देवघर- ऊपर बिलासी पूजा समिति का कार्यालय का हुआ उद्घाटन, संथाल परगना में सबसे भव्य और अनोखा होगा पंडाल : सुनील खवाड़े।
देवघर:
ऊपर बिलासी पूजा समिति (रजिस्टर्ड ) का कार्यालय का उद्घाटन समिति के मुख्य संरक्षक सुनील खवाड़े ने फीता काट कर किया , उद्घाटन के बाद समिति के सदस्यों की बैठक हुई, बैठक के बाद खवाड़े से जानकारी दी पिछले वर्ष के भांति इस बार भी समिति भव्य पूजा करने जा रही है और कुछ अलग पंडाल देखने को मिलेगा इस बार पंडाल का स्वरूप राजस्थान का राजदरबार बनेगा। जिसमें हाथी ,घोड़ा , पालकी और बहुत कुछ होने वाला है *पूजा समिति की कुल बजट लगभग 1 करोड़ 18 लाख का है* 4 पूजा को पंडाल का उद्घाटन होगा वही रोजाना प्रसाद का वितरण पंडाल से किया जाएगा।
यहां सुरक्षा की व्यवस्था में 28 गार्ड और चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी लगा रहेगा। बच्चों के लिए झूला इत्यादि और पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था रहेगा , सेल्फी जोन भी निर्धारित रहेगा जहां पंडाल का वीडियो फोटो कर सकेंगे, वही बुजुर्गों के बैठने के लिए लाउंज बनाया जाएगा जगह जगह बड़े बड़े स्क्रीन लगाए जायेंगे ताकि श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।
वही विसर्जन 3 अक्टूबर धूम धाम से किया जाएगा , उद्घाटन के दौरान रामेश्वर चक्रवर्ती, आजाद पाठक, अमियांशु दत्त द्वारी, शेष नाथ झा, प्रेमनाथ खवाड़े, मुकेश टोनी , अर्णव बोस, बाबन चक्रवर्ती, मनोज खवाड़े, राजू झा, अनुज चंदन, कौशल सिंह, गौरव,
अमित जजवाड़े, बिट्टू, नवीन शर्मा, आशीष झा , प्रकाश भारद्वाज, उमेश मिश्रा , संतोष कुमार, राजकुमार, मन्नू , बापी इत्यादि मौजूद थे। मुख्य संरक्षक : डॉ सुनील खवाड़े संरक्षक : कालीनाथ खवाड़े, रामेश्वर चक्रवर्ती अध्यक्ष : संजयानन्द झा महासचिव : अपूर्वा नंद झा कोषाध्यक्ष : शेष नाथ झा एवं मुकेश टोनी मुख्य पुजारी : अमियांशु दत्त द्वारी
Sep 01 2025, 23:39