पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए जमीयत उलमा-ए-हिंद, जिला मुजफ्फरनगर ने एक लाख की राहत सामग्री भेजने का किया ऐलान
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। जमीयत उलमा-ए-हिंद की जिला इकाई जनपद मुजफ्फरनगर ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए एक लाख की राहत सामग्री और सहायता पहुँचाने का महत्वपूर्ण ऐलान किया है। जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद हमेशा से हर मुश्किल घड़ी में मुल्क के मजलूमों और पीड़ित इंसानों के साथ खड़ी रही है। आज जब पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही हुई है, हजारों परिवार बेघर हो गए हैं तथा पशुओं की मृत्यू हो गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में खाद्य सामग्री व अन्य ज़रूरी सामान की कमी हो गई है, तो ऐसे समय में हमारा फर्ज़ है कि हम उनका सहारा बनें।
मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने बताया कि जिला जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से राहत सामग्री एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें अनाज, दाल, आटा, चावल, पीने का पानी, दवाइयाँ, कपड़े और अन्य ज़रूरी सामान शामिल है। यह राहत सामग्री बहुत जल्द पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँचाई जाएगी। इस दौरान मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने सभी जिम्मेदारों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से खास अपील की है कि वे इस मुहिम में आगे आएँ और अपनी हैसियत के मुताबिक राहत सामग्री व आर्थिक सहयोग दें। उन्होंने कहा “आज पंजाब के बाढ़ पीड़ित हमारे भाई बहन बहुत परेशान हैं। इंसानियत का तक़ाज़ा है कि हम उनके दर्द को अपना दर्द समझें और हर संभव मदद करें। आप सब से गुज़ारिश है कि ज्यादा से ज्यादा राहत सामग्री और आर्थिक सहयोग जमा कराकर इस नेक काम में शरीक हों।
मौलाना ने कहा कि इस तरह की इंसानी मदद से समाज में भाईचारे और हमदर्दी की मिसाल कायम होती है और यही जमीयत उलमा-ए-हिंद का मकसद है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला मुजफ्फरनगर के लोग हमेशा की तरह इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और पंजाब के पीड़ित भाइयों तक राहत पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से मदद करने की मांग की ओर कहा सरकार राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाये। इस दौरान जिला महासचिव मौलाना अब्दुल खालिक क़ासमी,वरिष्ट जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मौ0आसिफ कुरैशी व मौलाना सुहैल अख्तर रहीमी आदि मौजूद रहे।
Sep 05 2025, 18:10