धनघटा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे,संत कबीरनगर।जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दूबे की गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 428/2025 धारा 74/352/351(3) बीएनएस व 9M/6 पाक्सो एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता राजाराम पुत्र रामनरायन निवासी फूलुई थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को धनघटा चौराहे से आज 04.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादिनी द्वारा 03.09.2025 को थाना धनघटा पर वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ अभियुक्त उपरोक्त द्वारा दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए, त्वरित कार्यवाही करते हुए आज 04.09.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 आशुतोष मणि त्रिपाठी, का0 जितेन्द्र यादव ।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय की गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 804/2025 धारा 65(2)/127(2)/351(3) बीएनएस व 5M/6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता राजू पुत्र निन्कू प्रसाद निवासी महादेवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को सूर्यनारायण इण्टर कालेज के पास से आज दिनाँक 03.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादिनी द्वारा दिनांक 02.09.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ अभियुक्त उपरोक्त द्वारा दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए, त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 03.09.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- नि0 अपराध श्री विनोद कुमार राय, का0 रंजन कुमार राजभर, का0 विशाल कुमार सिंह ।

सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

रमेश दूबे

सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल ने दिल्ली की माननीय मुख्यमत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच व्यापार, सामाजिक विकास तथा जनकल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

बैठक के दौरान श्री अग्रवाल ने समूह में वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल के नेतृत्व में अपनाई गई नई तकनीकों एवं औद्योगिक प्रगतियों की जानकारी भी साझा की।

माननीय मुख्यमंत्री ने सुपीरियर ग्रुप की उल्लेखनीय प्रगति की सराहना करते हुए श्री अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा की तथा समूह के सतत विकास और राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में इसके योगदान हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

उपरोक्त जानकारी समूह के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड डॉ. सुनील कुमार मिश्रा द्वारा साझा की गई।

विधायक गणेश चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, मलेशिया में मृत युवक का शव देश लाने का किया आग्रह

 

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा विधानसभा के क्षेत्र के शिवबखरी निवासी स्व. सुरेंद्र शर्मा का दुर्भाग्यवश मलेशिया में निधन हो गया। परिजनों की पीड़ा को देखते हुए विधायक ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर पार्थिव शरीर को भारत लाने का आग्रह किया।

सरकार की तत्परता से आज देर शाम तक स्व. शर्मा का पार्थिव शरीर भारत पहुंच जाएगा। विधायक ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की है।

समाज सेवी प्रदीप सिंह सिसोदिया का नशाखोरी के विरुद्ध जनांदोलन का आगाज

रमेश दूबे, संत कबीरनगर।अवैध ड्रग मुक्त जनपद जनपद संत कबीर नगर के विकास खण्ड सांथा में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें उपस्थित लोगों ने अपने अपने अपने विचार रखें।वक्ताओं ने मुख्य रूप से स्कूली बच्चों, बच्चियों और समाज के सभी वर्गों के युवाओं के नशे की जाल में फंसने पर चिंता व्यक्त किया और आभार व्यक्त किया प्रदीप सिसोदिया का जिन्होंने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे समाज का भला होगा।

प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि समाज में युवाओं को अवैध ड्रग कारोबारियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है,आज कल होटलों,रेस्टोरेंटों, स्कूलों, कॉलेजों के बाहर नशा का अवैध व्यापार हो रहा है,गांवों के छोटे छोटे दुकानों और बच्चों को हैंडलरों के माध्यम से ड्रग बेचा जा रहा है, इन सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एक गोपनीय संगठन तैयार कर प्रशासनिक सामंजस्य और सामाजिक निन्दा द्वारा इससे समाज को मुक्ति दिलाया जाए,

मुख्य रूप से राजेश सिंह,विपिन कुमार मेहदूपार, वीरेंद्र पाण्डेय साथा, मोo शकील प्रधान साथा, जटाशंकर पाण्डेय अमरगढ़, हफीजुर्रहमान खान अध्यापक सवरी, राम दीन कर्मा,महमूद आलम धरसिंहवा, पंकज कपूर खेसरहा, सर्वजीत मीरामूर, अनूप कुमार राय प्रधान जसवल, सुभाँशधर द्विवेदी प्रधान नाकही,अतीक अंसारी प्रधान बेलवा मिश्र, इलियास अहमद, मोo शाहिद रजा, प्रभाकर राव बौर व्यास, धर्मेंद्र सिंह चौरही,अबरार अहमद प्रधान लेडवा श्रीपाल,वलीउल्ला अमथरी,

सुपीरियर ग्रुप आॅफ इंडस्ट्रीज की यूनिट सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर में भव्य गणेश पूजन का आयोजन

रमेश दूबे

नागपुर/संतकबीरनगर । सुपीरियर ग्रुप आॅफ इंडस्ट्रीज की यूनिट सुपीरियर ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भव्य गणेश पूजन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व समूह के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के मार्गदर्शन में किया गया।

इस विशेष अवसर पर कंपनी के सीएचआरओ एवं कॉपोर्रेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार की उपस्थिति रही। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी को चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में ग्रुप और आगे ले जाने और नैतिकता,के साथ कार्य को सम्पादन का आवाहन किया।इसके साथ ही उन्होंने गणेश उत्सव को न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बताया, बल्कि इसे कर्मचारियों के बीच आपसी समर्पण, सकारात्मक ऊर्जा और संगठनात्मक संस्कृति को मजबूत करने का एक अवसर भी कहा।

पूजन कार्यक्रम की तैयारियाँ प्लांट एचआर हेड मनीष एवं उनकी टीम द्वारा की गईं। गणेश मूर्ति की स्थापना विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई। मंत्रों की गूंज और भक्तिमय वातावरण ने पूरे परिसर को दिव्य और उत्साहपूर्ण बना दिया।

इस अवसर पर यूनिट के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान गणेश की आराधना की तथा सुख-समृद्धि और निरंतर प्रगति की मंगलकामना की।

कार्यक्रम के अंत में सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी ने सहभागिता की। इस आयोजन ने न केवल आध्यात्मिक वातावरण का सृजन किया बल्कि संगठन में कार्यरत सभी सदस्यों के बीच एकता, सामूहिकता और सहयोग की भावना को और भी सशक्त किया।

धनघटा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 560 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जयप्रकाश दूबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान अभियुक्त संजय पाठक पुत्र स्व0 रामाज्ञा पाठक निवासी नन्हिया नायक (मिश्रपूरवा) थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को आज दिनाँक 27.08.2025 को पैतइनी देवी मंदिर के पास से कुल 560 ग्राम अवैध गाँजा के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. संजय पाठक पुत्र स्व0 रामाज्ञा पाठक निवासी नन्हिया नायक (मिश्रपूरवा) थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0स0 416/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी- कुल 560 ग्राम अवैध गाँजा ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल- उ0नि0 श्री अनिल कुमार राय, हे0का0 मोहन कुमार, का0 सत्यम सिंह, का0 मुन्नेलाल गुप्ता, का0 अरविन्द शर्मा ।

दोस्ती को किया दागदार पैसे की लेनदेन में आयुष सिंह की हुई थी हत्या आरोपी गिरफ्तार

रमेश दूबे

संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 19.08.2025 को हत्या की घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण नाम पता 01. शिवम पासवान पुत्र प्रेमचंद निवासी खमरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 02. आदर्श शुक्ला पुत्र हरिप्रसाद शुक्ला निवासी मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती व 03. सिद्धार्थ सिंह पुत्र विवेकानंद सिंह निवासी अभयपुरा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को काला गेट मगहर कबीर चौरा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अदद महिन्द्रा थार(रजि0नं0 यू0पी0 58 ए0के0 9111) व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया ।

घटना का विवरणः- दिनांक 19.08.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर वादी श्री रविप्रकाश सिंह पुत्र स्व० राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पटखौली वार्ड न0 8 थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 18.08.2025 समय रात्रि लगभग 9.00 से 9.30 के बीच हमारे मोबाइल पर फोन आता है कि हमारे भतिजे आयुष सिंह (संगम) पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी बड़ी पटखौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को किसी ने गोली मार दी । सूचना पर हम जिला अस्पताल खलीलाबाद गये जहाँ मेरे भतिजे को मृत घोषित कर दिया गया । उक्त प्रर्थाना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 755/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

01. शिवम पासवान पुत्र प्रेमचंद निवासी खमरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

02. आदर्श शुक्ला पुत्र हरिप्रसाद शुक्ला निवासी मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।

03. सिद्धार्थ सिंह पुत्र विवेकानंद सिंह निवासी अभयपुरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया कि पैसों के लेन देन हेतु हम लोग राज ग्लोबल अकैडमिक गोरखपुर बस्ती हाईवे के पास महिन्द्रा थार गाड़ी में बैठे थे इसी दौरान पैसों को लेकर विवाद होने लगा तभी आदर्श शुक्ला द्वारा पिस्टल से आयुष सिंह को गोली मार दी गई । जिसके उपरान्त हम लोगों द्वारा थार गाड़ी से ही आयुष सिंह को जिला अस्पताल ले गए जहाँ उनको एडमिट कराकर हम लोग भाग गए ।

बरामदगी का विवरणः-

01. 01 अदद पिस्टल.32 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर ।

02. 01 अदद महिन्द्रा थार (रजि0नं0 यू0पी0 58 ए0के0 9111) ।

03. 03 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय, व0उ0नि0 श्री राजेश दूबे, उ0नि0 श्री संजय यादव, उ0नि0 श्री अशोक दूबे, हे0का0 पप्पू सिंह, का0 विशाल सिंह ।

कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 10 गुण्डा एक्ट में जिलाबदर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे, संत कबीर नगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 10 गुण्डा एक्ट में वांछित व जिलाबदर घोषित किए गये।

अभियुक्त नाम पता प्रद्युम्न पुत्र पारसनाथ निवासी गौसपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को जनपदीय सीमा के अन्तर्गत घोरखल गैस गोदाम के पास से जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । उक्त गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 752/2025 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्ड नियत्रंण अधिनियम 1970 पंजीकृत किया गया ।

विदित हो कि उक्त अभियुक्त को जिला प्रशासन द्वारा छः माह की अवधि के लिए जनपद सन्तकबीरनगर से जिलाबदर का आदेश दिया गया था । अभियुक्त को इस आदेश का तामिला भी आदेशोपरान्त करवा दिया गया था, उसके उपरान्त भी अभियुक्त जनपद की सीमा में लुक छिप कर निवास कर रहा था ।

जिलाबदर आदेश के उल्लंघन के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को आज 18.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-

01.मु0अ0सं0 188/2021 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

02. मु0अ0सं0 799/21 धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 ललितकान्त यादव, का0 बलराम यादव ।

एम एन पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

रमेश दूबे

एमडी शोऐब अहमद नदवी ने झंडा रोहण करते हुए कार्यक्रम का किया आगाज

M N पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी के छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति करते हुए सभी अतिथियों का मोहा मन

संतकबीरनगर।M N पब्लिक स्कूल सोनौरा

गौसी में आज 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों और शिक्षक शिक्षकों का मनमोहन लिया कार्यक्रम की शुरुआत झंडा रोहण अभियान के साथ शुरू हुआ विद्यालय के एमडी शोऐब अहमद नदवी ने झंडारोहण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम प्रबंध निदेशेक सईद अहमद अपने सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार में बैज लगाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी लोगों का मन मोह लिया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति की जिसके बाद विद्यालय के एमडी ने छात्र-छात्राओं को नगदी पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इसरार अहमद,सालिम हासमी,सईद अहमद,खालिद हुसैन, अफकार अहमद,हबीबुर्रहमान,राम फूल,रमेश कुमार,महेंद्र कुमार,शैलेंद्र पांडेय,पीयूष तिवारी,संतोष सोनी,मीना मौर्या,सीमा खानम,आसिया,इरम खान,साबेरा खातून,जैनब खातून,रुखसार जिया,नगमा शहजादी,सायबा जिया,बरीरा खातून,आदि लोग मौजूद रहे।