ओबरा में सवारियों से भरा ऑटो ट्रक से टकराया, दो की मौत, पाँच घायल
ओबरा. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ में ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी गांव के समीप सवारियों से भरा ऑटो ट्रक से टकरा गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पाच लोग घायल हो गये. मृतकों में जम्होर थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव निवासी 33 वर्षीय ऑटो चालक व जयकिशोर यादव के पुत्र नागेंद्र यादव व नगर थाना क्षेत्र के निवासी 25 वर्षीय वसीम शौकत अली शामिल है.
घायलों में औरंगाबाद निवासी 25 वर्षीय मो सुफियान, नगर थाना कागजी मुहल्ला निवासी मेराजुद्दीन, 22 वर्षीय रसीदा खातून शामिल है, जिसका इलाज किया जा रहा है. घटना बुधवार की अहले सुबह की बतायी जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार व अंकित कुमार दल बल के साथ पहुंचे और सभी घायलों को पुलिस गाड़ी से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.
हालांकि, सभी घायलों की स्थिति गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना से संबंधित जानकारी के अनुसार सभी घायल पटना से परीक्षा देकर विंगर से दाउदनगर पहुंचे थे. वहां से किराये पर ऑटो लेकर औरंगाबाद जा रहे थे. सदीपुर डिहरी गांव के समीप औरंगाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक से ऑटो की टक्कर हो गयी. इस घटना में ऑटो सवार सभी पांच लोग घायल हो गये, जिनमें दो की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस संदर्भ मे आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इधर, पुलिस मुख्यालय द्वारा बताया गया है कि ऑटो चालक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत वाराणसी ले जाने के क्रम में हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया गया है. एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Sep 03 2025, 20:43