डीएम व एएसपी की मौजूदगी में बारावफात जूलूस व गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर दोनों पक्षों में बनी आपसी सहमति

ड्रमंडगंज ।ड्रमंडगंज बाजार में गणेश प्रतिमा विसर्जन व बारावफात जूलूस के एक ही दिन होने पर रास्ते को लेकर उठे विवाद को एडीएम वित्त व राजस्व अजय कुमार सिंह एडीशनल एसपी ओपी सिंह ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह सीओ अशोक सिंह ने गुरुवार को ड्रमंडगंज थाने पर दोनों पक्षों के साथ बैठक कर मामले को सुलझा दिया। दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनने के बाद एडीएम व एडीशनल एसपी ने बारावफात जूलूस और गणेश प्रतिमा विसर्जन का समय निर्धारित किया। जिसमें बारावफात का जूलूस सुबह नौ बजे निर्धारित किया गया गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए शाम पांच बजे समय निर्धारित किया गया।बीते मंगलवार को रास्ते को लेकर उठे विवाद को सुलझाने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई थी जिसमें तीन घंटे तक हुई बैठक में मामले का समाधान नही हो पाया था।अधिकारियों ने गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष विकास केशरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह, ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता महोगढ़ी सुरेश केशरी व आरएसएस के खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी और मुस्लिम पक्ष से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सेराज अहमद,मिस्टर अंसारी,नियाज खां, मुस्तफा अंसारी,अशलम अंसारी के साथ बैठककर सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की बात कही। बैठक के बाद एडीएम, एडीशनल एसपी, एसडीएम व सीओ ने दोनों पक्षों के साथ गणेश पूजा पंडाल और जूलूस मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सेवटी नदी के दुर्गा घाट का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय को आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान भाजपा नेता धीरज केशरी, पिंटू केशरी,सोनू सिंह, मार्तण्ड सिंह, दिलीप सिंह पटेल,इंदू पटेल, विवेक मिश्र आदि मौजूद रहे।

मृतक बाइक सवार के पिता ने अज्ञात रोडवेज बस चालक के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में बीते बुधवार को रोडवेज बस की टक्कर से मृत हुए बाइक सवार युवक के पिता ने अज्ञात रोडवेज बस चालक के विरुद्ध तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में प्रयागराज जिले कोरांव थाना क्षेत्र के रामपुर कलां गांव निवासी विष्णु प्रसाद मिश्र ने आरोप लगाया कि पुत्र आशीष बुधवार को मोटरसाइकिल से ड्रमंडगंज बाजार जा रहा था। जैसे ही दुर्जनीपुर गांव स्थित मुरारी मोटर गैरेज से आगे पहुंचा तो ड्रमंडगंज की ओर से आ रही रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक व तेज गति से बस चलाते हुए बेटे की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया।बस की टक्कर से बेटे आशीष को गंभीर चोटें आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे को उपचार हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल पुत्र को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक बाइक सवार युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात रोडवेज बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि मृतक बाइक सवार युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात रोडवेज बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

बस्ती में पहुंचे सात फीट लंबे मगरमच्छ को दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनविभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़ा

हलिया, मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती में गुरुवार सुबह छह बजे के करीब मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा जलाशय में छोड़ दिया।अहुगी कलां गांव के नौडिहवा बस्ती निवासी साकर देव के घर के बाहर बंधी बकरियों के लगातार चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी बहु निर्मला ने घर से बाहर निकलकर देखा तो सात फीट लंबा मगरमच्छ दरवाजे के बाहर चहलकदमी कर रहा था। मगरमच्छ को घर के बाहर देख महिला के शोरगुल पर परिवार के सदस्य और ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़ पड़े। लेकिन तबतक मगरमच्छ पास स्थित धान के खेत में भाग निकला।

ग्रामीणों की सूचना पर आठ बजे के करीब पहुंचे वनकर्मी ओमप्रकाश तिवारी, रामधनी पाल हलिया थाने के कांस्टेबल लालचंद ने कड़ी मशक्कत के बाद बांस की कोठी में छिपे मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर सुरक्षित बाहर निकाला। मगरमच्छ के बांस की कोठी और धान के खेत में बार बार भागकर छिपने से वनविभाग की टीम को मगरमच्छ को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया।

वनविभाग की टीम मगरमच्छ को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर पास स्थित अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में ड्रमंडगंज वन रेंजर वीके तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ संभवतः अदवा जलाशय से निकलकर भोजन की तलाश में बस्ती तक पहुंच गया था। मगरमच्छ को वन कर्मियों द्वारा सुरक्षित पकड़कर अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया गया है।

प्रदेश व्यापी किसान हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन ने जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

मीरजापुर। प्रशासन द्वारा किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से पांच समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन दिए जाने के क्रम में जिला मुख्यालय पर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के जिला 10 धर्मदेव उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासन द्वारा किसानों के हितों की खुली अनदेखी की जा रही है। उन्होंने किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पूरे प्रदेश में किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही है। कानपुर नगर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि कानपुर नगर में यूनियन की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मीणा पाल के विरुद्ध थाना शिवराजपुर में उनके विपक्षी राजनरण अग्निहोत्री ने फर्जी मुकदमा लिख कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है उसकी जांच कर कर बिना शर्त मुकदमा वापस लिया जाए अन्यथा यूनियन प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगा।

इसी प्रकार सोनभद्र जनपद के घोरावल तहसील के ग्राम बैसवार में हो रही चकबंदी में चकबंदी अधिकारियों द्वारा की गई घर अनियमित के विरोध में सैकड़ो दिन से चल रहे शांतिपूर्ण धरना के बावजूद अभी तक निष्ठुर जिला प्रशासन द्वारा किसान हित में कोई कदम नहीं उठाया गया है इसकी घोर निंदा की गई। इसी प्रकार भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत 20% विकसित जमीन का उपयोग व लाभ प्रभावित परिवार को दिए जाने की मांग की गई‌।

वक्ताओं ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर के नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गांवों में घरौली बनवा जाए एवं यमुना एक्सप्रेस-वे के किसानों को आवासी प्लांट दिलाया जाए और आबादियों का निस्तारण कराया जाए। एवं सभी किसानों को 10% आवासीय प्लाट दिलाया जाए सभी किसानों को 64.7% अतिरिक्त मुआवजा दिलाए जाए। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने धरना प्रदर्शन सभा के पश्चात जिला प्रशासन को 5 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा तथा निस्तारण की मांग करते हुए चेतावनी दिया है कि यदि किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो वह प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस दौरान बजरंगी कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, अखिलेश त्रिपाठी, शांति देवी, सावित्री देवी, कौशल्या देवी, सुमन प्रजापति, रमेश सिंह, श्रवण कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह, राधेश्याम सहित तमाम किसान नेता मौजूद रहे।

प्लास्टिक मुक्त भारत के नारे की धज्जियां उड़ा रहे कंपोजिट शराब की दुकानों के आस पास की गंदगी

मड़िहान, मीरजापुर। थाना क्षेत्र के रजौहा स्थित कंपोजिट शराब की दुकानों के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शराब की दुकान के आसपास की चिकन की दुकानें है जो गंदगी का मुख्य कारण है। जिसके कारण सभी जीव जंतु और मनुष्यों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण न सिर्फ वातावरण को प्रभावित करता है बल्कि इससे जीवन काल भी प्रभावित हो रहा है।

कई प्रकार के प्रदूषण है जो हमारे वातावरण पर बुरा असर डाल रहे हैं जिनमें से एक प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण भी है प्लास्टिक प्रदूषण से पैदा होने वाली समस्या दिन पर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। यह प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहा है। हम सभी जानते हैं कि प्लास्टिक को आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता है। जिसके कारण धरती को इसके बुरे परिणाम का प्रभाव झेलना पड़ता है वहीं ग्रामीणों की माने तो प्लास्टिक हवा के कारण उड़ कर खेतों को काफी नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कंपोजिट शराब की दुकान के आस पास की चिकन की दुकानों पर मांस के छोटे छोटे टुकड़ों को कौवे पंछी कुत्ता ले जाकर किसी के छत, आंगन, द्वार पर गिरा देते है जिससे बदबू संक्रमित बीमारी हो रही है इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक की हुई मौत

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव स्थित पुराने नेशनल हाईवे पर इंडियन बैंक ड्रमंडगंज के पास बुधवार सुबह ग्यारह बजे के करीब रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के रामपुर कलां गांव निवासी विष्णु मिश्र का बीस वर्षीय पुत्र आशीष मिश्र उर्फ बंटी बुधवार सुबह बाइक से ड्रमंडगंज बाजार किसी कार्य से जा रहा था। बाइक सवार युवक जैसे ही दुर्जनीपुर गांव स्थित इंडियन बैंक ड्रमंडगंज के पास पहुंचा तो मध्यप्रदेश के सीधी से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भेजवाया। एंबुलेंस सेवा 108 के पायलट दिलीप यादव ईएमटी आशीष यादव ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को सीएचसी लालगंज पहुंचाया लेकिन चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर परिजन भी रोते-बिलखते हुए सीएचसी लालगंज पहुंच गए। मृतक बाइक सवार युवक की तीन बहनें हैं। अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। मृतक रामपुर कलां गांव स्थित हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज में बारहवीं कक्षा का छात्र था।घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ी करा दिया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि रोडवेज बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। घटना की जांच की जा रही है। रोडवेज बस को थाना परिसर में खड़ा कराते हुए फरार चालक की तलाश की जा रही है।

खड़े ट्रेलर में टकराए बाइक सवार युवक, एक की मौत एक की हालत गंभीर

ड्रमंड गंज मिर्जापुर । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में मंगलवार शाम पांच बजे के करीब बाइक सवार युवक पाइप लदे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गये। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमान थाना क्षेत्र के हनुमना वार्ड संख्या 11 निवासी 25 वर्षीय सुनील रजक हनुमना वार्ड संख्या 9 निवासी 38 वर्षीय रतनलाल के साथ ड्रमंडगंज जा रहे थे जैसे ही लहुरियादह घाटी के सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचे तो नेशनल हाईवे पर पाइप लदे खड़े ट्रेलर में पीछे से अनियंत्रित होकर टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय एसआई सुभाष यादव,एसआई रमेश यादव,एस आई टीपी सिंह ने दोनों घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भेजवाया जहां रास्ते में सिर में गंभीर चोट आने से सुनील रजक की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल रतनलाल का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वहीं ट्रेलर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेलर में खराबी आने से सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा था। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि लहुरियादह गांव में पाइप लदे खड़े ट्रेलर में टकराने से एक बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है एक युवक को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। परिजनों को सूचना दी गई है घटना की जांच की जा रही है।

*Mirzapur: शिक्षा विभाग में नौकरी व इंटरव्यू के नाम पर ऐंठ ली थीं रकम, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो खुलीं पोल, जाने फर्जीवाड़े की पूरी कहानी*

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर जिले की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का भरोसा दिला लोगों को लूटने का काम करते थें। मंगलवार को मिर्ज़ापुर जिले की कटरा कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, कटरा कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के रहने वाले रोहन मिश्र पुत्र सृष्टि नारायण मिश्र ने में 23 अगस्त 2025 को

नामजद तहरीर देकर अपनी की पत्नी का शिक्षा विभाग में संविदा के विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने व इंटरव्यू के नाम पर धोखे से पैसा मांगने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गई थीं।

इस संपूर्ण मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली कटरा को सख़्त निर्देश दिए थे।

पुलिस टीम द्वारा 26 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से नामजद आरोपी अश्वनी कुमार पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर निवासी ग्राम दूनैया पाण्डेय पोस्ट हरिहरपुर बेदौली थाना पड़री व दीपचन्द्र कश्यप पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम लखनपुर थाना चील्ह को धारा 318(4), 319(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 39900 रूपये व 4 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूछताछ में यह हुआ खुलासा

गिरफ्तार दीपचंद और अश्वनी ने पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि उनके अन्य साथी भी है, जिनके द्वारा वह गिरोह बनाकर कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों के डाटा प्राप्त कर संविदा के विभिन्न पदों पर नौकरी की फर्जी तीन सूची तैयार किये थे, जिसमें मीरजापुर व आसपास के जनपदों के अभ्यर्थीयों के नाम सम्मलित हैं। प्रत्येक सूची में क्रमशः 1171, 54 व 93 (कुल-1318) अभ्यर्थियों के नाम थे। इन लोगों द्वारा इस प्रकार कुल 1 करोड़ रूपये की वसूली का टार्गेट तय किया गया था। फर्जी सूची के आधार पर अभ्यर्थियों से जरिये फोन सम्पर्क कर के नौकरी में नियुक्ती की फर्जी खबर बताकर इंटरव्यू का टोकन मनी के नाम पर पैसे की ठगी करते थे। इस प्रकार हम इन लोगों द्वारा अब तक कुल 1.5 लाख रूपये की वसूली किया जा चुका है। बताया कि उनके गैंग का मुख्य सदस्य लखनऊ के गोमती नगर में फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक कम्पनी का रजिस्टेशन करा रखा है। इस प्रकार से अवैध कार्यों को कर के वह लोगों द्वारा प्राप्त धन को आपस में बाट लेते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मुताबिक इनके बारे में और भी जानकारी एकत्र की जा रही है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका के साथ पर्यावरण संरक्षण भी जरुरी: जितेन्द्र बहादुर

मीरजापुर। समाज के सभी वर्गों को रोटी-कपड़ा, मकान के साथ-साथ आज शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, पर्यावरण आदि से भी जोड़ा जाना नितांत आवश्यक है।इसके लिए सभी को एकजुट होकर एक मंच पर आकर इन मुद्दों पर कार्य करने की जरूरत है। इन्हीं जरुरतों को ध्यान में रखते हुए गिरिजापुर सेवा समिति का गठन किया गया है। उक्त बातें समिति के विधिक सलाहकार जितेन्द्र बहादुर सिंह ने जिले के अति पिछड़े विकास खंड क्षेत्र हलिया के विभिन्न हिस्सों का सघन भ्रमण जन सम्पर्क करते हुए व्यक्त किए हैं ‌ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था एक अलाभकारी, अशासकीय स्वयं सेवी संस्था है जिसकी स्थापना शोषण मुक्त समाज को लेकर की गई है।

साथ ही संस्था का उद्देश्य क्षेत्र के वंचित समुदायों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, भागिदारी तथा तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में संस्था के नेतृत्व में अन्नदाताओं को तकनीकी खेती-बाड़ी से लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से कृषि के माध्यम से भारत का परिवर्तन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

जिसमें बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों, कृषि वैज्ञानिकों ने भाग लेते हुए किसानों के कल्याण की दिशा में अपने विचार व्यक्त किए थे। बताया कि जनपद के पिछड़े विकास खंड हलिया में किसानों के लिए कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें कृषि के जरिए स्वालंबी बनाना यहा है।

साथ ही संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, पर्यावरण आदि मुद्दों पर कार्य कर रही है और इसी के जरिए लोगों को जागरूक और स्वालंबन की ओर प्रेरित करते हुए जनपद को विकास की ओर ले जाने की दिशा में कार्य कर रही है ‌ इस दौरान संस्था से जुड़े हुए लोग मौजूद रहे हैं।

ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत

मीरजापुर। चुनार-चोपन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गौशाला के समीप रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी ओर चर्चा रही है कि मृतक बेलहरा मोड़ मिर्जापुर के पास एक ढाबा पर कार्य करते था। हालांकि समाचार भेजे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।