देवघर-डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को किया सम्मानित।
देवघर: सातर रोड स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में इस वर्ष अनूठे अंदाज में शिक्षक दिवस मनाया गया । शिक्षक दिवस के दिन ईद ए मिलाद की छुट्टी होने के कारण इसे अगले दिन मनाया गया। स्टूडेंट काउंसिल ने सारी व्यवस्था की जिसके तहत स्वयं विद्यार्थियों ने शिक्षक शिक्षिकाओं के स्थान पर शिक्षक बन पढ़ाने के दायित्व का निर्वहन किया। इसके पश्चात उन्होंने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा और वरीय शिक्षक डॉक्टर आरके सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सभी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया।प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि शिक्षा केवल ज्ञान देने का माध्यम नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण और समाज को सही दिशा देने का एक साधन है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आपके मार्गदर्शक, आपके आदर्श और आपके व्यक्तित्व निर्माण के असली शिल्पकार आपके शिक्षक ही हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में सबसे पहले विद्यार्थियों ने मंत्र उच्चारण से कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चों ने शिक्षक दिवस पर आधारित सुमधुर समूह गान की प्रस्तुति की। एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के बच्चे एवं कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद बूंद-बूंद, देशभक्ति से ओतप्रोत तथा राजस्थानी और अहम ब्रह्मस्मी नृत्य की जबरदस्त प्रस्तुति से बच्चों ने सबको आनंदित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर-झामुमो जिला कमेटी का विस्तारी करण युवा जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी की अध्यक्षता में की गई।
देवघर: आज दिनांक 7 सितंबर 2025 को बैजनाथ बिहार होटल सभागार देवघर में पूर्व सूचना के आधार पर युवा मोर्चा झारखंड मुक्ति मोर्चा देवघर, युवा जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी की अध्यक्षता में केंद्रीय समिति सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड /नगर /महानगर के अध्यक्ष/ सचिव की उपस्थिति में जिला युवा कमेटी का विस्तारीकरण प्रखंड/ नगर/ महानगर /कमेटी की गठन के विषय को लेकर पूर्वाहन 11:00 एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ l जिला कमेटी का विस्तारीकरण निम्न कार्यक्रम प्रकार है:– *उपाध्यक्ष --वैभव चंद्रवंशी संगठन सचिव:- (1) संतोष दास (2) मोहम्मद अफरीदी (3) मोहम्मद शहाबुद्दीन राजा *सह सचिव:– 1. अनीश प्रताप 2. विनोद हेंब्रम 3. सोनू वर्णवाल *जिला सोशल मीडिया प्रभारी:– कुंदन राज सर्व समिति से कुल 51 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया।
प्रखंड सोनारायठाढी अध्यक्ष :–फिरोज अंसारी उपाध्यक्ष:– 1 साहुल बास्की 2 झालू रावत 3 अफरोज अंसारी सचिव:–गणेश शंकर विद्यार्थी कोषाध्यक्ष:– कृष्ण कुमार मंडल *प्रखंड सारवा अध्यक्ष:– पंकज राय उपाध्यक्ष:–अरुण यादव, अनिल हंसदा सचिव:–अफजल अंसारी शर्मा कोषाध्यक्ष: अजय शर्मा प्रखंड मधुपुर अध्यक्ष:–अख्तर हुसैन उपाध्यक्ष:–गुलाम मोहिबुल आजाद, बबलू ठाकुर, प्रदीप मरांडी सचिव:–अजीत दास कोषाध्यक्ष:–जहांगीर आलम मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष:– रोहित राव उपाध्यक्ष धनंजय रवानी , रोहित तुरी, नीरज यादव सचिव:–रंजीत यादव कोषाध्यक्ष:–अभियान मुर्मू * देवघर प्रखंड अध्यक्ष:–पंकज दास उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर पप्पू रवानी सचिव:–प्रदुमन रमानी कोषाध्यक्ष :–शशिकांत यादव
देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष :–विजय कुमार यादव उपाध्यक्ष:– निसार अंसारी, सुलेश कुमार दास, महेश्वर कुशवाहा सचिव:–चुनु लाल किस्कू कोषाध्यक्ष:– सुनील पुष्कर करो प्रखंड अध्यक्ष:– मुकेश रवानी उपाध्यक्ष खूबलाल किस्कू, युसूफ अंसारी ,विक्रम दास सचिव:– विशाल कुमार राय कोषाध्यक्ष : अभिषेक पाण्डेय मार्गोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष:– मकबूल फिदा उपाध्यक्ष :–महेश टुडू, शौकत अंसारी ,जावेद खान सचिव:–दिनेश प्रसाद यादव कोषाध्यक्ष :–इश्तियाक अंसारी पालोजोरी प्रखंड अध्यक्ष:–बालेंद्र मुर्मू उपाध्यक्ष:– परवेज खान, बबलू यादव, सैफुल अंसारी सचिव: सुरजीत मंडल कोषाध्यक्ष:–बालकिशोर मुर्मू सारठ प्रखंड अध्यक्ष:– संदीप कुमार दास उपाध्यक्ष:–अब्दुल कादिर अंसारी, हरीश सोरेन प्रमोद कॉल सचिव:–विक्की भोक्ता कोषाध्यक्ष:– गौतम मंडल *नगर मधुपुर अध्यक्ष:– धीरज यादव उपाध्यक्ष:–राहुल कुमार मंडल अमर हेंब्रम ,संजय रजवार सचिन:– जियाउल रहमान कोषाध्यक्ष :–राहुल जायसवाल *महानगर देवघर अध्यक्ष :–नितिन राउत उपाध्यक्ष:–विक्रम राठौर विकास कापरी, अक्षय यादव सचिन:– पिंटू सिंह कोषाध्यक्ष:– दयाल चंद्रवंशी आज के कार्यक्रम में उपस्थित झामुमो जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा , जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, जिला उपाध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा , तेजनारायण वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मनोज दास, केंद्रीय समिति सदस्य नंदकिशोर दास, राहुल सिंह , नगर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, वरिष्ठ नेता प्रकाश मंडल, इमरान अंसारी, देवेंद्र मुर्मू, श्री सिंह, प्रभाकर नरोने, राजीव यादव, शालिग्राम मंडल, अजय यादव, विनोद वर्मा, प्रहलाद दास, भागीरथ गोस्वामी, महेंद्र यादव, लखेश्वर मुर्मू, विपिन यादव, शाकिर अंसारी, सत्येंद्र हाजरा, अब्दुल रहीम, अल्ताफ हुसैन, रविंद्र मंडल, पंकज दास, विशाल राय ,धीरज यादव, अख्तर हुसैन मकबूल अंसारी, मोहम्मद शकीर , प्रकाश पाण्डेय, हरेंद्र मंडल, श्रीकांत यादव, राजीव यादव, केदार दास,बबलू दास, जसवंत सिंह, सागर तुरी, सिकन्दर राउत सैकड़ो के तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे
देवघर- शिक्षक दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
देवघर:
शिक्षक दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर ने क्लब अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षकों को सम्मानित करने का आयोजन किया गया, जो की पूरे भारत देश में 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन के मायने अवर्णनीय हैं यह दिन विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को सम्मान देने एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्लवी राधाकृष्णन के जन्मदिवस को याद करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन देश के विकास और समाज में शिक्षकों के योगदान के साथ ही अध्यापक पेशे की महानता उल्लेखित करने के लिए समर्पित है। गुरु शिष्य के बीच सम्मान एवं खुशी व्यक्त करने का यह महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है इस परंपरा को याद करते हुए इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर भी 5 सितंबर को शिक्षा एवं प्रशिक्षण ज्ञान के शिक्षकों को सम्मानित किया, जिसमें संत मेरी की प्रधानाध्यापक कृष्टिणा मुर्मू, बिहारीलाल सराफ स्कूल के धीरेंद्र भारती, हिरना प्राथमिक स्कूल की अर्चना कुमारी,कोरियासा स्कूल की अपराजिता कुमारी , सराफ स्कूल के डा विजय शंकर सभी शिक्षक को सम्मानित किया गया साथ ही किडविज' प्ले स्कूल 'में ' टीचर्स डे ,आयोजित कर सभी शिक्षा पेशे से जुड़ी क्लब की अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा, सचिव कंचन मूर्ति साह, उपाध्यक्ष ममता किरण संगीता कुमारी, नीलिमा सिन्हा आदि सदस्यों को अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा एवं क्लब सद्स्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सदस्यों सरिता अग्रवाल, बेबी रोमा, नमीता भगत, सुषमा रानी, अर्चना भगत,रंजना मुंद्रा, मिनी दास आदि का पूर्ण सहयोग रहा धन्यवाद मीडिया प्रभारी -बेबी रोमा
देवघर- केशरवानी समाज के द्वारा महर्षि कश्यप मुनि की पूजा अर्चना पूरी विधि विधान से की गई।
देवघर:
महर्षि कश्यप मुनि की जयंती समारोह बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के नेतृत्व में केसरवानी समाज के द्वारा  केसरवानी आश्रम श्यामगंज रोड देवघर में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सबसे पहले महर्षि कश्यप मुनि की पूजा पूरे विधि विधान से की गई सभा के संचालक लोक नाथ केशरी यजमान बने और पूरे विधि पूर्वक पूजा की पूजा में अनेक प्रसाद का भोग लगाया गया 56 भोग का प्रसाद भी लगाया गया पूजा के बाद जागरण का कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें भजन गायक संतोष केशरी ने सबसे पहले गणेश वंदना से शुरुआत की समाज के कलाकार गौरव केशरी रुद्रनाथ केशरी राजू केशरी ने अपनी अपनी प्रसुति दे कर सभी का मन मोह लिया उसके बाद पल्लवी झा द्वारा एक से एक भजन गाया गया जिसमें महिलाएं बड़े छोटे सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ॐ मिश्रा ने भी भजन गा कर सभी को खूब झुमाया ढोल पर अमित ने भी लोगो को खूब झुमाया उनका साथ राम बिहारी मुकेश कुमार और उनके सहयोगियों ने पूरा दिया कार्यक्रम में वैश्य सभा महिला सभा तरूण सभा सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया केसरवानी समाज के अध्यक्ष दीपक केशरी महामंत्री रितेश केशरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केशरी लोक नाथ केशरी अनिल केशरी अजित केशरी गौरी शंकर केशरी डोली केशरी विक्रम केशरी मनीष केशरी राजकुमार केशरी राजू केशरी बंधा रूपेश केशरी मुकेश केशरी राजू केशरी नित्यानंद केशरी सुभाष केशरी मनोज केशरी आतिश केशरी राजीव केशरी मनी केशरी पिंटू केशरी अमित केशरी संतोष केशरी बासुकी केशरी महिला सभा नीतू केशरी सोनी केशरी श्वेता केशरी ज्योति केशरी पूजा केशरी आशा देवी उर्मिला देवी पूरी टीम तरुण सभा सोनू केशरी राहुल केशरी गौरव केशरी पूरी टीम गजेंद्र केशरी मणिशंकर केशरी हनुमान केशरी राजकुमार केशरी मदन केशरी दिलीप केशरी डॉ हर्ष केशरी संतोष केशरी चंदू केशरी छोटू केशरी इत्यादि सैकड़ों समाज के महिलाएं पुरुष कार्यक्रम में मौजूद थे।
देवघर- के समाजसेवी सुनील खवाड़े ने मल्हारा हाई स्कूल के करीब 350 बच्चों के संग देखा जादूगर सिकंदर का जादू।
देवघर: जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने भारत के पुराने खेल जादू की संस्कृति को बचाने के लिए एक अहम पहल किया।और 4 शो को पूरा खेल संघ,विभिन्न सेवा संस्थान के सदस्यों और मल्हारा माहेशमारा हाइ स्कूल के बच्चों के लिए बुक कर लिया है जिसके तहत मंगलवार को मल्हारा ,सोमवार को माहेशमारा हाइ स्कूल के बच्चे और मंगलवार को खेल संघ के बच्चों और सदस्यों के लिए बुक किया गया है ।। डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि संस्कृति को बचाना हर भारतीय का फर्ज होना चाहिए।।इस लिए सभी को देखना चाहिए और टिकट खरीद कर देखना चाहिए।। डॉ सुनील खवाड़े ने बच्चों के साथ पूरा जादू का खेल को देखा इस दौरान बच्चों ने जादूगर सिकंदर के एक से बढ़ कर एक जादू के खेल का आनंद उठाया डॉक्टर सुनील खवाड़े द्वार बच्चों के लिए जलपान का भी व्यवस्था किया गया था।।इस दौरान देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा,नवीन शर्मा,दीपक दुबे,टिंकू खवाड़े,रोहित,ब्रह्मदेव,सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।।
देवघर- ऊपर बिलासी पूजा समिति का कार्यालय का हुआ उद्घाटन, संथाल परगना में सबसे भव्य और अनोखा होगा पंडाल : सुनील खवाड़े।
देवघर: ऊपर बिलासी पूजा समिति (रजिस्टर्ड ) का कार्यालय का उद्घाटन समिति के मुख्य संरक्षक सुनील खवाड़े ने फीता काट कर किया , उद्घाटन के बाद समिति के सदस्यों की बैठक हुई, बैठक के बाद खवाड़े से जानकारी दी पिछले वर्ष के भांति इस बार भी समिति भव्य पूजा करने जा रही है और कुछ अलग पंडाल देखने को मिलेगा इस बार पंडाल का स्वरूप राजस्थान का राजदरबार बनेगा। जिसमें हाथी ,घोड़ा , पालकी और बहुत कुछ होने वाला है *पूजा समिति की कुल बजट लगभग 1 करोड़ 18 लाख का है* 4 पूजा को पंडाल का उद्घाटन होगा वही रोजाना प्रसाद का वितरण पंडाल से किया जाएगा। यहां सुरक्षा की व्यवस्था में 28 गार्ड और चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी लगा रहेगा। बच्चों के लिए झूला इत्यादि और पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था रहेगा , सेल्फी जोन भी निर्धारित रहेगा जहां पंडाल का वीडियो फोटो कर सकेंगे, वही बुजुर्गों के बैठने के लिए लाउंज बनाया जाएगा जगह जगह बड़े बड़े स्क्रीन लगाए जायेंगे ताकि श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। वही विसर्जन 3 अक्टूबर धूम धाम से किया जाएगा , उद्घाटन के दौरान रामेश्वर चक्रवर्ती, आजाद पाठक, अमियांशु दत्त द्वारी, शेष नाथ झा, प्रेमनाथ खवाड़े, मुकेश टोनी , अर्णव बोस, बाबन चक्रवर्ती, मनोज खवाड़े, राजू झा, अनुज चंदन, कौशल सिंह, गौरव, अमित जजवाड़े, बिट्टू, नवीन शर्मा, आशीष झा , प्रकाश भारद्वाज, उमेश मिश्रा , संतोष कुमार, राजकुमार, मन्नू , बापी इत्यादि मौजूद थे। मुख्य संरक्षक : डॉ सुनील खवाड़े संरक्षक : कालीनाथ खवाड़े, रामेश्वर चक्रवर्ती अध्यक्ष : संजयानन्द झा महासचिव : अपूर्वा नंद झा कोषाध्यक्ष : शेष नाथ झा एवं मुकेश टोनी मुख्य पुजारी : अमियांशु दत्त द्वारी
देवघर- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा यादव का परिसदन में स्वागत किया।
देवघर: में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्य समिति बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा यादव देवघर  परिसदन पहुंची। जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत करने में भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज सिंह भदोरिया, पप्पू यादव, विजया सिंह, संध्या कुमारी, मदन यादव, आदि मौके पर उपस्थित थे।
देवघर- भारतीय जनता पार्टी ने आज राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
देवघर: आज 31 अगस्त 2025 को भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में राहुल गांधी के बिहार यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने विरोध में देवघर स्थानीय शिवलोक परिसर से बाबू वीर कुंवर सिंह चौक तक सैकड़ों की संख्या कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश प्रदर्शन करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका गया । जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश के संवैधानिक पद पर रहकर राहुल गांधी के मंच से उनके ही कार्यकर्ता के द्वारा असंवैधानिक रुप से मां को गाली निम्न स्तरीय शब्दों का प्रयोग कर देश को शर्मशार कर दिया है ।
राहुल गांधी का कोई प्रतिक्रिया नहीं देना उसकी सहमति दर्शाता है। राहुल गांधी तो विक्षप्त है ही साथ-साथ उनके कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता विक्षिप्त हो चुके हैं मानसिक संतुलन खो चुके हैं। कांग्रेस का जन आधार खत्म हो चुका है इन लोगों के साथ एक झारखंड के एक मंत्री भी विक्षिप्त हो चुके हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं। इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण दास , जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ,संतोष उपाध्याय ,जिला उपाध्यक्ष प्रो डॉ राजीव रंजन सिंह,रवि तिवारी, कन्हैया झा , विशाखा सिंह ,रीता चौरसिया विजया सिंह , दिवाकर गुप्ता , नवलकिशोर राय आशीष दुबे ,पंकज भदौरिया , सोना धारी झा संतोष पासवान ,दिलीप यादव मोहन कुमार विश्वनाथ रवानी ,उमा शंकर प्रजापति, सरिता बरनवाल ,मंजू पासवान ,विनीता पासवान , धनंजय खवाड़े , अनिरुद्ध झा ,जय प्रकाश सिंह अमृत मिश्रा विकास कुमार, भूषण सोनी बलवीर राय आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।
देवघर-गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।
देवघर: गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया जो कि महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में देवघर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े एवं विशिष्ट अतिथि डीएसए के सचिव आशीष झा,देवघर ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, चेस संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश भारद्वाज मौजूद थे।प्रार्थना सभा में मेजर ध्यानचंद के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के विजेता रहे विद्यालय के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर आगंतुक अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य बलराम कुमार झा ने महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि यह दिवस उनके सम्मान में उनकी जयंती पर मनाया जाता है जीवन में खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होनें कहा कि खेलों में भाग लेने वाला व्यक्ति जोशीला, ताजा और खुद को ऊर्जावान महसूस करता है, इसलिए विद्यार्थी को खेल के लिए भी पर्याप्त समय देना चाहिए। उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि खेल जीवन में सच्चाई और सहयोग की भावना को बलवती करता है। मुख्य अतिथि सुनील खवाड़े ने बच्चों को ध्यानचंद के बारे में बताया और कहा कि डीएवी भंडारकोला खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहा है। विद्यालय का अनुशासन काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि आगामी देवघर ओलंपिक के लिए बच्चे तैयार रहें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर- आईएएस अकादमी (दीया) में स्व. फुलमनी देव्या स्कॉलरशिप : डॉ. सुनील
देवघर: आईएएस अकादमी (दिया) के दूसरे वर्षगांठ पर गुरुवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में सफल छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन देवघर के प्रख्यात समाजसेवी सह जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों की मेहनत, अनुशासन व सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है। यह सम्मान समारोह न केवल विद्यार्थियों को प्रेरणा देगा बल्कि अन्य अभ्यर्थियों को भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करेगा। मुख्य अतिथि डॉ. खवाड़े ने कहा कि संस्थान हर वर्ष एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम आयोजित करे, जिसमें सफल, योग्य और जरूरतमंद 5 विद्यार्थियों के संपूर्ण खर्च वहन करने की घोषणा की। उन्होंने अपनी मां स्व. फुलमनी देव्या के नाम पर स्कॉलरशिप की घोषणा की। वहीं संस्थान के अकादमिक निदेशक विख्यात शिक्षाविद नीरज नचिकेता ने संस्थान की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों ने इस वर्ष जेपीएससी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर सफल विद्यार्थियों को शॉल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को सम्मानित करना था जिन्होंने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। मौके पर डॉ. अंजनी शर्मा, प्रो. पीके सिंह, डॉ. अशोक कुमार, रामकृष्ण सहित सैकड़ों छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।