झारखंड में 15वें वित्त आयोग की स्वास्थ्य मद की राशि खर्च करने पर जोर, मुख्य सचिव ने 15 अक्टूबर तक लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश
रांची: झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे 15वें वित्त आयोग की स्वास्थ्य मद में आवंटित 50 प्रतिशत राशि को 15 अक्टूबर तक हर हाल में खर्च करें। यह निर्देश सोमवार को 15वें वित्त आयोग की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिया गया।
![]()
मुख्य सचिव ने बताया कि केंद्र से 1020.27 करोड़ रुपये की बकाया राशि प्राप्त करने के लिए 50 प्रतिशत राशि खर्च करना जरूरी है। उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि वे मिशन मोड में काम करें और इसके लिए एक कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों के भवन बन चुके हैं, वहां आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत बहाल की जाएं, ताकि आम जनता को इनका लाभ मिल सके।
स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील करने पर जोर
श्रीमती तिवारी ने कहा कि अपने राज्य दौरे के दौरान उन्होंने देखा है कि कई स्वास्थ्य केंद्रों के भवन तो बन गए हैं, लेकिन वे अभी तक क्रियाशील नहीं हैं। उन्होंने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे मुख्यालय से जरूरी उपकरण और सुविधाएं प्राप्त कर इन केंद्रों को तुरंत चालू करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण पूरा हो चुका है, उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाए और डेटा को अपडेट किया जाए।
948 पंचायतों में बनेंगे स्वास्थ्य उप केंद्र
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की राशि से राज्य में 1344.08 करोड़ रुपये की लागत से एचएससी, पीएचसी, सीएचसी, बीपीएचयू, यूएएएम और पीएम अभीम जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने उपायुक्तों को निर्माण के लिए भूमि चयन में अंचलाधिकारियों का सहयोग लेने का निर्देश दिया।
श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का केवाईसी कराने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य में 168 नए स्वास्थ्य केंद्र बनाने की योजना है, जिनमें से कई सुदूर ग्रामीण और आदिम जनजाति क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, 948 पंचायतों में भी स्वास्थ्य उप केंद्र स्थापित किए जाएंगे। उपायुक्तों को 15 दिनों के भीतर इन केंद्रों के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।
Sep 01 2025, 18:59