थाना समाधान दिवस पर सुनी गई जन समस्याए.निस्तारण हेतु निर्देश
![]()
प्रयागराज।यमुनानगर शंकरगढ़ में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने के लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश।इस दौरान विभिन्न समस्याएं जिनमें जमीनी विवाद चोरी मारपीट आदि शामिल थी।
प्रशासन ने इन मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए एक टीम गठित की है जो मौके पर जाकर जांच करेगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करेगी।अधिकारियों ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तीन शिकायतों का निस्तारण किया और अन्य शिकायतों की जांच पड़ताल शुरू की।तेज तर्रार थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने अपने कड़क अन्दाज से क्षेत्र के अपराधियो भूमाफियाओं और खनन माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा और अगर कोई भी थाना क्षेत्र में अपराध करने का प्रयास करेगा तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
थाना प्रभारी ने अपराधियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिय।आगे उन्होंने कहा कि थाना दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए किया जाता है।थाना दिवस प्रशासन और जनता के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिससे नागरिक अपनी समस्याएं प्रशासन के सामने रख सकते है।राजस्व संबंधित मामलों में उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से उचित कार्रवाई करेगी और राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र के जमीनी विवादों को खत्म करने का प्रयास जारी है।शिकायत लेकर आए लोगों ने थाना प्रभारी की कड़क अंदाज की सराहना की और कहा कि शंकरगढ़ क्षेत्र में अब पुलिस व्यवस्था और न्याय व्यवस्था एक नया आयाम कायम कर रही है।
इस संपूर्ण थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ यशपाल सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।थाना प्रभारी यशपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गम्भीरता से लोगों की शिकायतें सुनी और समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया।
इस दौरान उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक वैशाली अग्रहरि उप निरीक्षक अनुराधा सहित थाना शंकरगढ़ के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।




Sep 14 2025, 16:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k