सरोजनी नायडू मार्ग के परम्परागत फुटपाथ दुकानदारो ने मण्डलायुक को सौपा ज्ञापन।
![]()
जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन एडीएम सिटी ने लिया ज्ञापन।
टाऊन वेंडिग कमेटी से पारित वेंडिंग जोन स्थल पर अर्बन बाजार का पीएम स्वनिधि लाभार्थियो ने किया विरोध प्रदर्शन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय पर आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी सरोजनी नायडू मार्ग पथ विक्रेता संघ ने प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी संरक्षक दिवाका त्रिपाठी पूर्व पार्षद मुकुद तिवारी अधिवक्ता प्रमोद भारतीय के नेतृत्व में सभी नगर निगम में पंजिकृत फुटपाथ दुकानदारो ने प्रधानमंत्री का बोर्ड लिए सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट पथ विक्रेता कानून 2014 को लागू करने अर्बन बाजार के टेंडर को निरस्त करने की मांग करते हुये प्रदर्शन किया।मण्डलायुक्त व एडीएम सिटी को दिया मांग पत्र दोनो अधिकारियो ने जांच कराने के साथ ऩ्याय का दिया आश्वासन।
मण्डलायुक्त ने पांच प्रतिनिधियो को कार्यालय में बुलाकर वार्ता की, रवि शंकर द्विवेदी ने पथ विक्रेता कानून (आजीविका का संरक्षण पथ विक्रम का विनियमन)कानून 2014 की धारा 22 के अंतर्गत टाऊन वेंडिन कमेटी ही वेंडिंग जोन नो वेंडिंग जोन निधारित करती है दिनांक 3-10-2020 की बैठक में 28 वेंडिंग जोन का प्रस्ताव पारित किया 10 मुख्य भीड वाली संडको को नो वेंडिंग जोन का भी प्रस्ताव पारित किया गया।चिंहृत वेंडिंग जोन की डीपीआर(डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी बना कर शासन को भेज दी शासन द्वारा दिनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन NULM ने 9 सितम्बर 2022 को 83 लाख रुपये वेंडिंग जोन निर्माण को भेज दिया गया।
आखिर किसके इशारे पर अधिकारियो ने शासन व सरकार की मंशा के विपरीत संवैधानिक अधिकार प्राप्त गरीब कमजोर फुटपाथ दुकानदारो को व्यवस्थित रूप से वेंडिग जोन में बसाने की योजना को बदल दिया उक्त भूमी स्थल को पूंजीपतियो को सौपने का टेंडर भी निकाल दिया इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए मण्डलायुक्त ने जांच कमेटी बना दी सम्बंधित अधिकारी जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर संवैधानिक कार्यवाही का भरोसा दिया।
प्रदर्शन में अधिवक्ता प्रमोद भारतीय माकेट लीडर रितेश श्रीवास्तव शहजादे मुकेश सोनकर रंजीत दास अविनाश त्रिपाठी अनिल मिश्रा शेख अनस अरविंद मिश्रा रवि गुप्ता शीतल पांडे संतोष सनी यादव दीपक सोनकर अनूप सोनकर पिंटू गौतम सुनील केसरवानी पवन संदीप गुप्ता सत्य नारायण केसरवानी हिमांशु सोनकर विनोद कुमार चौरसिया जय सिंह यादव मोहम्मद समीर सलीम जगदीश कुमार कैलाश चंदअमित कुमार हरेंद्र चौरसिया नवनीत लाल राकेश कुमार गुप्ता अशरफ अली राम बाबू गिरजा शंकर शर्मा एजाज सहित सैकड़ो फुटपाथ दुकानदार मौजूद रहे।
Sep 12 2025, 19:55