आम नागरिकों के लिए कल से खुलेगा राजभवन, घूमने जाने से पहले अपने पास ये दस्तावेज रखना न भूले|
Ranchi | 05-02-2025 : आम लोग एक बार फिर से राजभवन उद्यान का दीदार कर सकेंगे. राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए छह से 12 फरवरी तक खोला जा रहा है. कोई भी व्यक्ति राजभवन के गेट नंबर दो से सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक प्रवेश कर सकता है. प्रवेश आवश्यक जांच के बाद ही मिलेगा. सभी आगंतुकों को अपना परिचय पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा. उद्यान सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खुला रहेगा. आगंतुक को अधिकतम 30 मिनट तक उद्यान में रहने की अनुमति मिलेगी|
![]()
Aug 29 2025, 17:56