मंडलीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 9 पदक जीतने पर फर्रुखाबाद टीम बनी उपविजेता
![]()
फर्रुखाबाद l विद्यालयी मंडलीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन 13 सितंबर 2025 को चिरंजीलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज कानपुर में किया गया। प्रतियोगिता में जनपद फर्रुखाबाद की टीम के सात खिलाड़ियों ने गोल्ड और दो ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर उपविजेता रही। पदक विजेता खिलाड़ियों में
1 राजन, गोल्ड मेडल- कंपोजिट
विद्यालय शमशेर नगर
2-श्याम सुंदर,गोल्ड मेडल-कंपो0
विद्यालय शमशेर नगर
3-प्रशांत, गोल्ड मेडल कंपो0
विद्यालय शमशेर नगर
4- रजत,सिल्वर मेडल
अहिल्याबाई होलकर इं0काले
5-सचिन,गोल्ड मेडल जनता
राष्ट्रीय जनता इंटर कॉलेज
6-सत्यम, सिल्वर मेडल जनता
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज
7- सूरज, गोल्ड मेडल जनता
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज
8-अनन्या माथुर,गोल्ड मेडल श्री
रामकृष्ण मेमो0 इं0 कालेज
9- अन्नू राजपूत, गोल्ड मेडल
बाबा इतवारी लाल इंटर कालेज,
टीम कोच संजीव कटियार व टीम मैनेजर केशव गंगवार ने फर्रुखाबाद टीम को मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाएगा l उन्होंने कहा कि सभी गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी 21से23 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि मंडल में उपविजेता होने पर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रभारी अतुल दास ने सभी खिलाड़ियों एवं टीम कोच मैनेजर को बधाई दी l
Sep 14 2025, 15:35