गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में लोककला का रंग बिखेरेंगे झारखंड के कलाकार!
Ranchi | 26-01-2025 : बोकारो के चंदनकियारी स्थित संगीत नाटक अकादमी के छऊ केंद्र के छऊ नृत्य के 150 कलाकार, पाइका नृत्य के 140 कलाकार, मोहरी के 15 कलाकार और संताली के 17 कलाकार गणतंत्र दिवस पर अपनी कला से देश का मन मोहेंगे. इसमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल और चंदनकियारी के लोक कलाकार शामिल हैं. शहनाई के 15 वादक भी पहली बार कर्तव्य पथ पर अपना प्रदर्शन करेंगे. सभी कलाकार पिछले एक महीने से दिल्ली में रहकर अभ्यास कर रहे हैं.
![]()
Aug 29 2025, 12:48