस्तावित नक्से का किसानों ने अवलोकन किया और अन्याय के विरूद्ध संघर्ष का संकल्प लिया है, इस मौके पर राजीव यादव , उत्तम यादव, विवेक, रामसेवक हरेंद्र यादव , उत्कर्ष, शिवराज ,सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रकाश राजपूत,रामसरकार राजपूत,सुरजीत शर्मा आदि मौजूद रहे l
Sep 14 2025, 17:51