वियतनाम में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुबोध कुमार को मिला होमियो लीजेंड अवॉर्ड
![]()
गयाजी: जिले के वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के सुप्रसिद्ध किसान हेमियो क्लिनिक के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. सुबोध कुमार को
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होमियो लीजेंड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें 22 अगस्त 2025 को वियतनाम इंटरनेशनल होम्योपैथिक समिट में प्रदान किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वेल्सन होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसमें कई देशों के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक, शोधकर्ता शामिल हुए थे।
बताते चले कि डॉ.सुबोध कुमार को यह सम्मान उनके दीर्घकालिक समर्पण, चिकित्सा के प्रति प्रतिबद्धता और गंभीर रोगों के प्रभावशाली होम्योपैथिक उपचार में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया गया है। वे वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सुलभ और प्रभावी होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा प्रदान कर रहे हैं। डॉ॰ सुबोध कुमार ने पथरी ,गठिया, सायटिका, त्वचा, किडनी, महिला बांझपन, बबासीर, मूत्र रोग, बच्चों के जटिल रोगों के सफल उपचार से चिकित्सा क्षेत्र में खास पहचान बनाई है। इस सम्मान के लिए चयन होने की सूचना मिलते ही वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रों के लोगो में खुशी की लहर है.
कई चिकित्सक संघों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में पूर्व मुखिया शंभू शरण शर्मा , सेवानिवृत चिकित्सक डॉ. विपिन कुमार, डॉ. विद्या भूषण, डॉ॰ एस कुमार,सुरेन्द्र प्रसाद ,प्रभाकर कुमार सहित कई प्रबुद्धजनों ने डॉ. सुबोध कुमार को बधाई दी है। डॉ. सुबोध कुमार ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए ही नहीं, बल्कि पूरे वजीरगंज क्षेत्र के लिए है।
Aug 29 2025, 19:10