समाज सेवी प्रदीप सिंह सिसोदिया का नशाखोरी के विरुद्ध जनांदोलन का आगाज
रमेश दूबे, संत कबीरनगर।अवैध ड्रग मुक्त जनपद जनपद संत कबीर नगर के विकास खण्ड सांथा में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें उपस्थित लोगों ने अपने अपने अपने विचार रखें।वक्ताओं ने मुख्य रूप से स्कूली बच्चों, बच्चियों और समाज के सभी वर्गों के युवाओं के नशे की जाल में फंसने पर चिंता व्यक्त किया और आभार व्यक्त किया प्रदीप सिसोदिया का जिन्होंने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे समाज का भला होगा।
प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि समाज में युवाओं को अवैध ड्रग कारोबारियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है,आज कल होटलों,रेस्टोरेंटों, स्कूलों, कॉलेजों के बाहर नशा का अवैध व्यापार हो रहा है,गांवों के छोटे छोटे दुकानों और बच्चों को हैंडलरों के माध्यम से ड्रग बेचा जा रहा है, इन सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एक गोपनीय संगठन तैयार कर प्रशासनिक सामंजस्य और सामाजिक निन्दा द्वारा इससे समाज को मुक्ति दिलाया जाए,
मुख्य रूप से राजेश सिंह,विपिन कुमार मेहदूपार, वीरेंद्र पाण्डेय साथा, मोo शकील प्रधान साथा, जटाशंकर पाण्डेय अमरगढ़, हफीजुर्रहमान खान अध्यापक सवरी, राम दीन कर्मा,महमूद आलम धरसिंहवा, पंकज कपूर खेसरहा, सर्वजीत मीरामूर, अनूप कुमार राय प्रधान जसवल, सुभाँशधर द्विवेदी प्रधान नाकही,अतीक अंसारी प्रधान बेलवा मिश्र, इलियास अहमद, मोo शाहिद रजा, प्रभाकर राव बौर व्यास, धर्मेंद्र सिंह चौरही,अबरार अहमद प्रधान लेडवा श्रीपाल,वलीउल्ला अमथरी,
Sep 01 2025, 16:50