धनघटा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गैर इरादतन के मामले में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 439/2025 धारा 105 बीएनएस में वांछित अभियुक्त भोलेनाथ पुत्र चन्द्रबली निवासी उमरिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर आज दिनाँक 08.09.2025 को खलीलाबाद बिड़हरघाट मार्ग बिड़हरघाट से नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि दिनाँक 05.09.2025 को उपरोक्त अभियुक्त द्वारा अपनी प्रेमिका को किसी अन्य से बात करने से मना करने व आपसी विवाद करते हुए अपनी प्रेमिका के सर पर डण्डे से मारा जिससे वह बेहोश हो गयी । इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया था । थाना स्थानीय पर प्राप्त मेमों के आधार पर मु0अ0स0 439/2025 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत कर थाना धनघटा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्त को आज दिनाँक 08.09.2025 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

भोलेनाथ पुत्र चन्द्रबली निवासी उमरिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक श्री जयप्रकाश दूबे, अ0नि0 रामेश्वर यादव, का0 रजनीश यादव, का0 मुन्नेलाल गुप्ता ।

बेलहरकला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में वांछित 01 अभियुक्ता व 02 बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्वदवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 215/2025 धारा 103(1) बीएनएस मे वांछित अभियुक्ता ज्योति उर्फ सोनी पुत्री स्व0 जगदीश व 02 बाल अपचारी निवासीगण दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीनगर को आज दिनांक 08.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि दिनांक 07/08.09.2025 कि रात्रि समय करीब 23.00 बजे सीएचसी सेमरियावा से मेमो थाना बेलहरकला पर प्राप्त हुआ कि ग्राम दासडीह निवासी पिन्टू पुत्र जीवन राम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर व विपक्षी सोनी पुत्री स्व0 जगदीश, गोपाल पुत्र अनिल, अनिल पुत्र स्व0 जगदीश निवासीगण दासडीह थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के बीच बच्चो को लेकर झगड़ा तथा आपस मे मारपीट हुआ है जिसमे पिन्टू पुत्र जीवराम को सीएचसी सेमरियावा ईलाज हेतु ले जाया गया है । जहाँ पर चिकित्सक द्वारा जाँच उपरान्त पिण्टू को मृत घोषित कर दिया गया है । उक्त विवाद 02 दिन पूर्व बच्चों के बिच हुआ था इस बात को लेकर के 02 दिन से आपस में कहा सुनी हो रही थी । दिनांक 07/08.09.2025 कि रात्रि 10:00 बजे मृतक काली मंदिर जो सोनी के घर के सामने है बैठा था जहां सोनी और उसके परिवार के लोग उसको उल्टा सीधा बोलने लगे, इसी बात को लेकर के झगड़ा हुआ, मृतक जाकर के अपने छत पर बैठ गया । दोनों का छत एक दूसरे से सटा हुआ है । आरोपी छत के रास्ते से आकर के पिन्टू को ताबड़तोड़ डंडा और खंती से मारे पीटे हैं । मौके पर पहुंचकर आरोपी सोनी तथा उसके भाई अनिल तथा सोनी के लड़का गोपाल को हिरासत पुलिस में लिया गया है तथा शव का पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए, प्रर्थाना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 215/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर 01 अभियुक्ता तथा संबंधित 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

बरामदगी- हत्या में प्रयुक्त 01 अदद आलाकत्ल गइता अभियुक्ता के निशानदेही के आधार पर किया गया बरामद ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री हरेराम यादव, हे0का0 पवन कुमार यादव, का0 संतोष चौहान, का0 ओमप्रकाश चौरसिया, का0 रविन्द्र निषाद,म0का0 वैष्णवी शुक्ला ।

धनघटा पुलिस ने समय रहते आत्महत्या करने जा रहे युवक की बचाई जान हो रही सराहना

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा दिनांक 07.09.2025 को थाना धनघटा अन्तर्गत युवक द्वारा आत्महत्या सम्बन्धी पोस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया, जिसके उपरान्त मेटा कम्पनी से अलर्ट प्राप्त होने के उपरान्त पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ, उ0प्र0 व सोशल मीडिया सेल संतकबीरनगर द्वारा आत्महत्या के सम्बन्ध में थाना धनघटा को फोटो, मो0नं0 व युवक का लोकेशन उपलब्ध कराया गया था, जिसके उपरान्त प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी पौली थाना धनघटा उ0नि0 श्री नन्दु, हे0का0 सोनू पटेल, का0 सलमान अंसारी द्वारा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या के सम्बन्ध में पोस्ट करने वाले युवक के घर अविलम्ब पहुंचकर उसका जान बचाया गया तथा उसका काउंसलिंग प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दुबे द्वारा की गयी । युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द करते हुए मुनासिब हिदायत दी गयी । युवक द्वारा दोबारा ऐसी हरकत न करने के सम्बन्ध में मौखिक बयान दिया गया । परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आभार जताया गया ।

पुलिस टीम का विवरण प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जय प्रकाश दुबे, चौकी प्रभारी पौली थाना धनघटा उ0नि0 श्री नन्दु, हे0का0 सोनू पटेल, का0 सलमान अंसारी ।

नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, उत्तर प्रदेश में इथेनॉल और मदिरा उद्योग में निवेश पर हुआ मंथन

रमेश दूबे

नोएडा। उत्तर प्रदेश डिस्टलर्स एसोसिएशन (UPDA) के अध्यक्ष एवं एआईजील के बिजनेस हेड एस.के. शुक्ला के नेतृत्व में शुक्रवार को नोएडा में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में इथेनॉल उत्पादन, यूपीमेड और भारत मेड मदिरा उद्योगों में हो रहे अभूतपूर्व निवेशों पर चर्चा करना और इनके माध्यम से राज्य की राजस्व वृद्धि के साथ-साथ तकनीकी विकास की संभावनाओं को तलाशना रहा।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ प्रदेश में स्थापित सभी एथेनॉल उत्पादन इकाइयों की उत्पादन गुणवत्ता, नई तकनीकों के उपयोग और उनके विकास को गति देने पर विशेष जोर दिया गया। संगोष्ठी में धामपुर शुगर बायो के सीईओ मुकुल शर्मा एवं बिजनेस हेड प्रशांत तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ही उद्योग विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इथेनॉल उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन यूपीडीए के जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य न केवल उद्योग जगत को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है, बल्कि सरकार और उद्योगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना भी है।

इस मौके पर अध्यक्ष एस.के. शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश में इथेनॉल और मदिरा उत्पादन का एक मजबूत केंद्र बन चुका है। राज्य सरकार की नीतियों और उद्योग जगत की सक्रिय भागीदारी ने इस क्षेत्र को नई दिशा दी है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूर्वांचल क्षेत्र में महिलाओं को मदिरा फैक्ट्रियों में रोजगार उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय इसी संगठन की पहल से हुआ था। आज यह कदम उद्योग की दशा और दिशा बदलने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

संगोष्ठी के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने उद्योग से संबंधित नई तकनीकों, उत्पादन में सुधार और निर्यात संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपति, विशेषज्ञ एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।

एस.के. शुक्ला ने आश्वस्त किया कि यूपीडीए समाज, प्रदेश और देश की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा और आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश को इथेनॉल उत्पादन और मदिरा उद्योग के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगा। प्रयागराज से विशेष रूप से आमंत्रित आबकारी पत्रिका के निदेशक प्रेम शंकर मिश्रा शामिल हुए और उन्होंने कहा की आज प्रदेश सरकार के आबकारी अधिकारियों के पारदर्शी योजनाओं एवं नीतियों के कारण प्रदेश का चहुमुखी विस्तार हो रहा है।

डीएम व एसपी संतकबीरनगर द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील धनघटा पर पहुंचकर सुनी गयी जनता की समस्याएं

रमेश दूबे, संत कबीरनगर। 06.09.2025 को जिलाधिकारी संतकबीरनगर श्री अलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर संयुक्त रुप से तहसील धनघटा पर पहुंचकर पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए । राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।

तत्पश्चात वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

धनघटा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे,संत कबीरनगर।जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दूबे की गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 428/2025 धारा 74/352/351(3) बीएनएस व 9M/6 पाक्सो एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता राजाराम पुत्र रामनरायन निवासी फूलुई थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को धनघटा चौराहे से आज 04.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादिनी द्वारा 03.09.2025 को थाना धनघटा पर वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ अभियुक्त उपरोक्त द्वारा दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए, त्वरित कार्यवाही करते हुए आज 04.09.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 आशुतोष मणि त्रिपाठी, का0 जितेन्द्र यादव ।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय की गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 804/2025 धारा 65(2)/127(2)/351(3) बीएनएस व 5M/6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता राजू पुत्र निन्कू प्रसाद निवासी महादेवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को सूर्यनारायण इण्टर कालेज के पास से आज दिनाँक 03.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादिनी द्वारा दिनांक 02.09.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ अभियुक्त उपरोक्त द्वारा दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए, त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 03.09.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- नि0 अपराध श्री विनोद कुमार राय, का0 रंजन कुमार राजभर, का0 विशाल कुमार सिंह ।

सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

रमेश दूबे

सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल ने दिल्ली की माननीय मुख्यमत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच व्यापार, सामाजिक विकास तथा जनकल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने समूह में वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल के नेतृत्व में अपनाई गई नई तकनीकों एवं औद्योगिक प्रगतियों की जानकारी भी साझा की।

माननीय मुख्यमंत्री ने सुपीरियर ग्रुप की उल्लेखनीय प्रगति की सराहना करते हुए श्री अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा की तथा समूह के सतत विकास और राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में इसके योगदान हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

उपरोक्त जानकारी समूह के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड डॉ. सुनील कुमार मिश्रा द्वारा साझा की गई।

विधायक गणेश चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, मलेशिया में मृत युवक का शव देश लाने का किया आग्रह

 

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा विधानसभा के क्षेत्र के शिवबखरी निवासी स्व. सुरेंद्र शर्मा का दुर्भाग्यवश मलेशिया में निधन हो गया। परिजनों की पीड़ा को देखते हुए विधायक ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर पार्थिव शरीर को भारत लाने का आग्रह किया।

सरकार की तत्परता से आज देर शाम तक स्व. शर्मा का पार्थिव शरीर भारत पहुंच जाएगा। विधायक ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की है।

समाज सेवी प्रदीप सिंह सिसोदिया का नशाखोरी के विरुद्ध जनांदोलन का आगाज

रमेश दूबे, संत कबीरनगर।अवैध ड्रग मुक्त जनपद जनपद संत कबीर नगर के विकास खण्ड सांथा में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें उपस्थित लोगों ने अपने अपने अपने विचार रखें।वक्ताओं ने मुख्य रूप से स्कूली बच्चों, बच्चियों और समाज के सभी वर्गों के युवाओं के नशे की जाल में फंसने पर चिंता व्यक्त किया और आभार व्यक्त किया प्रदीप सिसोदिया का जिन्होंने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे समाज का भला होगा।

प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि समाज में युवाओं को अवैध ड्रग कारोबारियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है,आज कल होटलों,रेस्टोरेंटों, स्कूलों, कॉलेजों के बाहर नशा का अवैध व्यापार हो रहा है,गांवों के छोटे छोटे दुकानों और बच्चों को हैंडलरों के माध्यम से ड्रग बेचा जा रहा है, इन सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एक गोपनीय संगठन तैयार कर प्रशासनिक सामंजस्य और सामाजिक निन्दा द्वारा इससे समाज को मुक्ति दिलाया जाए,

मुख्य रूप से राजेश सिंह,विपिन कुमार मेहदूपार, वीरेंद्र पाण्डेय साथा, मोo शकील प्रधान साथा, जटाशंकर पाण्डेय अमरगढ़, हफीजुर्रहमान खान अध्यापक सवरी, राम दीन कर्मा,महमूद आलम धरसिंहवा, पंकज कपूर खेसरहा, सर्वजीत मीरामूर, अनूप कुमार राय प्रधान जसवल, सुभाँशधर द्विवेदी प्रधान नाकही,अतीक अंसारी प्रधान बेलवा मिश्र, इलियास अहमद, मोo शाहिद रजा, प्रभाकर राव बौर व्यास, धर्मेंद्र सिंह चौरही,अबरार अहमद प्रधान लेडवा श्रीपाल,वलीउल्ला अमथरी,