किसानों को मिली नई उम्मीद: सिंचाई सुधार के लिए समाजसेवी और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की पहल

प्रयागराज।यमुनानगर के बारा तहसील के पहाड़ी और पथरीले क्षेत्रों में सिंचाई की गम्भीर समस्या का समाधान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है।समाजसेवी दिनेश तिवारी ने किसानों की कठिनाइयों को देखते हुए दो ठोस सुझाव प्रस्तुत किए है जिन्हें हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डेय ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है।इस सम्बन्ध में पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप और उचित दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।यह पहल तहसील के हजारों किसानों के लिए एक नई आशा जगा रही है।

सिंचाई के स्थायी समाधान के लिए दो महत्वपूर्ण सुझाव।

दिनेश तिवारी ने बताया कि तहसील बारा के नारीबारी और शंकरगढ़ जैसे क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं की कमी के कारण किसान लम्बे समय से परेशान हैं।उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने दो प्रमुख समाधान सुझाए हैं।पहला सुझाव:टोस नहर प्रखण्ड के ग्राम सीधटिकट में 50 क्यूसेक क्षमता का एक नया पम्प स्थापित किया जाए।इस पम्प के माध्यम से पानी को बाघला नहर प्रखण्ड की नहर से जोड़ा जा सकता है जिससे नारीबारी का पूरा क्षेत्र सिंचित हो पाएगा। यह कदम इन इलाकों में खेती के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।दूसरा सुझाव: पंडुआ और भोंडी पम्प हाउस के नवीनीकरण के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत ₹35 करोड़ की राशि का सदुपयोग किया जाए। इस राशि से पम्पों की क्षमता को वर्तमान 60 क्यूसेक से बढ़ाकर 65 से 70 क्यूसेक किया जाए।क्षमता में यह वृद्धि सिंचाई की समस्या का एक स्थायी और दीर्घकालिक समाधान प्रदान करेगी।

जन-जागरूकता और जन-आंदोलन की तैयारी।

इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर व्यापक जन-जागरूकता के लिए गांव-गांव में जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में शिवराजपुर में आयोजित जनचौपाल में स्थानीय लोगों और किसानों ने इस पहल का खुलकर समर्थन किया।किसानों का मानना है कि योगी सरकार के नेतृत्व में उनके खेतो तक पानी अवश्य पहुंचेगा जिससे उनकी फसल उत्पादकता और आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।इसके अतिरिक्त समाजसेवी दिनेश तिवारी सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ इस विषय पर लगातार चर्चा कर रहे हैं।इस पहल को और गति देने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।इस अभियान के पूरा होने के बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को एक प्रार्थना पत्र सौपेगा जिसमें इन सुझावों को लागू करने की मांग की जाएगी।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का समर्थन और सरकार से अपील।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में दिनेश तिवारी नें बताया कि तहसील बारा में तीन प्रमुख सिंचाई साधन हैं: बाघला नहर प्रखंड टोंस नहर प्रखंड और लघु डाल सिंचाई प्रणाली। 

हालांकि पिछले 10-12 वर्षों से पंडुआ और भोंडी पम्प हाउसों की क्षमता में गिरावट आई है जिसके कारण नारीबारी बराडीह और लोहरा जैसे क्षेत्रों में समय पर पानी नहीं पहुंच पाता।पाण्डेय को दिनेश तिवारी नें अपने पत्र में यह भी बताया कि गर्मियों में यमुना नदी का जलस्तर कम हो जाता है जिससे पंडुआ पम्प हाउस पूरी क्षमता से काम नहीं कर पाता जबकि टोंस नदी का जलस्तर जल विद्युत परियोजनाओं के कारण स्थिर बना रहता है। इसलिए टोंस नहर से 50 क्यूसेक पानी बाघला नहर में जोड़ने का सुझाव अत्यंत प्रासंगिक है।

पत्र में यह भी प्रस्ताव दिया गया है कि जिलाधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाए और इस परियोजना की विस्तृत योजना के डीपीआर तैयार करने के लिए प्रमुख अभियन्ता अनुसंधान एवं नियोजन को निर्देशित करे।टोंस नहर से पानी जोड़ने और पंपों के नवीनी करण से नारीबारी और शंकरगढ़ के 40% असिंचित क्षेत्रों में सिंचाई सम्भव हो सकेगी।

किसानों में जगी नई उम्मीद।

इस सामूहिक पहल ने बारा तहसील के किसानो के बीच एक नई उम्मीद जगाई है।यह प्रयास न केवल उनकी फसल उत्पादकता को बढ़ाएगा बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगा।समाजसेवी दिनेश तिवारी और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की यह पहल किसानों के संघर्ष को एक संगठित और प्रभावी रूप दे रही है और अब सभी को योगी सरकार से इस दिशा में शीघ्र और ठोस कदम उठाने की अपेक्षा है।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकान्त ओझा महासचिव अखिलेश शर्मा पूर्व सयुंक्त सचिव सन्तोष पाण्डेय अधिवक्ता प्रवीण पटेल अभय राज सिंह अमित जौनपुरी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इलेक्ट्रॉनिक बस में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।चार्जिंग सेंटर में इलेक्ट्रिक बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग अन्य बसों का परिचालन डेढ़ घन्टे देर से नैनी नए यमुना पुल के पास इलेक्ट्रिक बसों के लिए बनाए गए चार्जिंग सेंटर में शुक्रवार रात लगभग दो बजे शॉर्ट सर्किट के कारण एक बस में आग लग गई।उस समय लगभग तीन दर्जन बसें सेन्टर में चार्जिंग में लगी हुई थीं।बस से आग की लपटें उठते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।चार्जिंग में लगी सभी बसों को तुरंत बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

सूचना पर पहुंचे नैनी फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।चार्जिंग स्टेशन में बस में आग लगने के कारण शनिवार को अन्य रूटों पर चलने वाली बसों का परिचालन डेढ़ घंटे देर से शुरू हो सका।शहर में विभिन्न रूटों पर कई वर्षों से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए नए यमुना पुल के पास चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। 

शाम आठ बजे के बाद संचालन बंद होने पर सभी बसें यहां चार्ज की जाती हैं। शुक्रवार को भी बसों की चार्जिंग की जा रही थी तभी शॉर्ट सर्किट से एक बस में आग लगी।आग की लपटें देखकर सुरक्षा गार्ड ने तुरंत चार्जिंग सेंटर पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित किया।बस में आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।चार्जिंग सेंटर में चार्जिंग में लगी लगभग तीन दर्जन बसों को तुरन्त बाहर सड़क पर खड़ा किया गया। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के बाद बस के अंदर लगी सभी बैटरियों को बाहर निकालकर उन्हें ठंडा किया।

 यह प्रक्रिया पूरी होने में सुबह आठ बज गए।चार्जिंग सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि सामान्य रूप से बसों को सुबह पांच बजे उनके रूट पर भेजा जाता है, लेकिन आग लगने के कारण शनिवार को विभिन्न रूटों पर जाने वाली बसें साढ़े छह बजे ही भेजी जा सकी।

रोटरी प्लैटिनम ने हिंदी दिवस पर आयोजित की भव्य वाग्मिता प्रतियोगिता

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।हिन्दी दिवस के अवसर पर रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा शिवकुटी स्थित ब्रिज बिहारी स्कूल इंटर कॉलेज में दस विभिन्न विद्यालयों के बीच भव्य वाग्मिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह वार्षिक परियोजना विद्यालय के डायरेक्टर डॉ.ऋषि सहाय के सहयोग से लगातार कई वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी हमारी पहचान है और इस भाषा पर आधारित आयोजन वर्ष में कई बार होने चाहिए।

निर्णायक मंडल में डॉ. कृपा किंजल रोटेरियन पियूष रंजन अग्रवाल अध्यक्ष अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज और डी जी आर एच रोटेरियन अजय शर्मा शामिल रहे।सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र उढ़ाकर सम्मानित किया गया।रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ.प्रतीक पाण्डेय ने छात्रो शिक्षको और उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कहा“हर बच्चा जो किसी प्रतियोगिता में भाग लेता है वह वास्तव में विजेता होता है।प्रतियोगिता का परिणाम केवल उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।”प्रतियोगिता का विषय था “कृत्रिम बुद्धिमत्ता:लाभदायक या हानिकारक”जिस पर छात्रों ने प्रभावशाली ढंग से पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रद्धा सिंह द्वितीय पुरस्कार अंकित सरोज तृतीय पुरस्कार दिव्या वर्मा और 15 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी मेडल और प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम का संचालन चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन रितेश सिंह एवं बी बी एस स्कूल की शिक्षका रश्मि शुक्ला ने किया जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय की प्रिंसिपल रजनी शर्मा कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह एवं डायरेक्टर डॉ.ऋषि सहाय को हर वर्ष इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए विशेष सम्मान दिया गया।सभी उपस्थित अतिथियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई।कार्यक्रम के समापन पर क्लब सचिव रोटेरियन संजय तलवार ने सेक्रेटरी रिपोर्ट प्रस्तुत की और डॉ.ऋषि सहाय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।इस आयोजन को सफल बनाने में रोटरी के कोषाध्यक्ष संजय सिंह मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग सदस्य जय कुमार मनोज जायसवाल उपहार जायसवाल पूर्व अध्यक्ष शशांक जैन एवं अरिंदम घोष का विशेष योगदान रहा।

मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा कि“हिंदी दिवस जैसे अवसर पर बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के लिए गर्व की बात है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता को और मजबूत बनाती है।

चोरो ने चुराया लाखो के जेवरात.शुक्रवार की रात पचेड़ा गांव में घटी घटना‌।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर कोरांव थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव में राजीव कुमार पाण्डेय पुत्र जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के घर बीती रात चोरों ने लाखो के जेवरात को पार कर दिया।भुक्तभोगी राजीव कुमार पाण्डेय ने कोरांव थाना प्रभारी को दिनांक 06 सितम्बर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीते शुक्रवार 05 सितम्बर को खाना खाकर परिवार सहित सो रहा था उसी समय लगभग 12 बजे से एक बजे रात्रि के बीच छत पर से सीढ़ी के रास्ते चोर घर में घुस कर लाखो के जेवरात एक नग सोने का हार एक नग मात बेदी 8 नग सोने की अंगूठी एक नग चांदी की पेटी व एक जोड़ी चांदी का छागल एक नग सोने का लाकेट एक नग सोने की मोहर चोरों के द्वारा चुरा लिया है।

जब भुक्तभोगी राजीव कुमार पाण्डेय की नीद लगभग चार बजे भोर खुली तो देखा सारा सामान घर में बिखरा पड़ा था तथा आलमारी खुली हुई थी। उक्त चोरी की घटना से भुक्तभोगी परिवार सहित बदहवास हालत में हो गया है। भुक्तभोगी ने थाना प्रभारी कोरांव को प्रार्थना पत्र देकर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

राष्ट्रीय पत्रकार महासभा ने किया सराहनीय कार्य

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के पदाधिकारियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि संगठन हर पीड़ित पत्रकार की ढाल बनकर खड़ा है। हंडिया थाना क्षेत्र के एक प्रकरण में फर्जी तरीके से फँसाए गए पत्रकार को संगठन ने इंसाफ दिलाकर न सिर्फ उसकी प्रतिष्ठा बचाई, बल्कि पूरे पत्रकार समाज में विश्वास जगाया।

प्रयागराज के चैनल पत्रकार सुरेंद्र कुमार बिंद ने कुछ महीने पहले अपनी निजी गाड़ी अपने पड़ोसी को बेच दी थी।पड़ोसी होने के नाते औपचारिकता पूरी करने की जगह उन्होंने गाड़ी ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया टाल दी और केवल स्टाम्प पेपर पर लिखकर हस्ताक्षर भी नहीं कराए। इसी बीच उसी वाहन का इस्तेमाल बिजली चोरी के एक मामले में किया गया और हंडिया पुलिस ने वाहन मालिक होने के नाते सुरेंद्र कुमार का नाम भी आरोपियों की सूची में डाल दिया।जबकि गाड़ी के खरीदार ने पुलिस के सामने स्पष्ट बयान दिया था कि यह गाड़ी उसने खरीदी है और इस मामले से पत्रकार सुरेंद्र कुमार का कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद पुलिस ने उसकी गवाही को दरकिनार कर दिया।

महासभा ने सम्भाली कमान यह मामला जैसे ही राष्ट्रीय पत्रकार महासभा प्रयागराज इकाई के संज्ञान में आया सभी पदाधिकारी सक्रिय हो गए। संगठन का प्रतिनिधिमंडल डीसीपी प्रयागराज से मिला और एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। महासभा ने साफ कहा कि निर्दोष पत्रकार को इस प्रकार फर्जी मामलों में फँसाना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है।

डीसीपी प्रयागराज ने तत्काल हंडिया थाना प्रभारी से बातचीत कर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए साथ ही यह भी निर्देश दिया कि पत्रकार सुरेन्द्र कुमार को इस मामले में किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए।पत्रकार समाज में खुशी की लहर संगठन की इस मुस्तैदी से पूरे प्रयागराज के पत्रकार समाज में खुशी की लहर दौड़ गई।पत्रकारों ने महासभा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी पत्रकारों पर संकट आएगा संगठन हमेशा उनकी ढाल बनकर खड़ा रहेगा।

संगठन की भूमिका पूरे देश में बताते चलें कि राष्ट्रीय पत्रकार महासभा देशभर में पत्रकारों के हितों की रक्षा करने उन्हें न्याय दिलाने और उनके उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जानी जाती है। हाल ही में संगठन ने कई जिलों में पत्रकारों के साथ हुए अन्याय के मामलों में प्रशासन से सीधी लड़ाई लड़कर जीत हासिल की है।प्रयागराज का यह मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा है।

पदाधिकारियों की उपस्थिति इस मौके पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने साफ कहा कि किसी भी पत्रकार को गलत तरीके से फँसने नहीं दिया जाएगा। महासभा का एकमात्र लक्ष्य है–पत्रकारों की सुरक्षा सम्मान और न्याय सुनिश्चित करना।

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने नायब डैय्या कोरांव को सौपा ज्ञापन।

खाद की समस्या शीघ्र दूर नही हुई तो मंगलवार को होगा बड़ा आंदोलन-जिलाध्यक्ष।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के तहसील कोरांव में शनिवार को अन्नदाताओं के लिए आ रही यूरिया खाद की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष प्रयागराज आनंद प्रकाश शुक्ल के अगुवाई तथा प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह एवं मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज अनिल कुमार मौर्य के उपस्थिति में तहसील परिसर में पहुंचकर नायब तहसीलदार डैय्या कोरांव को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार/जिलाधिकारी प्रयागराज को संबोधित एक सूत्री ज्ञापन सौंपा गया।

जिला अध्यक्ष प्रयागराज आनन्द प्रकाश शुक्ला ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि सूबे में डबल इंजन की सरकार प्रयागराज के अन्नदाताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नही उपलब्ध करा सकती तो अन्नदाताओ के लिए इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और कुछ नही हो सकती।आगे उन्होने कहा पर्याप्त मात्रा में खाद नही आने से अन्नदाताओं में आक्रोश है। फिर उन्होंने कहा की यदि शीघ्र ही आवश्यकता के अनुसार अन्नदाताओं को यूरिया खाद नही मिलती तो इसके खिलाफ मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति व भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के बैनर तले बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन अध्यक्ष कोरांव राम बहादुर सिंह जिला प्रभारी प्रयागराज अपूर्व सिंह जिला सचिव पंकज कुशवाहा युवा तहसील अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश सिंह बृजेश भूर्तिय कमलेश कुशवाहा तहसील उपाध्यक्ष नीरज सिंह ग्राम अध्यक्ष सैम्हा अरुण कुमार सिंह प्रकाश सिंह पटेल समाजसेवी अतुल सिंह धनंजय सिंह, भारती किसान यूनियन प्रयाग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय विनय सोनकर मंगल कोल रंजन कोल शिवदानी पाल एडवोकेट संत पाल एडवोकेट शहादत अली मोहम्मद शफात अली नचकऊ सिंह पटेल नरेन्द्र देव मिश्र के आलावा सैकड़ो की संख्या में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता शामिल रहे।

दीक्षान्त समारोह में उमा यादव को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उ0 प्र0राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का 20वां दीक्षान्त समारोह आगामी 15 सितम्बर 2025 को अपराह्न 3.00 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा।दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी।

मुख्य अतिथि प्रो.उमा कांजीलाल कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली दीक्षान्त भाषण देगी।योगेन्द्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री तथा रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगे।

20वें दीक्षान्त समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओ में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 27 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेगे जिनमें 15 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 12 स्वर्ण पदक छात्रों की झोली में जायेंगे।दीक्षान्त समारोह में सत्र दिसम्बर-2024 तथा जून-2025 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण 28421 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी जिसमें 17268 पुरूष1ट्रांस्जेंडर तथा 11152 महिला शिक्षार्थी है।

इस अवसर पर उपाधियों को डिजीलॉकर में अपलोड कर प्रसारित किया जायेगा।यह जानकारी कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।प्रो.सत्यकाम ने बताया कि सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृृह में दीक्षान्त समारोह के आयोजन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।दीक्षान्त समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिये 1537 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है जिन्हें दीक्षान्त समारोह में उपाधियां प्रदान की जायेंगी।

दीक्षान्त समारोह भारतीय पारम्परिक परिधान में आयोजित किया जायेगा। प्रो.सत्यकाम ने बताया कि 20वें दीक्षान्त समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक विज्ञान की छात्रा सुश्री उमा यादव को दिया जायेगा। उमा ने बी.एस.सी.की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा वे समस्त विद्याशाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण समस्त स्नातक/परास्नातक शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रही।

प्रो.सत्यकाम ने बताया कि विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार स्नातकोत्तर वर्ग में विद्याशाखाओं के 07 टापर्स को दिए जा रहे है।जिसमें मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध एम.ए.(संस्कृत)की छात्रा सविता प्रजापति को समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रयागराज क्षेत्रीय केन्द्र से सम्बद्ध एम.ए.(राजनीति विज्ञान)के छात्र आदित्य तिवारी को प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र प्रयागराज से सम्बद्ध एम.बी.ए. की छात्रा सृष्टि यादव को कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रयागराज क्षेत्रीय केन्द्र से सम्बद्ध एम.सी.ए.के छात्र सुश्रुत कुमार पाण्डेय को शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध एम.ए.(शिक्षाशास्त्र) के छात्र गिरजा शंकर को विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र आगरा से सम्बद्ध एम.एस.सी.(जैव रसायन)के छात्र सोमेश भारद्वाज को स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ से सम्बद्ध एम0एस0सी0(फूड एण्ड न्यूट्रीशन)की छात्रा नेहा कनौजिया को दिया जायेगा प्रो.सत्यकाम ने बताया कि स्नातक वर्ग में भी विश्व विद्यालय स्वर्ण पदक इस बार विद्याशाखाओं के 07 टापर्स को दिये जायेगे।

जिसमें मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ से सम्बद्ध स्नातक(बी0ए0)के छात्र राजकमल नन्दा को समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक(बी0ए0)के छात्र उत्कर्ष पाण्डेय को प्रबन्धन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र आजमगढ़ से सम्बद्ध स्नातक(बी0कॉम0)के छात्र प्रदुम्न चौहान को कम्प्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक (बी0सी0ए0)के छात्र सूरज कुमार को शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक (बी0एड0)की छात्रा श्वेता सिंह को विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक (बी0एस0सी0)की छात्रा उमा यादव को स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र झांसी से सम्बद्ध स्नातक(बी.एस.सी. ह्यूमन न्यूट्रीशन)की छात्रा हुमैरा हलीम को प्रदान किया जायेगा।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने बताया कि इस बार 12 मेधावी शिक्षार्थियों को दानदाता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जायेगा।जिनमें बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध बी0एड0 की छात्रा श्वेता सिंह को जोहरा अहमद मिर्जा स्मृति स्वर्ण पदक प्रयागराज क्षेत्रीय केन्द्र से सम्बद्ध एम.सी.ए.की छात्रा अंकिता कुमारी को कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र प्रयागराज से सम्बद्ध एम.बी.ए.की छात्रा सृष्टि यादव को स्व0अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक वर्ग में क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या़ से सम्बद्ध स्नातक कला के छात्र उत्कर्ष पाण्डेय को स्व0अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर वर्ग में क्षेत्रीय केंद्र, प्रयागराज से सम्बद्ध एम.ए. (राजनीति विज्ञान)के छात्र आदित्य तिवारी को प्रो.एम.पी. दुबे पर्यावरण/गांधी चिन्तन एवं शान्ति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध स्नातक कला के छात्र उत्कर्ष पाण्डेय को प्रो.एम.पी. दुबे दिव्यांग मेधा स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध बी0एड0 की दामिनी सिंह को महान राष्ट्रकवि श्रद्धेय पं0 सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध एम0ए0(हिन्दी)के छात्र रत्नेश द्विवेदी को स्वर्गीय प्रो. सुशील प्रकाश गुप्ता स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध बी.एड.की छात्रा श्वेता सिंह को संतोष कुमार दीक्षित स्मृति स्वर्ण पदक महिला वर्ग में क्षेत्रीय केन्द्र प्रयागराज से सम्बद्ध एम0बी0ए0 की छात्रा सृष्टि यादव को स्व0 चारूल पाण्डेय स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ से सम्बद्ध स्नातकोत्तर (फूड एण्ड न्यूट्रीशन)की छात्रा नेहा कनौजिया को तथा स्व0 डॉ0 मुरली धर तिवारी स्मृति स्वर्णपदक क्षेत्रीय केन्द्र अयोध्या से सम्बद्ध बी0एस0सी0(स्नातक विज्ञान) की छात्रा उमा यादव को दिया जायेगा।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने बताया कि इस बार राज्यपाल के निर्देश पर दीक्षान्त समारोह के पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रो प्राथमिक/जूनियर विद्यालयों तथा माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भाषण चित्रकला एवं कहानी कथन प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।विश्वविद्यालय द्वारा अंगीकृत गांवों में प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में काफी रुचि दिखाई।प्रतियोगिता के विजेताओं को दीक्षान्त समारोह के अवसर पर कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर गोद लिए गांव से एक स्कूली बच्चे को राज्यपाल के समक्ष उद्बोधन भी प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।प्रेस वार्ता में प्रो.सत्यकाम ने बताया कि दीक्षान्त समारोह के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रो को विश्वविद्यालय की तरफ से कुलाधिपति के द्वारा किट भेंट किया जाएगा तथा आंगनबाड़ी की कार्यकर्त्रियों के लिए बाल विकास एवं पोषण आधारित कार्यक्रम भी निःशुल्क प्रारम्भ किया जा रहा है।इस अवसर पर इलाहाबाद संग्रहालय से समझौता ज्ञापन(एम.ओ.यू.) भी किया जायेगा।

इसके अन्तर्गत संग्रहालय अध्ययन का कोर्स आरम्भ किया जाएगा। अभी यह कार्यक्रम केवल प्रयागराज में ही संचालित होगा।भविष्य में उत्तर प्रदेश के सभी संग्रहालयों से एम.ओ.यू. करने की योजना है ताकि पूरे उत्तर प्रदेश में यह कोर्स उपलब्ध हो सके।दीक्षान्त समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।विश्वविद्यालय में उत्सव का माहौल है।

जिला प्रशासन के सहयोग से परिसर के आसपास साफ सफाई एवं पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।प्रेस वार्ता में कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक कर्नल विनय कुमार डॉ दिनेश सिंह डॉ सतीश चंद्र जैसल डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को समर्पित.मां सरस्वती की वरदान है हिन्दी


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मां सरस्वती की वरदान है हिन्दी ये सभी गुणों की खान है हिन्दी देती अविरल धारा ज्ञान है हिन्दी जन जीवन जग प्रज्ञान है हिन्दी सर्व-धर्म समभाव है हिन्दी मानवता की नाव है हिन्दी सर्व रसों का पान है हिन्दी जीवन का सोपान है‌ हिन्दी हिन्दी के हीरा तुलसी औ मीरा दिव्य दृष्टि के हैं सूरदास कबीरा इनसे बड़ा कोई रत्न ना हीरा महादेवी मैथिली प्रसाद पंत निराला हिन्दी जगत के हैं दिव्य उजियाला प्रेमचन्द्र अश्क अज्ञेय द्विवेदी आला उपन्यासरत्न साहित्य के रखवालाइनके सपनों से सृजित है।

हिन्दी ये अमृत रसों से रचित है हिन्दी चमके माथे पर बनकर है बिन्दी अनुपम अपनी अनमोल है हिन्दी हिन्दुस्तानी दिलों की बोल है हिन्दी नित नव नूतन नवगान है हिन्दी भारत का गर्व अभिमान है हिन्दी कवि कलाकार -रवीन्द्र कुशवाहा. सदस्य राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश।

थाना समाधान दिवस पर सुनी गई जन समस्याएं.सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर के बारा थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया।इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंजलता एडीएम प्रशासन विजयपाल शर्मा उप जिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम थाना प्रभारी बारा विनोद सोनकर ने एक-एक कर आए हुए फरियादियो की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सम्बंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण के निर्देश दिए गए।

समाधान दिवस में भूमि विवाद पारिवारिक झगड़े और पुलिस से सम्बंधित कई शिकायतें सामने आई।एडिएम प्रशासन ने आश्वासन दिया कि किसी भी फरियादी को न्याय से वंचित नही किया जाएगा और समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

स्थानीय लोगो ने समाधान दिवस के आयोजन को उपयोगी बताते हुए उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।मौके पर राजस्व निरीक्षक परमात्मा पाण्डेय लेखपाल आशीष जायसवाल हीरालाल चौधरी ममता कनौजिया अलका रश्मि पुलिस विभाग से उपस्थित रहे। उपनिरीक्षक दिनेश सिंह उप निरीक्षक हरिशंकर उप निरीक्षक कमलेश कुमार यादव आदि।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शाहीवाल गाय की मौत

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर के थाना शंकरगढ़ पुलिस चौकी नारीबारी क्षेत्र के सुरवल साहनी निवासी किसान अशोक सिंह की शाहीवाल नस्ल की गाय बृहस्पतिवार की रात घर के बाहर बंधी थी।इसी दौरान अचानक तेज़ गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

शाहीवाल गाय की मृत्यु से किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।गौपालक ने इसे प्राकृतिक आपदा बताते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।