थाना समाधान दिवस पर सुनी गई जन समस्याएं.सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर के बारा थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया।इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंजलता एडीएम प्रशासन विजयपाल शर्मा उप जिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम थाना प्रभारी बारा विनोद सोनकर ने एक-एक कर आए हुए फरियादियो की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सम्बंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण के निर्देश दिए गए।

समाधान दिवस में भूमि विवाद पारिवारिक झगड़े और पुलिस से सम्बंधित कई शिकायतें सामने आई।एडिएम प्रशासन ने आश्वासन दिया कि किसी भी फरियादी को न्याय से वंचित नही किया जाएगा और समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

स्थानीय लोगो ने समाधान दिवस के आयोजन को उपयोगी बताते हुए उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।मौके पर राजस्व निरीक्षक परमात्मा पाण्डेय लेखपाल आशीष जायसवाल हीरालाल चौधरी ममता कनौजिया अलका रश्मि पुलिस विभाग से उपस्थित रहे। उपनिरीक्षक दिनेश सिंह उप निरीक्षक हरिशंकर उप निरीक्षक कमलेश कुमार यादव आदि।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शाहीवाल गाय की मौत

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर के थाना शंकरगढ़ पुलिस चौकी नारीबारी क्षेत्र के सुरवल साहनी निवासी किसान अशोक सिंह की शाहीवाल नस्ल की गाय बृहस्पतिवार की रात घर के बाहर बंधी थी।इसी दौरान अचानक तेज़ गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

शाहीवाल गाय की मृत्यु से किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।गौपालक ने इसे प्राकृतिक आपदा बताते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त गिरफ्तार.कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल तथा 01अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा शनिवार को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान हाईटेक सिटी सड़वा के पास से अभियुक्त अनुभव उर्फ ईशू रावत पुत्र संतोष रावत निवासी मकान नं0 213 ही गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया व कब्जे से चोरी की 01 मोटरसाइकिल तथा 01 अवैध देशी तमंचा.12 बोर व 01 खोखा कारतूस.12 बोर बरामद किया गया ।

नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर बीएनएस पंजीकृत किया गया है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस मुठभेड़ का विवरण।

शनिवार को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान सरस्वती हाईटेक सिटी सड़वा के पास चेकिंग की जा रही थी।उसी समय एक मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से आईटीआई कॉलोनी की तरफ से आती हुई दिखायी दी जिस पर 02 व्यक्ति सवार थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परंतु वह नहीं रुके तथा मोटर साइकिल को और तेजी से दौड़ाकर सरस्वती हाईटेक सिटी की तरफ भागने लगे।

पुलिस टीम को संदेह होने पर उन मोटरसाइकिल सवारों का पीछा किया गया। स्वयं को पुलिस द्वारा घिरता हुआ देखकर उन मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों में से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपने हाथ में लिये असलहे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी।जिससे पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव किया गया।

तत्पश्चात मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति हाईटेक सिटी के पास बीपीसीएल के जंगल की तरफ भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पीछा किया गया तब दोनो मोटरसाइकिल सवारों ने अपने अपने हाथ में लिये असलहे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पुनः फायर कर दिया जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । जिसमें 01 संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त अनुभव उर्फ ईशू रावत पुत्र संतोष रावत निवासी मकान नं0 213 ही गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज घायल हुआ जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया तथा दूसरा संदिग्ध व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में सफल रहा।

पूछताछ का विवरण।

पूछताछ पर अभियुक्त अनुभव उर्फ ईश् रावत उपरोक्त द्वारा बताया कि जो व्यक्ति भागा है उसका नाम एमी है करेली का रहने वाला है मैने उसका घर नहीं देखा है । जब हम लोगो को रूपये की आवश्यकता होती है तब हम लोग बात करके रास्ते में मिल लेते है और वही से इकट्ठे होकर चोरी और लूट की घटना की योजना बनाकर घटना करके रूपये कमा लेते है।उक्त मोटरसाइकिल एमी ही लेकर आया था।

नवचयनित प्रशिक्षु लेखपालों के लिए सर्किट हाउस में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रशिक्षु लेखपाल पूर्ण मनोयोग से पूरी दक्षता के साथ कार्यों का करें निर्वहन

आमजन के साथ करें मानवीय व्यवहार सकारात्मक कार्यशैली से शिकायतो समस्याओं का शीघ्रता एवं गुणवत्ता के साथ करेंगे निस्तारण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)संजीव कुमार शाक्य एवं नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके नवचयनित लेखपालों के लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 216 लेखपालों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह ने लेखपालों को संबोधित करते हुए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और जिम्मेदारियों के विषय में बताया।

अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग के एक महत्वपूर्ण अंग है।उन्होंने बताया कि लेखपालों का भूमि की पैमाईश अंश निर्धारण सहित कई अन्य राजस्व से सम्बंधित महत्वपूर्ण कार्य होते है।गांवों में अक्सर भूमि पैमाईश और अंश निर्धारण को लेकर विवाद उत्पन्न होते है जिनका निपटारा लेखपाल की दक्षता पर निर्भर करता है।उन्होंने सभी प्रशिक्षु लेखपालों से कहा कि सभी लोग पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण ले और पूरी दक्षता ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करते हुए दिए गए दायित्वों का पूर्ण मनोयोग के साथ निर्वहन करे।अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र ने प्रशिक्षु लेखपालों से पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पद से सम्बंधित उत्तरदायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा को केवल एक सेवा के रूप में न देखे बल्कि इसे लोगों की सेवा के अवसर के रूप में मानें।उन्होंने प्रशिक्षु लेखपालों से भू-लेख नियमावली और राजस्व संहिता के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा। इससे आपलोगो को अपने कार्यों में और अधिक दक्षता हासिल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने प्रशिक्षु लेखपालों को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग और प्रशासन की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं और जनता की सेवा में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी लेखपालों से अपेक्षा की कि वे अपने सकारात्मक सोच के साथ आम जनता को सहयोग प्रदान करें और किसी भी स्थिति में ऐसा कोई अनुचित कार्य न करे जिससे कि शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमांमि गंगे एवं नगर मजिस्ट्रेट ने लेखपालों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व से सम्बंधित कार्यों में आप सभी की बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। आप लोग जनता से सीधे जुड़े होते है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप लोग दिए गए उत्तरदायित्वों का पूरी निष्ठा लगन एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए आमजन की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्षढंग से निस्तारण करेंगे और लोगो की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गणेश कनौजिया ई डिस्ट्रिक मैनेजर अफशार अहमद अपर जिला सूचना अधिकारी युवराज सिंह सहित प्रशिक्षु लेखपाल उपस्थित रहे।

सरोजनी नायडू मार्ग के परम्परागत फुटपाथ दुकानदारो ने मण्डलायुक को सौपा ज्ञापन।

जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन एडीएम सिटी ने लिया ज्ञापन।

टाऊन वेंडिग कमेटी से पारित वेंडिंग जोन स्थल पर अर्बन बाजार का पीएम स्वनिधि लाभार्थियो ने किया विरोध प्रदर्शन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय पर आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी सरोजनी नायडू मार्ग पथ विक्रेता संघ ने प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी संरक्षक दिवाका त्रिपाठी पूर्व पार्षद मुकुद तिवारी अधिवक्ता प्रमोद भारतीय के नेतृत्व में सभी नगर निगम में पंजिकृत फुटपाथ दुकानदारो ने प्रधानमंत्री का बोर्ड लिए सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट पथ विक्रेता कानून 2014 को लागू करने अर्बन बाजार के टेंडर को निरस्त करने की मांग करते हुये प्रदर्शन किया।मण्डलायुक्त व एडीएम सिटी को दिया मांग पत्र दोनो अधिकारियो ने जांच कराने के साथ ऩ्याय का दिया आश्वासन।

मण्डलायुक्त ने पांच प्रतिनिधियो को कार्यालय में बुलाकर वार्ता की, रवि शंकर द्विवेदी ने पथ विक्रेता कानून (आजीविका का संरक्षण पथ विक्रम का विनियमन)कानून 2014 की धारा 22 के अंतर्गत टाऊन वेंडिन कमेटी ही वेंडिंग जोन नो वेंडिंग जोन निधारित करती है दिनांक 3-10-2020 की बैठक में 28 वेंडिंग जोन का प्रस्ताव पारित किया 10 मुख्य भीड वाली संडको को नो वेंडिंग जोन का भी प्रस्ताव पारित किया गया।चिंहृत वेंडिंग जोन की डीपीआर(डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बना कर शासन को भेज दी शासन द्वारा दिनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन NULM ने 9 सितम्बर 2022 को 83 लाख रुपये वेंडिंग जोन निर्माण को भेज दिया गया।

आखिर किसके इशारे पर अधिकारियो ने शासन व सरकार की मंशा के विपरीत संवैधानिक अधिकार प्राप्त गरीब कमजोर फुटपाथ दुकानदारो को व्यवस्थित रूप से वेंडिग जोन में बसाने की योजना को बदल दिया उक्त भूमी स्थल को पूंजीपतियो को सौपने का टेंडर भी निकाल दिया इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए मण्डलायुक्त ने जांच कमेटी बना दी सम्बंधित अधिकारी जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर संवैधानिक कार्यवाही का भरोसा दिया।

प्रदर्शन में अधिवक्ता प्रमोद भारतीय माकेट लीडर रितेश श्रीवास्तव शहजादे मुकेश सोनकर रंजीत दास अविनाश त्रिपाठी अनिल मिश्रा शेख अनस अरविंद मिश्रा रवि गुप्ता शीतल पांडे संतोष सनी यादव दीपक सोनकर अनूप सोनकर पिंटू गौतम सुनील केसरवानी पवन संदीप गुप्ता सत्य नारायण केसरवानी हिमांशु सोनकर विनोद कुमार चौरसिया जय सिंह यादव मोहम्मद समीर सलीम जगदीश कुमार कैलाश चंदअमित कुमार हरेंद्र चौरसिया नवनीत लाल राकेश कुमार गुप्ता अशरफ अली राम बाबू गिरजा शंकर शर्मा एजाज सहित सैकड़ो फुटपाथ दुकानदार मौजूद रहे।

160 सहायक अध्यापकों को समेकित शिक्षा, ब्रेल लिपि, नई शिक्षा नीति RPwd Act- 2016 आदि विषयो पर दिया गया प्रशिक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिव्यांगजन की शिक्षा एवं पुनर्वास से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर सम्बद्ध हितधारकों के उन्मुखीकरण एवं दिव्यांगता से सम्बन्धित विषय वस्तु पर त्रिदिवसीय (दिनांक 10 से 12 सितम्बर, 2025 तक)इन सर्विस ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन सरस केन्द्र विकास भवन परिसर प्रयागराज किया गया।

ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 10 सितम्बर 2025 को अभय कुमार श्रीवास्तव उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल एवं अशोक कुमार गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज द्वारा किया गया।प्रशिक्षण में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 160 सहायक अध्यापकों को समेकित शिक्षा ब्रेल लिपि RPwd Act-2016, New Education Policy आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के समापन दिनांक-12 सितम्बर 2025 के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी प्रयागराज के कर कमलों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये जिसमें उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल प्रयागराज जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज नारायण यादव सहायक अध्यापक राजकीय प्रयास विद्यालय प्रतापगढ डा० सुषमा सिंह लवलेश सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनता की जमीन समस्याओं को उठाने के लिए करता हूँ राजनीति-मिश्र।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के कोराव विधान सभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 80 के पाडे मडहा चौराहे पर युवा समाज सेवी बालकरन सोनकर के नेतृत्व में जन चौपाल आयोजित की गयी जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी क्रांतिकारी नेता वार्ड अस्सी से लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी प्रमोद मिश्र पयासी सम्मिलित हुए जहां लोगों ने उन्हें फूल माला और रुमाल देकर अपने चहेते नेता का स्वागत कर अभिनंदन किया जहा सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण अपने जनप्रिय नेता को सुनने के लिए इकठ्ठा थे जहां प्रमोद पयासी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की मेरा आपका रिश्ता पारिवारिक रिश्ता है कोई बनावटी रिश्ता नहीं है भाग्य शाली हूं आप लोग हमें हर किसी काम में याद करते है हमारे द्वारा खरा उतरने की पूरी कोशिश रहती है।आपके लिए नेता नहीं हूँ आपका बेटा हूँ आपका सेवक हूं मेरी पहचान जनता हैं मैं उसी के बीच जीवन बिताता हूँ और आपको विस्वास दिलाता हूँ ।

यदि आपने मुझे जिला पंचायत सदस्य में मौका दिया तो मैं पूरे क्षेत्र को सजाने का काम करूंगा भली भांति गांव गली खेत खलिहान गरीब किसान युवा को पहचानने वाला हूँ एक एक घर से परिचित हूँ मेरा वायदा है आपके मान सम्मान पर आँच नहीं आने दूँगा छोटी मोटी समस्याओ को आपके दम पर अधिकारियों से लड़ाई लडकर संघर्ष कर करवाने का पूरा माद्दा रखता हूँ करके दिखाऊंगा अंत मे सभी से अपील करते हुए कहा की जब उचित समय आए आप मेरा साथ दो और पूरे क्षेत्र मे बड़ा परिवर्तन करके दिखाऊंगा

उक्त कार्यक्रम में आयोजक बालकरन सोनकर रामनरेश सोनकर संतोष सोनकर हरिश्चंद्र सोनकर अरविंद कुस्वाहा अमन शास्त्री हृदय तिवारी सूरज यादव जितेन्द्र मिश्रा नवल शुक्ला शैलेश मिश्रा आदि लोग सामिल रहे।

दो महिलाओं को जेल भेजे जाने पर लोगों में भारी आक्रोश-पिन्टू चौबे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर के थाना खीरी क्षेत्र के ओबरी गांव मे पुलिस कार्यवाही पर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश ब्यापत है सोशल मीडिया से लेकर चारो ओर इस कार्यवाही से लोगों में खासी नाराजगी है की किस आरोप में प्रसव पीड़िता महिला जिसका महिना दो महिने का बच्चा है उसको जेल भेज दिया गया। जिससे ब्राह्मण समाज के साथ साथ हर जाति धर्म के लोगों में भारी मात्रा मे आक्रोश है आज उसी घटना के विरोध में जिला पंचायत सदस्य पिन्टू चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओ ने उप जिलाधिकारी कोराव संदीप तिवारी को ज्ञापन दिया गया।

जिसमें 5 बिंदुओं पर जाँच के साथ कठोर कार्यवाही की माँग की गई और पिंटू चौबे ने कहा की पुलिस बर्बरता की स्पष्ट अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की गाँव की दो महिलाओं ने पुलिस को मारा पीटा जो महिलाएं घूंघट में रहती हैं इतनी मनगढ़ंत और झूठी बात रची गयी की दरोगा को लहूलुहान कर दिया दुर्भाग्यपूर्ण है इस कार्यवाही की जब तक किसी सक्षम अधिकारी से जांच नहीं होती तब तक हम इस मामले पर आंदोलन करेगे और अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगे वही चर्चित समाजसेवी कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रमोद पयासी ने कहा की पुलिस इतना कमजोर हो गयी हैं की महिलाएं उनको लहूलुहान कर रही है।

ऐसे अधिकारियों को इस्तीफा दे देना चाहिए मेरी माँग है पुलिस कमिश्नर से इसकी अपने स्तर से जाँच करा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए इनके अन्दर इतनी मानवता भी नहीं प्रसव पीड़िता महिला दूध मुँह बच्चे की माँ को जेल भेज दिया जिससे जनता ने आक्रोश है उसी गाँव के रहने वाले किसान नेता राजेश पाण्डेय ने कहा की ये घटना पूरी तरह मनगढ़ंत है झूठी है निराधार है यदि पुलिस सही है तो मैं माँग करता हूँ पुलिस वीडियो जारी करे नहीं है तो उच्चधिकारियों से कठोर कार्यवाही की माँग की है और मांगे ना पूरी होने पर दो दिन बाद सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

उक्त कार्यक्रम में सौरभ पाण्डेय अनूप मिश्रा अंकित पांडेय भोला मिश्रा राजा पाण्डेय सम्भू मिश्रा दिनेश मिश्रा शूनिल शूक्ला संजीव पाण्डेय बेद मूनी पाण्डेय कल्लू पाण्डेय शिवदानी पाल अशोक विद्यार्थिय राजेन्द्र गूप्ता के साथ अन्य लोग सामिल रहे।

पर्यटन विभाग द्वारा प्राचीन बोलन महादेव मन्दिर के विकास लिए 1.09 करोड़ राशि की मजूर की

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर के मेजा बोलन महादेव मन्दिर स्थित बाबा भोलेनाथ धाम के विकास के लिए पर्यटन विभाग ने ₹1.09 करोड़ की राशि मंजूर की है इस राशि का उपयोग धाम में विभिन्न पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा इस परियोजना के लिए एक सर्वे टीम हाल ही में बाबा भोलेनाथ धाम पहुंची इस टीम में आर्किटेक्ट इंजीनियर श्रवण कुमार शामिल थे सर्वे के दौरान टीम ने मंदिर के आसपास की भूमि और सुविधाओं का निरीक्षण किया ताकि विकास कार्यों की योजना बनाई जा सके।

इस अवसर पर महन्त रामदास सहित कई प्रमुख स्थानीय व्यक्ति उपस्थित थे जिनमें प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा कोरांव के चेयरमैन ओम केसरी पूर्व ब्लॉक प्रमुख जंगी लाल गुप्ता रामलीला कमेटी के संरक्षक लालजी मिश्रा अध्यक्ष अमित यादव राहुल मिश्रा और सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मोदनवाल तौलन प्रसाद बाबूलाल केसरी अंकित साहू मनीष चौरसिया हिमांशु मोदनवाल और अनिल पटेल शामिल थे यह कदम इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और बाबा भोलेनाथ धाम को श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मण्डल शंकरगढ़ के ब्लॉक सभागार में अखिलेश सिंह पटेल मण्डल अध्यक्ष शंकरगढ़ की अध्यक्षता में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला कार्यक्रम संपन्न हुआ।17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा समर्पण और सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक बनेगा।

इसका उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति तक सेवा पहुँचाना और प्रत्येक कार्यकर्ता को जनकल्याण से जोड़ना है।कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ला रहे एवं निर्मला देवी ब्लॉक प्रमुख शंकरगढ़ संतोष त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा IT प्रमुख प्रयागराज शिवराम परिहार जिला मंत्री संजीव मिश्रा कुशल जैन जी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल पूर्व मण्डल अध्यक्ष रोहित केसरवानी जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ अनूप केसरवानी पूर्व कोषाध्यक्ष मिथिलेश पाण्डेय राहुल पाण्डेय युवराज सिंह रत्नाकर त्रिपाठी राम जतन बंसल उमा वर्मा ज्योति कनौजिया नेहा सिंह दीपक केसरवानी मुन्ना मिश्रा रुद्र मिश्रा विपिन सिंह कमलेश आदिवासी मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष मंडल पदाधिकारी पूर्व मंडल अध्यक्ष सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष सभी मोर्चों के मंडल महामंत्री शक्ति केंद्र प्रमुख बूथ अध्यक्ष मंडल अभियान टीम की उपस्थिति रहे।