प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में युवा मोर्चा का गया में प्रदर्शन
गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता पर कांग्रेस नेता द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) गया (पूर्वी) के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इस घटना के विरोध में कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर काला पट्टी बांधकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंका।
![]()
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमर शेखर ने कहा कि कांग्रेस नेता का यह बयान भारतीय राजनीति के गिरते स्तर का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास मुद्दों का अभाव है और इसलिए वह व्यक्तिगत हमलों की राजनीति पर उतर आई है। अमर शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान पूरे देश का अपमान है और जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।
कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
इस विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो के जिला महामंत्री आदित्य वर्धन, सागर सचदेवा, आशीष पाठक और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से इस बयान के लिए तुरंत माफी मांगने की मांग की। भाजयुमो ने चेतावनी दी है कि यदि माफी नहीं मांगी जाती है, तो देश भर में विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।
युवा मोर्चा ने जनता से भी इस तरह की अमर्यादित राजनीति का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने की अपील की है ताकि राष्ट्र की गरिमा बनी रहे।








Aug 31 2025, 11:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.5k