थाना समाधान दिवस पर सुनी गई जन समस्याए.निस्तारण हेतु निर्देश

प्रयागराज।यमुनानगर शंकरगढ़ में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने के लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश।इस दौरान विभिन्न समस्याएं जिनमें जमीनी विवाद चोरी मारपीट आदि शामिल थी।

प्रशासन ने इन मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए एक टीम गठित की है जो मौके पर जाकर जांच करेगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में कार्य करेगी।अधिकारियों ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल तीन शिकायतों का निस्तारण किया और अन्य शिकायतों की जांच पड़ताल शुरू की।तेज तर्रार थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने अपने कड़क अन्दाज से क्षेत्र के अपराधियो भूमाफियाओं और खनन माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा और अगर कोई भी थाना क्षेत्र में अपराध करने का प्रयास करेगा तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

थाना प्रभारी ने अपराधियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिय।आगे उन्होंने कहा कि थाना दिवस के आयोजन का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए किया जाता है।थाना दिवस प्रशासन और जनता के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिससे नागरिक अपनी समस्याएं प्रशासन के सामने रख सकते है।राजस्व संबंधित मामलों में उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर से उचित कार्रवाई करेगी और राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र के जमीनी विवादों को खत्म करने का प्रयास जारी है।शिकायत लेकर आए लोगों ने थाना प्रभारी की कड़क अंदाज की सराहना की और कहा कि शंकरगढ़ क्षेत्र में अब पुलिस व्यवस्था और न्याय व्यवस्था एक नया आयाम कायम कर रही है।

इस संपूर्ण थाना समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ यशपाल सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।थाना प्रभारी यशपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गम्भीरता से लोगों की शिकायतें सुनी और समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया।

इस दौरान उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक वैशाली अग्रहरि उप निरीक्षक अनुराधा सहित थाना शंकरगढ़ के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवती की हुई मौत

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर करछना क्षेत्र के देवरी कला गांव स्थित आर्गन हॉस्पिटल के बगल मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मार्ग से पैदल गुजर रही एक युवती की मौके पर मौत हो गई। सूचना होने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने उपस्थित लोगों से मृतका का पहचान करने का प्रयास किया लेकिन किसी के द्वारा पहचान नहीं किया जा सका।लोगों द्वारा चर्चा की जा रही थी कि इस लड़की को किसी ट्रक चालक ने यहां लाकर छोड़ दिया था। सुबह 4:30 के करीब मार्ग से पैदल गुजर रही थी उसी दरमियान यह हादसा हुआ।

चौकी प्रभारी भीरपुर शैतान सिंह ने बताया लड़की को देख कर प्रतीक हो रहा था कि वह विक्षिप्त है।फिलहाल किस वाहन से यह घटना हुई है और लड़की कहां के रहने वाली है जांच की जा रही है।स्थानी लोगों द्वारा बताया गया कि इसके पहले यह लड़की कभी यहां पर नहीं दिखी।अगर विक्षिप्त होती तो किसी न किसी के नजर में जरूर आती है।फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

विश्व हिंदू महासंघ भारत संगठन में हुआ फेरबदल: नीरज द्विवेदी व पुष्पराज करवरिया को प्रदेश मंत्री।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा विधान सभा क्षेत्र माण्डा के नीरज द्विवेदी व पुष्पराज करवरिया को बनाया गया प्रदेश मंत्री मनोनीत किया गया।राष्ट्रीय अधिवेशन व पार्टी संगठन विस्तार पटेल गेस्ट हाउस नारायणपूर जिला मिर्जापुर में हुआ।विश्व हिन्दू महासंघ भारत संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन 05 अक्टूबर 2025 दिल्ली में होगा शीर्ष नेतृत्व द्वारा संगठन में फेरबदल करते हुए प्रदेश इकाई में विस्तार किया गया।

संगठन द्वारा प्रयागराज मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा नीरज द्विवेदी व पुष्पराज करवरिया को नए पदभार के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।वही नीरज द्विवेदी ने कहां कि गौरक्षा पीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में प्रदेश नेतृत्व संगठन का कार्य करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। विश्व हिन्दू महासंघ के संघ संस्थापक ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ जी के चरणों में सादर नमन करते हुए है।नीरज द्विवेदी ने बताया कि गौ सेवा और सनातन धर्म में जन सेवा करना ही राष्ट्र सेवा है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौ वंश की रक्षा और उनके संवर्धन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।प्रदेश स्तर पर गौशालाओं का तेजी से निर्माण हो रहा है।सनातन धर्म में गौ को माता का दर्जा देते हुए उनकी सेवा की जाती है।

उन्होंने दोहराया कि सेवा ही मेरा उद्देश्य है संघठन हमको गोरक्षा का मण्डल प्रभारी से संगठन में प्रदेश मंत्री बनाया l विस्तार और जमीन पर पकड़ ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेन्द्रनाथ अवदूत प्रदेश प्रभारी नरेश उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष संजय पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ युवा प्रकोष्ठ एवं आशुतोष त्रिपाठी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आभार व्यक्त कर्ता हूँ।इस अवसर पर दीपक त्रिपाठी सत्य प्रकाश मिश्रा आशुतोष त्रिपाठी कमलेश सरोज अरुण द्विवेदी प्रमोद सिंह दीपक त्रिपाठी नीतिश सिंह राजकुमार सुनील कुमार विशाल सिंह विनोद सिंह पंकज सिंह माधव शुक्ला सुनील कुमार बल्ली आदि ने शुभकामनाएं दीं l

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के मेजा कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ।उपजिलाधिकारी मेजा ने जन समस्याओं की समस्या को सुनकर एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक मेजा दीन दयाल सिंह द्वारा आए हुए शिकायतो की समस्या को सुनकर पुलिस टीम को दिए आवश्यक निर्देश। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।निस्तारण करने का जो समय सीमा निर्धारित उसके अन्दर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाते हुए रिपोर्ट प्रेषित करे।

वही शनिवार को थाना माण्डा में तहसीलदार मेजा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। तहसीलदार रोशनी सोलंकी ने माण्डा थाना में बारी बारी से जन समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण कराये जाने को दिए निर्देश।उन्होंने कहा कि जन शिकायत की गम्भीरता पूर्वक विचार कर समय के अन्दर निस्तारण कराकर पीड़ित जन को न्याय दिलवाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित कराये।अगर किसी भी जन समस्याओ पर लापरवाही मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।इस मौके राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल सहित पुलिस विभाग मौजूद रहे।

निःशुल्क जांच शिविर में रक्त जांच एवं आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रयागराज अपने स्वर्ण जयन्ती वर्ष 2025 के अवसर पर महाविद्यालय की स्वास्थ्य समिति प्रयागराज हॉस्पिटल करेली तथा इनर व्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन के सहयोग से स्वास्थ्य महोत्सव का आयोजन किया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ अंजुम अहमद स्त्री रोग विशेषज्ञ निर्देशक एपेक्स हॉस्पिटल प्रयागराज डॉ.मोहम्मद शाहिद कार्डियोलोजिस्ट सहायक प्रो. एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ.शमीमुल्लाह खान पल्मोनोलॉजिस्ट अस्पताल करेली डॉ.जुनैद सिद्धिकी नेत्र रोग विशेषज्ञ अस्पताल करेली डॉ.आफरीन फारुकी त्वचा विशेषज्ञ द्वारा स्त्री रोग हृदय रोग नेत्र रोग चर्म रोग और अन्य सामान्य रोगों की जाँच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। यह शिविर सामुदायिक सेवा की भावना से आम आम जनता के लिए था।शिविर में रक्त जांच एवं आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आदि लोग मौजूद रहे।

वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार मातृशक्ति पूनम चौरसिया बनाई गई जिला मंत्री।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हर्षवर्धन नगर शाम प्रदेश अध्यक्ष मां भिखारी प्रजापति के कुशल दिशा निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष मात्र शक्ति मां गंगा धाकड़ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भर में 12 सितम्बर से 18 सितम्बर तक विशेष अभियान के तहत महंत अवैध नाथ महाराज की पुण्य तिथि समस्त जिला इकाइयों द्वारा मनाई जायेगी इस अवसर पर प्रयागराज जिला प्रभारी आनन्द वैश्य सुदर्शन द्वारा महाराज की छाया प्रति पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मातृशक्ति की जन प्रिय ऊर्जा वान जिला अध्यक्ष प्रेमा श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मातृशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष मां रचना त्रिवेदी पूर्व जिलाध्यक्ष मां प्रकाशानंद शर्मा मां अतुल खन्ना महामंत्री रूपाली अवस्थी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता सिंह मौके पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी मातृशक्ति पूनम चौरसिया को विश्व हिंदू महासंघ की जिलामंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।

अवैध खनन कर सराकारी आदेशो का उडा रहे धज्जियां

अवैध तरीके से सुरन्ग बनाकर तोड़ रहे हैं पत्थर ग्रामीणों को हो रही है परेशानी शासन प्रशासन मौन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के मेजा तहसील क्षेत्र के भटौती पहाड़ी पर खनन माफिया बेखौफ होकर मानक से ज्यादा अवैध खनन मे लिप्त है मानक से ज्यादा अवैध खनन होने से पहाड़ पर सैकड़ों फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं।अवैध खनन में भयंकर रूप में मानक की अनदेखी किया जा रहा है। लेकिन खनन करने वालों पर कोई असर होते नहीं दिख रहा है।कभी-कभी जांच के नाम पर खानापूर्ति होती रही है लेकिन इसके बाद भी मानक की अनदेखी की जरूर हो रही है। प्रदेश की योगी सरकार अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने का दावा जरूर करती है लेकिन यहां विभागीय कुंभ कर्णी नींद की वजह से असलियत कुछ और ही है। खनन माफिया सरकार की आंखों में धूल झोंककर राजस्व को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं।

भटौती पहाड़ी पर पचासों क्रशर प्लांट है सभी प्लाटों में मानक से ज्यादा अवैध खनन जारी है। सैकड़ों फीट गहरे गड्ढे अवैध खनन की दास्तां बयां कर रहे है जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।खनन विभाग कुंभकर्णी नीद में मस्त है जिससे खनन माफिया बेखौफ होकर मानक से ज्यादा अवैध खनन कर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए राजस्व को करोड़ों का चूना लगा रहे है।विभाग आंख पर पट्टी बांधे हुए है जबकि जानकारी के अनुसार खनन माफियाओं को मानक के हिसाब से खनन कर उसके अगल बगल पानी की व्यवस्था व वृक्ष लगाने का नियम है। लेकिन सब नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन कर तालाब, कुआं जैसे सैकड़ों फीट गहरे सैकड़ों गड्ढे कर दिए गए हैं।अब देखना यह है कि सरकार खनन विभाग की नजर भटौती पहाड़ी पर पड़ती है कि नही यह भी चर्चा का विषय है।

प्राथमिक विद्यालय निधि का पूरा में विद्युत आपूर्ति न होने से अभिभावकों में रोष

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के विधान सभा मेजा क्षेत्र के ग्राम सभा मदरहा के निधि का पूरा के प्राथमिक विद्यालय में विद्युत व्यवस्था न होने से अभिभावकों में भारी रोष है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 2024 से प्राथमिक विद्यालय निधि का पूरा में विद्युत व्यवस्था चालू करने के लिए विद्युत कनेक्शन लिया गया। जिसमें लगभग चार लाख बांनबे हजार रुपया जमा कर कनेक्शन लिया गया था।और विद्युत पोल लगाकर तार लगा दिया गया था। परन्तु ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं था।ग्राम प्रधान द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत देने पर ट्रांसफार्मर आकर ग्राम प्रधान के घर रख दिया गया है।परन्तु आज तक विद्युत व्यवस्था व्यवस्थित नहीं हो पाई।

2024 में लगे पोल और विद्युत तार जमीन पर गिरकर बिखरे पड़े हुए।जिससे विद्युत व्यवस्था नहीं हो पा रही है।कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से अधिकारियों को सूचित भी कराया गया।लेकिन अधिकारियों के कानपर जू नही रेग रहे है।प्राथमिक विद्यालय निधि का पूरा पहाड़ी क्षेत्र में होने से इस उमस भरी गर्मी में बच्चे बीमारी का शिकार हो रहे हैं।जिससे अभिभावकों में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भारी रोष उत्पन्न है। कई अभिभावकों विद्यालय के प्राचार्य से अनुरोध किया है। विद्यालय की यही स्थिति रही तो मजबूरन बच्चों को अन्य विद्यालय में स्थानान्तरण करना पड़ेगा।आखिर विद्युत विभाग द्वारा निष्क्रियता क्यों की जा रही है।और बच्चों के जीवन के साथ क्यों खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है।और उसका जिम्मेदार कौन होगा जिसको लेकर क्षेत्रीय अभिभावकों में विद्युत समस्या को लेकर काफी रोष उत्पन्न है।

चकडीहा ग्राम सभा में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर के माण्डा विकास खण्ड क्षेत्र के चकडीहा ग्राम सभा में शनिवार को भाजपा नेता एवं जन सेवक इन्द्रदेव शुक्ला (राजू भैया)के नेतृत्व में विशाल नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस शिविर में लगभग 500 मरीजों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया।कार्यक्रम के दौरान 250 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए डेढ़ सौ मरीजों को दवाइयाँ दी गई और वही 10 मरीजों को मोतिया बिन्द ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेज दिया गया।निःशुल्क नेत्र शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप दीपक सिंह आशुतोष तिवारी टिंकू राधा कुशवाह रीना यादव आजाद बाबू मंगला यादव इत्यादि लोग उक्त अवसर पर मौजूद रहे।भाजपा नेता जनसेवक इंद्रदेव शुक्ला ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रम डीजीएस ग्रुप द्वारा अनवरत किया जाता है।शुक्ल ने बताया कि जनसेवक होने के कारण जनता का सेवा करने से परम आनंद की प्राप्ति होती है।

विनियमितिकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाए योगी सरकार-डॉ के एस पाठक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय स्व वित्त पोषित अनुमोदित डिग्री शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक ऑनलाइन संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ के एस पाठक की अध्यक्षता में हुई।बैठक में सभी शिक्षकों ने एक स्वर से सरकार से मांग की कि 331ऐडेड डिग्री कॉलेज में चल रहे स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों को अनुदान में लिया जाए और उसमें कार्यरत 3920 अनुमोदित डिग्री शिक्षकों को विनियमित किया जाए।डॉ के एस पाठक ने बताया कि इस सन्दर्भ में कई बैठक हो चुकी है तथा उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज द्वारा वित्तीय व्यय भार का बजट एवं विनियमितिकरण का प्रस्ताव भी शासन में प्रस्तुत किया जा चुका है लेकिन सरकार द्वारा कोई निर्णय आज तक नहीं लिया गया।

डॉ.पाठक ने बताया कि अध्यापकों के विनियमितिकरण पर लगभग 300 करोड रुपए का खर्च आएगा जिसकी जानकारी 23 अगस्त 2023 की बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मन्त्री योगेन्द्र उपाध्याय को अवगत करा दिया गया था।डॉ.पाठक ने इस बात पर भी जोर दिया कि यदि सरकार पूर्ण वेतनमान नहीं दे पा रही है तो न्यूनतम वेतन मान सरकारी खजाने से रु.57,700/-अवश्य दे।डॉ. पाठक ने आगे यह भी कहा कि एडेड कॉलेज में स्व वित्त पोषित कोर्स की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा वर्तमान समय तक कार्यरत प्रदेश के सभी शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि एक ही छत के नीचे दोहरी व्यवस्था कहीं से भी उचित नहीं है।डॉ.पाठक ने यह भी कहा कि यदि कुछ अध्यापकों का डाटा बेस सरकार के पास उपलब्ध न हो तो उसे भी मांगे जाने की वकालत की।

डॉ.पाठक ने शुल्क प्रतिपूर्ति की बात को भी सरकार के सामने रखते हुए कहा कि यदि सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति का आंकड़ा समाज कल्याण विभाग से मंगा ले तो सरकार को विनियमितिकरण करने में और आसानी होगी और सरकार के ऊपर व्यय भार भी कम होगा।डॉ.पाठक ने कहा कि इसकी मांग पहले भी की जा चुकी है।प्रदेश के अधिकांश शिक्षकों को बहुत ही कम वेतन पांच हजार रुपए से पंद्रह हजार रुपए के बीच मिलता हैं जो बहुत ही कम वेतन है के परिवार को गुजारा करना पड़ रहा हैं इस पर सरकार को गम्भीरता पूर्वक विचार करना चाहिए। परिवार का गुजारा करना पड़ रहा है।प्रदेश के 90%शिक्षकों का अंशदायी भविष्य निधि (Contributory Provident Fund)भी नहीं कटता है जो विगत 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं।

साथ प्रदेश के बहुत से कॉलेज में शिक्षकों के कोर्स को बंदकर वहां पर कार्यरत शिक्षकों को निकाला जा रहा हैं जो बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।बैठक के अन्त में डॉ. पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली पर प्रदेश के ऐडेड डिग्री कॉलेज के इन शिक्षकों का विनियमितिकरण कर दे या सरकारी खजाने से न्यूनतम वेतनमान रु. 57,700/-दे तो सरकार का यह नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का सपना साकार हो जाएगा।बैठक में संघ के प्रदेश संयोजक डॉ अजय कुमार सिंह महामंत्री डॉ.एस के शुक्ला प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ.एस एन त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ जिला जौनपुर के संयोजक डॉ रविकांत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमिताभ मिश्रा डॉ पुष्पलता सह संगठन मंत्री डॉ दीपेन्द्र वर्मा संगठन मंत्री डॉ अनिल कुमार सिंह प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टन डॉ मीनू मल्होत्रा प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह बरेली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री कैप्टन डॉ राजीव सिंह चौहान शाकंभरी विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ रवि बंसल अध्यक्ष डॉ.मनोज मलिक प्रो.राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार तिवारी आगरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सुशील मिश्रा कानपुर विश्वविद्यालय के संरक्षक डॉ. आर पी सिंह अध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह डॉ.पीयूष तिवारी गोरखपुर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार मिश्रा, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह महामंत्री डॉ.संजय कुमार तिवारी विद्यापीठ अध्यक्ष डॉ. कौशलेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री डॉ आलोक कुमार गुप्ता डॉ. कंचन सिंह डॉ.दुर्गेश चौहान डॉ.पवन भारद्वाज डॉ.सुनीता अवस्थी डॉ.सुचेता शर्मा डॉ.मोहन मौर्य डॉ.ममता शुक्ला डॉ. प्रतिभा सिंह डॉ.रेनू सिंह डॉ गिजेंद्र सिंह,डॉ अरिमरदन सिंह, डॉ ब्रज गोविंद मिश्रा डॉ.प्रदीप कुमार सिंह डॉ.कुंवर दिलीप सिंह डॉ.डी एस सिंह डॉ सत्य प्रकाश सिंह डॉ.सत्येन्द्र तिवारी डॉ.अखिलेश्वर तिवारी आदि ने बैठक में शामिल होकर अपनी मांगों के प्रति अपनी सहमति जताई।