सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने समाज सेवी रामखेलावन गुप्ता के परिवार से की मुलाकात
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।संगम नगरी प्रयागराज के सांसद उज्ज्वल रमण सिंह का शनिवार को शंकरगढ़ क्षेत्र में आगमन हुआ।सांसद शंकरगढ़ निवासी वरिष्ठ समाजसेवी रामखेलावन गुप्ता की धर्मपत्नी स्वर्गीय सुशीला देवी के निधन पर आयोजित शांति भोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।सांसद ने स्व.सुशीला देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा क्षेत्र गुप्ता परिवार के साथ खड़ा है।
सांसद का यह आगमन केवल संवेदना प्रकट करने तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि यह स्थानीय जनमानस से जुड़ाव और आत्मीयता का भी प्रतीक बना। क्षेत्र के सैकड़ों लोग इस दौरान मौजूद रहे।सांसद ने उपस्थित ग्रामीणो समाजसेवियों और कार्यकर्ताओ से भी भेंट की और उनकी समस्याओं तथा भावनाओं को सुना।शांति भोज कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने सांसद का स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास व सामाजिक सहयोग को लेकर अपनी बात रखी।सांसद ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे।






Sep 07 2025, 11:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k