रांची के रिनपास ने पूरे किए 100 साल: सीएम हेमंत सोरेन ने किया डिजिटल अकादमी और टेली मेंटल हेल्थ सेवा का शुभारंभ
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलाइड साइंस (RIMS) के 100 साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने रिनपास की टेली मेंटल हेल्थ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा और डिजिटल अकादमी का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस गौरवशाली अवसर पर रिनपास से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और संस्थान को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।
![]()
![]()
"मानसिक समस्याओं के इलाज में आधुनिक तकनीकों का हो इस्तेमाल"
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में मानसिक अवसाद बढ़ रहा है, ऐसे में रिनपास जैसे संस्थानों की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रिनपास में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत करेगी और मरीजों को अत्याधुनिक इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने विशेष रूप से मनोरोगियों के इलाज में आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर चिंता जताई कि कई बार परिजन अपने मानसिक रूप से बीमार सदस्यों को यहां छोड़कर चले जाते हैं और वापस लेने नहीं आते, जबकि कुछ लोग उन्हें घरों में ही "कैद" करके रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होगी, जिससे मानसिक रूप से बीमार मरीजों तक हमारी सेवाएं आसानी से पहुंच सकें।
![]()
"रिनपास की नींव रखने वाले दूरदर्शी थे"
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1925 में जब रिनपास की स्थापना हुई थी, तब मनोचिकित्सा के क्षेत्र में इसकी जरूरत को समझना दूरदर्शिता का प्रमाण था। उन्होंने कहा, "जिसने भी 100 साल पहले इसकी नींव रखी होगी, वे काफी दूरदर्शी होंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि इस संस्थान की सेवा भावना को अनवरत जारी रखा जाएगा।
समारोह के मुख्य आकर्षण
रिनपास पर आधारित एक पोस्टल स्टैम्प जारी किया गया।
रिनपास की एक स्मारिका और चार पुस्तकों का विमोचन हुआ।
कई सेवानिवृत्त निदेशकों और फैकल्टी सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
![]()
इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, विधायक श्री राजेश कच्छप, श्री सुरेश कुमार बैठा और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Sep 04 2025, 19:58